Category: Bihar News

  • बेसिक लाइफ सेविंग स्किल पर नालंदा कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

    इंडियन आर्थोपेडिक असोसिसन नालंदा चैप्टर ने सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना नालंदा कॉलेज के साथ इच वन सेव वन के थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें नालंदा आर्थोपेडिक क्लब के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार एवं डॉ कुमार अमर दीप नारायण, सचिव डॉ चंदेश्वर् प्रसाद एवं सह सचिव डॉ अभिषेक कुमार ने छात्र- छात्राओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से विषय को समझाया। कार्यक्रम में इंडियन आर्थोपेडिक असोसिएशन के द्वारा तैयार किया गया 30 मिनट का एक जागरूकता वीडियो को दिखाया गया जिसमें सड़क दुर्घटना के समय घायल लोगों को बेसिक उपचार करने से कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे मे में बताया गया।

    डॉ कुमार अमर दीप ने अपने पीपीटी प्रजेंटेसन में छात्रों के सामने दिन प्रतिदिन होने वाली समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने सड़क दुर्घटना के समय बरतने वाली सवधानियों पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए क्लब को धन्यवाद दिया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रतनेश अमन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की दुर्घटना के समय किसी भी व्यक्ति के पास इन जानकारियों के रहने पर वह किसी की जान बचा सकता है। उपस्थित छात्रों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से कई सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा ने इतने लाभदायक सत्र के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ भावना, डॉ शाहिदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली ने शिरकत की।

    हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन:

    आज़ादी के अमृत महोत्सव श्रृखंला में सभी देशवाशियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के लिए हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान का आयोजन नालंदा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया गया। इस अभियान में सैकड़ों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने कॉलेज परिसर से अंबेर चौराहा तक तिरंगा लेकर नारे लगाते हुए शहर के लोगों में जागरूकता फैलाया। अमृत काल मनायेंगे..हर घर तिरंगा लहरायेंगे, आंतकवाद मिटायेंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे, जातिवाद मिटायेंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे, नया भारत बनाएंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे ऐसे नारे गुंजायमान करते हुए शहर के लोगों को प्रेरित किया गया।

    कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ बिनीत लाल ने बताया की देश अभी अमृत काल से गुजर रहा है इसलिए जरूरी है की नालंदा जिला का भी इस अमृत महोत्सव को मनाने में बेहतरीन योगदान रहे। उन्होंने कहा की आगे भी कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना है जिसमें शहर के लोग भी शामिल होकर इस महोत्सव को भव्य बनाएंगे। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परामहंस ने अपने संदेश में सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कॉलेज के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सफल बनाने की अपील की। डॉ रतनेश अमन, डॉ श्रवण कुमार, संजय कुमार आदि कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों की हौसला आफजाइ के लिए अभियान के हिस्सा बने।

  • रक्षाबंधन का त्यौहार की महत्ता पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया

    ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य सभागार में रक्षाबंधन का त्यौहार की महत्ता पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने काफी हर्ष उल्लास के माहौल में आनंद उठाया। आज रक्षाबंधन या राखी बंधन केवल भाई-बहन के बीच का ही माहौल होकर नहीं रह गया है वरन रक्षाबंधन देश की रक्षा पर्यावरण की रक्षा सामाजिक हितों की रक्षा तथा आपसी भाईचारा आदि के भेदभाव को बुलाकर सुमित एक धागे में पिरो कर संभालने की प्रक्रिया को रक्षाबंधन कहा जाने लगा है। यूं तो हम जानते हैं

    कि रक्षाबंधन पर बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी है और तिलक लगाती है और उनसे अपनी रक्षा का संकल्प लेती है। राखी रक्षाबंधन की व्यापकता इससे भी कहीं ज्यादा है राखी बांधना भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप केवल नहीं रह गया है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बताया कि हमारे देश में विभिन्न धर्म और संप्रदाय का मिलाजुला देश है। इस देश में हर साल सावन पूर्णिमा के दिन त्यौहार राखी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भारत ठीक है कैसा देश है

    जहां पर यह पर्व मानवीय मूल्यों से भी बढ़कर लोग सेना के जवानों के लिए राखी डाक के द्वारा भेजना पेड़ पौधे में रक्षा सुंदर बांधना तथा विभिन्न धर्मावलंबियों के लोगों के बीच राखी बांधकर भाईचारा एवं प्रेम का रास्ता अपनाते हैं। हमारा देश भारत ही एक ऐसा देश है जो पुरानी परंपरा को आज भी हर्ष एवं उल्लास के साथ जीवंत रखे हुए हैं। विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों ने बल्कि सभी छात्राओं ने छात्रों के दाईं कलाई पर राखी एवं रक्षा सूत्र बांधने। जो विद्यालय का निरंतर पारंपरिक परंपरा रही है। कुछ छात्राओं ने विद्यालय के रूप गार्डन पर जाकर पौधों को भी रक्षा सूत्र से बांधे। विद्यालय के सभी शिक्षक गण इस रक्षाबंधन के आयोजन को मिलजुल कर और खूबसूरत बनाया। जिसमें सर्व श्री रंजय कुमार सिंह किशोर कुमार पांडे विजय कुमार आनंद कुमार सृष्टि मैम नाजिया मैम निशा मेम अंकिता मैम तथा राजकुमार सिंह एवं सोनम मैं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यशाला को सुशोभित किया। धन्यवाद

  • स्व गुरू सहाय लाल जी की 133 वीं जयंती मनाई गई |

    कतरी सराय प्रखंड के बादी गांव में बिहार के महामानव स्व गुरू सहाय लाल जी की 133 वीं जयंती उनके पैतृक गांव बादी में रजनीश कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा माल्यार्पण एवं उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित किया गया श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद वहां पर उपस्थित गुरु सहाय बाबू के अनुयायियों एवं स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि गुरु सहाय बाबू हमारे आदर्श हैं वह महान शिक्षाविद भी थे उस समय वे अंग्रेजी सरकार की हुकूमत में राजस्व एवं विकास मंत्री के पद पर रहे लेकिन उसके बाद भी पूरे बिहार में इनके द्वारा कई स्कूलों की स्वीकृति प्रदान करा कर उस समय उनका निर्माण कराया गया

    जिस का जीता जागता उदाहरण हमारे नालंदा में भी देखने को मिल जाएगा जिसमें टेकनारायण उच्च विद्यालय बादी ,मध्य विद्यालय कुर्मीचक ,मध्य विद्यालय समयागढ़, मध्य विद्यालय कुम्हरा, मध्य विद्यालय सरमेरा, मध्य विद्यालय इस्लामपुर, मध्य विद्यालय कुण्डवापर ऐसे कई स्कूल उस समय इनके द्वारा कई जिले में भी बनवाया गया था स्व गुरू सहाय बाबू सन 1937 में मुख्यमंत्री यूनुस जी के मंत्रिमंडल में राजस्व एवं विकास मंत्रालय के पद पर रहे उन्होंने उस समय राजस्व मंत्री रहने के बावजूद भी विहार में किसानों के लिए एवं छात्रों के लिए अपना संपूर्ण जीवन योगदान स्वरुप दिया वह आजीवन छात्रों एवं किसानों के लिए लड़ते रहे आजादी के बाद भी वे श्री बाबू के मंत्रिमंडल काल में किसानों के लिए उनकी आवाज उठाते रहते थे सन 1941 से 48 तक पटना जिला परिषद के चेयरमैन रहे इस दौरान भी उन्होंने स्वास्थ शिक्षा का विस्तार एवं सड़क के निर्माण पर काफ़ी जोर दिए

    उन्होंने गांव गांव में आयुर्वेदिक औषधालय खुलवाया साइंस कॉलेज एवं पटना मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ आयुर्वेदिक कॉलेज में भी वे गवर्निंग बॉडी के सदस्य रहे उस समय पटना विश्वविद्यालय के सिनेट मेँ भी अपनी भागीदारी दिए इस दौरान उन्होंने पिछले वर्ग तथा गरीब परिवार के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ प्रोत्साहित एवं उनकी सहायता भी करते रहे की इनके सहयोग से ही शाहाबाद जिले में त्रिवेणी संघ की स्थापना इसमें यादव कुर्मी एवं कुशवाहा समाज के लोगों की साझेदारी हुई थी इसके तहत उस समय अंग्रेजी हुकुमत में खासकर ग्रामीण इलाको में जमींदार द्वारा जो सामाजिक और आर्थिक शोषण किया जाता था

    इसी के चलते उन्होंने शोषितों का संगठन बनाकर उनके अपने अधिकार के लिए तथा अपनी चेतना जगाने के लिए संघर्ष करना सिखाया था त्रिवेणी संघ पिछड़े समाज का बिहार में पहला संगठन था कि उसी तरह सन 1931 में हरनौत में कुर्मी महासभा का भी आयोजन हुआ था सम्मेलन को सफल बनाने में इन्होंने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी बिहार में पहली बार देशी सरकार की स्थापना मुख्यमंत्री यूनुस जी के नेतृत्व में बनी इस मंत्री मंडल में स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू को राजस्व विकास मंत्री बनाया गया था हालांकि सरकार बहुत कम दिन तक चली लेकिन इस अल्प समय में ही इस मंत्रिमंडल में दफा 112के तहत खेती करने वाले छोटे बड़े किसानों को जमींदार के चंगुल एवं शोषण से राहत दिलवाने का काम किए

    उनमें पप्रमुखतः कुमार खुदवाने का अधिकार दिलवाना खेत पर मेड लगवाने का अधिकार दिलवाना एवं सबसे प्रमुख उस समय किसानों को अपने खेत से मिट्टी काटने का भी अधिकार नहीं था जिसे स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू ने उस समय किसानों को यह सबसे बड़ा अधिकार दिलवाए ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं जिसे स्वर्गीय गुरु सहाय बाबू ने अमलीजामा पहनाए थे आज नालंदा जिलावासियों को ही नहीं पूरे बिहार राज्य के किसान एवंनौजवान छात्रों को इनको अपना आदर्श मानकर इनकी जयंती एवम उनकी पुण्यतिथि गांव गांव और शहर में मनानी चाहिए इस अवसर पर बादी गांव के ही उनके अनुयायी रहे आनंदी बाबू ने छात्र छात्राओं को उनके जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से समझाते हुए कहा की आप सभी बच्चे उनके आदर्श पर चलकर ही अपना भविष्य बना सकते हैं इस अवसर पर डॉ गोपाल शरण सिंह सुरेंद्र प्रसाद सिंह मोहन कुमार जितेंद्र प्रसाद सिंह पिंटू कुमार राजीव रंजन गुड्डू उदय कुमार कुशवाहा महेंद्र प्रसाद रिंकू कुमार रविंदर प्रसाद कतरीसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी के आलावा ग्रामीण जनता के द्वारा भी माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया।।

  • सत्ता बदलते ही बदलने लगे अधिकारी!, दिनेश कुमार राय और मकसूद आलम होंगे CM नीतीश कुमार के PS

    
    

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. इस बीच बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार राय और मकसूद आलम को सीएम नीतीश कुमार का आप्त सचिव यानी पर्सनल सेक्रेटरी बनाया गया है. दरअसल इससे पहले भी दिनेश राय और मकसूद आलम दोनों सीएम नीतीश के PS थे. सरकार बदलने के बाद एक बार फिर दोनों अधिकारियों पर सीएम नीतीश ने भरोसा जताया है. सीएम के पर्सनल सेक्रेटरी की नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

    The post सत्ता बदलते ही बदलने लगे अधिकारी!, दिनेश कुमार राय और मकसूद आलम होंगे CM नीतीश कुमार के PS appeared first on Live Cities.

  • संयुक्त किसान मोर्चा की दो दिवसीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा है कि किसान संयुक्त मोर्चा के दो दिवसीय बैठक जहानाबाद में दाॅगी छात्रावास के बगल मे माॅ सुवासनि देवी मानव सेवा संस्थान मे मण्डप मे रखा गया है। बताते चले कि , ये बैठक दिल्ली के आन्दोलन स्थगित करते समय मोदी सरकार ने किसानों के साथ किये वादे से मुकर जाना और उसे याद करवाने को लेकर 31 जुलाई को भारत बंद की धोषना की समीक्षा को लेकर बैठक रखा गया है। मोदी सरकार आन्दोलन के समय वादा किया था ,कि किसानो की सभी फसलो पर समर्थन मूल्य देने, किसानो की कर्ज माफी करने, विजली संशोधित विल 2022 को वापस लेने के लिये कमीटी गठन करने की बात कही थी जो आज तक नही हो सका उसके विरोध मे लगतार देश के किसान आन्दोलन शुरू कर दिये है। उसी कडी मे बिहार के किसान भी एकजुट होकर लडाई को आगे बढाने के लिए रखा गया है। बिहार की सरकारी मंडी 2006 में नतीश सरकार ने समाप्त कर दी है। उसे भी पुनः बहाल करने को लेकर चर्चा किया जायेगा। तथा आगे बिहार में किस तरह का आन्दोलन की तैयारी किया जाय उसको लेकर रखा गया है। इस आन्दोलन से किसान मजदूरों को अपने हक अधिकार की लड़ाई को लडने की जरूरत को समझाने को लेकर भी बाते होगी । बताते चलें कि किसानों मजदूरों की लडाई लडने और सरकार से अपने हक लेकर रहने की बात की जाय गई और राज्य के किसानो के अनाज को विचालिये के माध्यम से सरकार खरीदना बंद करे,उस मुद्दे पर भी बाते होगी और बिहार की वर्तमान सुखे की परिस्थिती से रूबरू होते हुये अपने सरकार से जल्द सुखार घोषित करने के लिये भी बात रखी जाय। इन सारे मुद्दे पर विस्तार पूर्वक बातें रखने के लिए बैठक रखा गया है । बैठक मे संयुक्त किसान मोर्चे के प्रतिनिधित्व कर रहे सभी पदाधिकार सदस्य उपस्थित रहेगे।

  • डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मांझी के बेटे संतोष सुमन ने की मुलाकात, बाहर निकलकर कहा-खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब ऐसे में नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का विस्तार कब होगा और उसका स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. सीएम नीतीश ने बताया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के बाद होगा. इस बीच तेजस्वी यादव से तमाम नेताओं का मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष मांझी उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उसके आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव को नई भूमिका के लिए बधाई दी. माना जा रहा है कि हम पार्टी से मंत्री बनाए जाने को लेकर भी संतोष मांझी की तेजस्वी यादव से बात हुई होगी.

    उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कहा कि हमारे पार्टी के जितने विधायक और नेता है, सबने तेजस्वी यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने उन्हें यही शुभकामना दी कि बेहतर भविष्य के लिए बिहार को आपकी जरुरत है. आप युवा हैं, युवा सोच के साथ बिहार आगे बढ़ेगा. हमसब उनके साथ है. वहीं बीजेपी के हमले पर संतोष मांझी ने कहा कि जिनसे कुछ छीन जाता है वो नाराज होंगे ही, लेकिन नाराज होने से क्या होगा खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खुश है. जनता को अच्छी सरकार मिली है, जो गरीबों और पिछड़ों की सरकार है. सरकार सरकार चलेगी, बिहार विकास का नया मॉडल तैयार करेगा.

    बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

    बता दें कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए नीतीश कुमार को 14 दिनों का समय दिया. बुधवार को ही नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में फैसला हुआ कि 24 और 25 अगस्त को बिहार में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. 24 अगस्त के दिन फ्लोर टेस्ट होगा. इससे पहले मंगलवार को जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था तो उन्हें 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी. इसमें सात पार्टियों के विधायक शामिल हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट और जीतन राम मांझी की हम पार्टी के विधायक शामिल है.

    The post डिप्टी CM तेजस्वी यादव से मांझी के बेटे संतोष सुमन ने की मुलाकात, बाहर निकलकर कहा-खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे appeared first on Live Cities.

  • महागठबंधन की सरकार बनने से पेट में दर्द हो रहा, अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे, डिप्टी CM तेजस्वी का भाजपा पर प्रहार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को नहीं तोड़ पाए और अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है,जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. वहीं सीबीआई-ED की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती देते देते हुए कहा कि ED-CBI से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. जितना दम लगाना है लगा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो सीबीआई ED को न्यौता देते हैं कि आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को नहीं तोड़ पाए और अपने प्लान में फेल होने पर बीजेपी के नेता तिलमिलाने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृव की ओर से बिहार बीजेपी के नेताओं को टास्क दिया गया था. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृव ने नेताओं से कहा कि हमने तुम्हें नीतीश जी को खत्म करने का काम दिया था. समाजवादी, क्षेत्रीय दलों को खत्म करने का काम दिया था. विधायकों को तोड़ने का खरीदने का, तुमने वह काम क्यों नहीं किया. उससे नाराज होकर इन लोगों को झाड़ पड़ा है. जब झाड़ पड़ा है तो हाथ से लेकर सब हिल डोल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि 2015 में जब सरकार में आने का मौका मिला तब हमलोगों ने 18 महीने में ही खूब किया हमारे किसी भी मंत्री पर एक भी दाग नहीं लगा.

    क्या तेजस्वी यादव को सीबीआई-ED से डर नहीं लगता है?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम पहली बार विधायक बने, डिप्टी सीएम बने जब हम बिहार के लिए काम कर रहे थे. जब नए-नए थे तब सीबीआई के लोगों ने मुकदमा किया. कितने साल हो गए, क्या हुआ, कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ गलती किए होते तो कोर्ट सजा दे ही ना देती. खैर इस चीज पर हमको टीका टिपण्णी नहीं करना है. इ सब मुकदमा किया, जब मेरा मूंछ भी नहीं हुआ था, जब हम क्रिकेट खेलते थे. हमने क्या गलत काम किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को चुनौती देते हुए कहा कि हम तो सीबीआई ED को न्यौता देते हैं कि आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो. तब जाकर शांति होगी अगर उससे भी शांति नहीं मिली तो हम क्या कर सकते हैं.

    बीजेपी के लोग आरजेडी के विधायाकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे?. इस सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में क्या हो रहा है, आप लोगों को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग जनता के लिए चिंतित रहते हैं. काम में विश्वास करते हैं. जबकि बीजेपी हमेशा तोड़ने का काम करती है. कई राज्यों में क्या हुआ है, देख नहीं रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि जो डरेगा उसके पीछे सीबीआई, इनकम टैक्स लगा दो और जो बिकेगा उसके लिए रकम फिक्स कर दीजिए. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने एक-एक कर सारी बातों को आप लोगों के सामने बताया ही है. आज बिहार के हर जनता के चहरे पर मुस्कान है.

    तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि गठबंधन टूटने से एक दिन पहले बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव लगातार आपको फोन कर रहे थे. इस पर तेजस्वी यादव ने इसका जवाब तो नहीं दिया लेकिन साफ तौर पर यह कहा कि अब हमारे नेता नीतीश कुमार हैं. महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार जिस तरह से महागठबंधन को चलाएंगे, उस तरह से सारी बातें होंगी. इससे पहले तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि वे हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे. गरीबों की समस्याओं का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे. वहीं डिप्टी सीएम पद की शपथ लेते ही तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि राज्य में एक महीने के भीतर युवाओं के लिए बंपर नौकरियां निकाली जाएंगी.

    The post महागठबंधन की सरकार बनने से पेट में दर्द हो रहा, अपने प्लान में फेल होने पर तिलमिलाने लगे, डिप्टी CM तेजस्वी का भाजपा पर प्रहार appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के मन में PM बनने की अकुलाहट, आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांकें, जनता इनके साथ पलटी मारेगी, बीजेपी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार टूटने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. एनडीए गठबंधन टूटने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जेडीयू के आरोपों पर बीजेपी जवाब दे रही तो बीजेपी के आरोपों पर जेडीयू का जवाब आ रहा है. गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार और आरजेडी पर हमला बोला है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब आता है तब-तब इस तरह की बात करते हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री बनने की एक अकुलाहट है.

    तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार पलटी मारते गए हैं ऐसे में आने वाले समय में बिहार की जो जनता है वो इनके साथ पलटी मारेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास, सबका साथ सबका विकास अभियान चल रहा है. लगातार केंद्र का सहयोग इस राज्य को भी मिल रहा था. हम जिन मुद्दों को लेकर सरकार में हम आए बिहार की महान जनता के साथ जो हमारा कमिटमेंट है उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे. इसके लिए सदन से सड़क तक विकास की बात करनी है. सड़क पर भी जाना होगा तो निश्चित तौर पर जाएंगे. सदन में भी मजबूती से अपनी बातों को रखेंगे.

    पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आश्चर्य लगा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए गए. यह आरोप आधारहीन है. उल्टा उन्होंने जो हमारे तीन उम्मीदवार हैं उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए. गोह विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से उन्होंने मनोज शर्मा के खिलाफ रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाया, उसी प्रकार से कैमूर में रिंकी पांडेय के खिलाफ प्रमोद पटेल को उम्मीदवार बनाया. इसके अलावा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र (गोपालगंज) से मिथिलेश तिवारी के खिलाफ में मंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाकर उन्हें हराने का काम किया. आज ये तीनों जनता दल यूनाइटेड के राज्य और जिलों के पदाधिकारी बने हैं. तारकिशोर ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर जिस तरह से उन्होंने अपनी बात कही है उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि वह कभी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे. बिना बीजेपी का नाम लिए नीतीश ने कहा कि जिसको जो बोलना है, बोलने दीजिए. आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन किया था? उन्हें मेरे खिलाफ बात करने दें. साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर आगे बढ़ेगा. हम बिहार में जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ काम करेगी.

    बता दें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post CM नीतीश के मन में PM बनने की अकुलाहट, आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांकें, जनता इनके साथ पलटी मारेगी, बीजेपी का हमला appeared first on Live Cities.

  • इस दिन होगा नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार, महागठबंधन की सरकार में सभी मंत्रियों के नाम लगभग तय, CM ने दी जानकारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. अब ऐसे में नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का विस्तार कब होगा और उसका स्वरूप कैसा होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गयी है. इस बीच बिहार कैबिनेट के विस्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी जानकारी दी है. सीएम नीतीश ने बताया कि बिहार कैबिनेट का विस्तार 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के बाद होगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार संभवत: 16 अगस्त को या उसके बाद हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन इस पर मुहर लग सकती है.

    सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर आगे बढ़ेगा. हम बिहार में जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ काम करेगी. सीएम ने बीजेपी के आरोपों पर कहा कि वह कभी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे. बिना बीजेपी का नाम लिए नीतीश ने कहा कि जिसको जो बोलना है, बोलने दीजिए. आपने एक आदमी (सुशील मोदी) को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमारी पार्टी ने हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन किया था? उन्हें मेरे खिलाफ बात करने दें.

    बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

    RJD कोटे से संभावित मंत्रियों की सूची:
    तेजप्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, अनिल सहनी, चन्द्रशेखर, भाई वीरेन्द्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, समीर महासेठ, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम, सुनील सिंह/केदार सिंह, बच्चा पांडेय/राहुल तिवारी, कार्तिक सिंह/सौरभ कुमार

    JDU कोटे से संभावित मंत्रियों की सूची:
    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, अशोक चौधरी
    कांग्रेस कोटे से संभावित मंत्री:
    मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार राम
    जीतनराम मांझी की पार्टी हम (से) कोटे से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी एक बार फिर मंत्री बन सकते हैं.

    बता दें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post इस दिन होगा नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार, महागठबंधन की सरकार में सभी मंत्रियों के नाम लगभग तय, CM ने दी जानकारी appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस ललन सिंह भी मौजूद थे. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शहीद दिवस के अवसर पर  शहीद स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

    जब कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बाहर निकले तो मीडिया ने बीजेपी के आरोपों पर सवाल कर डाला. नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से किए गए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशील मोदी बीजेपी में एडजस्टमेंट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी की तरफ से नीतीश कुमार के द्वारा उपराष्ट्रपति का पद मांगे जाने की बात खारिज की.

    The post सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें appeared first on Live Cities.