Category: #bihar #livecities

  • पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर

    लाइव सिटीज, पटना: मौसम लोगों के लिए सुखद बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    वहीं प्रदेश के किशनगंज, कैमूर व राेहतास जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

    शुक्रवार को रोहतास के चेनारी में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ पूर्वोत्तर अरब सागर से होेते हुए अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर appeared first on Live Cities.

  • पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

    लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

    संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

    संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

    The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

  • भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. बाइक तिरंगा रैली को कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था.

    आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें एनडीआरएफ के तमाम कर्मी शामिल हुए. वहीं रैली में तमाम कर्मियों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा था और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा इलाका गूंजता दिखा.

    बाइक रैली की शुरुआत एनडीआरएफ मुख्यालय से हुई. जवानों ने बिहटा चौक, डोमनिया पुल के बाद अन्य इलाकों में भी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान जहां-जहां से भी तिरंगा रैली गुजरी लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    The post भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली appeared first on Live Cities.

  • आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैंने कितना सम्मान दिया, सब जानते हैं. आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि उसको कहां से कहां ले गए और क्या क्या आज बोल रहा है. मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गयी है.

    आरसीपी सिंह ने भूंजा पार्टी को लेकर बयान दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे सामने पार्टी के लोग बैठते हैं और इस तरह का बयान. हमारे दल से जुड़े हुए लोगों को इस बयान से कितनी तकलीफ हुई है कितना दुख हुआ है, इस तरह की कोई बात बोलता है. हम कहां से लाकर कहां पहुंचा दिए.

    आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल शामिल होने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 में जब आप लोगों ने एयरपोर्ट पर ही पूछा था तो हमने साफ कह दिया था कि हम लोग शामिल नहीं होंगे. बीजेपी के 17 विधायक थे और हमारे 16 विधायक थे लेकिन बीजेपी से कई मंत्री बनाए गए. हम लोगों ने भी कहा कि चार मंत्री पद मिलना चाहिए. जब तैयार नहीं हुए तो हमने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया. जब आरसीपी सिंह मंत्री बन गए तो हमने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दो और फिर ललन सिंह को अध्यक्ष बना दिया.

    The post आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है appeared first on Live Cities.

  • Big Breaking: नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लाइव सिटीज, सिवान: बिहार के सीवान से दुखद खबर आ रही है. जिले के असांव में झरही नदी में डूबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स को बचा लिया गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी शोक सभा के बाद नदी में स्नान करने पहुंचे थे.

    जानकारी के मुताबिक सीवान जिले में असांव थाने के कानपाकड़ गांव के पास झरही नदी में यह हादसा हुआ. घर एक सदस्य की मौत के बाद परिवार के लोग नदी के किनारे इकट्ठे हुए थे. पीपल के पेड़ पर घंट टांगने के बाद वे स्नान कर रहे थे तभी डूबने से चार लोगों की मौत हो गई. 

    आसपास मौजूद लोग नदी किनारे पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों ने ही नदी से बाहर निकाल लिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

    The post Big Breaking: नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Live Cities.

  • लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार में शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे. उनके साथ साथ पत्नी राजश्री भी थीं. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती का से राखी बंधवाने उनके पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे जहां रक्षा बंधन मनाया और बहनों की रक्षा का वचन दिया. मीसा के साथ उनके घर में मौजूद दूसरी बहनों से भी उन्होंने राखी बंधवाई. तेजस्वी यादव ने बहन मीसा भारती से राखी बंधवाने के बाद उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, इस रक्षा बंधन मिली है मुझे खुशियों की सौगात. भाई को मिला बिहार की सत्ता का ताज. रोहिणी ने आगे लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और अखंड विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें.

    बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू यादव के दो बेटे हैं. वहीं, उनकी बेटियों के नाम मीसा भारती,  रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है.

    The post लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी appeared first on Live Cities.

  • तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला, कहा –एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को मूर्त रूप देने की बात दोहराई है. कहा कि बिहार सबसे ज्‍यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने कहा कि वादा किया था कि मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो इतनी नौकरियां देंगे. लेकिन अभी तो हम डिप्‍टी सीएम हैं. फिर भी हम सरकार में हैं और अपने वादे पर कायम हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किए जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो वीडियो आपने शेयर किया है, उसे पूरा देखिये.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्‍वी यादव कह रहे हैं कि हमनें सीएम बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस वी‍डियो का पूरा हिस्‍सा तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके ऊपर लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वी‍डियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

    डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमसे चर्चा की है वे गंभीर हैं इस मामले में ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फिलहाल ट्रस्‍ट वोट होना ह. वह हो जाए. सरकार बन जाए तो फिर ये काम होगा लोगों के लिए. हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार के हाथों होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें और खुशी होगी यह काम नीतीश जी के हाथों होगा तो.

    The post <strong>तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला</strong><strong>, </strong><strong>कहा –</strong><strong>एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता</strong><strong></strong> appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस ललन सिंह भी मौजूद थे. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शहीद दिवस के अवसर पर  शहीद स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

    जब कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बाहर निकले तो मीडिया ने बीजेपी के आरोपों पर सवाल कर डाला. नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से किए गए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशील मोदी बीजेपी में एडजस्टमेंट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी की तरफ से नीतीश कुमार के द्वारा उपराष्ट्रपति का पद मांगे जाने की बात खारिज की.

    The post सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें appeared first on Live Cities.

  • बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव इस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग  ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्‍वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. इसके पहले उन्‍हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

    विदित हो कि‍ बिहार में बीते मंगलवार को NDA सरकार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्‍तीफा देकर राज्‍यपाल फागू चौहान के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्‍य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद उन्‍होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

    बिहार में राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्‍य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है. इसे श्रेणी में अब तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है.

    The post बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब नाबालिग घर में अकेली थी. घटना के वक्त आरोपी युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी था. दुष्कर्म करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. मामले में नाबालिग की बड़ी बहन ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने गांव के ही दो युवकों को आरोपी बनाया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज इलाके की है.

    एफआईआर में लड़की ने बताया कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए हुए थे. नाबालिग घर में अकेली थी और नहा रही थी. उसी समय दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद नाबालिग को नहाते हुए देख मोहम्मद फैज उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर देंगे. जब वह रोने लगी तो चुप रहने के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना में आरोपी के बड़े भाई ने भी उसका साथ दिया.

    नाबालिग ने एफआईआर में यह भी खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले आरोपी के बड़े भाई ने भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित लड़की को मेडिकल और बयान दर्ज करने के लिए बेतिया भेज दिया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

    The post बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी appeared first on Live Cities.