Category: Bihar News

  • गूंज के सहयोग मिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का बिणा देवी ने किया उद्घाटन

    नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सामूदायिक भवन लोहड़ी मे महिलाओं को आय वृद्धि के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम विकास कार्य के लिए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र वार्ड सचिव दिनेश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुई।ईस कार्यक्रम में बिना देवी मुखिया मेयार पंचायत के द्वारा दीप जलाकर सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से नालन्दा जिले अंतर्गत हरनौत नूरसराय प्रखंड स्थित कई गांवों में अलग अलग तरह का सहयोगात्मक कार्य किया जा रहा है ईसी क्रम में आज आमजनों को राहत पहुंचाने आय वृद्धि बढ़ाने हेतु महिलाओं के लिए उचित प्रयास किया गया है महिलाओं के सहयोग बिना सभी कार्य अधूरे हैं एक महिला पढ़ी है तो तीन कुर्सी के नेतृत्व करती हैं।आज परिवार को सुरक्षित और सहयोगी के लिए महिलाओं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विकास कार्य कर रही है इसके अलावा घर परिवारसमाज सरकार राज्य देश हित में भी लोग लगी है ।पुरुष बच्चे के देखरेख में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है।आज महिलाएं के सहयोग से ही होगी बदलाव महिला के सहयोग बिना हर बदलाव अधुरा है। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर हर कार्य में परिवार को आर्थिक मदद करेंगी।सेव द चिल्ड्रन के जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने में लगे हुए गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने जो कुछ समय समय पर जनहित में करते हैं वो काबिले तारीफ है महिला सशक्तिकरण किशोरी न्याय बच्चों बुजुर्ग महिला पुरुष या असंगठित क्षेत्र कामगारों के बीच कई गांवों में अलग अलग तरीके से लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं सच मानव कल्याण कार्य है हमारी संस्था सेव द चिल्ड्रन सिर्फ बच्चों और किशोर किशोरियों के लिए कार्य कर रही है आज समाजिक सरोकार रखने वाले लोग कि ज़रुरत है देखने से लगता है कि वर्तमान मुखिया बिना देवी और उनके पति नकुल जी काफी उत्साहित हैं उनका उपस्थिति हमारे जैसे लोग को उर्जा प्रदान करता है। बिना देवी मुखिया ने बताया कि हम कार्य क्रम संचलन में आयोजक संस्था और सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं को हर क्षेत्र में सहयोग करूंगा चाहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण हो या कोई भी समाजिक कार्य मैं हर समय दूंगा। नकुल शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं के लिए जो कार्य किया है मैं भी तन मन धन से आगे बढ़ कर सहयोग कर समाजिक कार्य करूंगा। मानव सेवा केन्द्र के संस्थापक सदस्य लीला कुमारी ने बताया कि संस्था हर जरूरत पुरा करने में जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं कोविड जैसे महामारी हो या आमजनों को राहत सभी में हम सब मिलकर समाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती है जिससे समाज हित में कार्य कर बुराईयों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभा सकती है।ईस कार्यक्रम में शामिल तीन दर्जन से अधिक लोग के साथ वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी वार्ड सदस्य सलेन्दर पासवान शर्मिला देवी अहिल्या देवी बबली कुमारी दिलखुश कुमारी काजू कुमारी शिवानी कुमारी पिंकी कुमारी विक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह अजय पांडेय ने महिला के विकास पर जोर दिया कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दिनेश प्रसाद सिंह ने किया।

  • मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा

    मानववादी जनता पार्टी का संविधान बचाओ यात्रा बिहार शरीफ के अम्बेदकर नगर पहुंचा, जहां सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य ने कहा कि संविधान में दलित -महादलित को रोटी, कपड़ा और मकान देने की कानुन है फ़िर भी इस अम्बेडकर नगर को 25 वर्षों के बाद भी न चहुंमुखी विकास हुआ और न वासियों को रोटी, कपड़ा और मकान ही मिला। जिसे माजपा कड़ी निन्दा करती है।

    साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार से इस अम्बेडकर नगर के वासियों को रहने के लिए आवास, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग मानववादी जनता पार्टी द्वारा की जाती है , यात्रा में कपीलदेव पासवान,राजदेव बिंद, नंदलाल रविदास, कंचन कुमारी, शोभा देवी,राजु डोम, उमेश डोम डैजी डोम, करिश्मा कुमारी, सुरेंद्र पासवान रामबालक पासवान, विनोद कुमार दास,मल्लु मांझी, नंदकिशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।

  • जमीनी मामले में सी ओ और थाना प्रभारी नही मान रहे हैं न्यायालय के आदेश को

    मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में एक बार फिर से अंचलाधिकारी की मनमानी देखी जा रही है।जिला के अस्थावां प्रखंड स्थित चिल्हारी गांव में जमीन मालिक को खुद के जमीन पर मकान बनाना सीईओ की वजह से महंगा पड़ रहा है। आपको बता दें कि चिल्हारी गांव में जमीन मालकिन भासो देवी जिनका कुल जमीन 1 एकड़ 22 डिसमिल है जिसे वैष्णो देवी की पिता ने अपनी बेटी भासो देवी जमाई दिनेश पासवान के नाम किया था

    उस जमीन पर कोर्ट के अनुसार कानूनी रूप से 22 डिसमिल जमीन पर वैष्णो देवी का अधिकार है। जिस पर वह अपने घर बना सकती हैं जिसको लेकर उन्होंने अपने 3 डिसमिल जमीन पर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया लेकिन तभी अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना के द्वारा कार्य को रोकवा दिया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि अगर इस जमीन पर किसी भी तरह का मकान निर्माण का कार्य होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।कोर्ट के आदेश के बाद जमीन पर मकान बनाने का कार्य शुरू करने के दौरान अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना के द्वारा रुकावट डालने को लेकर जमीन मालकिन भासो देवी नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर के पास शिकायत लेकर पहुंची शिकायत में उन्होंने अपनी सारी परेशानियों को बताया जिस पर जिलाधिकारी ने साफ तौर पर भासो देवी को कहा कि आप अपनी जमीन पर बेफिक्र होकर अपना मकान निर्माण का कार्य करें अंचलाधिकारी द्वारा फिर से विरोध डाला जाता है तो आप उनसे कहें कि मकान निर्माण रोकने का आदेश है तो कृपया कागजात दिखाएं और अगर कागजात में किसी भी वजह से मकान कि कागजात नहीं है तो आप मकान निर्माण कार्य को रोक सकते हैं अन्यथा नहीं।

    आपको बता दें कि उपयुक्त जमीन क्षेत्र में है उस क्षेत्र में कुर्मी समुदाय के लोग निवासी हैं और भासो देवी जोकि पासवान समुदाय से आते हैं और भासो देवी के द्वारा यह भी कहा गया है कि हमारी जाति को लेकर भी आसपास के लोगों और कुछ बड़े नेताओं के द्वारा हमें हमारे जमीन पर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है कहा जाता है कि हमारे क्षेत्र में छोटे जाति वालों के लिए कोई जगह नहीं है।जमीन मामले को लेकर जब संवाददाता ने अंचलाधिकारी से संपर्क साधने की कोशिश किया तो अंचल अधिकारी ना तो कार्यालय पर मिले और ना ही उनका फोन लगा बल्कि उनका फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा था वहीं संवादाता जब अस्थावां थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी भी थाना से गायब मिले और जब कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।

    इससे साफ जाहिर होता है कि अंचलाधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं और अंचलाधिकारी द्वारा लोगों को बेफिजूल परेशान करने का काम किया जा रहा है।भासो देवी ने कही अंचला अधिकारी और थाना प्रभारी को मैंने बोला कि हमारा न्यायालय का आदेश है तो उन्होंने कहा हम लोगों को ऊपर से आदेश है कार्य रुकवाने का अगर कार्य में हाथ लगाते हैं तो हम लोगों को मजबूरन आप को गिरफ्तार करना पड़ेगा।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक संपन्न।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक बिहारशरीफ के राहुल भवन में हुई।कामरेड राम नरेश पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने बताया आज पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक मंदी और युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है देश के अंदर मनुवादी शक्तियों का बोलबाला है आर एस एस का एजेंडा पूरे देश में लागू किया जा रहा है राष्ट्रीय संपत्तियों को दो और हम दो हमारे दो के बीच बांटा जा रहा है।

    संविधान खतरे में लोकतंत्र खतरे में है ऐसी परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी का महत्वपूर्ण कर्तव्य है की केंद्र सरकार को 24 में बदल देना और एक जनवादी किसानों मजदूरों का सरकार स्थापित करना इसके लिए 18 से 24 दिसंबर तक सत्याग्रह आंदोलन चलेगा बैठक को जिला मंत्री राज किशोर प्रसाद आलोक कुमार रामनरेश प्रसाद सत्येंद्र कृष्ण रामप्रवेश सिंह डॉ मनोज कुमार सकलदेव यादव दिगंबर वकील हिमांशु लालती देवी सरोज देवी सुरेश प्रसाद शिव कुमार यादव मोहन प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह दिनेश सिंह प्रकाश पाल विजय चौधरी सत्य प्रकाश कंचन देवी कालू रविदास आदि ने संबोधित किया साथियों ने नारा लगाया अधिकारों का देश का संविधान बचाओ ।

  • हिलसा में हुआ जीनियस फ़ैक्टरी कैम्पस का उद्घाटन, छात्रों को मिलेगा लाभ

    हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय एसयू कॉलेज पूर्वी गेट के समीप कौटिल्य नगर में रविवार को जीनियस फ़ैक्टरी के नए कैम्पस का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव, एसयू कॉलेज के प्राचार्य डा. परमानंद पंडित, शिक्षाविद धीरज कुमार आदि ने फ़ीता काटकर संयुक्त रूप से किया . इस मौक़े पर बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं के अलावा दर्जनों शिक्षाविद शामिल हुए . इस मौक़े पर डा.मानव एवं परमानंद पंडित ने कहा कि जाने माने शिक्षाविद धीरज कुमार और उनकी टीम ने पूर्व में भी कई बार बेहतर अंक लाने वाले दर्जनों छात्र -छात्राओं को विशेष तौर से सम्मानित करते हुए उनका पूरा फ़ीस माफ़ कर दिया था जो अपने आप में बड़ा उदाहरण है .

    इस संस्थान के खुलने से न केवल हिलसा और आसपास के विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति गहरी रूचि पैदा होगी बल्कि वे आइआइटी, मेडिकल समेत अन्य अपने मिशन में कामयाबी भी हासिल कर सकेंगे . वहीं जीनियस फ़ैक्टरी के संचालक श्री धीरज ने कहा कि शहर में पढ़ाई का बेहतर माहौल बन सके इसके लिए संस्थान सदा प्रयत्नशील रहेगा . चंदन कुमार, कुमार पवन, ई. धर्मेंद्र कुमार , अमित सक्सेना, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल, सत्येंद्र कुमार, आर कुमार, रजनीश कुमार, विवेकानंद , डा. अविनाश, मनीष कुमार, कई नामचीन शिक्षकों की इस अनोखी पहल से बच्चों में न केवल पढ़ाई के प्रति रूचि जगी है बल्कि उनमे कुछ कर गुजरने का जज़्बा भी पैदा हुआ है. मेधावी बच्चों के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम इस कैम्पस में लगातार किए जाएँगे .

    धीरज कुमार एवं उनकी टीम के साथ साथ छात्र छात्राओं की लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि पिछली बार 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड में 85% अंक प्राप्त कर पुरस्कृत होने का गौरव हासिल किया है . खासकर जो भी बच्चे क्लास करने के लिए जितना शुल्क दिए थे उन्हें पुरस्कृत के रूप में वापस उतना ही लौटा दिया गया था जिससे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह माहौल देखने को मिला था .

    हालांकि इस दौरान नालंदा के जिला आइकन डा. आशुतोष कुमार मानव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि धीरज कुमार की मेहनत और लगन की ही देन है कि इनके छात्र-छात्राओं की प्रतिभा हर जगह दिखती है . इनकी यह पहल सचमुच नालंदावासियों के लिए एक मिसाल है .

    आज इस कैम्पस के शुभारम्भ पर हम उम्मीद करते हैं कि बिल्कुल निशुल्क शिक्षा पाने वाले ये छात्र छात्राएं भविष्य में सरकार की विभिन्न नौकरियों में मेहनत कर पदस्थापित होगे . इस मौके पर कुमार पवन ,अमित आनंद एवं आइआइटी गणित शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि जीनियस फ़ैक्टरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के प्रति लगातार मार्गदर्शन बना रहेगा ताकि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में बेहतर करें और कोचिंग संस्थान का नाम रोशन कर सकें . इस दौरान शिक्षाविद अरविंद कुमार, विकास कुमार, अमित आनंद, सन्तोष कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, रणधीर कुमार, प्रताप कुमार, धनंजय कुमार, रिशु पटेल, रत्नेश कुमार , आशुतोष विजेता रौशन मिश्राबड़ी संख्या में मेधावी और ग़रीब विद्यार्थी उपस्थित थे .

  • न्यायालय के आदेश सीईओ और थाना प्रभारी नही मान रहे हैं

    मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में एक बार फिर से अंचलाधिकारी की मनमानी देखी जा रही है।जिला के अस्थावां प्रखंड स्थित चिल्हारी गांव में जमीन मालिक को खुद के जमीन पर मकान बनाना सीईओ की वजह से महंगा पड़ रहा है। आपको बता दें कि चिल्हारी गांव में जमीन मालकिन भासो देवी जिनका कुल जमीन 1 एकड़ 22 डिसमिल है जिसे वैष्णो देवी की पिता ने अपनी बेटी भासो देवी जमाई दिनेश पासवान के नाम किया था उस जमीन पर कोर्ट के अनुसार कानूनी रूप से 22 डिसमिल जमीन पर वैष्णो देवी का अधिकार है।

    जिस पर वह अपने घर बना सकती हैं जिसको लेकर उन्होंने अपने 3 डिसमिल जमीन पर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया लेकिन तभी अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना के द्वारा कार्य को रोकवा दिया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि अगर इस जमीन पर किसी भी तरह का मकान निर्माण का कार्य होता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

    पीड़िता भासो देवी ने जिलाधिकारी के समक्ष लगाई गुहार।

    जातिवाद मामले को लेकर भादसों देवी को मकान
    निर्माण कार्य में हो रही बाधा

    आपको बता दें कि उपयुक्त जमीन क्षेत्र में है उस क्षेत्र में कुर्मी समुदाय के लोग निवासी हैं और भासो देवी जोकि पासवान समुदाय से आते हैं और भासो देवी के द्वारा यह भी कहा गया है कि हमारी जाति को लेकर भी आसपास के लोगों और कुछ बड़े नेताओं के द्वारा हमें हमारे जमीन पर मकान बनाने नहीं दिया जा रहा है कहा जाता है कि हमारे क्षेत्र में छोटे जाति वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

    अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी से संपर्क साधना हुआ मुश्किल

    ऑफिस मामले को लेकर जो संवाददाता ने अंचलाधिकारी से संपर्क साधने की कोशिश किया तो अंचल अधिकारी ना तो कार्यालय पर मिले और ना ही उनका फोन लगा बल्कि उनका फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा था वहीं संवादाता जब अस्थावां थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी भी थाना से गायब मिले और जब कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इससे साफ जाहिर होता है कि अंचलाधिकारी इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं और अंचलाधिकारी द्वारा लोगों को बेफिजूल परेशान करने का काम किया जा रहा है।भासो देवी ने कही अंचला अधिकारी और थाना प्रभारी को मैंने बोला कि हमारा न्यायालय का आदेश है तो उन्होंने कहा हम लोगों को ऊपर से आदेश है कार्य रुकवाने का अगर कार्य में हाथ लगाते हैं तो हम लोगों को मजबूरन आप को गिरफ्तार करना

  • सत्य कोचिंग सेंटर अपने वार्षिकोत्सव महोत्सव समारोह

    पिछले 13 सालों से लगातार सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना है। लोगों के प्यार और विश्वास के कारण ही लगातार 13 सालों से प्रभासत्य कोचिंग सेंटर अपने वार्षिकोत्सव महोत्सव समारोह को भी मनने का काम कर रहा है। शनिवार को रेलवे गुमटी के निकट बिहार रोड एकंगरसराय में सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर इस्लामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रसेन ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष अनुराधा देवी के अलावे जदयू नेता ई राजन कुमार जिला पार्षद गायत्री देवी एवं उमा देवी की मौजूदगी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

    इस कार्यक्रम के मौके पर सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन ने कहा कि सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के संचालक एस के पांडे के नेतृत्व में लगातार 13 सालों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक चंद्रसेन ने अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से अपील की जो शिक्षा के गुणवत्ता में थोड़ा बहुत कमी हुआ है उसको पूरा करने के लिए सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के शिक्षाबिंद एसके पांडे तैयार हैं। वही कोचिंग के संचालक एसके पांडे ने कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छी ऊर्जा के साथ उन्हें शिक्षा देकर मंजिल तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। एसके पांडे ने कहा कि हमने लगातार एकंगरसराय प्रखंड में बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है क्योंकि नालंदा जिला ज्ञान की धरती रही है।

  • मुख्यमंत्री ने कोसियावां में स्वo बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति का किया अनावरण

    मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखण्ड के कोसियावां में स्व० बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं महाधिवक्ता श्री ललित किशोर ने भी स्व० बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी ।

    इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों, नालंदा के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री ने स्वo बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति का किया अनावरण

    मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखण्ड के कोसियावां में स्व० बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति का अनावरण किया और उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा एवं महाधिवक्ता श्री ललित किशोर ने भी स्व० बाबू राम नंदन प्रसाद की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी ।

    इस अवसर पर पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों, नालंदा के पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वाद-विवाद प्रतियोगिता

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मोबाइल फोन से लाभ एवं हानि विषय पर बच्चों की एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जल हाउस टीम के बच्चों ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में जल हाउस के बच्चों ने मोबाइल का प्रयोग करने से क्या फायदा होता है इसके बारे में अपनी बात रखी। वहीं वायु हाउस के बच्चों ने मोबाइल से होने वाले नुकसानों पर अपना मत रखा। यह एक चर्चा का विषय बन गया है कि स्कूलों द्वारा सेलफोन की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं। इस विषय पर जल हाउस की सुरवी शंकर का कहना है कि विद्यालय में मोबाइल लाने की अनुमति मिलनी चाहिए क्योंकि यदि छात्रों को किसी चीज की आवश्यक्ता पड़ती है तो वे इसके लिए अपने किसी जानकार को कॉल कर सकते हैं तथा जरुरत के अनुरूप उसे लाने के लिए भी कह सकते हैं. होमवर्क के मामले में भी यह बहुत उपयोगी साबित होता है. यदि स्कूल की बस या कोई अन्य परिवहन उपलब्ध नहीं है तो वे घर पर कॉल कर सकते हैं और अपने माता पिता से अपने आप को ले जाने के लिए कह सकते हैं।कभी-कभी स्कूल में अचानक छात्रों को एक्स्ट्रा क्लासेज के लिए 2-3 घंटे अतिरिक्त रुकने की जरुरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में बच्चे अपने माता पिता को सूचित कर सकते हैं ताकि वे चिंतित न हों, वहीं वायु हाउस की आसीन आर्या ने कहा कि स्कूलों में सेलफोन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों और शिक्षकों दोनों का पढ़ाई के दौरान ध्यान भटकता है. उदाहरण के लिए अगर कक्षा में किसी सीरियस टॉपिक पर लेक्चर हो रहा हो और किसी का फोन आता है तो इससे सारी कक्षा डिस्टर्ब होती है या फिर अगर छात्र बाहर जाता है तो वह उस टॉपिक के महत्वपूर्ण विन्दुओं को मिस कर देगा. इससे छात्र का नुकसान होगा. और कभी कभी कुछ विद्यार्थी सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर पोस्ट करते है जिससे मोबाइल का गलत उपयोग हो सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बच्चों को मोबाइल से होने वाले लाभ एवं हानि के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में छात्रों को न सिर्फ सेलफोन ले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए बल्कि आज की उपयोगी तकनीकों के सही इस्तेमाल के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए सेलफोन के जरिये छात्र न्यूज़ वेबसाइटों या शैक्षिक पोर्टलों को ब्राउज़ करके अपडेटेड जानकारी हासिल कर सकते हैं.लेकिन छात्रों को इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि मोबाइल का गलत इस्तेमाल न हो। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह,नीतू गुप्ता,,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,संजीत कुमार,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।