Category: Bihar News

  • आरसीपी को ABCD भी नहीं पता, ललन सिंह के आरोप पर RCP सिंह का पलटवार, कहा-मुझसे ज्यादा कौन जानता है

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर हमलावर हैं. वहीं आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. वहीं आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. अब आरसीपी सिंह ने एक-एक कर ललन सिंह के हर बयान का जवाब दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पानी का जहाज दौड़ता नहीं है, वह तैरता है. ललन सिंह पहले जरा समझ लें, तब बोलें. दरअसल ललन सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है.

    जेडीयू और समता पार्टी की आरसीपी की समझ पर ललन सिंह के उठाए सवाल पर आरसीपी ने कहा कि मैंने 1998 से पार्टी में काम किया है. मुझसे ज्यादा कौन जानता है पार्टी को. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं ठोक कर बोलता हूं, नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनने के लिए कहा था. मैंने खुद से माला नहीं पहना. वहीं ललन सिंह के ‘चिराग मॉडल’ वाले बयान पर आरसीपी ने कहा कि ये कौन कहता है, वो जिसने खुद पार्टी से बाहर के लोगों को लाकर टिकट दिया था. इसीलिए हार मिली थी. आरसीपी सिंह ने ‘तन यहां था, मन कहीं और’ वाले ललन सिंह के बयान पर कहा कि कौन क्या बोलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन राजनीति में कहीं न कहीं तो जाना ही है. क्या वह पार्टी भाजपा भी हो सकती है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी हो सकती है.

    इससे पहले ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था.उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था. बता दें कि आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था.

    The post आरसीपी को ABCD भी नहीं पता, ललन सिंह के आरोप पर RCP सिंह का पलटवार, कहा-मुझसे ज्यादा कौन जानता है appeared first on Live Cities.

  • बिहार NDA में घमासान, JDU के वार पर BJP का पलटवार, कहा-ये तो ललन सिंह ही बता सकते हैं

    लाइव सिटीज पटना: आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार की सियासत और जदयू में घमासान मचा हुआ है. वहीं अब इसका असर एनडीए (NDA) गठबंधन पर भी पड़ने लगा है. आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना नाम लिए बीजेपी पर हमला बोला. जिसके जवाब में बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं यह वही बता सकते हैं. हम लोग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. दरअसल ललन सिंह ने चिराग मॉडल का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि जदयू के साथ साजिश हुई थी.

    जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि अगर वो बीजेपी या किसी और पर आरोप लगा रहे हैं तो उनको ये बात स्पष्ट करनी चाहिए. क्या महाराष्ट्र के तर्ज पर बिहार में बीजेपी आरसीपी के जरिये कोई खेल करने की तैयारी में थी? अरविंद सिंह ने आगे कहा कि हां बिहार में बीजेपी खेल कर रही है. नीतीश को मुख्यमंत्री बनाकर विकास का खेल बिहार में कर रही है. विकास का इतिहास लिख रही है. पटना में मरीन ड्राइव बना. कई तरह के काम हो रहे हैं. बिहार में NDA के नेता नीतीश हैं. देश में नरेंद्र मोदी. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं, दौड़ता हुआ जहाज है. ये आने वाला समय बताएगा. नीतीश कुमार ने समय रहते भांप लिया और जहाज को ठीक कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची जा रही है.

    चिराग मॉडल का नाम लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को लेकर एक साजिश रची गई थी, चिराग मॉडल. उसका क्या हश्न हुआ सबको पता है. उन्होंने कहा कि ठीक उसी तरह से एक और मॉडल तैयार किया जा रहा था. जिसको समय रहते समझ कर सही कर लिया गया. ललन सिंह ने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साजिश कौन कर रहा है. सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे. ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था.

    बता दें कि ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था.

    The post बिहार NDA में घमासान, JDU के वार पर BJP का पलटवार, कहा-ये तो ललन सिंह ही बता सकते हैं appeared first on Live Cities.

  • पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया

    लाइव सिटीज पटना: अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें अक्षत परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार और मरीज के अभिभावकों ने हर्ष उत्साह के साथ भाग लिया. महिलाओं और लड़कियों ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. सावन उत्सव में लिबासों पर छाई हरियाली, आया सावन झूम के जैसे गीतों में हरे वस्त्र के परिधान में सुसज्जित महिलाएं और लड़कियां प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे को बधाई दे रही थीं.

    सावन के महीने में हरे रंग का भी बहुत महत्व होता है. सावन में महिलाए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. श्रावण मास में शिव-पार्वती का पूजन बहुत फलदायी होता है. इसलिए सावन मास का बहुत मह‍त्व है. भगवान से प्रार्थना करने के लिए सावन या श्रावण महीने को चिह्नित करते हैं, जो हमेशा अपने अनुयायियों-भक्तों की सभी खतरों से रक्षा करते हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियों ने रैंप वॉक किया. जिसमें सावन क्वीन नेहा कुमारी और सावन किंग नरेश कुमार सिंह का चयन किया गया. जज के रूप में मिस्टर शशांक, मिस्टर विकास, मिस्टर सतेंद्र शेट्टी शामिल थे.

    इस उत्सव को मनाने का यह उद्देश्य था कि रात-दिन एक करने वाले सभी हॉस्पिटल स्टाफ अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूलकर खुशियों के कुछ पल को मिलकर साथ मनाए. इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य ने डॉक्टर अमूल्य सर को इस अवसर को प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. आजकल के भागम-भाग की जिंदगी में सभी लोगों में नकारात्मक विचार भर गए हैं. गीत संगीत का उद्देशय जीवन में आशावादी विचारों को लाना है. अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिए धन्यावाद देना है. वो खुश रहेंगे तो मरीज खुश रहेंगे. स्टाफ और अच्छे से कार्य करेंगे.

    डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि सावन उत्सव महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण उत्सव है. जीवन को सुंदर बनाने को प्रेरित करता है. कष्ट सभी की जिंदगी में है पर जिंदगी को ख़ुशहाल बनाना जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यों में संजू, साधना, सीमा, ममता, गुड़िया, शोभा, नेहा, तमन्ना, आशा, नूतन, वहीदा, सुधा, सुमन, काजल, प्रीति और सोनी डॉक्टर टीपी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर मिस्टर नरेश, अश्विनी, मुकुल, मुन्ना बबलू, संजीव, अरुण, मनीष, हरेस, ऋतिक, सनी, सरोज, इत्यादि ने भाग लिया.

    The post पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार में संजीवनी फार्मा की हुई शुरुआत, मिल रहा 20 प्रतिशत की छूट….. –

    राज – 7903735887 

    बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोहल्ला में रविवार को संजीवनी फार्मा की शुरुआत की गयी । फार्मा की शुरुआत नगर विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने संस्थान के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए है कि शहरवासियों को इससे बहुत लाभ होगा । यहाँ दवाई समेत अन्य चीजों पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी ।लोग मुसिबत पड़ने पर ही दवा दुकान पर जाते है। अगर उन्हें अच्छी दवाईयों के साथ साथ उसपर छूट मिले तो इससे बढ़कर और क्या फायदा हो सकता है । इस प्रतिष्ठान के खुलने से शहरवासियों को आनेवाले दिनों में बहुत फायदा होगा ।

    इस मौके पर संचालक जवाहरलाल ने बताया कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर संजीवनी फार्मा का उद्घाटन किया गया है । एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की दवा और कॉस्मेटिक के सामान 20 प्रसेन्ट छूट के साथ दी जाएगी । उद्घाटन के मौके पर ऋषभ रंजन, राघव रंजन, आशुतोष रंजन, संजय कुमार, विजय कुमार, धनंजय कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।




    0

  • न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में आयोजित सावन महोत्सव में बच्चों ने बांधा शमा ….. –

    आशीष – 7903735887 

    बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन मौके पर मॉर्डन स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक गायन व नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ईं. सुनील कुमार व मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार व अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | इस मौके पर इं. सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ने का मौका मिलता है।

    कार्यक्रम में मंच-संचालन से लेकर एंकरिंग तक ब नूतन कुमारी, वंदना कुमारी, पलक कुमारी, खुशी कुमारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत देवा श्री गणेशा देवा गीत पर नृत्य पेश कर शमा बांध दिया | मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ,धंनजय देव , संजय कुशवाहा , मॉडर्न स्कूल के संरक्षक रंजीत कुमार ,पुरुषोत्तम कुमार, पंकज कुमार, प्रियंका प्रसाद, पवन कुमार, अनिल, राजवीर, मनीष पांडेय, राहुल, जयराम प्रकाश, श्रवण, अनिता, पिंकी व अन्य ने सहयोग किया।




    0

  • न्यूज नालंदा – सुल्तानपुर में निकाली कलश शोभा यात्रा ….. –

    प्रदीप – 7903735887 

    रहुई प्रखंड के सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर में 24 घंटे के अखंड-कीर्तन का समापन रविवार को की गई। अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले 301 श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा सुल्तानपुर गांव के शिव मंदिर से निकाली गई। थाना के पास तालाब से कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि अखंड कीर्तन के दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला । चार कीर्तन मंडली शामिल हुईं। सभी कीर्तन मंडली के लिए फलाहार की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पारस ठाकुर, रंजीत कुमार, बिलास बिंद, मुनेश्वर चौधरी, संजय प्रसाद, जनार्दन पंडित, संटू मुखिया, कमलेश कुमार, मसुदन रविदास व अन्य शामिल थे।

     




    4

  • न्यूज नालंदा – इंद्रदेव को खुश करने के लिए सलेमपुर में किया अखंड कीर्तन ….. –

    राज – 7903735887 

    बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। खेती बाड़ी प्रभावित हो रही है। किसान दिन रात फसल को बचाने में लगे हैं। इससे मुक्ति व इंद्रदेव को खुश करने के लिए बिहारशरीफ के सलेमपुर में लोगों ने अखंड कीर्तन किया। इसमें आसपास के दर्जनों मोहल्लों के लोग शामिल हुए।

    इसमें सैकड़ों किसानभी शामिल हुए। लोगों ने इंद्र भगवान को खुश करने के लिए 24 घंटे तक लगातार हवन पूजन किया। गांव के ही देवी मंदिर के बाहर लोगों ने पूजा-पाठ किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है। इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। खेतों में धान के बिचड़े और मकई समेत अन्य फसलें मुरझाने लगी है। हवन पूजन कर लोगों ने भगवान इंद्र से अच्छी बारिश करने की प्रार्थना की है।




    3

  • प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे

    लाइव सिटीज पटना: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए. तेजस्वी यादव सुबह साढ़े 10 बजे अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पटना के सगुना मोड़ के लिए निकले. राबड़ी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखायी और पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केन्द्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. लगभग 10 किमी की यात्रा में ज्यादा समय तेजस्वी बस की छत पर सवार रहे और हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. नीचे कार्यकर्ताओं का हुजूम चलता रहा.

    प्रतिरोध मार्च लगभग पांच घंटे तक चला और तीखी धूप के बावजूद तेजस्वी यादव डटे रहे. उनके साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव आदि नेता बस पर से लोगों का अभिवादन करते दिखे. डाकबंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है. आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा और इस जन आंदोलन को सफल बनाने में बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है, इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह आंदोलन जो जनविरोधी सरकार के खिलाफ था उससे स्पष्ट संदेश दिया है की केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है. जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है.

    तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं. इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्था,एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मज़बूती से उठाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार जितना भी जोर लगा ले हम झुकने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. गरीबों, मजदूरों, किसानों, वंचितो, अल्पसंख्यकों तथा समाज के ऐ टू जेड सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाने के लिये संघर्ष और आंदोलन करेंगे. हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है. उसपर हम मज़बूती से आगे बढ़ते रहेंगे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेरोजगारी हटाओ रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से पटना के डाकबंगला चौराहे तक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्रीश्याम रजक, कांग्रेस नेता मदनमोहन झा, विधायक शकील अहमद खान, सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम, विधायक गोपाल रविदास, विधायक संदीप सौरभ,राजद विधानसभा सदस्य भाई बीरेंद्र, रामानंद यादव, रामानुज यादव, रेखा पासवान, रीतलाल यादव,अनिरुद्ध यादव ,विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, कार्तिक कुमार, सुनील कुमार सिंह , पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद नेता देवमुनि यादव,महताब आलम, दीनानाथ यादव सहित राजद ,कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई के कई नेताओं के साथ महागठबंधन के प्रतिष्टित कई नेताओं,कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने प्रतिरोध मार्च मे हिस्सा लिया.

    The post प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे appeared first on Live Cities.

  • बिहार शरीफ के सलेमपुर गांव में 24 घंटा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया

    समुचित बारिश नहीं होने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. खेतों में लगे धान का बिचड़ा और मकई के फसलें दम तोड़ने की स्थिति में पहुंचने लगी है. इससे किसानों को अभी से ही सुखाड़ हकी चिंता सताने लगी है. मौसम की बेरुखी से परेशान किसानों ने भगवान के शरण में जाकर भगवान इंद्र को मनाने के लिए पूजा-पाठ और कीर्तन-हवन करना शुरू कर दिया है. नालंदा जिले के बिहार शरीफ के अंतर्गत सलेमपुर गांव में वार्ड नंबर 5 में 24 घन्टा का अखंड हरि कीर्तन किया गया.

    24 घंटे की अवधि पूरी होने पर हरि कीर्तन का समापन हुआ. गांव के ही देवी मंदिर के बाहर पूजा-पाठ और अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें सलेमपुर समेत कई अन्य गांव भी शामिल हुए गांव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अखंड कीर्तन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल हुईं और भगवान की परिक्रमा करते हुए हरे राम, हरे राम, राम-राम हरे-हरे का जाप किया और जल्द बारिश होने की कामना की अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ
    मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि अच्छी फसल, आपसी तालमेल और शांति-व्यवस्था बना रहे इसे लेकर हर साल देवी मंदिर में पूजा पाठ किया जाता है. इस साल कृषि कार्यों के लिए अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे ना सिर्फ कृषि कार्य प्रभावित है बल्कि खेतों में लगे धान के बिचड़े और मकई आदि की फसलें भी मुरझाने लगी है. ऐसे में अखंड हरी कीर्तन के माध्यम से भगवान इंद्र से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जा रही है.

    नहीं हुई पर्याप्त बारिश

    बता दें, बिहार के कई जिलों में अब तक पर्याप्त बारिश नहीं होने की वजह से सूखे की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है. किसान परेशान हैं कि अगर बारिश नहीं हुई तो सुखाड़ के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही साथ जिला एबम राज्य की तरकी की भी कामना की गई

  • स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75वें साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है। इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपना गायन प्रदर्शन किया।
    जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।

    आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी सलीनता से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए ।

    इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 मधु कंचन, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के डॉ सुनीति सिन्हा ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 अमितकुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, रो कुमार बलजीत के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे।