Category: Bihar News

  • बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के टाउन हॉल में जनसंपर्क संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के युवा नेता भवानी सिंह ने किया। वही इस मौके पर जदयू एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बिहार के कई जिलों में अब तक जनसंपर्क के संवाद यात्रा कार्यक्रम हो चुका है। इसी कड़ी में आज नालंदा जिला में हम लोग पहुंचे हैं। नालंदा मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है इसीलिए नालंदा में खासकर विकास का काम जोरों शोरों से हुआ है।

    वैसे तो पूरे बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने विकास करने का काम किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ऊपर चुटकी लेते हुए एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो कहते हैं वही करते हैं तभी तो तेजस्वी यादव के द्वारा 10 लाख नौकरी देने का वादा किया गया और हमारे नेता नीतीश कुमार ने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया। निश्चित तौर पर इन वादों को पूरा किया जाएगा। तभी तो लगातार लोगों को नियुक्ति पत्र भी बांटा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी बड़का झूठा पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के बाद जितने भी वादे किए थे उसके अनुसार किसी के खाते में 15 लाख काला धन नहीं आया। कुछ लोग सिर्फ अपनी जुबान चलाने का काम करते हैं।इस तरह से जुबान चलाने का खामियाजा 2024 में भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत कठिन समय आने वाला है। बिहार से बीजेपी का बोरिया बिस्तर हटने वाला है।

  • कर्नल राजीव बंसल ने की बटालियन के कार्यों की समीक्षा बैठक

    अब एनसीसी में भी आने लगे हैं बच्चों के ट्रेनिंग के लिए उम्दा हथियार – कर्नल राजीव बंसल

    आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के अध्यक्षता में सभी एनसीसी ऑफिसरों की एक बैठक आयोजित की। बैठक में इस वर्ष के अब तक हुए कैंप, ट्रेनिंग ,फायरिंग, सामाजिक कार्य, एनसीसी के बच्चों का नामांकन, पहली बार कॉलेज स्तर पर महिला छात्राओं का नामांकन, रिपब्लिक डे कैंप दिल्ली, थल सेना कैंप दिल्ली में गए बच्चों, नालंदा में आयोजित हुए ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप की विस्तार से समीक्षा की गई। 23 स्कूल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर में 20 एनसीसी ऑफिसर उपस्थित हुए जिसमें नालंदा नवादा और पटना जिला के एनसीसी ऑफिसर शामिल थे। प्रोजेक्टर के माध्यम से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने बारीकी से एक एक बिंदु पर बटालियन और कॉलेज की कमियां और उपलब्धियों के बारे में विशेष चर्चा की।

    उन्होंने बताया कि उत्तम तकनीक वाली हथियार बच्चों के ट्रेनिंग के लिए आ चुके हैं। मिसाइल मैन कहे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी रहे कर्नल राजीव बंसल ने कलाम साहब के उपलब्धियां एवं सादगी की चर्चा करते हुए सभी अफसरों के बीच उनका उदाहरण भी दिया। आगामी दिनों में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा में 23 नवंबर से 30 नवंबर तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें एनसीसी के 75 में वर्षगांठ के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

    जिसकी जिम्मेवारी कर्नल राजीव बंसल ने सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑप्शन एंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी को दी। बैठक समाप्त होने के पश्चात कर्नल राजीव बंसल ने सभी एनसीसी अफसरों एवं आर्मी स्टाफ को अपनी तरफ से एक पार्टी दी जिसमें नालंदा और नालंदा के आसपास के जिलों का मशहूर व्यंजन को शामिल किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह आदि उपस्थित थे

  • फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया

    बिहार शरीफ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में 4 सदस्य मंडल 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन बिहार शरीफ के नगर आयुक्त को सौंपा गया (1)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को रोजगार हेतु वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए ।(2) सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों के नाम एवं पता के साथ एवं प्रतिनिधि प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना का लाभ कितने फुटपाथियों को मिला है

    नाम एवं पता के साथ टाउन लेबल फेडरेशन के सदस्य को एवं फुटपाथ संगठनों को उपलब्ध कराई जाए (3)अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्लान में स्वनिधि LOR प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को मुक्त रखा जाए (4)अतिक्रमण अभियान के हटाने की स्वीकृति TVC से अवश्य ली जाए (5)स्वनिधि LOR,COV प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स की सूची स्थानीय पुलिस को इस आशय से दी जाएगी उनका शोषण ना किया जाए ।(6)2014 के बने फुटपाथ कानून को लागू किया जाए। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल में रामदेव चौधरी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद चिंटू कुमार मुन्ना कुमार शामिल थे।

  • जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में अस्थावां प्रखंड में तीसरी बार का रहा दबदबा।

    जदयू द्वारा प्रखंड स्तर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड से संजय कुमार पटेल लागातार दूसरी बार जदयू का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड पर्यवेक्षक की उपस्थिती में चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से निश्पक्ष रूप से प्रखंड अध्यक्ष को चुना।

    अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर सीताराम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सक्रिय समर्थकों ने कहा कि सीताराम प्रसाद जी का प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा इसलीए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पुन: सीताराम प्रसाद जी को प्रखंड अध्यक्ष चुना है। वहीं रहुई प्रखंड के सक्रिय सदस्यों ने कहा कि संजय कुमार पटेल का भी प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा है और रहुई प्रखंड में संजय कुमार पटेल को पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। वहीं अस्थावां प्रखंड के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड के अध्यक्ष संजय कुमार पटेल ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष चुने जाने पर धन्यवाद दिया।

  • नशे की लत से बर्बाद हो रहा युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

    हिलसा में किशोर- किशोरियों को दिया गया जागरुकता का संदेश !

    हिलसा ( नालंदा ) नशे की लत का शिकार होकर आज का युवा वर्ग तबाही के कगार पर है . समय रहते अगर किशोर एवं युवाओं को नशीले पदार्थों के चंगुल से नहीं छुड़ाया गया तो आने वाले समय में देश को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा . उक्त बातें समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने लालसे विगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने कहा कि ख़ासकर अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें . अधिकांश किशोर किशोरियाँ ग़लत संगत के कारण पहले तो फ़ैशन के तौर पर नशा का सेवन शुरू करते हैं लेकिन धीरे धीरे यह उनकी बुरी आदत बन जाती है . शराब , खैनी, गुटखा, तम्बाकू जैसे ज़हरीले पदार्थ हमारे शरीर के सबसे बड़े दुश्मन हैं . इनका सफ़ाया जरुरी है . कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किशोर एवं किशोरियों ने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने तथा अपने परिवार को प्रेरित करने का संकल्प लिया . इस अवसर पर एचएम कमलेश कुमार , कामिनी कला, रविरंजन कुमार, मधुसूदन कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, अलका रानी, रेखा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। यह भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवसों में से एक है।

    आज देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। यह भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवसों में से एक है। यह दिन एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष ’16 नवंबर’ को मनाया जाता है।

    विश्‍व में अब लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को ‘वॉचडॉग’ एवं प्रेस परिषद इंडिया को ‘मोरल वॉचडॉग’ कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है। प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। वैसे भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।

  • आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूद खोर पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

    घटना में मृतक के बचे हुए परिजनों को पप्पू यादव ने लिया गोद, दी तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद और रोजगार के लिए 2 लाख रुपए

    पप्पू यादव के सिपाही राजू दानवीर ने कहा – घटना में अगर न्याय नहीं मिला तो होगा बड़ा आंदोलन

    नवादा, 16 नवंबर 2022 : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत अमवां गांव में केदार लाल के परिजनों से मिले, जिन्होंने बीते दिनों सूदखोरों के दवाब में अपने परिवार के 4 बच्चों समेत 6 सदस्यों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद सूदखोर पर 302 का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि केदार लाल के परिजनों ने बताया कि वह मूल से 3 गुना अधिक दे चुका था, बावजूद इसके उस पर पैसे के लिए दवाब बनाया जा रहा था, जिसमें वह असमर्थ था और मजबूरन उसने परिवार संग आत्महत्या को चुना।

    पप्पू यादव ने कहा कि यह अतिसंवेदनशील मामला है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की और बच्चों को गोद लिया है। साथ ही उनको रोजगार के लिए दुकान खोलने के वक्त 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित को इंसाफ दिला कर रहेंगे, इसके लिए हमारी पार्टी को जो करना पड़े, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

    पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना में दुर्भाग्यपूर्ण बात ये भी रही कि एक बच्ची जिसे बचाया जा सकता था, वह भी उचित इलाज के अभाव में मौत के गाल में 14 घंटे बाद समा गई। यह प्रदेश के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम था। अस्पताल मात्र 3 हजार रुपए के चक्कर में एक बच्ची इलाज नहीं किया और उस मरने के लिए छोड़ दिया।

    मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने भी दुख व्यक्त किया और कहा कि बचे हुए परिवार को अगर इस घटना में इंसाफ नहीं मिला, तो नवादा में युवा परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की खामोशी निंदनीय है।

  • बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन

    रहुई : नालंदा जिला के रहुई प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय में किशोर ,किशोरियों के द्वारा उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी एवं श्री श्याम किशोर कुमार की अध्यक्षता में चाचा नेहरू के जन्मदिन व बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने – अपने पंचायत पतासँग के लिए पंचायत/गांव की समस्याओं व सुझाव का मांग पत्र बनाया गया तथा कुछ बच्चों ने मिलकर पेंटिंग व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।

    इस अवसर पर बच्चों पंचायत के सरपंच श्री अमरेश कुमार विजय राम ,वार्ड सदस्य श्रवण कुमार तथा समाजिक कार्यकर्ता परमहंस कुमार के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी गई ।पुनःसरपंच जी के द्वारा बच्चे हमारे भविष्य हैं और समाज में इन बच्चों द्वारा ही परिवर्तन लाया जा सकता है अतः समस्या निदान हेतु सन्तावना भी दिया गया और बोला गया कि जी.पी.डी. योजना में भी इन मुद्दों को डाला जाएगा।

    इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार,श्याम किशोर कुमार, डौली सिन्हा, रश्मि रानी सिन्हा, बन्दना कुमारी,राम सागर राम,अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं सभी बच्चे की सफल भागीदरी रही।

  • जन सुराज पदयात्रा का 46वां दिन, 16 किमी चलकर आज रात पहुंचेंगे सतभेरवा

    जन सुराज पदयात्रा के 46वें दिन की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित पदयात्रा शिविर में प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद पदयात्रियों का हुजूम बेतिया नगर निगम के वार्ड 23 पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्से बने। वहां से अलग-अलग वार्ड से गुजरते हुई पदयात्रा बिनबलिया गांव से रात्रि विश्राम के लिए मझोलिया प्रखंड के सतभेरवा गांव पहुंचेगी।

  • बिहार राज्य सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2022 संपन्न

    बिहार शरीफ  – बिहार राज्य सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2022 का आयोजन दिनांक 12 से 13 नवंबर 2022 तक बिहार राज्य कराटे संघ द्वारा संपन्न किया गया। प्रथम दिन पुरुष वर्ग का आयोजन स्थल राजीव नगर,  पटना में रहा। इस मौके पर बिहार कराटे के शान माने जाने वाले, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के मुख्य निदेशक एवं बिहार राज्य कराटे संघ के भूत पूर्व अध्यक्ष शिहान नलिन कुमार सर मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित रहे। और बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के श्रोत बने तथा बिहार मे कराटे खेल को और ऊचाईयों तक ले जाने की बात कहे।

    इस प्रतियोगिता में नालंदा हेल्थ क्लब और हरनौत ब्लॉक में प्रशिक्षण ले रहे गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – नालंदा के कुल 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्योशी संजय खड्गी के नेतृत्व में बिहार टीम कोच रेन्शी शीतल खड्गी, प्रतियोगिता में रेफरी / जज सेंसई भीम कुमार, टीम कोच सेंसई सोजल खड्गी, सेम्पाई मंजुल कुमार और सभी खिलाडियों के टीम वर्क से बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण पदक,  8 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक कुल 24 पदक पर कब्जा ज़माने में सफल रहे। साथ ही जिले के 11 खिलाड़ियों ने 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है।
    सम्पूर्ण प्रतियोगिता बिहार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान अभय अतुल जी, महा सचिव शिहान पंकज कंबली जी और कोषाध्यक्ष शिहान सूरज कुमार जी के देख रेख में संपन्न हुआ।

    गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया  – बिहार के अध्यक्ष क्योशी संजय खड्गी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का आगामी 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में भाग लेंगे। इसी मौके पर गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया  – पटना के सचिव सेंसई राजेश कुमार एवं जिला कराटे संघ,  सारण के अध्यक्ष सेन्सई आकाश कुमार राय ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और आगामी प्रतियोगिता के लिए आशिर्वाद दिया।

    विजेता खिलाड़ियों का नाम और पदक तालिका:-
    1. आस्था रानी       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    2. आभ्या रानी        – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    3. मनाली कुमारी    – 2 गोल्ड
    4. दिव्या चित्रांशी    – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    5. अनुष्का कुमारी   – 1 गोल्ड + 1 ब्रांउज
    6. संजाना वत्स       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    7. सूरज सुमन        – 1 गोल्ड
    8. आयुष कुमार      – 1 गोल्ड
    9. अर्जुन                 – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    10. अभिनव राज    – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    11. बंटी कुमार       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    12. उज्मा हसन      – 1 सिल्वर
    13. श्रेयशी सिद्धि    – 1 ब्रांउज
    14. रेयान्स भारती    – 1 ब्रांउज
    15. अभिषेक सिन्हा – 1 ब्रांउज