Category: Bihar News

  • आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर 75 मीटर तिरंगा मार्च का आयोजन

    नालंदा कॉलेज के विशाल तिरंगा मार्च में शामिल हुए हजारों लोग

    आजादी का अमृत महोत्सव को नालंदा कॉलेज विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शानदार तरीके से मना रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को एक विशाल तिरंगा मार्च का आयोजन नालंदा कॉलेज से श्रम कल्याण मैदान तक किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, हर घर तिरंगा लहराना है, क्षेत्रवाद, जातिवाद मिटाना है… हर घर तिरंगा लहराना है जैसे नारों से शहर गूंज उठा। इस तिरंगा यात्रा का आकर्षण 75 मीटर यानी 250 फीट का लंबा तिरंगा था जिसे आज़ादी का अमृत महोत्सव को समर्पित करने हेतु विशेष रूप से बनाया गया था। इस विशाल तिरंगे के नीचे मार्च में शामिल सभी लोग तिरंगामय हो गए।

    इस बारे में बताते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की शहर के हृदय स्थली से निकलने वाली इस मार्च का उद्देश्य यह था की शहर के आम लोग भी आजादी का अमृत महोत्सव की ऐतिहासिकता एवं महत्व को समझें एवं स्वतंत्रता सेनानियों के दिये हुए बलिदान से प्रेरणा लें। उन्होंने बताया की नालंदा कॉलेज के द्वारा आयोजित इस तिरंगा मार्च में विजन वर्ल्ड स्कूल एवं रिजल्ट ओरिजिन के बच्चे भी सम्मिलित होकर आजादी का अमृत महोत्सव को पूरे जोश में मनाया।

    आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ लाले ने कहा की 14 अगस्त को तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली जायेगी एवं 15 अगस्त को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं काल में भारत माता आरती के साथ दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस विशाल तिरंगा यात्रा की सफलता पर उत्साहित होते हुए बोले की कालांतर में कितने ही वीरों की आहुति के बाद यह स्वतंत्रता मिली है इसलिए इसे संजोना हम सभी का कर्तव्य है और इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में देश प्रेम और बलवती होती है।

    रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ के तरफ से मार्च मे शामिल लोगों को पुष्प वर्षा, निम्बू पानी एवं चॉकलेट देकर अभिनंदन किया गया। विशाल तिरंगा यात्रा में नालंदा कॉलेज के शिक्षक डॉ रतनेश अमन, डॉ शशांक शेखर झा, संजय कुमार, सरवर अली, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इशिता विजन वर्ल्ड स्कूल के रवि कुमार, सोनू कुमार, रिजल्ट ओरिजिन के अमर कुमार ने शिरकत करके सभी का उत्साहवर्धन किया।

  •  हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी।

    आज आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को प्रातः 7:30 बजे पूर्वाहन में नेहरू युवा केंद्र नालंदा , एन सी सी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना किसान कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा जागरूकता प्रभातफेरी का आयोजन किसान कॉलेज के प्रांगण से किया गया। डॉ अशोक कुमार प्राचार्य ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ अनुज कुमार सिंह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, लेफ्टिनेंट अनुज कुमार, डॉ संजय कुमार, एपीएस शिवनारायण दास ने संयुक्त रूप से किया। हर घर तिरंगा यात्रा किसान कॉलेज से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल मोड़ से होते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते जिला समाहरणालय होते हुए कॉलेज में समाप्त किया गया।

    इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रांगण में समाप्त किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय के प्रांगण में ऐसे कार्यक्रम होना सौभाग्य की बात है, स्वतंत्रता सेनानी राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, राम प्रसाद बिस्मिल, अस्पाक उल्ला खान ने बढ़ चढ़कर देश को आजाद कराने में काफी योगदान रहा ।गांधी जी के आने के पहले इन स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध काम करने पर इन्हें उग्रवादी बताया जाता था जो कि हम भारतीयों के लिए एक स्वतंत्रता सेनानी हैं अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनका त्याग और बलिदान का याद करने का मौका है आशा करता हूं कि नई पौध की युवा पीढ़ी राष्ट्र के लिए तन मन धन से अपने को समर्पित करेंगे।

    ए पी एस शिव नारायण दास ने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र नालंदा के कार्यालय में झंडा तोलन कर सभी युवाओं के बीच एक एक तिरंगा देकर अधिक से अधिक लोगों के बीच तिरंगा फहराने का आवाह्न किया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के याद कर,बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिया गया संविधान के का पालन करने का भी शपत दिलाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी, राधेश्याम प्रसाद, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार, विकाश वर्मा , पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,राजीव कुमार, रिचा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, गौतम कुमार ,पंकज कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार उपस्थित रहें l

  • बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार सुबह दुखद हादसा हो गया. चकमेहसी थाना क्षेत्र में सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारन गांव में दक्षिण चौर स्थित तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर महिला अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच करने गई थी, तभी यह हादसा हो गया. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए.

    मृतकों की पहचान 30 वर्षीय चंपा देवी, आंचल कुमारी (12), गौतम कुमार (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब के पास शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी. तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा.
    उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. और देखते ही देखते एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए.

    चार लोगों की डूबने की खबर मिलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजन के बीच कोहराम मच गया. रक्षाबंधन का त्योहार एक परिवार के लिए बहुत बुरा दिन साबित हुआ. कहां वह महिला अपने मायके रक्षाबंधन मनाने आई थी और देखते ही देखते पूरा परिवार ही खत्म हो गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

    The post बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से जेडीयू (JUD) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. गठबंधन और सत्ता से बाहर हुई बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगा रही है. जदयू ने एनडीए से खुद को किनारे करते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायी तो भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करने मैदान में उतर गए हैं. बीजेपी के नेता अलग-अलग जगहों पर प्रदेश में धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर में धरना कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन नयी सरकार पर जमकर बरसे और जंगलराज पर निशाना साधा.

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के जंगलराज के खात्मे के लिए पार्टी बनायी थी. इसलिए उन्हें बताना चाहिए कि राजद वाले तब ठीक थे या अब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी लाठी निकलने लगी है, इसलिए सभी को सचेत हो जाना चाहिए. पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किए हुए हैं और उन्होंने कहा था कि वह अपने पहली साइन से 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे. लेकिन अब कह रहे हैं की वह डिप्टी सीएम हैं. इससे साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार में राजद जो सबसे बड़ी पार्टी है उसकी भी नहीं चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है और पिछले 2 दिनों के अंदर ही अपराध की बड़ी घटनाएं राज्य में देखी जा रही है. जिसको लेकर जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

    इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर PFI से सांठगांठ कर सरकार बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जुलाई में पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश का पता चला था, पीएफआई लिंक का पता तब चला, जब जांच एनआईए को सौंपी गई. बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि यह तब था, जब इन चरमपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने खुद को बचाने के लिए बीजेपी के साथ संबंध तोड़ना सबसे अच्छा समझा. उन्होंने तब तेजस्वी यादव को राजी किया और नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाया और डिप्टी सीएम पद के साथ समझौता किया.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • देश के प्रति सम्मान तथा आजादी का अमृत महोत्सव

    राष्ट्र प्रेम का जज़्बा , देश के प्रति सम्मान तथा आजादी का अमृत महोत्सव सब एक साथ मिले तो सबके दिल कुछ कर गुजरने का मन तो करता ही है। हर घर तिरंगा फहरे इसी चाहत को दिल में रखकर हनी हर्बल ब्यूटी पार्लर की संचालिका मधु कंचन , रोटरी क्लब तथागत के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अशोक कुमार तथा वार्ड नंबर 23 के लोकप्रिय वार्ड पार्षद दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से अपने मुहल्ले में मुहल्ले वशिओ के बीच और हनी हर्बल ब्यूटी पार्लर में कस्टमर के बीच राष्ट्रीय तिरंगे का वितरण आज किया गया। इस मौके पर तिरंगा लेने वाले लोगों के चेहरे पर खुशियां देश के प्रति प्रेम दिखाने के लिए काफी था।

  • नालंदा का कलंक एवं पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह

    नालंदा का कलंक एवं पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह:- सन्नी पटेल ।। आज पार्टी कार्यालय हॉस्पिटल मोड़ पर छात्र जदयू नालंदा के द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के मुंह पर कालीख लगाकर नालंदा का कलंक तथा पार्टी का गद्दार बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सनी पटेल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह पार्टी के नेतृत्व में विगत विधानसभा के चुनाव में षड्यंत्र के माध्यम से पार्टी को क्षति पहुंचाई है तथा उनके नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के 6 जदयू विधायक भाजपा में शामिल हो गए पार्टी पार्टी ने जब यूपी चुनाव में सीट को लेकर बातचीत के लिए अधिकृत किया हर समय बोलते रहे मेरी सकारात्मक बातचीत सीटों के को लेकर हुई है और अंत समय में हाथ खड़े कर दिए जदयू पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का असफल उनका प्रयास रहा हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने इनको पार्टी में सर्वोच्च स्थान दिया ये प्रारंभ से ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ तथा नेता नीतीश कुमार जी के नीतियों के खिलाफ चलने का काम कर रहे थे हमारी पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता एक- एक जनप्रतिनिधि नीतीश कुमार है शायद वह भूल गए थे कि उनकी राजनीतिक पहचान नेता नीतीश कुमार के कृपा पर है वह ना तो जनता दल यू(o) के स्थापना काल ना समता पार्टी के स्थापना काल के सदस्य रहे और ना ही संघर्ष के साथ ही रहे वह सत्ता के साथ ही रहे हमेशा पिछले दरवाजे से राजनीत किए उन्हें शर्म आनी चाहिए जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए जो आज आरसीपी सिंह के साथ है वह पार्टी का गद्दार है आरसीपी सिंह नालंदा का कलंक है इस अवसर पर उपाध्यक्ष किशोर कुणाल प्रवक्ता विकास मेहता सतीश पटेल कोषाध्यक्ष संजीत यादव महासचिव पवन कुमार शर्मा पिंटू कुमार गौरव कुमार आदित्य कुमार सौरभ पटेल अंकुर कुमार अंकित कुमार रितिक सिंह अमन राज पप्पू कुमार नवनीत कुमार अंकुश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

  • कतरीसराय में आयोजित जिलाधिकारी आमलोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

    कतरीसराय प्रखंड सभागार में आयोजित जनता दरबार में 29 आवेदन प्राप्त हुए।जिलाधिकारी ने स्वयं एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया।

    पुराने राजकीय नलकूपों की मरम्मती,बिजली लाइन/ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने, पुराने चापाकलों की मरम्मती एवं नए चापाकल लगाने, नल जल योजना में जलापूर्ति बाधित रहने आदि विषयों से संबंधित आवेदन लोगों द्वारा दिये गए।छाछू बीघा से लोहराजपुर पथ की मरम्मती हेतु कार्रवाई की मांग की गई।कतरीसराय के वार्ड नम्बर 15 में जल निकासी की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया। प्रखंड कार्यालय के पीछे से भी जल निकासी हेतु व्यवस्था की बात स्थानीय लोगों द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्त्ता से जमीन उपलब्ध्ता की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।

    सभी प्राप्त आवेदनों की कंप्यूटर में प्रविष्टि कराकर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन हेतु भेजा गया।
    सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया। पीएचईडी के सहायक एवं कनीय अभियंता से चापाकलों की मरम्मती, नया चापाकल लगाने के बारे में जानकारी ली गई।बताया गया कि प्रखण्ड में 5 नए चापाकल लगाए गए हैं तथा 46 चापाकलों की मरम्मती की गई है। जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति को लेकर दोनों अभियंताओं से स्पष्टीकरण पूछा।

    इस क्रम में कुछ स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने पंचायतों से संबंधित समस्याओं को भी संज्ञान में लाया गया। कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय पीएचसी में डेंटिस्ट की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया।
    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • जिलाधिकारी ने रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज रहुई प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।रीक्षण से पूर्व उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक लिया।जनप्रतिनिधियों द्वारा दोसुत में राजकीय नलकूप को चालू करने, पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी की रोस्टर के अनुरूप नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हेतु कार्रवाई को कहा गया । रहीमपुर में पंचाने नदी के तटबंध को ऊँचा करने की आवश्यकता बताई गई।

    इतासंग भदवा कुछ वार्डों में कुछ घरों के जलापूर्ति से वंचित होने के बारे में जानकारी दी गई।पेयजल की स्थिति को लेकर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के साथ समीक्षा की गई। बताया गया कि रहुई प्रखंड में 140 चापाकलों की मरम्मती के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 51 की मरम्मती की गई है तथा 24 नए चापाकल लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध 6 नए चापाकल का अधिष्ठापन कराया गया है। कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से स्पष्टीकरण पूछा।

    दोसुत एवं पैठना पंचायत में राजकीय नलकूपों की अविलंब मरम्मती सुनिश्चित कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिव एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को दिया गया।उन्होंने उप विकास आयुक्त को सभी पंचायत सचिवों के साथ नियमित बैठक कर मरम्मती हेतु राशि प्राप्त सभी राजकीय नलकूपों की शीघ्र मरम्मती सुनिश्चित कराने को कहा।
    प्रखंड निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को देय क़िस्त की राशि का भुगतान एवं आवास निर्माण पूरा कराने पर विशेष बल देने का निदेश दिया।

    राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अस्वीकृत आवेदनों का प्रतिशत अधिक पाया गया। जिलाधिकारी ने कुछ आवेदनों का रैंडम अवलोकन किया तथा वास्तविक रुप से स्थल जांच के आधार पर ही निर्धारित प्रावधान के अनुरूप आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का निर्देश दिया।

    प्रखंड में नए प्रखंड पशु अस्पताल कार्यालय भवन का निर्माण कराया गया है जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पशुपालन कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित वार्डों में से 2 वार्ड में डब्ल्यूआईएमसी का गठन नहीं किया गया है तथा 22 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

    अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया।ऑनलाइन म्यूटेशन का 13 लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया। जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन का अवलोकन किया। एक मामले में परिमार्जन का आवेदन अंचल अधिकारी द्वारा निष्पादित किया गया था परंतु ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया था। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित हल्का कर्मचारी एवं कार्यपालक सहायक से स्पष्टीकरण पूछा।

    जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को जिला के सभी राजस्व कर्मचारियों एवं परिमार्जन तथा म्यूटेशन का कार्य करने वाले कार्यपालक सहायकों के साथ अनुमंडलवार बैठक कर परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के आवेदनों के पारदर्शी निष्पादन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्देशित करने को कहा गया। आवेदन में छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण आवेदन को अस्वीकृत करने की जगह उन त्रुटियों का निवारण कर आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मंशा से कार्य करने का निदेश दिया।
    पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

    संभावित बाढ़ आपदा को लेकर प्रखंड में 8 राहत शिविर स्थल को चिन्हित किया गया है जिलाधिकारी ने सभी चिन्हित स्थलों पर सामुदायिक रसोई को आवश्यकता पड़ने पर 2 घंटे के अंदर इसका संचालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्था को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/विद्युत सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • रोटरी क्लब तथागत द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

    श्रम कल्याण केंद्र मैदान में 12 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को आज़ादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब तथागत द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

    शपथ ग्रहण एवं देशभक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र, शिक्षक एवं उनके अभिभावक, महिलाएं, युवा, गणमान्य लोग सहित शहर के अनेक बुद्दिजीवी मौजूद थे।

    कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो अनिल कुमार, सचिव रो परमेश्वर महतो, परियोजना निदेशक रो डॉ नीरज कुमार, वरिष्ठ सदस्य रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस, पब्लिक स्कूल असोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष संजना जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

    कार्यक्रम की शुरुआत में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट गान गाया गया तो वहीं आरपीएस स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। बाद में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों एवं नालंदा कॉलेज के छात्राओं के देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जय हो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी जैसे गानों पर लोग लोग झूम उठे। श्रम कल्याण मैदान शहरवासियों से भरा था जो बीच बीच में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का नारा लगा कर उत्साहित हो रहे थे।

    रो डॉ बिनीत लाल ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन अनुपमा ने उपस्थित जनसमूह को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाते हुए सभी को शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों ने एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में मोमबत्ती लेकर देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने, पर्यावरण का संरक्षण करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं का सम्मान करने, स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने और एक अच्छे इंसान बनने की शपथ ली। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा धन्यवाद ज्ञापन के साथ रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ ही तिरंगा लहराते हुए आम शहरवासी आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को रोटरी तथागत के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाया।

    इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नालंदा कॉलेज, आरपीएस स्कूल, नालंदा विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं, अभिवावक एवं शिक्षकगण, इंटरेक्ट क्लब, रोटरेक्ट क्लब, लायंस क्लब, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने, इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी।

  • नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के नालंदा जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गये. सभी लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव का है. बताया जा रहा है कि घर में मशरूम की सब्जी बनी थी, जिसे खाने के बाद परिवार के 4 लोग हो गए.

    पीड़ित परिवार ने बताया की रक्षा बंधन के मौके पर अर्जुन राम ने खेत से लाये गये मशरूम की सब्जी बनी थी. सब्जी खाने के थोड़ी ही देर बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होना शुरू हो गया.

    इसके बाद परिवार के सभी बीमार को इलाज के लिए बिहार शरीफ सद सदर अस्पताल लाया गया. बीमार होने वालों में काजल कुमारी, अर्जुन राम, सुगंधा कुमारी और खुशी कुमारी शामिल हैं. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

    The post नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.