Category: Bihar News

  • बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल

    लाइव सिटीज पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और एनडीए की सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन पेशी के लिए पटना आए थे. अगर अपने घर चले गए और सहरसा जेल लौटते समय खगड़िया सर्किट हाउस में रुके तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?. इतना ही नहीं जाप सुप्रीमो ने 90 के दशक का जिक्र करते कहा कि अटल, आडवाणी आनंद मोहन के पास गए थे और उनकी पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उस समय आनंद मोहन बीजेपी के लिए बुरे नहीं थे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश और बीजेपी की सरकार थी तब तक अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, सुनील पांडेय रात में जेल से घर आ जाते थे और जेल चले जाते थे. उस समय तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होती थी.

    नीतीश-तेजस्वी सरकार का बचाव करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तो बीजेपी जानबूझकर महागठबंधन सरकार और उसके मंत्रियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह को कोर्ट ने तड़ीपार किया था. योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चल रहा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर कई मामले हैं. आडवाणी पर बाबरी मस्जिद तुड़वाने का आरोप है. अटल जी ने मोदी को कहा था कि राजधर्म का पालन करिए. यह सब बीजेपी को नहीं दिख रहा है?

    बीजेपी के जंगल राज के आरोप पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पहले भी हत्या और अपहरण होता था, लेकिन अब बीजेपी जानबूझकर माहौल बना रही है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. नीतीश से ईमानदार इस देश में कोई नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम से अपील करते हुए आग्रह किया कि दागी मंत्रियों को हटाएं. उन्होंने कहा कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कानून मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठ रहे सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप अपने जीजा शैलेश और तेजस्वी अपने सलाहकार संजय यादव को मंत्रालय की बैठक में ले जा रहे हैं, यह गलत है. लालू परिवार को इन सब से बचना चाहिए. यह लोग ऐसा कोई काम न करें जिससे आम लोग यादव समाज को गाली दे. यादव, भूमिहार समाज के कई अच्छे लोग महागठबंधन में हैं.

    महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बीजेपी चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लग रही है. इस मामले में जाप सुप्रीमो ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चावल घोटाले में जब सुधाकर सिंह शामिल थे तब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी और सुशील मोदी सुधाकर सिंह से जेल में मिलने गए थे. सुशील मोदी बताएं कि क्यों मिलने गए थे? अब सुशील मोदी महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

    The post बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी और बीजेपी में फोटो वार शुरू हो गया है. दरअसल सरकारी बैठक में तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और तेजस्वी यादव के साथ उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब पति-पत्नी और बेटे-बेटी ही नहीं बल्कि दामाद भी चला रहे हैं. इसके बाद अब आरजेडी ने भी कई नेताओं की तस्वीरें जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है. आरजेडी ने एक बाद एक कई तस्वीरें जारी की है और बीजेपी पर सवाल उठाया है.

    आरजेडी की ओर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एक तस्वीर जारी की गई है. जिसमें उनके पीछे उनके बेटे शाश्वत चौबे खड़े हैं. आरजेडी ने इस तस्वीर के जरिए सवाल किया है कि सरकारी कार्यक्रम में अश्विनी चौबे के बेटे क्या कर रहे हैं. हालांकि आरजेडी ने जो जवाबी तस्वीर जारी की है उसमें अश्विनी चौबे किसी पब्लिक कार्यक्रम में शामिल हैं और उनके पीछे उनके बेटे खड़े हैं. तस्वीर में पीछे लिखा है इंटरएक्टिव शेशन विद अश्विनी कुमार चौबे. इतना ही नहीं आरजेडी ने पूर्व मंत्री नितिन नवीन का भी तस्वीर शेयर किया है. जिसमें नितिन नवीन की पत्नी उन्हें बुके दे रही है. इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद है. आरजेडी ने यह दावा किया है. हालांकि दोनों तस्वीर किसी विभागीय मीटिंग की नहीं है.

    अश्विनी चौबे और नितिन नवीन के अलावे आरजेडी ने एक और तस्वीर जारी की है जिसमें परिहार की बीजेपी विधायक गायत्री देवी के पति उनके साथ बैठे हुए हैं. सीतामढ़ी समाहरणालय की इस तस्वीर के बारे में आरजेडी ने सवाल किया है परिहार के बीजेपी विधायक गायत्री देवी के सजायाफ्ता पति किस हैसियत सरकारी मीटिंग में डीएम के साथ बैठे हैं. इस तस्वीर के जरिए आरजेडी प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी में तिरष्कृत होकर निर्वासित जीवन व्यतीत करने वाले सुशील मोदी जी अभी मेन्टल डायरिया के शिकार हो चुके हैं. इसलिए महागठबंधन की सरकार बनते हीं उलूल -जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं.

    बता दें कि गुरुवार को पटना में बिहार राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की बैठक हुई थी. इसमें विभागीय मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल में उनके जीजा शैलेश कुमार भी बैठे दिखे थे. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के पति हैं. वहीं तेजस्वी यादव के साथ सरकारी बैठक में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर को लेकर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. पूर्व डिप्टी सीएम रहे और बीजेपी विधायक दल के नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सरेंडर कर दिया है. अब सरकार पर लालू परिवार का कब्जा है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए कि क्या सरकारी बठकों में बहनोई दामाद को प्रवेश की अनुमति दे दी गई है.

    The post बीजेपी ने तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठाया सवाल तो RJD ने कई BJP नेताओं की तस्वीर जारी कर दिया मुंहतोड़ जवाब appeared first on Live Cities.

  • RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: जदयू प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’ कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह महज नीतीश कुमार के स्टाफ से ज्यादा कुछ नहीं थे.

    बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह तो नीतीश कुमार के स्टाफ थे. उन्होंने राजनीति करने की इच्छा व्यक्त की तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें पार्टी में संगठन महामंत्री का पद दिया और राज्यसभा भी भेजा. बाद में उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी दी गई, परंतु उन्होंने भाजपा का एजेंट बनकर लगातार पार्टी को खोखला करने का काम किया. अब तो उन्होंने स्वयं भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर इन बात पर मुहर लगा दी है.

    भाजपा द्वारा बिहार सरकार में दागी मंत्रियों को शामिल किये जाने संबंधी आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट देख ली जाए कि सबसे ज्यादा दागदार व्यक्तियों को किसने चुनाव में खड़ा किया. वहीं जंगल राज संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ला एंड ऑर्डर का बिहार में पेटेंट है. भाजपा के लोग बताए कि 2015 के नवंबर से 2017 के जून तक बिहार में कौन सी बड़ी घटना हुई.

    अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं हूं. हां देश में कांग्रेस सहित जो भी दल भाजपा के खिलाफ हैं, उन सभी के पास जाऊंगा. उन सभी से बात करूंगा ताकि 2024 में भाजपा को सामूहिक रूप से टक्कर दी जा सके. 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के एजेंडे के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा कि इसका जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
    इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.

    बता दें कि आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं आरसीपी सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तो इसमें नया क्या है. वो तो बीजेपी के एजेंट हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू को 43 सीट पर पहुंचाने में बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी षड्यंत्र किया. एक तरह से उन्होंने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है.

    The post RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस की एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया. इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है. इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

    45 बोतल शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

    गुरुवार की रात कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया. पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है. इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.

    हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

    The post कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है

    लाइव सिटीज पटना: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं से सवाल उठाया है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी का जाना है.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI-ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. ये सारे लोग एकजुट है. देश में विपक्षी एकता औए मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सत्ता मिलती है तो वह कुछ काम नहीं करती है. और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है. आरजेडी नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हुई है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी को जाना है. सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे.

    सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगातार टारगेट किया जाता है. सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे पाप धूल जाते हैं. रितु जायसवाल ने कहा कि सत्ता पाने की ललक में भाजपा वाले कहां तक गिर गए, अब तो बीजेपी के ऊपर तरस आता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो. आप भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ सीबीआई-ED की कार्रवाई होती रहेगी.

    बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं. वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि CBI आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है.

    The post CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है appeared first on Live Cities.

  • रक्तदान करना पुण्य का काम , आगे आए युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    खून की कमी से किसी की जान न चली जाए, इसलिए स्वैच्छिक रक्तदाता ख़ासकर नौजवान वर्ग रक्तदान महादान करने के लिए ज़रूर आगे आएँ . उक्त आह्वान समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने ज़िले के युवाओं से किया है . शहर के एक निजी अस्पताल में नालंदा ब्लड ग्रुप के अभियान से जुड़े रक्त दाताओं को सम्बोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्त का निर्माण फैक्टरी में नहीं होता |

    इसलिए मानव को मानव का मददगार बनना जरूरी है . पीड़ित मानव की सेवा और सहायता से बड़ा न कोई धर्म है ना ही कोई पूजा . उन्होंने बीते कई सालों से रक्तदान अभियान में जुड़े नालंदा ब्लड ग्रुप के संचालक मो. कामरान समेत सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए निरंतर समाजसेवा में डटे रहने की अपील की . इसके पूर्व डा. मानव ने एक ज़रूरतमंद बालक के लिए अपना खून ( A+) दान किया तथा बालक के स्वस्थ होने की कामना की .

  • पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

    लाइव सिटीज फुलवारी शरीफ: सिपारा में प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बेउर थाना की पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी छात्रा को गोली मारने वाले बदमाश युवक सुबोध को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है. इस बीच शुक्रवार को पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा पुल के पास प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा को देखने सिपारा के निजी हॉस्पिटल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि प्रदान की.

    जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिपारा निवासी एक छात्रा जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक मनचले ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उस बच्ची से आज हमने सत्तर फीट स्थित हिमालया हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की. उसका हाल जाना और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. पप्पू यादव ने छात्रा के परिजनों से भी बात की और उन्हें तत्काल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद जारी रहेगी. सबसे पहले बच्चे की जान बच जाए.

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना के बाद युवक की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. बेवर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सुबोध नाम के लड़के की तलाश में कई इलाकों में दबिश बढ़ाई गई है और जल्द ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. वहीं निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी गंभीर स्थिति में छात्रा को हिमालया हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है. बता दें कि कि 3 दिन पहले कोचिंग से घर लौटने के दौरान 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले उसके प्रेमी ने पीछा कर रास्ते में उसे गोली मारकर फरार हो गया था.

    The post पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की appeared first on Live Cities.

  • सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं. गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के साथ विभागीय बैठक में उनके जीजा शैलेश कुमार शामिल हुए थे. जिसके बाद बिहार के सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार में लालू का हस्तक्षेप होने से ऐसी घटनाएं आगे भी देखने को मिलेंगी. मोदी ने पूछा कि क्या सरकारी बैठकों में बहनोई के शामिल होने और संचालन करने की अनुमति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है? 

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजप्रताप पिछले तीन साल से सुर्खियों में रहे हैं. रही सही कसर उन्होंने मंत्री बनने के बाद पूरी कर दी.मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसके संचालन का जिम्मा बहनोई शैलेश कुमार को दे दिया. सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि आखिर तेजप्रताप के बहनोई इस बैठक में पहुंचे कैसे? अधिकारियों ने बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? बैठक में उन्होंने प्रश्न कैसे पूछे? उन्होंने कहा कि लालू अब सरकार की हर गतिविधियों में हस्तक्षेप करेंगे. ऐसी घटनाएं

    The post सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं? appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

    लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का स्टॉल वापस मिल गया.लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. कल गुरूवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था. इस दौरान प्रियंका फूट-फूट कर रोई थी और फिर वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी.

    प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था. लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे. उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई.

    चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

    The post लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना के LCT घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक एक को जिंदा निकाला, 2 लापता

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना के LCT घाट पर तीन बच्चे डूब गए हैं. बताया जा रही कि राजधानी पटना में एलसीटी घाट पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया. गंगा में तीन बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

    मिली जानकारी के अनुसार, आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिली है कि एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 2 लापता हैं.

    बताया जाता है कि काफी देर बाद एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और एक बच्चे को सकुशल पानी से बरामद किया. वहीं अभी भी दो बच्चे लापता है. दोनों की खोजबीन एनडीआरफ की टीम कर रही है.फिलहाल मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई है. वहीं, बच्चे के लापता होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

    The post राजधानी पटना के LCT घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक एक को जिंदा निकाला, 2 लापता appeared first on Live Cities.