Category: Bihar News

  • पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी गांव से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया गांव निवासी भरदुल यादव बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. यह कई नक्सली कांडों का आरोपित है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली भरदुल यादव वर्ष 2001 में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपित है तथा इस मामले में यह पिछले 22 वर्षों से पुलिस का वांछित है. सूत्रों के अनुसार इसी मामले में इसके गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.

    पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नक्सली भरदुल यादव के पिता का नाम पुलिस के पास नहीं होने की वजह से यह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. मई 2020 को सीआरपीएफ ने कैमूर पहाड़ी के सड़की के जंगल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था तथा फिर से नक्सल गतिविधियों में जुट गया था.

    The post पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन  हुआ है. स्थानीय पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान जिले के टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव से 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी का नेतृत्व मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने किया.

    यह छापेमारी लगभग 5 घंटे से अधिक समय तक चली. इस दौरान टीम ने घर में बने तहखाने भारी मात्रा में हथियार निर्माण की सामग्री और अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने हथियार बनाने के लिए जरूरी सामानों में लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन और 48 अर्धनिर्मित हथियार सहित अन्य सामग्री बरामद की है.

    गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी के निर्देश पर स्थानीय थाना के सहयोग से सुरेंद्र महतो के घर पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान घर के अंदर बने तहखाने में अवैध हथियार बनाने का खेल चल रहा था. आरोपी ने घर कर अंदर पूरा कारखाना बना रखा था.

    The post मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, 48 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित किया वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया. जबकि बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पटना ले गई है. रक्सौल थानाध्यक्ष पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने का आरोप है. वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है.

    मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने रक्सौल थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है. वहीं एसपी ने पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है. पिता ने एसपी को आवेदन देकर पचपकड़ी प्रभारी व जमादार पर आरोप लगाया था. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पुलिसिंग में खरा नहीं उतरने वाले कर्मी पर कार्रवाई होगी.

    वहीं बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत आरोपी क्लर्क किशोर कुमार मिश्रा एक नियोजित शिक्षक से वेतन रीलीज करने के एवज में घूस मांग रहा था. फिलहाल निगरानी की टीम किशोर कुमार मिश्रा से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बखरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय हेमनपुर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार का वेतन लंबे समय से भुगतान नहीं हो पाया था. किरानी किशोर कुमार मिश्रा के द्वारा दिनेश कुमार से बार-बार पैसे की मांग की जाती थी. दिनेश कुमार से वेतन रिलीज करने के बदले में दस हजार की मांग की गई थी. इस बात की सूचना दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग को दी. सूचना सही पाते ही आज निगरानी ने रंगेहाथ किशोर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया.

    The post मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

    लाइव सिटीज अभिषेक: मुजफ्फरपुर में एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मीनापुर थाना के पाना पूर ओपी से सौ मीटर की दूरी पर हुई है. घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. वहीं घटना के बाद डीएसपी ईस्ट पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. अपराधियों ने उनके पास से पर्स छीन लिया. जिसमें करीब 7 हजार रुपए थे. मृत युवक की पहचान पाना छपरा के 30 वर्षीय ध्रुव कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजन ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. लेकिन एम्बुलेंस तो पहुंच गई, पर पुलिस एक घंटे बाद पहुंची. जिसे देखते ही परिजन आक्रोशित हो उठे.

    मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई ध्रुव कुमार कल रात पटना से ड्यूटी करके अपने गांव वार्षिक पूजा में शामिल होने आ रहा था. उसे लेट हो गया था तभी रात 10 बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी पीछा करते हुए आए और अचानक से घेरकर गोली मार दी. गोली मारने के बाद सारा सामान लूट लिया. बाइक पर पीछे हमारे चाचा बैठे हुए थे उनका जो भी सामान था उसे लेकर अपराधी भाग गए. चाचा पर भी गोली मारने की कोशिश की गई लेकिन गोली नहीं होने के कारण अपराधी सफल नही हो पाए और मोबाइल, पर्स और छोटा बैग लेकर वो भाग गए.

    मृतक के भाई ने बताया की उनके भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी. इसीलिए हमें किसी पर कोई शक नहीं है. पुलिस जल्द से जल्द हत्या के कारण का पता लगाएं. वहीं इस मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि पानापुर ओपी के एक व्यक्ति पटना से घर आ रहे थे. इसी क्रम में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई है. घटना करीब 10 बजे रात की है. पुलिस के द्वारा शराब पीकर घटनास्थल पर पहुंचने के आरोप पर डीएसपी ने कहा कि अगर मामला सच पाया जाता है तो दोषी पुलिस वालों को जेल भेजा जायेगा.

    The post मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के देर से पहुंचते ही ग्रामीणों का फूटा गुस्सा appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – कमरे की कुंडी को बाहर से लगा घर से दस लाख की चोरी… –

    राज – 7903735887 

    नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने वार्ड सदस्य कुमार सौरभ आनंद के घर के कमरों के ताला तोड़कर नगदी समेत दस लाख के जेवर की चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि घर में भाई, भाभी और भतीजी थी। सभी एक कमरे में सोए थे। सोए परिवार के कमरे के दरवाजे को बाहर से रस्सी से बांधकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

    तीन कमरों से स्टोरवेल तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवर, कपड़ा समेत अन्य सामानों की चोर की गई। जिसकी अनुमानित दस लाख से अधिक है। अल सुबह परिवार की नींद खुली तो सभी बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगे। जो बाहर से बंद मिला। इसके बाद फोन कर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी गई। तब दरवाजा खोला गया। परिवार के लोग जब दूसरे कमरे की ओर गए तो चोरी का खुलासा हुआ। सामान बिखरा था। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




    0

  • न्यूज नालंदा – पानी भरे गड्‌ढ़े में मिली बुजुर्ग की लाश, जानें घटना… –

    रोहित – 7903735887 

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरडीह-पार बिगहा गांव में शुक्रवार की सुबह शौच गए बुजुर्ग की पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर जान चली गई। मृतक स्व. राधे महतो के 62 वर्षीय पुत्र मदन प्रसाद हैं।
    परिवार ने बताया कि बुजुर्ग सुबह शौच के लिए गए थे। उसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिससे 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढ़े में गिर गए और डूबकर उनकी मौत हो गई। घंटों बाद उनकी लाश पानी में उपलाई मिली। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन डूबकर मौत बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।




    1

  • न्यूज नालंदा – वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र जख्मी, एक की मौत –

    सौरभ – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना में पुत्र जख्मी हो गया। मृतक मघड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय सुनील सिंह है। जख्मी पुत्र मनीष कुमार इलाजरत है।

    परिवार ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मजदूरी कर लौट रहे थे। उसी दौरान अज्ञात वाहन दोनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। परिवार के लोग जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। जहां से गंभीर रूप से जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते में अधेड़ की मौत हो गई। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।




    0

  • न्यूज नालंदा – रुपया लेनदेन विवाद में अधेड़ की हत्या, सड़क पर लाश रख हंगामा… –

    आशीष – 7903735887 

    राजगीर थाना पुलिस ने नागरिकोंे की सूचना पर बारूद फैक्ट्री के समीप नई पोखर मोहल्ला से शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ की लाश बरामद की। अधेड़ को मारपीट व गला घोंटकर मारा गया था। मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के मोतिया बिगहा गांव निवासी स्व. रामविलास यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई। आक्रोशितों ने सिलाव के भूई मोड़ पर रखकर मुआवजा व त्वरित कार्रवाई की मांग कर सड़क जाम कर द या। प्रावधान के तहत मुआवजा व कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब एक घंटा बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

    परिवार ने खुलासा किया कि पांच लाख बकाया मांगने पर गांव के बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। मृतक के गले पर काला निशान और शरीर पर जख्म दिख रहे थे। भाई गोपाल कुमार यादव ने पांच बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी राजगीर थाने में दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    मृतक के भाई ने बताया कि गांव का कृष्णा रविदास सुबोध से 5 लाख रुपया कर्ज लिया था। बकाया मांगने पर बदमाश रुपया देने से इंकार करते हुए जान मारने की धमकी दे रहा था। उनके भाई हर दिन अल सुबह खेत पर जाते थे। जिसकी जानकारी आरोपियों को थी। बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से घात लगाकर उनके भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की मंशा से शव को राजगीर थाना इलाके में फेंक दिया। राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने पांच बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण रुपया बकाया विवाद बताया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।




    4

  • न्यूज नालंदा – माउजर-कट्‌टा, 28 कारतूस संग एक धराया, तस्कर कर रहा नाबालिग का इस्तेमाल… –

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गरीबपुर गांव में छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। किशोर के घर से 28 कारतूस, एक कट्‌टा, एक माउजर, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ। बरामद 26 कारतूस 8 एमएम और 2 7.65 एमएम का है। हथियार-कारतूस तस्कर नाबालिग को आगे कर अपने अवैध धंधे को आगे बढ़ा रहा है।

    थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना पर किशन कुमार के घर से हथियार कारतूस बरामद हुआ। मौके से नाबालिग को पकड़ा गया। किशोर अपने साथी द्वारा हथियार देने की बात कह रहा है। जांच से प्रतीत होता है कि नाबालिग अपने सहयोगी के साथ मिलकर कारतूस की तस्करी करता है।




    0

  • मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 74 करोड़ की राशि जारी कर दी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों (सदस्य) जिला परिषद के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रमुख/ उप- प्रमुख, ग्राम पंचायत के मुखिया/उप- मुखिया, कचहरी के सरपंच/ उप- सरपंच को नियत (मासिक) भत्ता के लिए यह राशि जारी की गई है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है.

    दरअसल बिहार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों जैसे जिला परिषद अध्यक्ष को मासिक भत्ता 12 हजार, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10 हजार, शायद समिति प्रमुख को 10 हजार, पंचायत समिति उप प्रमुख को 5 हजार, ग्राम पंचायत मुखिया ₹2500, ग्राम पंचायत उप- मुखिया ₹1200, ग्राम कचहरी सरपंच ₹2500, ग्राम कचहरी उप- सरपंच ₹1200, जिला परिषद सदस्य ₹2500, पंचायत समिति के सदस्य को ₹1000, ग्राम पंचायत सदस्य को ₹500 एवं ग्राम कचहरी सदस्यों (पंच) को ₹500 रूपये दिया जा रहा है.

    वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग चार माह के लिए समेकित नियत (मासिक) भत्ता भुगतान हेतु संलग्न जिलावार विवरणी- I के अनुसार जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को 1,41,90,000 (एक करोड़ एकतालीस लाख नब्बे हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी- II के अनुसार पंचायत समिति के प्रमुख, उप-प्रमुख तथा सदस्यों को 7,16,10,000 (सात करोड़ सोलह लाख दस हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी-III के अनुसार ग्राम पंचायत के मुखिया, उप-मुखिया तथा सदस्यों का 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि तथा संलग्न विवरणी- IV के अनुसार ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच तथा सदस्यों को 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि, कुल मिलाकर 74,58,00,000 (चौहतर करोड़ अनठावन लाख रुपए) की राशि दी गई है.

    The post मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी appeared first on Live Cities.