Category: #bihar #livecities

  • लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, 67वीं BPSC की PT परीक्षा इस दिन, हो गई घोषणा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी. इसमें छह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे. विदित हो कि बीते आठ मई को पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा रद कर दी गई थी.

    बीपीएसी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे छह लाख से अधिक युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग इसके अलावा अपनी अन्‍य परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी भी अपनी आफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भी देने जा रहा है.

    इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सील में भेजा जाएगा एवं सील परीक्षा हॉल में ही खोली जाएगी. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. साथ ही प्रश्न पत्र ले जाने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाएगा. पेपर खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के सामने ही उनकी ओएमआर शीट को सील किया जाएगा.

    आपको बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बीपीएससी 67वीं परीक्षा की नई तिथि के ऐलान में देरी से अभ्यर्थी काफी परेशान थे. वह लगातार सोशल मीडिया पर एग्जाम की डेट जारी करने की मांग कर रहे थे.

    The post लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, 67वीं BPSC की PT परीक्षा इस दिन, हो गई घोषणा appeared first on Live Cities.

  • मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार फिर से बन गई है. नई सरकार में कैबिनेट का भी विस्तार हो गया. सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. नई सरकार बनने के बाद बीजेपी महागठबंधन पर हमला कर रही है. कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी के बयानों पर मुकेश सहनी हमला बोला है. मुकेश सहना ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..

    मुकेश सहनी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक में बीजेपी धरना पर बैठ गयी है. बीजेपी के नेता इस दौरान प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बीजेपी आज पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका में आ गयी है. नीतीश कुमार का एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में चले जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है और नीतीश कुमार पर बीजेपी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

    बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां वहां के लोगों को बीजेपी परेशान नहीं करती होगी. महाराष्ट्र में बना बनाया सरकार को बीजेपी ने टूड़वा दिया और गोवा में भी वही काम किया. अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के 6 विधायकों को अपने पार्टी में मिला लिया.

    The post मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपरादी बड़ी घटना को अंजाम देकर फारार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. ताजा मामला राजधानी पटना के पॉस इलाके का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है. बैखौफ अपराधियों ने पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

    इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिछले दिनों पटना में ही एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि अब एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. वहीं लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

    The post राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी appeared first on Live Cities.

  • भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित बस ने एक किसान को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आए। आक्रोशितों ने विशनपुरा गांव के समीप पीरो-बिहटा रोड को जाम कर दिया, जिससे परिचालन अवरूद्ध हो गया।

    इधर, मृतक की बहू मीना देवी ने बताया कि उनके ससुर बुधवार की शाम अपने धान के खेत में पानी पटाने गए थे। जब वे रात में खेत में पटवन कर वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान बिशुनपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने उन्हें रौंद दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए तरारी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना टाउन पुलिस को दी। टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।

    इधर पोस्टमार्टम के बाद जब शव बिशुनपुरा लाया गया तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभास कुमार वहां पहुंचे। काफी कहने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। घटना के बाद आक्रोशित लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। 

    The post भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात इंद्रपुरी में हुई. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी पूर्व प्रेमी फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

    जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर में हुई. गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं. उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है.

    पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. छात्रा पहले किसी और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी. वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया. इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने छात्रा को गोली मार दी.

    The post राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर के MIT में भारी बवाल, छात्रों ने छीन ली पुलिस की पिस्टल, कई गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर/ अभिशेक: मुजफ्फरपुर का MIT एक बार फिर रनक्षेत्र में तब्दील हो गया है. पुलिस और एमआईटी के छात्र के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. उग्र छात्र ने एक सिपाही का पिस्टल तक छीन लिया. बवाल बढ़ता देख एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया.

    जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम ड्यूटी खत्म कर सिपाही रमीश राजा पुलिस लाइन जा रहा था. इसी दौरान छात्रों का एक पार्टी एमआईटी में चल रहा था. तभी वहां गुजर रहे सिपाही से छात्र गुट ने बहस करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बहस होते होते MIT के छात्रों ने पुलिसकर्मी को हॉस्टल में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी और सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया.

    बवाल की सूचना पर पुलिस लाइन के दर्जनों सिपाही वहां पहुंचे. उन पर भी MIT के छात्रों ने रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. एमआईटी के छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की सूचना पर एसएसपी जयंत का टाउन DSP राम नरेश पासवान समेत कई थानो की पुलिस एमआईटी पहुंच गई. छात्रों ने एक बार फिर से पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. फिर क्या था पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. रोड़ेबाजी मे लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल है.

    वहीं पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा छात्र को हिरासत में ले लिया है. सिपाही से चीनी के पिस्टल देर रात तक बरामद नहीं हो सकी है. पिस्टल बरामद के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है SSP ने कहा की लॉयन आर्डर बिगाड़ने वालो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

    The post मुजफ्फरपुर के MIT में भारी बवाल, छात्रों ने छीन ली पुलिस की पिस्टल, कई गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निकला भ्रष्टाचारी, पहले घूस लेते धराया, अब करोड़ों की संपत्ति मिली, रेड जारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में स्पेशल विजिलेंस युनिट (SVU) ने बुधवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. वहीं अरुण कुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में उनके पास से अब तक डेढ़ करोड़ से भी अधिक की संपत्ति मिली है. जिसमें एक करोड़ से अधिक का उनका बेउर जेल रोड स्थित तीन मंजिला घर और शगुना मोड़ के पास एक अपार्टमेंट का फ्लैट शामिल है. जबकि बेउर वाले घर से SVU ने 35 लाख की ज्वेलरी और 20 लाख रुपया कैश, जमीन और फ्लैट के कागजात बरामद किया है. भ्रष्टाचार के मामले में SVU की यह कार्रवाई अभी भी जारी है.

    दरअसल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार को 50 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए दोपहर में रंगेहाथ पकड़ा गया. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ऑफिस में ही यह कार्रवाई हुई. रंगेहाथ इन्हें पकड़ने के बाद SVU की टीम ने पहले इनके ऑफिस को खंगाला. वहां हर एक चीज की जांच की गई. उसके बाद फिर SVU की टीम ने अरूण कुमार के घर पर छापेमारी की. ADG नैयर हसनैन कुमार के मुताबिक़ गया जेल में CRPF के 300 जवानों के लिए बैरक बनना है. पहले इस बैरक को बनाने का खर्च 6 करोड़, 66 लाख, 39 हजार 734 रुपए था. बाद में इसका स्टीमेट बढ़ गया. बढ़े हुए स्टीमेट को पास करने के नाम पर ठेकेदार गणेश कुमार से 1 लाख रुपए की डिमांड सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार की तरफ से की गई. जिस पर ठेकेदार ने पहले आपत्ति जताई.

    सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरूण कुमार के काफी दबाव डालने के बाद ठेकेदार से 1 लाख की रकम 50-50 हजार रुपए के दो किस्तों पर देने की बात हुई. ठेकेदार ने इसकी पूरी जानकारी पहले ही SVU को दे दी थी. उसके बाद डीएसपी चंद्रभूषण की अगुवाई में एक टीम बनाई गई. शुरुआती जांच में आरोप सही साबित होने पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ 16 अगस्त को SVU ने FIR दर्ज किया और फिर आज उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. भ्रष्टाचार के मामले में इंजीनियर अरूण कुमार के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. SVU इनकी चल-अचल संपत्ति का पता लगा रही है.

    The post बिहार का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर निकला भ्रष्टाचारी, पहले घूस लेते धराया, अब करोड़ों की संपत्ति मिली, रेड जारी appeared first on Live Cities.

  • पटना: देव संस्कृति विवि हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटनाः देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा रविवार को गायत्री मंदिर कंकड़बाग के तत्त्वावधान में लोहिया नगर एमटी कारमेल हाई स्कूल में संपन्न हुई. प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आए नंद कुमार पांडे और दीपक कुमार ने बताया कि डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और मास्टर के कई विषयों बीसीए, एमसीए, यौगिक साइंस, मास कम्यूनिकेशन, योग, रूरल मैनेजमेंट, थ्री डी एनिमेशन, बीबीए (टूरिज्म और ट्रैवल मैनेज्मेंट) सहित कई विषयों में बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी है. इसमें बिहार, झारखंड और बिहार से सटे उत्तर प्रदेश क्षेत्र के परीक्षार्थी शामिल हुए. रविवार को देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

    शिक्षा के साथ संस्कार विश्वविद्यालय को बनाती है विशिष्ट

    परीक्षा के बारे में विशेष जानकारी देते हुए गए बिहार गायत्री परिवार के ज़ोनल हेड डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सपनों का विश्वविद्यालय है, जहां अत्यंत कम खर्च में विद्यार्थियों को शिक्षा, विद्या के साथ-साथ संस्कार विकसित करने की शिक्षा दी जाती है. यहां रहने के लिए हॉस्टल और साफ़-सुथरे भोजनालय की सुविधा है. इन सबके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाता. पहाड़ों से घिरे हुए विश्वविद्यालय में चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली है. जिससे सम्पूर्ण प्राकृतिक और शांत वातावरण में एकाग्र होकर अध्ययन करने में काफ़ी ऊर्जा मिलती है. यहां के ऊर्जावान छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है. जहां हर वर्ष देश के प्रतिष्ठित संस्थान आते हैं और विश्वविद्यालय के छात्रों का चयन कर उनसे सेवा प्राप्त करते हैं.

    देश के दिग्गज संस्थानों में विवि के छात्र दे रहे सेवा

    देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आए दीपक कुमार और नंद पांडे ने बताया कि यहां के पत्रकारिता और जनसंचार के छात्र आज देश के प्रतिष्ठित मीडिया चैनलों और संस्थानों में और 3 डी एनिमेशन के छात्र शाहरुख़ खान के प्रडक्शन हाउस रेड चिल्ली, अजय देवगन, प्रकाश झा समेत कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस में अपनी सेवा दे रहे हैं. योग के विद्यार्थी आज बॉलीवुड के नामचीन सेलिब्रिटी जैसे मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, कूब्रा सैत समेत देश भर के कई लोगों को योग सिखाकर चुस्त-दुरुस्त रहने की सीख दे रहे हैं. इसी प्रकार हरेक विषय के विद्यार्थी देश-विदेश में विश्वविद्यालय और अपने परिवार समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. परीक्षा संपन्न कराने में माउंट कार्मेल हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका और मैनेजमेंट, मनीष कुमार, निशांत कुमार, उपेन्द्र नाथ समेत संपूर्ण गायत्री परिवार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

    The post पटना: देव संस्कृति विवि हरिद्वार उत्तराखंड की प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के नालंदा जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गये. सभी लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव का है. बताया जा रहा है कि घर में मशरूम की सब्जी बनी थी, जिसे खाने के बाद परिवार के 4 लोग हो गए.

    पीड़ित परिवार ने बताया की रक्षा बंधन के मौके पर अर्जुन राम ने खेत से लाये गये मशरूम की सब्जी बनी थी. सब्जी खाने के थोड़ी ही देर बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होना शुरू हो गया.

    इसके बाद परिवार के सभी बीमार को इलाज के लिए बिहार शरीफ सद सदर अस्पताल लाया गया. बीमार होने वालों में काजल कुमारी, अर्जुन राम, सुगंधा कुमारी और खुशी कुमारी शामिल हैं. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

    The post नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.

  • कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई बनी महागठबंधन की सरकार बनते ही विधायकों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से मंत्री पद के प्रबल दावेदार भागलपुर विधायक अजीत शर्मा की बारी आई है.भागलपुर स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने स्थानीय कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के नेता अजीत शर्मा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. एसीजेएम-1 प्रबाल दत्ता की अदालत ने 13 साल पुराने मुकदमे में फैसले की तारीख पर मौजूद नहीं रहने को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की है.

    अदालत ने विधायक को पूर्व में मिली जमानत की सुविधा रद्द करते हुए इशाकचक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि आरोपित को गिरफ्तार कर 20 अगस्त को पेश किया जाए. सरकार की ओर से एसडीपीओ प्रभात कुमार ने जजमेंट को गंभीरता से नहीं लेने पर विधायक के खिलाफ वारंट निकालने का अनुरोध किया था, जबकि विधायक के वकील आशुतोष राय ने बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण का हवाला देते हुए एक और तारीख देने की मांग की थी.

    आपको बता दें की बहुजन समाज पार्टी से 2009 में हुए चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अजीत शर्मा के विरुद्ध पीरपैंती के टोपरा क्षेत्र में कपड़े का बैनर सरकारी पोल में लगा देखा गया था. क्षेत्र का मुआयना करने निकले तत्कालीन अंचल निरीक्षक उपेन्द्र रजक ने बैनर जब्त किया था. बैनर में बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी अजीत शर्मा की तस्वीर लगी थी. उन्होंने आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ बाद पीरपैंती थाने में शर्मा के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में पुलिस की तफ्तीश बाद उनके विरुद्ध लगे आरोप को सत्य पाते हुए पुलिस ने 17 मई 2009 में आरोपपत्र दाखिल किया था.

    The post कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला appeared first on Live Cities.