Category: Bihar News

  • मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी

    लाइव सिटीज पटना: VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सिवान एवं गोपलगंज के जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर वह दिन दूर नहीं है. जब आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं VIP सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास 4 विधायक थे अगर 40 विधायक हो जाएंगे तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा.

    मुकेश सहनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति आगे बढ़ा है उनको हर कोई चाहता है कि खत्म कर दें. आपके पास 4 विधायक था अगर 40 हो जाता तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा तोड़ने के लिए. 4 विधायक था तो तोड़ दिया. VIP सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायाकों को लेकर कहा कि क्या उस विधयक से पार्टी बना था नहीं आपके सहयोग से पार्टी बना था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने 4 विधायक बनाया आगे 40 बनाएंगे और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इसके लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. अगर निषाद समाज एकजुट हो गया तो VIP को पिछड़ा समाज का भी वोट मिलेगा.

    इससे पहले मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए हमें आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं. वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरुरी है. उन्होंने महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया.

    बता दें कि VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया समेत कई जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, मोतिहारी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला पार्षद मनोज सहनी, जिला युवाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, बेतिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला पार्षद लालबाबु सहनी समेत पार्टी के कई वरीय पदाधिकरिगण मौजूद रहे.

    The post मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी appeared first on Live Cities.

  • BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की यानी BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 31 मई 2022 को यह परीक्षा पटना के 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें महज 421 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जबकि 6421 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी. शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई थी.

    आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि 6421 रिक्तियों के विरूद्ध मेधा क्रमांक के अनुसार और आरक्षण कोटिवार सफल कुल 421 उम्मीदवार का परीक्षाफल जारी किया है. लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्स शीट कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म तिथि या निबंधन संख्या व जन्म तिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अनरिजर्व कैटोगरी में कटऑफ मार्क्स 48 है.

    आयोग ने बताया है कि अनरिजर्व कोटि के विरूद्ध 415 उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं. सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति या जनजाति , महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है.

    The post BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421 appeared first on Live Cities.

  • 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जदयू एक बार 2005 और 2010 के दौर में पहुंचेगी. और जदयू बिहार की नंबर-1 पार्टी बनेगी. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव किस परिस्थितियों में हारे ये सब जानते हैं. साथ ही ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इर्द गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी.

    The post 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं

    लाइव सिटीज पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी को जमकर ललकारा. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. वहीं जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां गुलाम की तरह काम कर रही है. अधिकारियों पर छापेमारी के लिए दवाब बनाया जाता है. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. एक बार में ही उनको औकात का अंदाजा हो गया था. साथ ही चुनौती स्वीकार करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की औकात कहां है कि हमारी चुनौती स्वीकार कर सकें. तेजस्वी यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बड़ी बैठक के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है, डरने वाला नहीं है. हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत जन सरोकार के मुद्दे को हमलोग उठाते रहेंगे. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी ने कहा कि अति हो चुका है देश में जो माहौल बनाया कजा रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवानी वाली बीजेपी अलग थी. पहले किसी को इस तरह अपना दुश्मन बनाकर टारगेट नहीं किया जाता था. तेजस्वी ने कहा कि आज या तो आप गुलाम बनिए या तो आप लड़कर मरिए. कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि अकेले चुनाव लड़ने की BJP की औकात नहीं है. एक बार में ही औकात का अंदाजा हो गया था. उन्होंने कहा कि अकेले हवा तो निकल ही गया था न, इन लोगों की क्या मज़बूरी है, आज तक भाजपा अकेले नहीं लड़ पायी है. उन्होंने कहा कि कूद कूद कर नेता आता है, जाता है. बीजेपी में हिम्मत नहीं है, जिगर नहीं है बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे. लेकिन डरेंगे नहीं.

    The post बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं appeared first on Live Cities.

  • मंत्री ने मृतक के परिवार को चेक दिया

    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को बरनौसा के बहेड़ा निवासी रेणु देवी को चार लाख रुपये का चेक दिया। रेणु देवी के 13 वर्षीय पुत्र स्व. अजीत कुमार की मौत 20 जुलाई को ठनका से हो गयी थी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर तरह से लोगों तक योजना का लाभ पहुंचा रही है।

    आपदा में मिलने वाली राशि भी लोगों तक जल्दी ही पहुंच रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिहार को विश्व पटल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उभारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है।

    गांवों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांवों को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की। कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। इससे हरियाली बनी रहेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा। इस मौके पर प्रमुख रानी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, मेयार पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार चंचूल, अजय पासवान, मारो देवी, टिपू यादव, सुधीर राम, श्रवण यादव, अशोक दास सहित अन्य मौजूद थे।

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया |

    प्रखंड के मैंजरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुबारकपुर स्कूल में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया ग्रामीण जनता के द्वारा बोलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बाहर भगा दिए बोले बाहर जाओ नहीं तो सबको गाड़ी में बैठा कर ले कर चल जाएंगे

    लगभग 1:00 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी सर स्कूल का निरीक्षण करने आए थे उस समय स्कूल में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था मात्र 4 टीचर थे जिनका नाम विकास भारती राहुल रंजन कमल कांत कुमारी सीमा अटेंडेंस 6 का बना हुआ था और 2 का दो टीचर का सीएल भरा हुआ था पूछने पर 4 टीचर कुछ बताए नहीं जबकि यहां गर्मी के छुट्टी के बाद बाद मध्यान भोजन नहीं मिलता है और बच्चों को 1:00 बजे शिक्षक के द्वारा घर भेज दिया जाता है

  • इस मिलन समारोह में हरे हरे परिधानों से युक्त महिलाओं का जलवा दिखा।

    ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस और सारथी फाउंडेशन के सावन मिलन समारोह में थिरके महिलाओं के पांव
    पटना, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) और सारथी फाउंडेशन ने धूमधाम के साथ जलसा मैरेज हॉल में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित था।

    इस मिलन समारोह में हरे हरे परिधानों से युक्त महिलाओं का जलवा दिखा। कई तरह के महिला खेल और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान पर शिखा स्वरूप एवं तीसरे स्थान पर सपना ने बाजी मारी।कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

    मौके पर गीत-संगीत के अलावा महिलाओं ने तरह-तरह के खेल का भी आनंद लिया। सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने समा बांधा और एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सारथी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सावन महीने में हरे रंग का बहुत महत्व होता है। सावन में महिलाएं और युवतियां हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां पहनती हैं। हरा रंग प्रेम, प्रसन्नता और खुशी की प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से महिलाएं सावन के महीने में हरे रंग का सिंगार करके भगवान और प्रकृति को धन्यवाद देती हैं।

    जीकेसी बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शिव को भी हरा रंग प्रिय है। इसी कारण से सावन के महीने में हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है। यह भी माना जाता है कि सावन महीने में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोकामनाएं पूरी होती है। वहीं सावन में व्रत रखने पर भगवान शिव की कृपा भक्त पर विशेष रूप से होती है। सावन मिलन समारोह हमलोग हर साल आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए एक-दूसरे से भी मेल मिलाप हो जाता है। ऐसे कार्यक्रम हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं।

    इस अवसर पर कलाकारों ने सावन गीत पर आधारित प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। जीकेसी बिहार कला संस्कृति प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कुमार वर्मा, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार संभव, कुंदन कुमार,सुप्रिया सिन्हा, सुमिता सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा, दिव्या सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

    मुख्य अतिथि के रुप में जन अधिकार पार्टी नेता राजू दानवीर जीकेसी के अधिकारी और पटना मेयर पद के भावी उम्मीदवार राजेश कुमार डब्ल्यू, अभिनेता राजन कुमार, अभिनेत्री राजनंदनी, रौशन हिन्दुस्तानी, मौसम शर्मा, रविंद्र सिन्हा, बसंत सिन्हा , जीकेसी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिन्हा,जीकेसी के प्रदेश सचिव आलोक कुमार वर्मा, जीकेसी के संगठन मंत्री बलिराम जी , रतन जी,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के बाल कृष्ण नृत्य से हुयी।

    इसके साथ महिलाओं का सामूहिक नृत्य,गायन एवं दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला के बाल कलाकारों की नृत्य प्रस्तुति ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त मेंहदी कंपटीशन और सावन क्वीन प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। विजेता महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही सारे कलाकारों एवं मीडिया से आए बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रौशन हिन्दुस्तानी द्वारा लाखों राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्य को सराहा भी गया।

    कार्यक्रम का सफल संचालन संपन्नता वरुण एवं शिखा स्वरूप ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ नम्रता आनंद, प्रेम कुमार,बसंत कुमार, ने किया।बाल कलाकारों में सूरज कुमार, रिया कुमारी, राजा कुमार, लव कुश , बिट्टू कुमार ,पवन कुमार ,देवी कुमारी ,स्वाति, लवली, रागिनी, रिया, आयुष , संगीता आदि ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

  • डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान

    नालंदा कॉलेज का आईक्यूएसी एवं केंद्रीय पुस्तकालय ने संयुक्य रूप से “डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन: अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादुन के प्रधान लाइब्रेरीयन एवं सूचना अधिकारी डॉ ए. के. सुमन ने शिरकत करते हुए अपनी पीपीटी प्रस्तुतिकरन के माध्यम से वर्तमान समय में डिजिटल लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की डिजिटल लाइब्ररी एक ऐसी लाइब्ररी होती है जिसमे डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में डाटा को स्टोर किया जाता है और कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण के द्वारा इस डाटा को एक्सेस किया जा सकता है. डॉ सुमन ने कहा की डिजिटल लाइब्ररी में लोगो को यूजफुल इनफार्मेशन और नॉलेज को मल्टीमीडिया डाटा में सूचना प्रबंधन के तरीकों का उपयोग करके दिया जाता है. प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने अध्यक्षता करते हुए कहा की इसमें देश के सभी दुर्लभ साहित्यों व प्रलेखों को सुरक्षित रखा जाता है।

    डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान  डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान

    हमारा देश बहुत तेजी से डिजिटल इंडिया बनते जा रहा है इसलिए आज युवाओं के लिए जरूरी है की नई तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल डिजिटल लाइब्रेरी के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की एक ही रिसोर्स को एक ही समय में कई यूजर्स उपयोग कर सकते हैं, इसे किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है, इसका यूज करने के लिए यूजर को लाइब्ररी जाने की जरूरत नही होती है आदि। पुस्तकालय के असिस्टेंट लाइब्रेरीयन डॉ अंजनि कुमार ने कहा की कोरोना काल ने अनेक अवसर उपलब्ध कराये हैं और आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल लाइब्रेरी को एक विशेष दर्जा मिला है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के समन्वयक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने वक्ता एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सचिव एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रतनेश अमन, कॉलेज के शिक्षक डॉ सुमित कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो सरवर अली, कुसुमलता एवं अर्चना कुमारी ने भी शिरकत की।

     

  • जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

    नगर परिषद राजगीर में नल जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

    सात दिनों के अंदर नल जल कनेक्शन से वंचित घरों में कनेक्शन देने का पीएचईडी को दिया गया निदेश

    बैठक के उपरांत जापानी मंदिर के पास बने सम्प एवं पंप हाउस का किया स्थल निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज आरआईसीसी सभागार में राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में नल जल योजना के तहत किए जा रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। बताया गया कि राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में 3 वाटर टावर- (बस स्टैंड के पास, राजगीर थाना के पास तथा सीवरेज प्लांट के पास) के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था है। इन सभी वॉटर टावर में जापानी मंदिर के पास पूर्व से निर्मित 2 लाख गैलन क्षमता के संप हाउस के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

    राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में कराए गए सर्वे के आधार पर लगभग 8100 घरों में नल जल का कनेक्शन दिया जाना है। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के स्तर से कराए गए सर्वे में लगभग 800 घर कनेक्शन से वंचित पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने वंचित घरों की सूची वार्डवार पीएचईडी को उपलब्ध कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को दिया। पीएचईडी को इस सूची के आधार पर घरों का भौतिक सत्यापन करते हुए शत प्रतिशत घरों में नल जल का कनेक्शन एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

     

    राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होटलों के लिए अलग से जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु अवश्यक प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। इसके लिए सभी होटलों को अपने परिसर में संप का निर्माण अनिवार्य रूप से करना होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को सभी होटल के संचालकों को संप का निर्माण सुनिश्चित कराने हेतु नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया।

    पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त किए गए सड़कों की मरम्मती संबंधित सड़क के निर्धारित मानक के अनुरूप सात दिनों के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को दिया गया।

    नगर परिषद राजगीर में शामिल होने वाले नए क्षेत्रों में भी गंगा जल आपूर्ति योजना के माध्यम से जलापूर्ति के लिए आवश्यक कार्य का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
    बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर सहित संबंधित विभागों के अन्य अभियंतागण एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने जापानी मंदिर के पास पूर्व से निर्मित 2 लाख गैलन क्षमता के संप, नवनिर्मित 50 हजार गैलन क्षमता के संप एवं जलापूर्ति के लिए कार्यरत पंप हाउस का स्थल निरीक्षण किया।

  • जिला में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग श्री संजय कुमार झा आज जिला में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग, बिहार श्री संजय कुमार झा आज नालंदा जिला में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।

    1:30 PM:- दयालपुर (चंडी प्रखंड) में मुहाने-चिरैया नदी लिंक बराज का निरीक्षण

    4:15 PM :- दैली वीयर ( हरनौत) में दैली वीयर सिंचाई योजना का निरीक्षण।