Category: #bihar #livecities

  • दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान बाजार में दो युवकों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई. गंभीर रूप से बीमार युवक को दरभंगा के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी चिकित्सा चल रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. लोगों का कहना है कि तीनों युवक की एक साथ शराब का सेवन किया था. घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

    लोगों का कहना है कि तीनों युवकों ने एक साथ शराब का सेवन किया था. शराब पीने के बाद सभी घर चले गए. इस बीच तीनों की तबीयत बिगड़ गई और उनकी हालत लगातार चिंताजनक होने लगी. आनन-फानन में स्वजन सभी लोगों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. इलाज के क्रम में दो की मौत हो गई. जबकि तीसरे को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है. इस बीच मौत के बाद दोनों युवकों के शवों का दाह-संस्कार कर दिया गया है. इस कारण से उनके मौत के कारणों के पीछे स्पष्ट तौर पर शराब को वजह नहीं माना जा रहा है.

    इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का यह दावा है कि युवकों को बुखार लग रहा था और अचानक से उनकी मौत हो गई. स्वजनों ने दाह-संस्कार कर दिया है.

    The post दरभंगा में दो युवकों की संदिग्ध हालत में मौत, शराब पीने के बाद बिगड़ी थी स्थिति appeared first on Live Cities.

  • पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के दानापुर में नाव हादसा हुआ है. मनेर संगम के पास एक नाव डूब गई है. तेज हवा के कारण बालू लदी नाव नदी में डूबी है. इस घटना के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

    बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी. इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई.

    बताया जा रहा है कि दोनों नावों पर करीब दो दर्जन मजदूर एवं नाविक सवार थे. इनमें से लगभग 15 लोगों के निकलने की बात बताई जा रही है. एक नाव लालगंज के खंदा चक की बताई जा रही है, जबकि दूसरी नाव के बारे में पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूब रही नाव पर सवार लोगों को तैर कर दूसरी नाव के सहारे निकलते भी देखा गया है. मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि संगम के समीप एक नाव डूबी है जो कि हमारे क्षेत्र में नहीं आता है. उन्‍होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

    The post पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता appeared first on Live Cities.

  • गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश

    लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 9 कांंडों में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत गंभीर धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कांड दर्ज हैं. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है.

    गया एसएसपी हरप्रीत कौर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो बोधगया में ठिकाना बनाए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने वहां छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उसके चिन्हित ठिकाने की घेराबंदी की गई और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

    दुर्गा महतो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं दुर्गा महतो की निशानदेही के आधार पर बुनियादगंज थाना के खंजाहांपुर में शमशाद आलम उर्फ नानहुं मियां पेहानी बुनियादगंज निवासी के घर भी छापेमारी की गई. यहां से पुलिस ने इसके द्वारा छुपाए गए 9 एमएम के पांच जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.

    मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक गंभीर कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी दुर्गा उर्फ दुर्गा कुमार उर्फ दुर्गा महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई है. निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

    The post गया का कुख्यात अपराधी दुर्गा महतो गिरफ्तार, 9 संगीन मामलों में थी तलाश appeared first on Live Cities.

  • पटना से बेतिया जा रही बस हादसे की हुई शिकार, ड्राइवर की मौत, कई यात्री जख्मी

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के भगवानपुर की है जहां एक यात्री बस हादसे का शिकार हुई. सड़क हादसे में यात्री बस के चालक की मौत हो गई है जबकि खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर ओवरब्रिज की है.

    जानकारी के मुताबिक बस पटना से बेतिया जा रही थी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात एक यात्री बस पटना से बेतिया जा रही थी. बस जैसे ही भगवानपुर ओवरब्रिज पर पहुंची वैसे ही पहले से गिट्टी लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिसमें तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस के खलासी की हालत गंभीर है.

    बस में बैठे आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को पुलिस गिट्टी लदे ट्रक को रोक रही थी तभी पीछे से बस ने टक्कर मार दी. मृत चालक का नाम मनु राउत है जो बेतिया के दुबौलिया का रहने वाला था.

    The post पटना से बेतिया जा रही बस हादसे की हुई शिकार, ड्राइवर की मौत, कई यात्री जख्मी appeared first on Live Cities.

  • GI tag: मिथिला के मखाने को मिला जीआई टैग, बिहार के नाम एक और तमगा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार का मिथिलांचल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार मिथिला मखान यानी की मखाना को केंद्र सरकार ने जीआई टैग से नवाजा है. वैसे मिथिला की पहचान कई नामों से है, लेकिन इनमें से मखाना का अपना एक अलग स्थान है. विद्यापति की धरती मिथिलांचल के लोग लंबे समय से मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम से करने की मांग कर रहे थे. मखाना को ‘मिथिला मखाना’ के नाम से ही जीआई टैग मिला है. भारत सरकार के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जीआई टैग से पंजीकृत हुआ मिथिला मखाना, किसानों को मिलेगा लाभ और आसान होगा कमाना

    लंबे समय से मिथिला के लोग मखाना की जीआई की मांग कर रहे थे. बीच में बिहार मखाना के नाम के प्रस्ताव पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंत्री से मिलकर इस मामले पर बात की थी. इसके बाद लंबा संघर्ष चला. शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मिथिला मखाना से जीआई टैग मिलने की सूचना दी तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सांसद ने इसके लिए मंत्री का आभार जताया है.

    केंद्र सरकार ने बिहार का मिथिला मखाना को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग दे दिया है. इससे मखाना उत्पादकों को अब उनके उत्पाद का और भी बेहतर दाम मिल पाएगा. बता दें कि मिथिला का मखाना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ रोजगार उपलब्ध करा रहा है.मिथिला का मखाना अपने स्वाद, पोषक तत्व और प्राकृतिक रूप से उगाए जाने के लिए प्रख्यात है. भारत के 90% मखानों का उत्पादन यहीं से होता है. देश से लेकर विदेश तक के बाजार में इसकी मांग है. इसकी प्रोसेसिंग और विभिन्न तरह के उत्पाद बनाने के लिए कई औद्योगिक इकाइयां लगी हैं.

    The post GI tag: मिथिला के मखाने को मिला जीआई टैग, बिहार के नाम एक और तमगा appeared first on Live Cities.

  • पटना में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी को मारी 5 गोली

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. आज शनिवार को बिहार के बेतिया, मोतिहारी. पटना, और पटना से सटे बाढ़ में गोलीबारी की घटना सामने आई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जिले के नौबतपुर में एक शख्स ने अपनी बेटी को गोली मार दी.

    मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग के शक के में सनकी बाप ने बेटी को 5 गोली मारी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घायल अवस्था में लड़की को बिहटा के एक निजी अस्पताल में बेटी भर्ती कराया गया है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से इनकार कर रही है.

    The post पटना में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी को मारी 5 गोली appeared first on Live Cities.

  • आरक्षण की पुरानी व्यवस्था पर ही होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें अपडेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ी खबर है. राज्य के 248 नगर निकायों में आरक्षण की पुरानी व्यवस्था के तहत ही चुनाव सम्पन्न होगा. सरकार ने ऐसा फैसला कर लिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया है.

    जानकारी के मुताबिक नगर निकायों में कुल 62 पार्षदों के आरक्षण में बिहार नगरपालिका अधिनियम-12 (2) के अनुसार कोई बदलाव नहीं किया गया है. आयोग ने आयुक्तों के साथ ही डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग को यह निर्णय उपलब्ध कराया है. इसके आलोक में विभिन्न कोटि के लिए आरक्षण का निर्धारण बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 और बिहार नगरपालिका निर्वाचन नियमावली 2007 के साथ संशोधित करना है.

    राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र में इस बात की जानकारी दी है कि नगरपालिका अधिनियम की धारा 12(2) के अनुसार हर नगरपालिका में सदस्यों के कुल स्थानों का 50 प्रतिशत के आसपास आरक्षण देना है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का मापदंड तय किया गया है. सभी तरह के आरक्षण का प्रावधान 50 प्रतिशत के अंदर ही होगा. अगर किसी कोटि में मात्र एक ही पद उपलब्ध है, तो वह महिला के लिए आरक्षित नहीं किया जायेगा.

    The post आरक्षण की पुरानी व्यवस्था पर ही होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें अपडेट appeared first on Live Cities.

  • निगरानी विभाग के रडार पर बिहार के फर्जी शिक्षक, नालंदा में 20 के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR

    लाइव सिटीज, नालंदा: सिलाव में शुक्रवार को एक फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, 20 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कुमार सिलाव प्रखंड के बिंडीडीह मध्य विद्यालय में पदस्थापित था और शेखपुरा जिले के शेखोपुर थाना के मियां बिगहा गांव का रहने वाला है. वह आठ वर्ष से नौकरी कर रहा था.

    बता दें कि विजिलेंस की जांच में उसका प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था. सिलाव में अब तक जांच के दौरान 127 फर्जी शिक्षकों की पहचान की गयी है. जबकि, अब भी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है. जिले में सबसे अधिक सिलाव प्रखंड में ही फर्जी शिक्षकों का मामला दो साल पहले ही आया था. इससे शिक्षा विभाग हड़कंप मच गया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने सिलाव प्रखंड में फर्जी शिक्षकों की जांच शुरू की थी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, 127 फर्जी शिक्षक सामने आये.

    निगरानी विभाग इसके पहले भी जिले के करीब दो दर्जन फर्जी शिक्षकों पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है. जबकि, शुक्रवार को सिलाव थाने में 20 अन्य फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिले में फर्जी शिक्षकों के मामले का खुलासा सूचना के अधिकार के तहत इनके प्रमाणपत्र मांगे जाने के बाद हुआ था. 

    The post निगरानी विभाग के रडार पर बिहार के फर्जी शिक्षक, नालंदा में 20 के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR appeared first on Live Cities.

  • भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

    लाइव सिटीज, भोजपुर: बिहार के भोजपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहे कि चोरों ने एक एनआरआई के घर से ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान और आभूषण पर हाथ साफ कर लिया. जानकारी मिली है कि एनआरआई के घर से चोरों ने 12 लाख के हीरे और सोने के गहने समेट कर ले गए. साथ ही चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव की बताई गई है

    The post भोजपुर में NRI के घर चोरों का उत्पात, 12 लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ appeared first on Live Cities.

  • 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: 29 अगस्त को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है. पार्टी ने इसको लेकर बयान जारी किया गया है और ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल, इससे पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. लेकिन अब पार्टी से स्थिति साफ कर दी है.

    गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर सरकार बना ली. बिहार में हुई इस राजनीति बदलवा की देशभर में चर्चा है. नीतीश कुमार ने अपने सियासी विरोधी आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया. नीतीश कुमार के इस फैसले पर अगल-अलग प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे दलों ने नीतीश कुमार के इस फैसला का स्वागत किया. वहीं, बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है.

    नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से सियासी गलियारे में ये भी चर्चा होने लगी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो विपक्ष की तरफ से पीएम पद के चेहरे हो सकते हैं. हालांकि, विपक्षी दलों के बीच इसको लेकर कोई आधिकारिक फैसला या कोई ठोस चर्चा अभी तक देखने को नहीं मिली है. खुद नीतीश कुमार भी इन सवालों का जवाब दे चुके हैं.

    The post 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान appeared first on Live Cities.