Category: Bihar News

  • कोरोना में बड़े रेल किराया को यथाशीघ्र कम किया जाए~ सांसद कौशलेन्द्र

    किराया कम करने, ट्रेन का विस्तार ,ट्रेन का ठहराव,बंद ट्रेन यथाशीघ्र परिचालन शुरू आदि मांगों को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले सांसद कौशलेन्द्र कुमार सौंपा ज्ञापन।नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने रेलमंत्री से उनके कार्यालय में मिलकर नालंदा जिले से संचालित सभी मेमू गाड़ियों में वसूले जा रहे दोगुना किराया वापस लिए जाने की माँग को लेकर माँग पत्र सौंपते हुए कहा कि इस आशय का आवश्यक निर्देश जारी किया जाये, क्यां कि इसे लेकर मेरे क्षेत्र की जनता में भारी रोष और गुस्सा व्याप्त है।

    पत्र सौंपते हुए श्री कुमार ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र नालंदा में मेमू स्पेशल (03231/32) राजगीर से दानापुर, मेमू स्पेशल (03271/72) इसलामपुर से पटना, मेमू स्पेशल (03695/96) राजगीर से दानापुर, मेमू स्पेशल (03621/22 तथा 03623/24) राजगीर से बख्तियारपुर, मेमू स्पेशल (03625/26) बख्तियारपुर से गया, मेमू स्पेशल (03631/32) नटेसर-फतुहा और मेमू स्पेशल (03629/30) दानापुर से तिलैया आदि टेªनों में दोगुना किराया वसूला जा रहा है।

    जबकि रेलवे बोर्ड 15 नवम्बर, 2021 के आदेशानुसार देश में मेल/एक्सप्रेस/सुपरफास्ट/राजधानी आदि गाड़ियों का किराया कोरोना पूर्व की भाँति वापस पहले की तरह करने का आदेश बहाल किया है। किन्तु उसका पालन नालंदा जिले से संचालित सभी मेमू गाड़ियों में अभी भी नहीं हुआ है। दोगुना किराया वसूले जाने को लेकर क्षेत्र की जनता में रेलवे प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा एवं रोष व्याप्त है, जिसके समाधान हेतु आपसे कई बार अनुरोध भी किया हूँ।

    दूसरा (53043/44) हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर राजगीर से हावड़ा के लिए चलती थी, परन्तु कोविड के कारण बंद है। इस फास्ट पैसेंजर ट्रेन से बड़ी संख्या मंे मेरे क्षेत्र के श्रद्धालु सुल्तानगंज में उतरकर देवघर दर्शन के लिए जाते हैं। अतः हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर को चालू किया जाये। (03625/26) बख्तियारपुर से गया को सभी हॉल्ट पर रोका जाये। साथ ही (13233/34) दानापुर-राजगीर इंटरसिटी को नालंदा तथा सिलाव रेलवे स्टेशन पर और (12391/92) श्रमजीवी एक्सप्रेस को पावापुरी व सिलाव स्टेशन पर रोका जाये।

    सांसद श्री कुमार ने कहा कि (13201/13202) पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन जो मुम्बई से चलकर पटना आती है और पटना में ही रुकी रहती है, उसका विस्तार राजगीर तक किया जाये। क्योंकि नालंदा स्थित पावापुरी एवं कुण्डलपुर भगवान महाबीर जी की जन्मस्थली है। बड़ी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी एवं अन्य तीर्थ यात्री मुम्बई से यहाँ दर्शन करने आते हैं। यदि ट्रेन का विस्तार राजगीर तक कर दिया जाता है, तो यात्री-सुविधा के साथ ही रेलवे को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। रेलमंत्री ने सांसद महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किया जायेगा

  • जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।

    बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 8 मामले की सुनवाई की गई।

    इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।तेतरावां के राजेश कुमार पांडेय द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के आलोक में थाना प्रभारी मानपुर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया।

    हिलसा के परिवादी कृष्ण देव सिंह यादव द्वारा एक वार्ड की योजना का कार्य दूसरे वार्ड में किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संबंध में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से 1 सप्ताह में जांच करा कर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

    एकंगर सराय के अमरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा बिछाए गए पाइप में पीएचईडी के टावर से कनेक्शन नहीं करने से संबंधित परिवाद में अगली सुनवाई में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी शामिल करने का आदेश दिया गया।

    परवलपुर के विजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
    अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

  • अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।

    बिहार कुम्हार (प्रजापति )समन्वय समिति जिला शाखा नालन्दा
    बिहार कुम्हार ( प्रजापति) समन्वय समिति के तत्वाधान में 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 06.08.2022 दिन शनिवार को आस्थान हॉस्पिटल चौराहा , बिहार शरीफ +नालंदा) में आयोजित की गई है। नालंदा जिला के प्रजापति बंधुओं से करबद्ध प्रार्थना है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।
    7 सूत्री लंबित मांगों को मंगवाने के लिए
    1. कुमार प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने।
    2. बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करने।
    3. जनसंख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने।
    4. राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों, बोर्ड एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व करना ।
    5. कुम्हार (प्रजापति ) समाज के बच्चों को कौशल विकास मुक्त परीक्षण कुम्हारी उद्योग विकास की संस्थान की स्थापना करना ।
    6. नगर निगम, नगरपालिका, अधिसूचित क्षेत्र समिति जिला परिषद में निर्मित दुकानों में से 25: प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आवंटित करना ।
    7. संविधान सभा के सदस्य श्री रतन अप्पा कुमार की आदमकद प्रतिमा पटना में स्थापित करना ।
    इस अवसर पर मौजूद प्रजापति भाई एवं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
    1.मोती चंद पंडित( जिला अध्यक्ष),
    2.शंकर पंडित पूर्व मुखिया (जिला सचिव)
    3. मंगल पंडित ( मुख्य संरक्षक)
    4. जनार्दन पंडित पूर्व जिला अध्यक्ष शाह प्रदेश महासचिव ।
    5. सुबोध पंडित जिला उपाध्यक्ष।
    6. कुंदन पंडित युवा अध्यक्ष (नालंदा) ।
    7. प्रवेश कुमार प्रजापति युवा सचिव (नालंदा)
    8. उषा कुमारी जिला महिला अध्यक्ष नालंदा
    9. अवधेश पंडित
    10. प्रमोद पंडित जिला ऑपरेटर
    11. सुनील पंडित संयुक्त सचिव
    अजीत कुमार बिट्टू अशोक कुमार प्रजापति भाई एवं बहन ने ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

  • RCP सिंह प्रकरण में CM नीतीश हुए एक्टिव, बुलाई बैठक, सभी को पटना में रहने का निर्देश, कुछ बड़ा होने वाला है क्या?

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे से बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला हैं. वहीं जदयू की ओर RCP सिंह को जवाब दिया गया है कि कल नीतीश कुमार के साथ थे, आज हमला कर रहे हैं. वहीं आरसीपी प्रकरण पर बीजेपी ने भी चुप्पी साध ली है. दरअसल जेडीयू द्वारा आरसीपी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार देर शाम इस्तीफा दे दिया. हालांकि इस मामले में नीतीश कुमार का कोई बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन वह एक्टिव हो गए हैं. सीएम ने पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है.

    दरअसल आरसीपी प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं. सीएम नीतीश 9 अगस्त को पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे . जदयू के सभी सांसदों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के सभी सांसद इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीएम क्या करने वाले हैं. इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं अब आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सामने आ रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दोपहर 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि ललन सिंह आरसीपी सिंह की तरफ से बोले गए हमलों का जवाब देंगे. आरसीपी सिंह पर ललन सिंह आज कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जेडीयू द्वारा आरसीपी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार देर शाम इस्तीफा दे दिया. जदयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. जेडीयू डूबता हुआ जहाज है, अब इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सब कुछ का इलाज हो सकता है, ईर्ष्या का नहीं. आज मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. मेरे या मेरी बेटी के नाम पर जो भी जमीन है उसके सारे दस्तावेज हैं. इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल में सबका जिक्र है.

    बता दें कि शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई. उमेश सिंह कुशवाहा ने सिंह को पत्र में लिखा है कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खुलासा करना उचित नहीं है कि आरोप किसने लगाए हैं. लेकिन स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

    The post RCP सिंह प्रकरण में CM नीतीश हुए एक्टिव, बुलाई बैठक, सभी को पटना में रहने का निर्देश, कुछ बड़ा होने वाला है क्या? appeared first on Live Cities.

  • पर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया।

    विहार विधान परिषद के 7 सीटों पर एमएलसी चुनाव होने के लिए आज राजद की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है राजद की ओर से अशोक पांडे,कारी शोएब एवं मुन्नी रजक ने आज अपना पर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया।

    इन तीनों प्रत्याशियों को राजद महानगर बिहार शरीफ की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
    राशिद अनवर
    #राजद प्रवक्ता
    महानगर बिहार शरीफ नालंदा

  • घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत

    नाम :- सोनी कुमारी , उम्र :- 20 वर्ष , पिता :- स्व० देवनन्दन चौधरी , पता :- चकरसलपुर , थाना :- दीपनगर ।

    मामला ,
    घर के पास ही बड़े वाला नाला में गिरकर डूबकर एक बच्ची की हुईं मौत , शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लेकर आयें ।

  • मुहर्रम के अवसर विधि व्यवस्था को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

    मुहर्रम के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर आज हरदेव भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी-बारी से अपना फ़ीडबैक दिया गया। सभी सदस्यों ने पूर्व की भांति इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन त्योहारों के आयोजन का भरोसा दिलाया। प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग की बात कही गई।

    सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से साफ सफाई,रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, जुलूस मार्ग में पेड़ों की छटाई आदि का अनुरोध किया गया।

    जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया।
    पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था से संबंधित छोटी बात को भी त्वरित संज्ञान में लेते हुए अपेक्षित कार्रवाई का निदेश दिया।
    इस अवसर पर निकाले जाने वाले ताज़िया जुलूस में किसी भी उपद्रवी तत्व को शामिल नहीं होने देने तथा ऐसे तत्वों के बारे में त्वरित सूचना प्रशासन को देने को कहा गया।

    सभी सदस्यों को आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

  • महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष आज पटना की सड़कों पर प्रतिरोध मार्चमार्च  निकल गया हैं. इस विरोध में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हजारों कार्यकार्ता तेजस्वी के नेतृत्व में सड़क पर निकल गए हैं. हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर कार्यकार्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड से थोड़ी देर पहले निकले हैं. तेज प्रताप यादव भी रथ पर सवार होकर राबड़ी आवास से निकले हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उस रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया है. तेजस्वी अपने आवास से सगुना मोड़ के लिए निकले हैं. जहां से पूरे बेली रोड पर प्रतिरोध मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचेंगे.

    तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.

    The post महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

    मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
    सभी पदाधिकारियों को अनुमंडल/थाना स्तर पर जहाँ शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहाँ स्थानीय शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    मुहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए आयोजकों को अनिवार्य रूप से लाइसेन्स प्राप्त करना होगा।
    सभी जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।किसी भी नए मार्ग से जुलूस के लिए लाइसेन्स नहीं दिया जाएगा।

    इस अवसर पर डी जे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।

    जिला के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
    सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था से संबंधित किसी भी छोटी से छोटी बात को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

    सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया।
    बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचला

  • उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी।

    हरदेव भवन में वरीय उपसमाहर्ता -सह- (प्रभारी पदाधिकारी) उर्दू कोषांग श्रीमती मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्दू भाषा के छात्र -छात्राओं के बीच वाद विवाद का प्रतियोगिता कराया जाएगा।

    मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन के छात्र/छात्राएं भाग लेंगे। इस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में कराया जाएगा। भाग लेने वाले विजेता छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इस बैठक में जिला के सभी उर्दू कर्मी एवं सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।