Category: Bihar News

  • लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, 67वीं BPSC की PT परीक्षा इस दिन, हो गई घोषणा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी. इसमें छह लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर दिए जाएंगे. विदित हो कि बीते आठ मई को पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा रद कर दी गई थी.

    बीपीएसी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे छह लाख से अधिक युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग इसके अलावा अपनी अन्‍य परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी भी अपनी आफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भी देने जा रहा है.

    इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सील में भेजा जाएगा एवं सील परीक्षा हॉल में ही खोली जाएगी. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. साथ ही प्रश्न पत्र ले जाने के लिए जीपीएस का उपयोग किया जाएगा. पेपर खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के सामने ही उनकी ओएमआर शीट को सील किया जाएगा.

    आपको बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बीपीएससी 67वीं परीक्षा की नई तिथि के ऐलान में देरी से अभ्यर्थी काफी परेशान थे. वह लगातार सोशल मीडिया पर एग्जाम की डेट जारी करने की मांग कर रहे थे.

    The post लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, 67वीं BPSC की PT परीक्षा इस दिन, हो गई घोषणा appeared first on Live Cities.

  • मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार फिर से बन गई है. नई सरकार में कैबिनेट का भी विस्तार हो गया. सभी मंत्रियों ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. नई सरकार बनने के बाद बीजेपी महागठबंधन पर हमला कर रही है. कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बीजेपी के बयानों पर मुकेश सहनी हमला बोला है. मुकेश सहना ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..

    मुकेश सहनी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से बीजेपी धरना प्रदर्शन कर रही है. जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक में बीजेपी धरना पर बैठ गयी है. बीजेपी के नेता इस दौरान प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. बीजेपी आज पूरी तरह से विपक्ष की भूमिका में आ गयी है. नीतीश कुमार का एनडीए के साथ छोड़कर महागठबंधन में चले जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है और नीतीश कुमार पर बीजेपी और जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

    बीजेपी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि “तुम करो रास लीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला”..मुकेश सहनी ने कहा कि ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां वहां के लोगों को बीजेपी परेशान नहीं करती होगी. महाराष्ट्र में बना बनाया सरकार को बीजेपी ने टूड़वा दिया और गोवा में भी वही काम किया. अरुणाचल प्रदेश में नीतीश कुमार के 6 विधायकों को अपने पार्टी में मिला लिया.

    The post मुकेश सहनी खूब बोले बीजेपी पर, आप करें तो रासलीला और हम करें तो कैरेक्टर ढीला…ये कैसे appeared first on Live Cities.

  • राजगीर के पिलखी गावँ में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

    साईं धाम ट्रस्ट राजगीर की ओर से बिहार के सुप्रसिद्ध दन्त चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के सौजन्य एवं ग्रामीणों के सहयोग से पिलखी में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का आज छठा दिन है।
    मौके पर श्री वृंदावन धाम से चलकर आए कथावाचक श्री हरि ओम दास जी महाराज ने लोगों को श्री कृष्ण का रास लीला पर खूब झुमाया।

    मौके पर लौह पुरुष जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज भी उपस्थित थे ।

    इस अवसर पर अरुण कुमार उर्फ चंचुल जी , पैक्स अध्यक्ष मेयार, राजगीर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार पटेल ने भी आकर ठाकुर जी के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस अवसर पर समाजसेवी पप्पू कुमार, कार्यक्रम समन्वयक व साईं धाम ट्रस्ट राजगीर के सचिव रमेश कुमार पान, केडी सिंह, मिठू राजवंशी, चंदन कुमार, स्मिता पांडे, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता मंटू कुमार, गोपाल भदानी, रंजू कुमार, गौतम वर्मा सहित हजारों लोगों ने श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया एवं भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपरादी बड़ी घटना को अंजाम देकर फारार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. ताजा मामला राजधानी पटना के पॉस इलाके का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है. बैखौफ अपराधियों ने पटना के कंकड़बाग इलाके में एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी है.इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

    इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पिछले दिनों पटना में ही एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि अब एक फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. वहीं लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. 

    The post राजधानी पटना में दिनदहाड़े फौजी की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी appeared first on Live Cities.

  • कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही सूबे की सियासत भी गर्मा गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्‍टर साहेब को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. तकरीबन 8 साल पुराने मामले में नए-नवेले मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कार्तिक सिंह इस साल अप्रैल में पटना से राजद के टिकट पर MLC चुने गए थे.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, विपक्ष का काम ही क्या है. वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं. 15 अगस्त को हमनें बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था. हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जसिके बाद बीजेपी इनसिक्योर हो गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे.

    वहीं,उन्होंने आगे कहा कि हमनें जनता के हित में जो इतना बड़ा ऐलान किया, उस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन हमें डिफेम करने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों से डरने वाले नहीं है। 

    आपको बता दें की बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर बिहटा निवासी राजू सिंह को अगवा करने का आरोप है. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. हालांकि, दानापुर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से 1 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

    The post कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे appeared first on Live Cities.

  • भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित बस ने एक किसान को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। इधर, हादसे से आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर आए। आक्रोशितों ने विशनपुरा गांव के समीप पीरो-बिहटा रोड को जाम कर दिया, जिससे परिचालन अवरूद्ध हो गया।

    इधर, मृतक की बहू मीना देवी ने बताया कि उनके ससुर बुधवार की शाम अपने धान के खेत में पानी पटाने गए थे। जब वे रात में खेत में पटवन कर वापस घर लौट रहे थे कि इसी दौरान बिशुनपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बस ने उन्हें रौंद दिया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए तरारी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना टाउन पुलिस को दी। टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया।

    इधर पोस्टमार्टम के बाद जब शव बिशुनपुरा लाया गया तो आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभास कुमार वहां पहुंचे। काफी कहने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। घटना के बाद आक्रोशित लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं थे। 

    The post भोजपुर में अनियंत्रित बस ने किसान को रौंदा, मौत के बाद जमकर हंगामा appeared first on Live Cities.

  • त्याग के प्रतिमूर्ति रायबहादुर बाबू ऐदल सिंह की 103 वीं पूण्यतिथि पर विशेष

    राकेश बिहारी शर्मा – बिहारशरीफ के ऐतिहासिक किले के भग्नावशेष के मध्य में स्थित, प्राचीन उदन्तपुरी विश्वविद्यालय की स्मृति से जुड़ा बिहारशरीफ का नालन्दा कॉलेज, जिसकी गणना कभी राज्य के गिने-चुने श्रेष्ठ कॉलेजों में होती थी, राय बहादुर बाबु ऐदल सिंह की अमर धरोहर के रूप में आज भी खड़ा है। यद्यपि राज्य में उच्च शिक्षा की बिगड़ती हुई हालत और जनजीवन में गिरावट आने के साथ इस कॉलेज ने भी अपनी पूर्व प्रतिष्ठा खोयी है, यह आज भी क्षमतावान है और यह उस महापुरुष का पुण्य ही है, जिसने इसे पूरी तरह विनष्ट होने से बचा रखा है।

    वर्तमान नालन्दा जिला तथा प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की बीच के कड़ी का नाम है नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ इस कॉलेज की स्थापना 1920 ईस्वी में कर्मयोगी रायबहादुर बाबु ऐदल सिंह के सौजन्य से किया गया जो बिहार का सातवां कालेज था। जिसका संबद्धन तत्कालीन पटना विश्वविद्यालय से मिला था। नालन्दा कालेज बिहारशरीफ के संस्थापक व दानदाता अधिष्ठाता कर्मयोगी रायबहादुर बाबू ऐदल सिंह का जन्म 13 फरवरी 1836 ईस्वी में रामी विगहा (अस्थावां) गांव में हुआ था। उनका निधन 83 वर्ष के उम्र में 14 अगस्त 1919 को हुआ था।

    राय बहादुर बाबु ऐदल सिंह के पिता का नाम यदु नारायण सिंह था। वे एक अत्यन्त ही उद्यमी एवं कर्मठ व्यक्ति थे। यदु नारायण सिंह ने राय बहादुर बाबु ऐदल सिंह की पहली शादी यमहरा में कराई थी। पहली शादी से उन्हें एक पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई। जिनका नाम एकादश रूद्र प्रसाद नारायण सिंह रखा गया था। शादी के बाद उन्हें एक पुत्र पैदा हुआ, ये खुद और पत्नी सहित पुत्र की मृत्यु हो गई। तब राय बहादुर बाबु ऐदल सिंह ने दूसरी शादी खुटहा (बढिया- पटना जिला) में किया। दूसरी पत्नी से कुमार कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह उर्फ़ बौआजी का जन्म हुआ। जिसने उनके सुयश को बढ़ाया और एक आदर्शनिष्ठ व्यवसायी के रूप में पर्याप्त ख्याति अर्जित की। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बिहार राज्य के शाखा के प्रधान रहे हैं। राजनीति में रहते हुए भी उन्होंने कभी राजनीति को व्यवसाय नहीं बनाया और न ही अपने धन और शक्ति का उपयोग अनुचित लाभ कमाने के लिये किया।

    बौआजी का दो पुत्र एक गोगा सिंह और दूसरा अशोक सिंह हुए। गोगा सिंह का एक पुत्र रौशन सिंह हुआ। और बुआजी के दुसरे पुत्र अशोक सिंह से भी एक पुत्र सोनु सिंह हुआ जिनका शादी उद्योगपति सम्प्रदा बाबु की पोती से हुआ।
    बाबु ऐदल सिंह को अपने पूर्वजों से विरासत में एक छोटी सी जमींदारी मिली थी, जिसकी आय मात्र 250 रूपये वार्षिक थी। उन्होंने अपनी लगन-मेंहनत और उद्यम के बल पर अल्पकाल में ही उसे लगभग-75000/- (पचहत्तर हजार रूपये) की वार्षिक आय वाली जमींदारी में बदल डाला तथा इसके साथ बहुत अधिक भू-सम्पत्ति भी अर्जित की, जिसका वर्तमान मूल्य कई करोड़ रुपये होंगे। वे एक लाइसेंस शुदा महाजन भी थे और उनका लेन-देन का बहुत बड़ा कारोबार था। उनकी उपलब्धियों और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्हें ‘राय बहादुर’ की उपाधि देकर सम्मानित भी किया था।

    यह तस्वीर कुछ लोगों के मन में उनकी एक ऐसी छवि उत्पन्न कर सकती है, जो एक धनी सामन्त और सूदखोर महाजन की होती है। पर यह पूरी तरह एक भ्रान्त समझदारी होगी। राय बहादुर ऐदल सिंह की भौतिक उपलब्धियाँ इस दृष्टि से महत्त्वपूर्ण नहीं थीं कि वे कुछ दिनों में ही एक अत्यन्त धनी व्यक्ति बन गये। महत्त्वपूर्ण बात यह है कि केवल अपने पुरुषार्थ के बल पर उन्होंने यह अर्थोपार्जन किया तथा जीवन में जिन सिद्धान्तों को उन्होंने ग्रहण किया उनका अन्त तक दृढ़ता से पालन किया। उन्हें एक कंजूस व्यक्ति कहा जाता था, क्योंकि वे स्वयं अत्यन्त सादगी से रहते थे। विशाल सम्पत्ति अर्जित करने के बावजूद उन्होंने अपने खान-पान की आदतें नहीं बदलीं थीं।

    यह कहा जाता है कि उनकी रसोई में साग और आलू का भुर्ता अनिवार्य रूप से बनता था तथा उनके लिये अलग से विशेष भोजन की कोई व्यवस्था नहीं रहती थी। वे अपने निकट सम्बन्धियों और सम्पर्क के लोगों को हमेशा फजूल खर्ची से बचने की सलाह देते थे। वे स्वयं आडम्बर और तड़क-भड़क से कितनी दूर रहने की चेष्टा करते थे, इसका अनुमान उनके जीवन की एक घटना से लगाया जा सकता है। उन्हें जब ‘राय बाहादुर’ की उपाधि से सम्मानित करने का निर्णय सरकार ने लिया, तो उच्चाधिकारियों ने इसकी सूचना दी और उनसे यह कहा कि यह समारोह उनके घर पर ही होगा।

    उस महापुरुष ने विनम्रता पूर्वक यह अनुरोध किया कि अच्छा हो, यदि इसका आयोजन स्थानीय डाकबंगले में ही किया जाय, क्योंकि उनका घर उन अधिकारियों के स्वागत के उपयुक्त नहीं है। यह वास्तव में उस महापुरुष की विनम्रता और वैराग्यपूर्ण उदासीनता ही थी, जिसके कारण उन्होंने इस मौके का उपयोग अपनी शान-शौकत दिखाने के लिए नहीं करना चाहा। ‘सादा जीवन और उच्च विचार’ का ढिंढोरा उन्होंने नहीं पीटा। पर अपने कार्यों से इसे प्रमाणित कर दिया कि उनका जीवन इस आदर्श का मूर्तिमान रूप था। उन्हें स्कूल या कॉलेज में कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं हुई थी, पर उन्हें उर्दू और फारसी का अच्छा ज्ञान था। वे सही अर्थों में एक शिक्षित, उदार एवं परोपकारी व्यक्ति थे। उनके जीवन में कुछ अत्यन्त दुःखद घटनायें हुईं।

    राय बहादुर ऐदल सिंह के महान् व्यक्तित्व एवं दुर्लभ गुणों का ठोस एवं व्यक्त रूप ‘नालन्दा कॉलेज’ है। राय बहादुर ने इस कॉलेज की स्थापना का निर्णय उस समय लिया, जब वे जीवन के सर्वाधिक कष्टदायक क्षणों से गुजर रहे थे। उनका उत्तराधिकारी विलुप्त हो चुका था।

    उनकी वृद्धावस्था की संतान ‘श्री कृष्ण बल्लभ नारायण सिंह’ की उम्र मात्र 2 वर्ष की थी और राय बहादुर स्वंय जीवन की उस बेला में पहुँच चुके थे जब किसी भी समय उनका जीवन-द्वीप बुझ सकता था। परन्तु उस दृढ निश्चयी पुरुष पर इन झंझावातों का कोई असर नहीं पड़ा। बिहार उस समय शैक्षिक संक्रमण काल से गुजर रहा था। उन्होंने लम्बे समय से संजोई अपनी ‘विद्यादान’ की आकांक्षा को मूर्त रूप देने का निश्चय किया। सन् 1919 में उन्होंने एक वसीयत की, जिसमें इस पूरे क्षेत्र और निकटवर्ती स्थानों में किसी कॉलेज के न रहने पर चिन्ता प्रकट करते हुए उन्होंने बिहारशरीफ में एक कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया।

    इसके लिये उन्होंने 12000/- (बारह हजार) रु. मूल्य की शुद्ध वार्षिक आय की जमींदारी कॉलेज को दान-स्वरूप दी, जिसका तत्कालीन मूल्य लगभग 2 लाख रु.था। साथ ही उन्होंने 30,000 रु. नगद दिये। इसकी व्सवस्था के लिये उन्होंने जिस ट्रस्ट का निर्माण किया, उसके सदस्य समाज के विभिन्न वर्गों के सम्मानित प्रतिनिधि थे। सदस्यों में जिनकी संख्या 8 थी, राय बहादुर ऐदल सिंह के अतिरिक्त केवल एक व्यक्ति उनकी जाति के थे। शेष छ: सदस्य पदेन एवं अन्य जातियों के थे। यह उल्लेखनीय है कि इन में से कोई भी व्यक्ति उनका निकट सम्बन्धी नहीं था। उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों को इसका पूर्ण अधिकार दिया कि वे अपने विवेक के अनुसार इस धन राशि एवं सम्पति का उपयोग शिक्षा के उत्थान के लिए करें। यह तथ्य भी उस महापुरुष की त्यागपूर्ण दानशीलता का अनुपम उदाहरण है।

    उन्होंने इस कॉलेज का नामकरण अपने, या अपने किसी पूर्वज या जाति या वंश के नाम पर नहीं किया, बल्कि इसे एक ऐसा नाम दिया, जो इसे भारत के गौरवशाली अतीत के एक अतिविशिष्ट नाम से जोड़ देता है। लोगों का कहना है कि वे कहा करते थे कि इसे कोई ऐसा नाम न दो, जिससे अन्य लोगों को इसे भविष्य में अपनाने में कोई संकोच हो। जैसा उन्होंने अपनी वसीयत में लिखा है, उनके लिए यह अत्यन्त पीड़ा का विषय था कि एक उच्च शिक्षण संस्था के अभाव में क्षेत्र की अनेक प्रतिभाएँ नष्ट हो जाती हैं। उन्हें अपने पैतृक गाँव से असीम प्रेम था।

    अतः उन्होंने यह विशेष प्रावधान किया कि रामी बीघा के सभी छात्र जो इस कॉलेज में पढ़ना चाहेंगे, उनका नामांकन यहाँ सुनिश्चित किया जाएगा और उन्हें निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। यह सुविधा उस गाँव के सभी छात्रों को बिना जाति और धर्म का भेद भाव रखे दी गई। पर साथ ही यह शर्त भी रखी गई कि यह सुविधा उन्हीं छात्रों को मिलती रहेगी, जो अपनी पढ़ाई-लिखाई में प्रगति करते हैं और जिनके चरित्र में कोई दोष नहीं है। किसी भी महापुरुष की पहचान उसके महान कृत्यों से नहीं, बल्कि उसके आचरण के साधारण पक्षों से होती है। राय बहादुर के व्यक्तित्व का आकलन केवल दान की उस राशि से नहीं किया जा सकता जो उन्होंनें कॉलेज के निर्माण के लिये दी, यद्यपि उस समय की दृष्टि से यह एक बड़ी राशि थी, अपितु उन छोटी-छोटी बातों से किया जा सकता है, जिसका ध्यान उन्होंने कॉलेज के निर्माण के सन्दर्भ में रखा।

    अपनी वसीयत में उन्होंने इसका भी स्पष्ट उल्लेख कर दिया था कि यदि किसी कारणवश यह कॉलेज नहीं खुल पाया तो ट्रस्टी अपने विवेक के अनुसार इसका उपयोग किसी अन्य शैक्षणिक कार्य के लिये कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में दान में दी हुई इस सम्पत्ति में रद्दो बदल का अधिकार उन्हें या उनके किसी उत्तराधिकारी को नहीं होगा। उस महापुरुष की स्मृति, बिहार के वर्तमान बिगड़े हुए माहौल में, हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा देती है। हम इन विभूतियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए, यह कामना करते हैं कि राज्य में उच्च शिक्षा के वर्तमान शीर्षस्थ व्यक्ति इस उदाहरण से कुछ सीखने की चेष्टा करें।

  • भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

    बिहार शरीफ में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के जालोर जिला में सवर्ण शिक्षक छैल सिंह द्वारा सार्वजनिक मटके से पानी पीने के कारण एक दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या के विरोध में नाला रोड से अस्पताल चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला तथा अस्पताल चौराहा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा भारत के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज भी हमारे समाज में ऐसे लोगों की भरमार है जो मनुवादी सोच से ग्रसित हैं और हम बहुजनों को हीन भावना से देखने का काम करते हैं। हम मूल निवासियों को आज भी ये मुट्ठी भर लोग कीड़ा मकोड़ा समझने का काम करते हैं तथा समाज में ऊंच-नीच की भावना फैलाने का काम कर रहे हैं।

    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हम लोग राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना को गंभीरता से ले और दोषी शिक्षक छैल सिंह को स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द फांसी दिलाने का काम करे।

    इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि इस घटना से पूरा बहुजन वर्ग आहट है और जब तक आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा नहीं मिल जाती तब तक बहुजन सेना इस आंदोलन को जारी रखेगी।
    आज के इस आक्रोश मार्च में डा. भीम राव अम्बेडकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, अमोद कुमार, मो. शहनवाज, मो. चांद आलम, सुबोध पंडित, महेन्द्र प्रसाद, बाल्मीकि पासवान, रविशंकर दास, राजेन्द्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, सुनैना देवी, आशा देवी, बासमती देवी, सुरेश रविदास, रोहित रविदास, सरयुग रविदास, उमेश रविदास इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात इंद्रपुरी में हुई. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी पूर्व प्रेमी फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

    जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर में हुई. गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं. उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है.

    पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. छात्रा पहले किसी और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी. वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया. इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने छात्रा को गोली मार दी.

    The post राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर appeared first on Live Cities.

  • जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहारशरीफ कृषि कार्यालय के पास जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र में फ्रिज की व्यवस्था नहीं होने के कारण उत्पादों की बिक्री में कठिनाई हो रही है।जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को पूर्व में ही फ्रिज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया था। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए फ्रिज की व्यवस्था हेतु विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया।

    इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में संचालित उर्वरक नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया।नियंत्रण कक्ष में संधारित शिकायत पंजी का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया।पंजी में दर्ज 15 शिकायतों के अनुपालन की प्रविष्टि से संबंधित जाँच रिपोर्ट का उन्होंने रैंडम अवलोकन किया।

    जाँच रिपोर्ट की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया क्योंकि इसमें शिकायतकर्ता का पक्ष दर्ज नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने इन सभी शिकायतों की जाँच गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सुनिश्चित कराने को कहा।इसमेंशिकायतकर्त्ता के पक्ष के साथ ही संबंधित उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठान की जांच की जाएगी।

    जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण  जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र एवं जिला कृषि कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिले में उर्वरक की उपलब्धता/आपूर्ति से सम्बन्धित संचिका का भी जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।प्रखंडवार उर्वरक के आवंटन/वितरण की पद्धति के बारे में जानकारी ली गई। वर्तमान खरीफ मौसम में उर्वरकों के प्रखंडवार आवंटन का समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

    निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आत्मा सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिला में धान का आच्छादन लगभग 84 प्रतिशत बताया गया।धान,मक्का एवं अन्य सभी फसलों के आच्छादन का वास्तविक आंकड़े में भिन्नता नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने धान के आच्छादन का किसानवार सूची तैयार करने को कहा।

    धान/मक्का के आच्छादन का स्थल जाँच प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कराने का निदेश दिया गया।विशेष रूप से वेन,बिंद, हिलसा,इसलामपुर,परवलपुर, सरमेरा आदि प्रखंडों में फसल आच्छादन का जाँच कराने को कहा गया।

    डीजल अनुदान योजना के तहत हर पात्र किसान से आवेदन सृजित कराकर लाभान्वित करने का निदेश दिया गया।
    उर्वरक की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित रखने का स्पष्ट रूप से निदेश कृषि विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
    आकस्मिक फसल योजना से प्रत्येक पात्र किसान को आवश्यकतानुसार आच्छादित करने की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।