Category: Bihar News

  • हिलसा से सोनपुर तक निकली नशा विरोधी जागरुकता रथयात्रा !

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ जन जागरुकता को लेकर रविवार को हिलसा से सोनपुर तक रथयात्रा निकाली गयी . स्थानीय खाखी बाबा चौक से इस नशा विरोधी जन जागरुकता रथयात्रा को समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि धीरे धीरे नशा का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के बच्चे भी तेज़ी से नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं|

    लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी . डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . रास्ते में कई पड़ावों पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस जागरुकता रथयात्रा में में मानव समाज सेवा के कार्यालय प्रभारी रामाधीन प्रसाद, प्रवक्ता मुकेश कुमार, कोर्डिनेटर मधुसूदन कुमार, शैलेश सिंह , सेवानिवृत शिक्षक जय राम पांडेय ,प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार, श्रेया राज , अंशु कुमारी , राम उचित सिंह, मिथलेश कुमार, जनार्दन सिंह, मो. मुस्लिम, विक्रम सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो यह ओवरब्रिज का निर्माण हरनौत से लेकर मोरातालाव तक किया जा रहा है। शुक्रवार को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरामन बीघा चौक पर ओवरब्रिज के कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत पुल का मलबा गिरने से हो गई। गौरतलब है कि बड़े से क्रेन मशीन के सहारे ओवर ब्रिज के ऊपर बड़ा सा गाटर रखने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान बड़ा सा गाटर टूटकर अचानक नीचे गिर गया और इसी गाटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत मौके पर हो गई।

    ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    ग्रामीणों के अनुसार अभी तक दो मजदूरों की मरने की बात कही जा रही है। गलीमत यह रही कि जिस वक्त यह काम हो रहा था उस वक्त पुल के नीचे कोई भी बस या फिर मजदूरों की तादाद नहीं थी अन्यथा नालंदा जिले में भी गुजरात के मोरबी पुल की घटना की पुनरावृति हो सकती थी। घटना के बाद फोरलेन सड़क निर्माण में लगे सभी पदाधिकारी और मजदूर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर भागने में ही भलाई समझी। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा वेना थाना हरनौत थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण में बन रहे ओवरब्रिज के कार्य में कोताही बरती गई है। वही रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है मलबा हटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इसके अंदर कितने लोग दबे हैं।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की गई।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आहृवान किए। बिहारशरीफ के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर स्टीकर लगाना एवं पर्चा बांटा जा रहा है किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के बिहार के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी संयोजक मंडल के सदस्य अनिल पासवान बलराम दास महेंद्र प्रसाद नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

  • बाल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न।

    भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के याद में बच्चों ने संकल्प लिया झोला लेकर जाएंगे,पोलोथीन नहीं घर लाएंगे।। पर्यावरण बचाना है,पोलोथीन हाथ नहीं लगाना है।। गूंज के सहयोग सहयोग से आसन बैठने बच्चों को विद्यालय में वितरण साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां मध्य विद्यालय कैड़ि मध्य विद्यालय ककड़ियां आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य बच्चों को पेंटीग खेल कूद व्ययाम जैसे छोटे छोटे कार्य क्रम कराकर परिजनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर पोलोथीन को बाय बाय किया गया।

    पोलोथीन के जगह झोला लेकर बजार दूकान जाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बीच बांटी गई सामग्री जिसमें बैठने के लिए आसन पानी ले कर आने के लिए बोतल झोली और लोगों को जागरूक करने के लिए झोला दी गई। लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच कई तरह कि कार्य करने में लगे हुए हैं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली का सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन सेवा में लगे हैं गूंज आसन बितरण कार्यक्रम सप्ताहिक विशेष रूप से बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के यादों में बच्चों के साथ आयोजित किया गया था

    जो आज बच्चों को बीच सम्मान में वृद्धि हो सभी लोग एक दूसरे को बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझें आज आपके बच्चे कल देश के भविष्य हैं इसके रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमारे धर्म है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे कई गांवों के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं विभिन्न विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सामग्री खेल कूद, सामग्री बैठने के लिए आसन वितरण कर बाहर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए तात्पर्य मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी है यह अनोखा कार्यक्रम का प्रयास गूंज के सहयोग से किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

    अब समय आ गया है देश हित में चिंता करने का पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा पोलोथीन को बाय बाय करते हुए झोला लेकर चलने कि आदतें डालने जरूरत है । आपसी सहयोग से पहले एक दूसरे को चुल्हे जलते थे बह आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के लिए पुर्वजों के द्वारा सैकड़ों कार्य हम सब छोड़ दिया है ईसे पुनः प्रयास कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम करें। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक अनूज कुमार राकेश बिहारी शर्मा सतीश कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता शिक्षक के साथ विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार मुनचुन कुमार मौजूद थे ।

  • स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न आइरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गाँधीजी की 105 वीं जयन्ती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी के दौरान इंदिरा जी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमलोग वैसी महामानव का 105 वाँ जयन्ती मना रहे हैं जिन्हें पूरा विश्व लौह महिला के नाम से जानती है स्वाधीनता संग्राम के दौरान स्व इंदिराजी ने भी अपनी छोटी उम्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में बहुत ही साहसिक कार्य किए जिसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है

    तीन बार देश की प्रधानमंत्री बनीं 1977 में जब कांग्रेस पूरी तरह से टूट चुकी थी सत्ता से बेदख़ल हो गयी थी फिर भी इन्दिरा जी ने हिम्मत नहीं हारीं और अकेले अपने दम पर चौथी बार 1980 में फिर से सत्ता में वापस आयीं और प्रधानमंत्री बनी उन्होंने देश की महिलाओं के लिए कई कार्य किए इसी का नतीजा था की इसी बिहार की धरती से महिलाओं ने आवाज़ उठाया था की आधी रोटी खाएँगें लेकिन फिर से इन्दिरा गाँधी को ही लाएँगें और उसी नारा का फलादेश 1980 के चुनाव में देखने को मिला की इन्दिरा जी फिर से प्रधानमंत्री बनीं उनके अदम्य साहसी कार्यों में अमृतसर का आपरेसन ब्लू स्टार भी काफी साहसी कार्य रहा जिसमें खलिस्तान उग्रवादियों को समाप्त कर देश को टूटने से बचाने का कार्य उन्होंने किया था उस समय अगर वह निर्णय नहीं ले पातीं तो आज देश कई भागों में बँट चुका होता भले ही उस नेक कार्यों के चलते ही सन 1984 में प्रधानमंत्री रहते भर में उनकी हत्या हो गयी हो लेकिन उनके द्वारा दिया गया

    अंतिम भाषण आज भी भारतवासियों के ज़ेहन में घूमता है की मैं जीवित रहूँ या ना रहूँ लेकिन मेरे शरीर का एक एक लहू का कतरा एक एक हिंदुस्तान को जीवित रखेगा आज हमलोग जितने भी सरकारी बैंक देख रहे हैं उनका सरकारिकरन स्व इंदिरा जी की ही देन है उनके प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान ने हमारी हिंदुस्तान की तरफ़ आँख उठाकर देखा तो स्व इंदिरा जी ने उसे भी परास्त कर 1971 में उसे धूल चटाकर पाकिस्तान को दो भागों में बाँटकर बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करवायी जिला कार्यालय से कार्यक्रम करने के बाद जिला कांग्रेसियों का जत्था जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में बिहारशरीफ में बाबा मनिराम अखाड़ा पर अवस्थित स्व इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँची वहाँ पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन पर इंदिरा जी की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन नालन्दा अपने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा जी को भूल गयी है उन्होंने कहा की स्व इंदिराजि शिर्फ कांग्रेस की नेत्री नहीं थी बल्कि इस भारत देश की चार बार प्रधान मंत्री रही और ऐसे अनेकों कार्य की जिसपर देशवशियों को नाज़ है ऐसे में जिला प्रशासन का भी दायित्व बनता है की उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करे अंत में सभी कांग्रेसियों ने उनके बताए रास्ते पर चलने की बचनबद्धता दुहराई इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो जेड इस्लाम नंदू पासवान जमील अशरफ़ जमाली मुन्ना पांडे श्यामदेव राजबंसी ताराचन्द मेहता उदयशंकर कुशवाहा हाफ़िज़ महताब चाँदपुरवे मो बेताब अली बच्चू प्रसाद अजीत कुमार राजीव रंजन कुमार मीर अरशद हुस्सैन हुमायूँ अंसारी राकेश कुमार राजेश्वर प्रसाद राजीव रंजन गुड्डु सौरभ रंजन मो शदाब अकबर आलम मो फ़ैयाज़ नसीम अहमद के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ॥

  • बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    सर्वेश कश्यप को आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से नवाजा गया

    भावुक कर देने वाला क्षण अवार्ड देने व लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले के मूल निवासी

    फ़िल्म पीआरओ सर्वेश कश्यप को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप को यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहें।

    सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।

    आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।

    सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं ।

  • कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले इलाके के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कोरामा उपसरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव एवं हिलसा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हिलसा डीएसपी ने घटना के संबंध में बताया है कि मृतक उप सरपंच पति ललित यादव के सर पर तीन जख्म के निशान हैं जिसे यह प्रतीत होता है कि उनके सर में गोली मारकर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

    जिससे घटना के कारणों का स्पष्ट नहीं हो सका है। वही हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जहां पर ललित यादव का शव पाया गया है उसके आसपास खून के एक धब्बे दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ उप सरपंच पति की हत्या कहीं और की गई है और शव को खजुरिया बाबा के पास शव को खेतों में फेंक दिया है। उन्होंने कहा कि हर बिंदुओं पर मामले की जांच पुलिस कर रही है। निश्चित तौर पर अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दे दिया। बताया जाता है कि उप सरपंच पति ललित यादव अपने ससुराल गए थे वही मोबाइल पर फोन आने के बाद अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।

  • नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक का आयोजन

    नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष एडीएम समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वहीं इस बैठक के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी जिला परिषद प्रतिनिधियों से ली गई एवं सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी भी दी गई। वही इस समान्य बैठक के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा चापाकल से जुड़े सभी जिला परिषद सदस्यों का रहा। वही सब बैठक के दौरान इस्लामपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने अपने इलाके की समस्याओं को लेकर आक्रोशित दिखे। उन्होंने जिला परिषद के ऊपर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया

    उन्होंने कहा कि अभी तक षष्टम वित्त मे क्या होगा क्या नहीं होगा अभी तक इसका पता भी नहीं है। जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा कि इसके पूर्व सभी जिला परिषद सदस्यों को दस दस चापाकल अपने-अपने इलाके में देने की बात कही गई। जिसके लिए एनओसी तक लिया गया। एनओसी लेने के बाद अब चापाकल की योजना नहीं देने की बात कही जा रही है। ऐसी सूरत में जनता के बीच इस समस्या का समाधान कैसे किया जाएगा। इसमें कहीं ना कहीं जिला परिषद की घोर लापरवाही सामने दिख रही है। जिप सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा हमारे साथ भी लगातार भेदभाव किया जा रहा है तभी तो इस सामान की बैठक की सूचना हमको नहीं दी गई। इस्लामपुर से जो भी समस्याओं से जुड़े शिकायत जिला परिषद में आता है उस फाइल को ही विभाग के द्वारा गायब कर दिया जाता है।

  • बाल दिवस पखवारा के अवसर पर नकटपूरा में बाल दरबार कार्यक्रम

    नालंदा जिला के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत नकटपूरा पंचायत के मोहिद्दीनपुर गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय नकटपूरा के प्रधानाध्यापक शकेब अहमद की अध्यक्षता में बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने पंचायत नकटपूरा के लिए पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझावों का मांग पत्र बनाया गया. बच्चों ने मिलकर चित्रकारी, निबंध व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।
    इस अवसर पर बच्चों ने अपने मांग को पंचायत के मुखिया राम प्रवेश मिस्त्री, उप मुखिया अर्चना कुमारी, वार्ड सदस्य रेणु देवी, उक्त विद्यालय के शिक्षक गण तथा समाजिक कार्यकर्ता कलिइंद्र दास सहित अन्य गणमान्य लोगों के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी।
    कार्यक्रम के संचालनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार द्वारा कार्यक्रम के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए बाल अधिकार संबंधित कानून और कुछ महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया गया। चयनित बच्चों को जिला स्तरीय बाल दरबार कार्यक्रम में भी आने का अवसर प्राप्त होगा। अपने संबोधन में मुखिया जी द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने की बात कहते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों के मुद्दों को भी शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

  • शिक्षा हित में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नई सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बीच शिक्षक , शिक्षा शिक्षार्थी के हितो में अधिकारिक वार्ता संपन्न हुई। वार्ता में राज्य की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्त नियमावली में सुधार करने हेतु सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनमें शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था से अलग कर जिला शिक्षक नियुक्ति बोर्ड का गठन करने एवं राज्य स्तर पर एक शिक्षक अभ्यर्थी से मात्र एक आवेदन लेने का सुझाव दिए तथा 7 वें चरण की आगामी शिक्षक नियुक्ति से पूर्व वर्तमान में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को भी महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के साथ अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण करने पर जोर दिया।

    डॉ पाण्डेय ने शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा संवर्ग व पे बैंड का निर्धारण करने, समान काम समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ग्रेच्युटी एवं ग्रुप बीमा का लाभ देने, स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति देने, सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ देने, वेतन निर्धारण में इन्डेक्स 3 से कम वेतन की बाध्यता को समाप्त करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को परिवहन भत्ता देने, मृत शिक्षकों के आश्रित को शिक्षक पद पर ही नियुक्त करने,संगीत , कम्प्यूटर,योग शिक्षकों को बहाल करने, विद्यालय में सभी आधारभूत संरचना मुहैया कराने,विहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यशैली में यथोचित आवश्यक बदलाव करने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पांच पृष्ठों का विस्तृत सुझाव पत्र एवं ज्ञापन दिया ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतरी किया जा सके।

    संघ की ओर से वार्ता में संघ के संगठन सचिव डॉ विश्वनाथ प्रसाद, राणा रणजीत कुमार, संजीत कुमार शर्मा, डॉ संजय कुमार , सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। वार्ता में माननीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। सौहार्द पूर्ण वातावरण में विभिन्न संगठनों के नेतृत्व के साथ मंत्री ने वार्ता कर उनके ज्ञापन प्राप्त किया।