Category: #bihar #livecities

  • सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को अब मणिपुर में बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के छह विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए है. जेडीयू के विधायक बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया सामने आयी है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश जमकर बीजेपी पर हमला किए. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा.देख की जनता सब देख रही है.

    आगे सीएम नीतीश ने कहा कि देश की लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. सभी विरोधी दल एकजुट होंगे तो 2024 में परिणाम देखने को मिलेगा. एक नए ढंग से काम किया जा रहा है. जानकारी मिली है कि सभी को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है. तेज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी को मात्र 50 सीट पर सिमटा देना है. अगले दो साल सतर्क रहने की जरूरत है. जेडीयू के हर नेता और कार्यकार्ता सतर्क रहें.

    बता दें की भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में जेएच जायकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबजद्दीन, एएम खाउते और थांगजाम अरुण कुमार शामिल है. राज्य में अब जदयू केवल एक विधायक का बचा है. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक ये पांचों विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से काफी नाराज चल रहे थे.

    The post सीएम नीतीश का बड़ा बयान, 2024 में जनता का रूख पता चल जाएगा, देश की जनता सब देख रही है appeared first on Live Cities.

  • बक्सर केंद्रीय कारा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी, केदियों में मचा हड़कंप

    लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार के बक्सर केंद्रीय कारा में सदर एसडीएम और एसडीपीओ की टीम ने अचानक छापेमारी की. बक्सर जेल में छापेमारी की खबर से कैदियों में हड़कंप मचा गया. यहां अधिकारियों ने सभी वार्ड की घंटों तालाशी ली, हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली.

    मिली जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने पूरे दलबल के साथ सेंट्रल जेल में छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के 1-1 वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई. घंटो चली इस छापेमारी में पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली रहे, कोई भी आपत्तिजनक सामान केंद्रीय कारा से बरामद नहीं हुआ. इसके बाद सदर एसडीएम जेल के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए जेल से बाहर निकल गए.

    आपको बता दें कि बक्सर के केंद्रीय कारा में कई दुर्दांत अपराधी बंद हैं कुछ ही महीने पहले इलाज के लिए आये एक दुर्दांत अपराधी का लोगों से मिलते जुलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक साथ डीएम और एसपी ने भी छापेमारी की थी. 

    The post बक्सर केंद्रीय कारा एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी, केदियों में मचा हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सियासी खेला कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली तो दूसरी तरफ मणिपुर में जेडीयू को भी बड़ा झटका लग गया है. उसके 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. देर रात इस राजनीतिक गतिविधि ने मणिपुर और बिहार दोनों जगह सियासी भूचाल ला दिया है. बीजेपी के जेडीयू विधायकों के तोड़ने के बाद जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खुब गरम हो गए है. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे पहले से तोड़-जोड़ की राजनीति कर रहे हैं. जब गठबंधन में थी तब से बीजेपी ये काम रही है.

    जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पार्टी हमारे पार्टी के पहले से बर्बाद कर रही है. एनडीय में रहते हुए हमलोग ये बात महसूस कर रहे थे. अब ये साबित हो रही है.बीजेपी का ये रवैया पुराना है. बीजेपी के हर आकर्मण को हमलोग मुकाबला करेंगे. बिहार में बीजेपी कुछ भी नहीं कर पाएंगे. जितना करने का प्रयास केरंगे, उतना ही हमलोग आहगे बढ़ेंगे.

    क्षेत्रिए पार्टी को खत्म करने वाले बयान पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये काम पहले से ही वे लोग कर रहे हैं. पहले वे छुपकर करते थे, क्योकि हमलोग उनके साथ थे. अब वे लोग खुलेआम काम कर रहे हैं. क्योकि अब हमलोग उनके साथ नहीं है. वहीं, 2024 से पहले सीएम नीतीश के डायमेज करने तैयारी वाले सवाल पर जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी पहले से रोज डायमेज कर रहे थे. लेकिन जनता हमारे साथ है. विपक्ष को एकता को बनाने में नीतीश कुमार को बड़ा रोल हैं.

    आपको बता दें की पिछले 24 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र जदयू विधायक तेकी कासो भाजपा में शामिल हो गये थे. 2019 में अरुणाचल विधानसभा चुनाव में जदयू के सात प्रत्याशी जीते थे, जिनमें से छह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके थे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जहां जदयू को दूसरे राज्यों में मजबूत करने में जुटे है. इसी बीच मणिपुर में पार्टी के पांच विधायक अलग होकर भारतीय जनता पार्टी के साथ चले गए हैं.

    The post बीजेपी ने जेडीयू के विधायकों को तोड़ा तो…उपेंद्र कुशवाहा आज खुब गरम हो गए appeared first on Live Cities.

  • बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है.ताजा मामला बेगूसराय जिले से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने सरपंच के बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में सरपंच मीना देवी के दो पुत्रोंं को गोली मार दी गई. इसमें एक बेटे की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मारपीट में सरपंच के पति सुबोध राय भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अस्‍पताल में कराया जा रहा है. 

    बताया जाता है कि सरपंच के दरवाजे पर लगा ट्रैक्‍टर लूटने अपराधी आए थे. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने मीना देवी के पुत्र अवनीश और रजनीश को गोली मार दी. गोली लगने से अवनीश की मौत हो गई. रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान विरोध करने पर सरपंच के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

    The post बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, गोली मारकर सरपंच के बेटे की हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. अब पांच विधायकों के जाने और सुशील कुमार मोदी के बयान को लेकर जेडीयू की ओर से पहले बयान आया है.

    ललन सिंह ने पोस्ट कर लिखा- “सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.”

    बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. एएम खाउटे और थांगजामअरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जेडीयू में शामिल हो गए थे. जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू का एक विधायक बच गया है.

    The post मणिपुर में JDU को झटका लगने के बाद ललन सिंह ने BJP को दिया जवाब, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. उत्तर बिहार के 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान जबकि प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया व किशनगंज जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है. रविवार को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन होने की संभावना है. किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो इन दिनों मानसून ट्रफ अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिण बिहार की तुलना में सीमांचल इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने के संभावना है.

    शुक्रवार को गोपालगंज जिले के भाेरे में सर्वाधिक वर्षा 105.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. मौसमी प्रभाव को देखते हुए उमस से कुछ राहत मिलेगी.

    The post पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम appeared first on Live Cities.

  • वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला वैशाली जिले से है, जहां बेखऔफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह में गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 1 गोली किशोर सिंह के सिर में और दूसरी गोली उनके सीने में लगी.

    घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

    The post वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम appeared first on Live Cities.

  • गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया पटना रेलखंड पर स्थित खरखुरा 64 नंबर गुमटी के पास डाउन लाइन में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने कारण करीब एक घंटा ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक में फ्रैक्चर के कारण पलामू से पटना जाने वाली 13347 पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर काफी देर तक गया जंक्शन पर खड़ी रही.

    रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खरखुरा 64 नंबर गुमटी के गेटमैन सुमित कुमार ने रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर की सूचना सुबह 6:30 बजे गया जंक्शन स्थित आरआर आई कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही रेल कंट्रोल ने गया पटना रेलखंड पर डाउन लाइन में परिचालन को बंद कराया गया. इस घटना को लेकर पलामू एक्सप्रेस समेत ट्रेन गया जंक्शन पर खड़ी रही.

    गया पीडब्ल्यूआई अधिकारी गजराज सिंह व कर्मी घटनास्थल पहुंचकर रेल फ्रैक्चर की मरम्मती कार्य शुरू किए. गया पीडब्ल्यूआई के द्वारा 7:15 बजे में फिट देकर डाउन लाइन में परिचालन शुरू कर आएगा. इस घटना को लेकर करीब एक घंटा लेट कॉशन पर पलामू एक्सप्रेस का परिचालन करवाया गया. वही, भभुआ गया पटना इंटरसिटी भी करीब आधा घंटा लेट परिचालन हुआ.

    The post गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित appeared first on Live Cities.

  • बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार सरकार लगातार बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. कुल 875 दारोगा समेत ASI और सिपाहियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को 10 सितंबर तक उनके ट्रांसफर किए गए जिले में पोस्टिंग का आदेश दिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, ये ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि ऐसी जानकारी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी अपने गृह जिले में ही पोस्टेड थे. ये नियमों के खिलाफ था. दरअसल, 31 अगस्त को बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित ट्रांसफर कमिटी की बैठक हुई थी. जिसमें पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के संबंध में समीक्षा की गई.

    इसी दौरान ये खुलासा हुआ कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों की पोस्टिंग उनके होम डिस्ट्रिक्ट में है. जिसके बाद विभाग ने एक्शन की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस मुख्यालय की ओर से अब 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. ये कार्रवाई 31 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर किया गया है. इनमें सिपाही से लेकर दारोगा रैंक तक ऑफिसर शामिल हैं.

    इनमें उन पुलिसकर्मी के नाम नहीं हैं जो कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से कहा गया है कि नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है. जिनका पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनकी सितम्बर महीने की सैलरी जिस जिले में ट्रांसफर किया गया है वहीं से होगी.

    The post बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर appeared first on Live Cities.

  • बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शुक्रवार को एनआइए ने अलग-अलग जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है. माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर ये छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, गया और पटना में एनआइए की टीम ने धावा बोला है और छापेमारी जारी है.

    विजय आर्य की बेटी शोभा आर्य और बेटा के ठिकाने पर भी रेड मारा गया है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के परासी गांव में विजय आर्य के ठिकाने पर एनआइए की टीम पहुंची है जबकि पटना में एजी कॉलोनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विजय आर्य अभी बेऊर जेल में बंद है.

    बता दें, विजय आर्य इस वक्त बेउर जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक़ NIA ने नक्‍सली गतिविधियों से जुड़े मामलों को लेकर यह छापेमारी की गई है. बेउर जेल में बंद विजय आर्य के गया जिले में स्थित करमा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने रेड की है.

    The post बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी appeared first on Live Cities.