Category: #bihar #livecities

  • बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुऐ भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ और वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर बतौर मजिस्ट्रेट तैनात जयवर्धन गुप्ता समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.

    पटना एसडीजेएम कोर्ट में दायर चार्जशीट में जिन 9 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र समर्पित किया है उनमें वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं.

    इन दोनों के अलावा प्रोफेसर सुशील सिंह, बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम सहाय, कृष्णमोहन सिंह, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, निशिकांत राय और अमित सिंह के नाम शामिल हैं.

    इन सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा,जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा साक्ष्य को गायब करने आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल ये सभी आरोपी पटना के ही बेऊर जेल में बंद हैं.

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी रंजीत कुमार रजक समेत कुल 17 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई चल रही थी जिसमें पहले चरण में 9 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बाकी के 8 आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी अनुसंधान चल रही है.

    The post बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट appeared first on Live Cities.

  • मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन  हुआ है. स्थानीय पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान जिले के टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव से 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी का नेतृत्व मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने किया.

    यह छापेमारी लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान टीम ने घर में बने तहखाने भारी मात्रा में हथियार निर्माण की सामग्री और अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने हथियार बनाने के लिए जरूरी सामानों में लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन और 48 अर्धनिर्मित हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद की है.

    गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी के निर्देश पर स्थानीय थाना के सहयोग से सुरेंद्र महतो के घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान घर के अंदर बने तहखाने में अवैध हथियार बनाने का खेल चल रहा था. आरोपी ने घर कर अंदर पूरा कारखाना बना रखा था.

    The post मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए. चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

    वारदात 30 जुलाई की है, पर इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है. उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था. साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है. इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला. उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की. फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया.

    गौरतलब हो कि राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे. अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है. इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है.

    The post राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: कई दिनों के बाद पूरे फॉर्म में नजर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे .इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी हमारा चैलेंज स्वीकर करे और राज्य में अकेले चुनाव लड़कर  दिखाए. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेवान में झकना चाहिए. उनको पता है कि आने वाले समय में बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है. 2020 में वे चुनाव लड़े थे. सीएम का सपना दिन में ही देख रहे थे. लेकिन उनका सपना शाकार नहीं हुआ. तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा रह गया. आगे भी उनका सपना पुरा नहीं होगा. इसलिए उनके आंदोलन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव के चुनौती को कोई बार हमलोगों ने स्वीकार किया है. पहले वे अपने आप को स्थापित करें. बिहार के जनता के बीच पहले विश्वास बनाएं.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता को विश्वास नहीं है. उनपर लोगों का भरोशा उठ गया है. जो भी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में वे फेल हो जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को वे क्या चुनौती देंगे. हमारी केंद्र और अधिकतर राज्यों में सरकार है. बिहार में सबसे अच्छे तरिके सरकार चला रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव पांव से लेकर सर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनपर कई सारे आरोप लगे हुए हैं. चुनौती देते है कि वे अपने संपत्ति के बारे में लोगों के बीच खुलासा करें. वे बताएं कि वे कहा से इतना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा लालू परिवार में ED, CBI की जांच चल रही है. पहले उससे उभरे, जनता को अपनी समपत्ति के बारे में बताएं. उसके बाद हमसे मुकाबला करें. बीजेपी से उनका औकात नहीं है मुकाबला करने का. तेजस्वी यादव कभी गठबंधन को साथ रखते हैं, कभी अलग कर देते हैं. अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़कर दिखाएं. गठबंधन का भी उनके उपर कोई भरोशा नहीं हैं. स्वयं अकेले दम पर चुनाव लड़ें. बीजेपी को वे चुनौती क्यों दे रहें हैं, हमलोग तो देश में सरकार चला रहे हैं.

    The post तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन खर रही है. विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले. लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है. इस कारण से पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है.

    बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे. नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

     कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में आज त्राहिमाम की स्थिति है. पेट्रोल-डीजल  की कीमतें भले ही कुछ समय से स्थिर हों लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

    The post महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक appeared first on Live Cities.

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

    बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 94.04 ₹/L
    • दरभंगा- 94.65 ₹/L
    • गया-95.04 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
    • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
    • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

    बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 107.24 ₹/L
    • दरभंगा- 107.91 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
    • गया – 108.31 ₹/L
    • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
    • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

    SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

    The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.

  • पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जिन घायलों का पुलवामा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वे हैं मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं.

    पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है.

    बता दें कि इस हमले से पहले इस साल जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड अटैक ज्यादातर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए हैं. ऐसे 14 मामलों में सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों या उनके कथित सहयोगियों को मार डाला या गिरफ्तार किया है, जिनके टारगेटेड अटैक में शामिल होने का संदेह है. वहीं कुछ मामले अब तक सॉल्व नहीं किए जा सके हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

    The post पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल appeared first on Live Cities.