Category: #bihar #livecities

  • वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में शराबबंदी बेअसर साबित होती नजर आ रही है. वैशाली जिले के राघोपुर में तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से संदिगध मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि पांच लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी.

    वहीं पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. घटना राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव की है. यहां शुक्रवार की देर शराब पीने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. तबीयत बिगड़ने पर पटना के फतुहा में स्थित किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां तीन की मौत हो गई और दो लोग अभी भी बीमार हैं.

    The post वैशाली में एक बार फिर तीन व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका appeared first on Live Cities.

  • समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर जिला इन दिनों पूरी तरह से अपराधियों की गिरफ्त में आ चुका है. लगातार होते अपराधिक वारदात के बाद समस्तीपुर में शहर से लेकर गांव तक दहशत का माहौल बनता जा रहा है. ताज मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र का है जहां खानपुर थाना इलाके सिरोपट्टी गांव में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक स्वर्ण कारोबारी सह समस्तीपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य और खानपुर मंडल प्रभारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार उर्फ नाथू जी थे.

    अपराधियों ने बीजेपी नेता और उनके सहयोगी दिलीप कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में भाजपा नेता रघुवीर कुमार स्वर्णकार की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई वहीं उनके सहयोगी दिलीप कुमार के हाथ में गोली लगी जो जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है.

    गोलीबारी की इस वारदात को दो बाइक पर चार की संख्या में आए बदमाशों ने अंजाम दिया. अपराधियों के द्वारा इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बीजेपी नेता नगर चौक स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान को बंद कर अपने घर पर पहुंचे थे और गाड़ी को दरवाजे पर खड़ा कर रहे थे.

    लोगों की मानें तो अपराधियों के द्वारा लगातार पांच राउंड फायरिंग की गया जिसमें भाजपा नेता और उनके सहयोगी जख्मी हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग भाजपा नेता को बाइक के सहारे समस्तीपुर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.

    The post समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों के लिए अगला हफ्ता भारी गुजरने वाला है, खासकर गंगा किनारे बसे जिलों के लिए. गंगा नदी बिहार में बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर गई है. इस बीच मौसम विभाग ने गंगा के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार से दो दिनों तक भारी से भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी की है.

    जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों और प्राधिकार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पटना के मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और मोकामा प्रखंड विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है. बाढ़ का खतरा बक्‍सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय सहित गंगा किनारे बसे सभी अन्‍य जिलों में भी है. हिमालय की तराई वाले इलाके में होने वाली बारिश का पानी अंत में गंगा में ही आना है. ऐसे में गंगा बक्‍सर से भागलपुर तक तबाही मचा सकती है.

    मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को हिमालय के तटीय क्षेत्र के अलावा बिहार के समीपवर्ती जिले में भारी से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए संभावित बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के कारण नदियों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सीओ, बीडीओ, एसडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग को आकस्मिक स्थित से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

    The post पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी appeared first on Live Cities.

  • नवादा में 9 महीने की बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला, पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, नवादा: बिहार में नशाबंदी है. बावजूद हर रोज नशे की कोई न कोई वारदात सामने आती रहती है. नशा को लेकर कहा जाता है कि जब नशा किसी के ऊपर हावी हो जाता है तो वह किसी भी सीमाओं को लांघकर कुछ भी कर देता है. कुछ ऐसा ही मामला नवादा से आया है जिसकी चारों ओर निंदा हो रही है. नशे में धुत्त पिता ने अपनी 9 महीने की मासूम बेटी को जमीन पर पटक मार डाला.

    यह वारदात नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बरनावा गांव के अनुसूचित टोला में हुई है. यहां एक बाप ने मां की गोद से 9 महीने की मासूम बेटी लेकर जमीन पर पटककर मार डाला. हत्या का आरोप होरिल मांझी पर लगा है. आरोप लगाने वाली कोई और नहीं उसकी पत्नी किरण देवी हैं. किरण की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

    बच्ची सुंदरी कुमारी की मां किरण ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पति होरिल मांझी ने गुरुवार को काफी शराब पी रखी थी. घर पहुंचकर पत्नी से गाली-गलौज करते हुए उसने खाना मांगकर खाया. पति के रवैए से आजिज आ चुकी 27 वर्षीया किरण ने गाली देने से मना किया और बच्चों के साथ घर से जाने की बात कही. इस पर भड़के होरिल ने पत्नी की गोद से 9 महीने की मासूम बेटी को खींचकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

    The post नवादा में 9 महीने की बेटी को जमीन पर पटककर मार डाला, पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मी स्थायी करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. पटना नगर निगम क्षेत्र में मिलाजुला असर है. अधिकांश दैनिक मजदूर कार्य पर नहीं आए हैं.

    पटना नगर निगम डोर टू डोर वाहनों को एजेंसी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कर्मियों के माध्यम से वाहनों को कचरा उठाव कराने के लिए यार्ड से निकलवा दिया है. इसके बाद भी डोर टू डोर कचारा उठाव व्यवस्था बाधित है. वार्डों में सभी घरों तक वाहन नहीं पहुंच पाया. जहां-तहां गाडिय़ां रूक गई हैं. इस कारण कचरा उठाव कार्य बाधित हो गया है. सड़कों के किनारे से कचरे हटाए जा रहे हैं.

    पटना नगर निगम के प्रशासक अनिमेश कुमार पराशर खुद निगरानी कर रहे हैं. सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और मुख्य सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. अब तक नोंक-झोंक की सूचना नहीं है. नगर निगम अधिकारी कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. वहीं हड़ताली कर्मचारियों का जुटान नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक कांपलेक्स में होने लगा है.

    The post पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी appeared first on Live Cities.

  • ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के घर और उनके कैशियर खुर्रम सुल्तान एवं उसके कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर ओम प्रकाश के घर आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी हो रही है. जानकारी मुताबिक ये छापेमारी किशनगंज ही नहीं पटना में भी की जा रही है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि चार करोड़ रुपये किशनगंज में और एक करोड़ कैश की बरामदगी पटना में हुई है.

    The post ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी appeared first on Live Cities.

  • छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, आनन फानन में अंतिम संस्कार

    लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. यह घटना मरहौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर खरौनी गांव की है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की मौत हुई है. वह बाहर से कुछ पीकर आया था. जिसके कुछ देर बाद उसकी आंखों से धुंधला दिखाई देने लगा और सीने में जलन और बेचैनी होने लगी. उसके बाद उसे सीधा पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

    उसके बाद उसका शव वहां से वापस लेकर परिजन घर लौट आए और आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतक की पहचान मरहौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी रामायण राय के 42 वर्षीय पुत्र सुधीश राय के रूप में हुई है.

    स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. उसके बाद उस डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा या पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी लेकिन डॉक्टरों पर दबाव बनाया जाने लगा कि आप ही इसका इलाज करें.

    आपको बता दें की कुछ दिन पहले बिहार के सारण जिला स्थित मढ़ौरा थाना क्षेत्र की मोतिराजपुर पंचायत स्थित भुआलपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये थे.

    The post छपरा में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत, आनन फानन में अंतिम संस्कार appeared first on Live Cities.

  • पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. अपराधी पुलिस के नाक के निचे बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं.वहीं, बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    पटना के लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार और मंजू देवी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फोर लेन जाम कर दिया है. ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

    The post पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या appeared first on Live Cities.

  • राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगी. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश भर में वर्षा की गतिविधियों में पहले की तुलना में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंशिक वर्षा के आसार हैं तो वहीं उत्तर बिहार के 10 जिलों में शनिवार को अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है.

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 24 घंटों के दौरान 100-120 मिमी से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

    वहीं 28 अगस्त रविवार को सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है. अगले दो दिनों तक पटना सहित दक्षिण बिहार में वर्षा उत्तर बिहार की अपेक्षा कम रहेगी हालांकि बादलों के बने होने के कारण मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी appeared first on Live Cities.

  • अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू की. विधानसभा के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के रूप में मान्यता दी गई. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता दी गई. कार्रवाई शुरू होते ही BJP नेता जोरदार हंगामा करने लगे. BJP के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद BJP के नेता वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

    इधर, अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन पर बैठाया. इसके बाद नीतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपका स्वागत है. आपका अनुभव बहुत पुराना है.

    उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने हमलोग आपको हार्दिक बधाई देते हैं. हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके. इसका पूरा सहयोग रहेगा. हम चाहेंगे कि विपक्ष के लोगों से भी यही उम्मीद है, आपको पुरजोर तरीके से सदन चलाने में सहयोग करेंगे. आपका लंबा अनुभव रहा है. आप विधायक रहे, मंत्री रहे, आपने कई विभागों की जिम्मेदारी संभालने का काम किया है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद जी और आप मित्र रहे हैं तो उनकी तरफ से भी आपको बधाई. विजय सिन्हा जी को भी बधाई, कि वे नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. विजय सिन्हा जी आप अध्यक्ष थे और आसन पर बैठकर हमलोगों को ज्ञान दिया करते थे. अब आप विपक्ष के नेता हैं तो पूरी उम्मीद करते हैं कि आप उस ज्ञान का अपने ऊपर भी अमल करेंगे. हम लोग ए टू जेड की बात करते हैं. हमलोग ऊपर से नीचे तक सबकी समस्याओं का निदान हमलोग मिलजुल कर काम करेंग.

    The post अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें appeared first on Live Cities.