Category: Bihar News

  • महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन खर रही है. विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले. लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है. इस कारण से पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है.

    बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे. नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

     कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में आज त्राहिमाम की स्थिति है. पेट्रोल-डीजल  की कीमतें भले ही कुछ समय से स्थिर हों लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

    The post महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक appeared first on Live Cities.

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

    बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 94.04 ₹/L
    • दरभंगा- 94.65 ₹/L
    • गया-95.04 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
    • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
    • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

    बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 107.24 ₹/L
    • दरभंगा- 107.91 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
    • गया – 108.31 ₹/L
    • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
    • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

    SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

    The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.

  • छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

    रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में बलवापर गांव में छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद एसआई दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व से दो अभियुक्त रोबिन कुमार और रॉकी कुमार हत्या के केस में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे।

    इन दोनों के बलवापर होने की सूचना गश्ती के दौरान एसआई दीपक कुमार को हुई सूचना प्राप्त होते हैं। रहुई पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए बलवापर स्थित रॉकी कुमार और रोबिन कुमार दोनों को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रॉकी कुमार के घर से पांच जिंदा कारतूस एक मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल लोहे का पंच बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त का रहुई थाना में पूर्व से हत्या का मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

  • BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं।

    BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले अंकित का बचपन गांव में ही बीता। उन्होंने कहा कि अभी तो अगला टारगेट यूपीएससी क्रैक करना है। किसान परिवार से आने के बावजूद पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं था।

    पेशे से किसान उदय शंकर प्रसाद के बेटे अंकित कुमार को डीएसपी की रैंकिंग मिली है। इससे उनके पैतृक गांव अकबरपुर में खुशी का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। रिजल्ट आते ही पूरे गांव में जश्न मनने लगा। हालांकि, अंकित अभी दिल्ली में हैं। वहीं, से उन्होंने फोन पर बातचीत की।

    सूचना मिलने के बाद अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने उनके पिता से जाकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने उनके पिता को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

    इस दौरान अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां विधानसभा की ओर से मैं अंकित को ढेर सारी बधाई देता हूं। हमारे विधानसभा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने पिता के संरक्षण में उन्होंने इस मुकाम को पाया है।

    सेंकेंड टॉपर अंकित ने सफलता का श्रेय अपने घरवालों, दोस्तों और गुरु जी को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर आज तक घरवालों ने पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है। सभी ने मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। इसी की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी मंजिल अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। आगे उन्हें यूपीएससी क्रैक करना है। उन्होंने बताया कि मां पुष्पा सिन्हा की मौत के बाद पिता और घर के अन्य सदस्यों ने परिवार को संभाला। 2002 में ही बीमारी की वजह से मां की मौत हो गई थी।

    अंकित के पिता उदय शंकर प्रसाद गांव में खेती करते हैं। दो चाचा भी साथ में हैं, जिनका बिजनेस है। अंकित चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं एक बहन बिहार सरकार में वेटनरी ऑफिसर पद पर कार्यरत है। दूसरी बहन हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रही है।

    अंकित का बचपन गांव में ही बीता है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहार शरीफ में संपन्न हुई है। दसवीं की परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में रहते हुए पास की है। वहीं, ग्रेजुएशन आईआईटी गुवाहाटी से किया है। फिलहाल, दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं।इस मौके पर बीडीओ अस्थावां अरविंद कुमार के अलावे जदयू नेता सुबोध कुमार,मुरारी मुखिया,जिप सदस्य पंकज कुमार विनोद प्रसाद,राकेश कुमार उर्फ बिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन

    महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा आगामी 7 अगस्त को जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तैयारी समिति की बैठक 17 नंबर इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्लू मुखिया ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है दूध दही पर भी केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लगाया जा रहा है।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को कहां ले जाएंगे यह उनको मालूम होना चाहिए। गरीब महंगाई से पहले ही त्राहिमाम कर रहे हैं उसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार महगाई को बढ़ाकर गरीब को और भी कुचलने का काम कर रही है। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नालंदा जिले के कोने-कोने से आए हैं।

    राजद कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में शिरकत की और 7 अगस्त को श्रम कल्याण के मैदान में महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बिहारशरीफ के चप्पे-चप्पे पर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ घेरने का काम किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार को एक मैसेज भी दिया जाएगा महंगाई पर अंकुश लगाएं और जीएसटी वापस ले अन्यथा जनता अब जाग चुकी है।

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु पूर्व विधायक पप्पू खान,के अलावे राजद नेता अमोध मुखिया टनटन खान दीपक कुमार विजय मुखिया,हुमायु तारिक अनवर,राजा यादव ,अरुण कुमार अद्दू कल्लू मुखिया विजय यादव मुखिया टनटन खान यादव दीपक कुमार सिंह जमाल मलिक सज्जाद शाह जज मुखिया सरवन यादव गुलफाम अंसारी पवन यादव अरुण साहू शेखर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बारिश नहीं होने से हरनौत प्रखंड के किसान हैं परेशान

    सुखाड़ की आशंका बनती जा रही है बरसात शुरू हुए महीने दिन बीत चुके हैं क्षेत्र में किसान जैसे तैसे पंप सेट के सहारे खेत में धान की रोपनी में जुटी हुई है। हरनौत कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड इलाके क्षेत्र में अब तक लगभग 30% धान की रोपनी हुई है।

    जबकि पिछले साल इस समय में 70 फीसद धान की रोपाई हो गई थी। वह हरनौत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रवि गोल्डन ने सरकार से सुखाड़ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरनौत सहित पूरे नालंदा जिले में बारिश ना के मात्रा में हुई है और किसान धान रोकने को लेकर बहुत परेशान हैं।

    प्रखंड क्षेत्र में मात्र अब तक 30% धान की रोपाई हुई है। बिजली का भी परिस्थिति काफी दयनीय है। बढ़ती गर्मी के वजह से जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे किसान को धान रोकने में काफी परेशानी हो रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार को सुखाड़ घोषित करने का समय आ गया है। बारिश नहीं होने से किसानों के बीच जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है प्रकृति की मार से सरकार को इस पर सिर्फ अनुदान से काम नहीं चलेगा।

  • जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस

    स्थानीय पतंजलि चिकित्सालय में गुरुवार देरशाम को आचार्य श्री बालकृष्ण जी का 50 वाँ जन्मोत्सव जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया तथा लम्बी आयु के लिए यज्ञ कर आहुति दी गई, एवं निःशुल्क जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पेड़ के पौधे का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य रामजी प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने किया। जन्मोत्सव में यज्ञ आहुति देनेवाले योगगुरु रामजी प्रसाद यादव,योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी मूलचंद आर्य, संजय कुमार,डॉ. संगीता कुमारी आर्या, शुशिला कुमारी, राजेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

    मौके पर अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के राज्य परिषद् सदस्य योगगुरु रामजी प्रसाद यादव ने बताया कि परम पूज्य राज ऋषि स्वामी रामदेव महाराज की अगुवाई में पतंजलि योगपीठ का निर्माण हुआ था, उसमें अहम भूमिका निभाने वाले आचार्य बालकृष्ण जी हैं जो 64000 पौधों पर रिसर्च किए हैं। आज पूरे भारत में उनके जन्मदिन पर लाखों जड़ी-बूटी के पौधे एवं फलदार पौधे का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पिछले वर्षों से कोरोना बीमारी महामारी की तरह फैल रही है, उसे रोकने के लिए गिलोय बहुत कारगर है। इसे लोग हर घर में लगाएं और इसका काढ़ा बनाकर रोज पिएं, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिए योग के महत्व के बारे में बताया।

    मौके पर पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि पतंजलि को योग और आयुर्वेद की सबसे बड़ी संस्था बनाने में आचार्य बालकृष्ण का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि आधुनिक धन्वंतरि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद की पुस्तकों के लेखन, प्रकाशन, पांडुलिपियों के संरक्षण, आयुर्वेदिक औषधियों की खोज, अनुसंधान, आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार व आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने योग और आयुर्वेद को देश में ही नहीं विदेश तक पहुंचाया है। कलियुग के धन्वंतरी के रुप में प्रतिष्ठित हैं आचार्य बालकृष्ण जी।

    पौधा वितरण के समय पतंजलि के वैद्य मनोज कुमार झा ने गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा, नीम, बेल समेत अन्य पौधों के औषधीय गुणों को विस्तार से बताया। साथ ही साथ औषधीय पौधों का लाभ और प्रयोग करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पौधों के जड़ी-बूटियों का महत्व उतना ही है जितना हमारे शरीर को भोजन की आवश्यकता होती है। भारतीय चिकित्सा पद्धति पूर्ण रूप से प्राकृतिक एवं साइड इफेक्ट रहित है।

    कार्यक्रम में संचालन करते हुए योग शिक्षक सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि अगर आप रोगों से बचना चाहते हैं तो योग के साथ-साथ बड़ी संख्या में जड़ी बूटियों को लगाना है। चाहे तो घर में आप तुलसी, गिलोय, एलोवीरा, पत्थरचटा, अश्वगंधा और इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां लगा सकते हैं। जितनी आपके घर में जगह हो आप सभी संकल्प लेकर इस कार्य को आगे बढ़ाएं। क्योंकि जब हम जड़ी बूटी की रक्षा करेंगे तभी जडी-बूटी भी हमारी रक्षा करेंगे।

    मौके पर पतंजलि के कर्मयोगी सदस्य सरदार वीर सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद के माध्यम से किसानों को समृद्धि और जनता को लाभ मिले और यही आचार्य बालकृष्ण जी का प्रयास है। भारत की प्राचीन कृषि और ऋषि परंपरा व योग आयुर्वेद को पतंजलि योगपीठ ने पूरे विश्व में फैलाया और वैज्ञानिक स्तर पर सम्मान दिलाया। बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद को वैश्विक पहचान दिलाई है।

    इस अवसर पर योग शिक्षका संगीता कुमारीआर्या, सुशीला कुमारी, रविकांत कुमार, रामप्रवेश कुमार, सूरज कुमार, स्वेता कुमारी, इंद्रदेव पंडित सहित पतंजलि के कई लोग उपस्थित थे।

  • टाउन लेवल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के पुलपर स्थित दुर्गा मंदिर में टाउन लेबल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने की बैठक में वेंडिंग जोन बनाने बिहारशरीफ के सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र देने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गैर फुटपाथियों को ऋण देने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को न्यायिक जांच कर निलंबित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई|

    इस मौके पर टाउन लेवल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेडर यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से गैर फुटपाथि को सर्वे कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया किया गया है ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को न्यायिक जांच कर नगर आयुक्त निलंबित करने का काम करें जिस पदाधिकारी को बिहारशरीफ के भिन्न-भिन्न चौक चौराहों पर मार्केट कमेटी का गठन करने का जिम्बारी दिया गया था|

     

    उसे खुद लायन गार्ड की कोई जानकारी नहीं थे ऐसे पदाधिकारी से मार्केट कमेटी का गठन किया गया है सो गलत है निगम जानकार पदाधिकारी से फिर से मार्केट कमिटी बनाने का काम कराए इस बैठक में उपस्थित सभी फुटपाथियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को एकदम निलंबित करने का काम नगर आयुक्त करें नहीं तो ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने के लिए टाउन लेवल फेडरेशन के अलावे विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन चलाकर सबक सिखाने का काम करेगा इस संबंध में नालंदा के जिला अधिकारी को एक लिखित आवेदन 12 तारीख को दिया जाएगा इस बैठक में संजय मालाकार पंकु कुमार पासवान गोपाल कुमार मोहम्मद नौशाद जितेंद्र कुमार कारू मालाकार मुन्नी देवी राहुल केवट मोहम्मद बाबूलाल मोहम्मद बबलू मोहम्मद सलाउद्दीन चिंटू कुमार पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे

     

  • पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जिन घायलों का पुलवामा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वे हैं मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं.

    पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है.

    बता दें कि इस हमले से पहले इस साल जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड अटैक ज्यादातर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए हैं. ऐसे 14 मामलों में सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों या उनके कथित सहयोगियों को मार डाला या गिरफ्तार किया है, जिनके टारगेटेड अटैक में शामिल होने का संदेह है. वहीं कुछ मामले अब तक सॉल्व नहीं किए जा सके हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

    The post पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल appeared first on Live Cities.