लोकसभा में अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 पर जोरदार तरीके से नालंदा और पटना को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने गुजरात राज्य के बड़ोदरा स्थित रेलवे महाविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर उसका नाम गति शक्ति विश्वविद्यालय करने संबंधी बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। अब सरकार का विचार 100 लाख करोड़ रेलवे के आधुनिकीकरण की परियोजनाओं मंे खर्च करने का है। तो यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय उन सभी आकांक्षाआंे को पूरा करने में सक्षम होगा, जिसकी आने वाले समय में देश को जरूरत है। गति शक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन, पोर्टस, शिपिंग और जल परिवहन मंत्रालयों के लिए भी यह सहायक सिद्ध होगा। मा.सांसद महोदय ने कहा कि मैं बिहार प्रदेश से आता हूँ। जहाँ की धरती प्राचीन पठन-पाठन के लिए विश्व में अपना स्थान रखता है। सरकार नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पर काफी सहायता दे रही है। इसी क्रम में नालंदा में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जहाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं की प्राचीन शास्त्रों एवं विषयों की पढ़ाई और शोध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं उस नालंदा संसदीय क्षेत्र का सांसद हूँ, जहाँ से शिक्षा का संचार पूरे विश्व में हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे नालंदा और बिहार की एक अलग पहचान है। हमारे नेता और बिहार के मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी शिक्षा को लेकर लगातार दूरदर्शी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नालंदा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना किए हैं और भारत सरकार के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। यदि इसी कड़ी में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाए, तो देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी का सपना साकार होगा और नालंदा देश-विदेश में शिक्षा के प्रकाश को फिर से बिखेरने लगेगा। सांसद महोदय ने कहा कि नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाये। इससे वहाँ वर्तमान में पढ़ाये जा रहे विषयांे के साथ-साथ साईंस की उच्च शिक्षा गुणवत्ता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ होगी। जहाँ बिहार सहित पूरे देश के बच्चांे को शिक्षा और ज्ञान की धरती नालंदा की गरिमा को समझने का मौका मिलेगा। श्री कुमार यह भी कहा कि बिहार राज्य का पटना यूनिवर्सिटी भी एक प्राचीन यूनिवर्सिटी है। इसको केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए हमारे मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काफी प्रयासरत् हैं। केन्द्र सरकार द्वारा भी आश्वासन मिला है, किन्तु इस दिशा में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की भी इच्छा थी। मा.उपराष्ट्रपति महोदय भी अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान आश्वासन दिए थे। मा.प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता से वायदा किए थे कि पटना यूनिवर्सिटी को भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए। सांसद महोदय ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी और नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को सरकार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करे।
Category: Bihar News
-
वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा
युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई हैं . उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नए नियम के अनुसार अब चार बार अवसर मिलने जा रहा है . उक्त बातों की जानकारी बुधवार को शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर भावी मतदाताओं को जागरुक करते हुए डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दी. स्थानीय रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर ही मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम का पंजीकरण होता था . अब नए नियम के अनुसार 01 जनवरी के अलावे 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूवर भी भी अर्हता तिथि के रूप में निर्धारित की गई है .
डा. मानव ने कहा कि इन चार अर्हता तिथियों के अनुसार आवेदन वोटर लिस्ट में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2022 के बाद से किए जा सकेंगे . जो आवेदक वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पंजीकरण के लिए अपना अग्रिम दावा दाखिल नहीं कर सके हैं उन्हें बाद की हर तिमाही में निर्धारित अर्हता तिथि के संदर्भ में दावे दाखिल करने से मना नहीं किया जाएगा . उन्होंने भावी वोटरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए नाम शामिल करने, संशोधन करने, नाम स्थानांतरित किए जाने इत्यादि के लिए अलग – अलग नए फ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं . 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा . उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि समय से अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में करवाएँ और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएँ .
-
परवलपुर में ही बने अस्पताल, दोनों पक्षों के बीच वार्ता संपन्न
Nalanda : सामुदायिक अस्पताल निर्माण के लिए मंगलवार को परवलपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सोनचरी गांव और परवलपुर के लोगों ने आपस में बैठकर वार्ता का आयोजन किया। बैठक में डाकबंगला स्थित जिला परिषद की जमीन पर सामुदायिक अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। इसमें समाजसेवी सह बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह का अहम योगदान रहा।
इस बारे में बताते हुए परवलपुर प्रखंड के चौसंडा पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बताया की परवलपुर में जिला परिषद की जमीन उपलब्ध है, जहां अस्पताल का निर्माण कराया जा सकता है। जिला परिषद की जमीन में ही कस्तूरबा विद्यालय का निर्माण कर संचालन किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने परवलपुर प्रखंड स्थित जिला परिषद की भूमि में अस्पताल निर्माण कराए जाने पर अपनी सहमति जताई।
वहीं बीजेपी नेता अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल का निर्माण जिला परिषद की जमीन पर ही हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो हमलोग पुनः 13 जुलाई को आंदोलन करेंगे।
दरअसल चार करोड़ की लागत से बनने वाले अस्पताल के समर्थन और विरोध में आंदोलन चल रहा था। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे सोनचरी गांव में बनाया जा रहा था। लेकिन सोनचरी गांव में अस्पताल निर्माण को लेकर परवलपुर बाजार वासियों ने विरोध किया। इसके बाद डीएम ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
फिलहाल अब मामला शांत होता दिख रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में वार्ता कर परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही अस्पताल बनाने पर सर्वसम्मति जताई है।
-
अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल आपूर्ति अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सदस्य एवं आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। उक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा जन वितरण प्रणाली एवं आवश्यक वस्तु से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित सदस्य द्वारा डीएसडी के संबंध में शिकायत की गई कि माप तौल से संबंधित मशीन डीएसडी अभिकर्ता वाहन पर नहीं ले जाते हैं ,जिसके कारण डीलर को तौलकर खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है । इस संदर्भ में सभी आपूर्ति निरीक्षक को अपने क्षेत्र अंतर्गत जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया । उपस्थित सदस्य के द्वारा बताया गया कि बहुत सारे डीलर का वजनमापक यंत्र सत्यापित नहीं है इस संबंध में माप तौल निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि ऐसे डीलरों को अविलंब चिन्हित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। माप तौल निरीक्षक द्वारा कुल 93 संस्थानों की सूची उपलब्ध कराया गया, जिन्होंने अपने वजन मापक यंत्र को सत्यापित नहीं कराया है। संबंधित संस्थानों एवं विक्रेताओं के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए निदेशित कर दिया गया है।
अनुश्रवण समिति के सदस्य के द्वारा बताया गया कि देवीसराय मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर शौचालय नहीं है। पूर्व में शिकायत के बाद वहां पर एक टंकी लगा दी गई है, परंतु शौचालय की कोई व्यवस्था आज भी वहां नहीं है। साथ ही बताया गया कि पेट्रोल पंप पर कम तेल दिए जाने की भी शिकायत है। यह मामला उन्होंने पूर्व में भी अनुश्रवण समिति की बैठक में उठाया था, जिसकी जांच माप तौल निरीक्षक द्वारा की गई। माप तौल निरीक्षक ने बताया कि उक्त पेट्रोल पंप की जांच की गई थी और जांच से वह संतुष्ट थी कि सही तौल से ही पेट्रोल दिया जा रहा है। अनुश्रवण समिति के कई सदस्य जांच से संतुष्ट नहीं थे ।अतः बैठक में उन्हें बताया गया कि वह पीतल का जार किसी भी समय पेट्रोल पंप पर मंगा सकते हैं और उसमें पेट्रोल को नापा जा सकता है। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी अनुश्रवण समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया की समिति का कोई भी सदस्य किसी भी समय पेट्रोल पंप में जाकर पीतल के जार से पेट्रोल का माप करा सकता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी पाने पर अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित कर सकते है।
समिति में यह भी बात निकल कर आई की रहुई ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदक को रिसीविंग नहीं दिया जाता है। इस संबंध में संबंधित सदस्य को बताया गया कि रहुई प्रखंड में हजारों की संख्या में राशन कार्ड के आवेदन को लिया गया है साथ हीं अगर कोई समस्या आ रही है तो उसे आपूर्ति निरीक्षक रहुई को जांच कर रिपोर्ट करने का निदेश दिया गया है।
सदस्य श्री पप्पू यादव एवं कुछ अन्य सदस्यों के द्वारा अनुश्रवण समिति के सदस्यों को सरकार के तरफ से दिए जाने वाले यात्रा भत्ता को वापस सरकार को समर्पित कर दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वे सिर्फ अनुश्रवण का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई भत्ता की आवश्यकता नहीं है।
उक्त बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, माप-तौल निरीक्षक, बिहार शरीफ तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिहार शरीफ भी शामिल हुए थे। -
बाल विकास परियोजना कार्यालय अस्थावां में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम
बाल विकास परियोजना कार्यालय अस्थावां में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती पूजा किरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाना है, इस दौरान प्रसूता एवं शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने ,शिशुओं को बीमारी एवं कुपोषण से बचना और मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। 1 आगस्त से 7 अगस्त तक सभी केन्द्रों पर स्तनपान सप्ताह में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे । इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,महिला पर्यवेक्षिका सरिता ,सुमन ,मनोरमा,सेविकाएँ एवं धात्री महिला उपस्थित है।
-
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में मंगलवार को देर शाम जिला में राजकीय नलकूपों को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।नालंदा जिला में कुल 417 राजकीय नलकूप हैं, जिनमें से 131 चालू स्थिति में हैं तथा 286 नलकूप यांत्रिक दोष, विद्युत दोष, संयुक्त दोष एवं अन्य कारणों से बंद हैं।इन सभी नलकूपों को राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में पूर्व में ही संबंधित पंचायतों को संचालन हेतु हस्तगत कराया गया था।
बंद पड़े नलकूपों की मरम्मती के लिए पंचायतों को निर्धारित प्राक्कलन के आधार पर तीन किस्तों में राशि उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से 165 नलकूपों की मरम्मती के लिए प्रथम किस्त की राशि संबंधित पंचायतों को हस्तगत कराई गई थी, जिनमें से 101 नलकूपों के प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इनमें से 76 नलकूपों के लिए द्वितीय किस्त की राशि का भी हस्तांतरण किया गया। प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने वाले 165 में से 64 नलकूपों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है, जिसके कारण द्वितीय किस्त की राशि का हस्तांतरण नहीं हो सका है।
मरम्मती योग्य वाले नलकूपों में से कुछ नलकूप चालू भी हो गए हैं।प्रथम किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले 64 नलकूपों में से 20 नलकूपों में मरम्मती कार्य प्रारंभ नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई। 2 दिनों के अंदर इन सभी नलकूपों की मरम्मती कार्य प्रारंभ कराने का निदेश संबंधित पंचायत सचिवों को दिया गया। प्रथम किस्त का लंबित तथा द्वितीय किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी अविलंब जमा कराने का निर्देश दिया गया।जहां भी कार्य हुआ है, परंतु कार्य प्रगति की मापी दर्ज नहीं की गई है, संबंधित कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा गया। विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों को चालू करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को ऐसे नलकूपों की जांच करा कर एक सप्ताह के अंतर्गत दोष को दूर कराने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त राजकीय नलकूपों के मॉनिटरिंग कमिटी की नियमित बैठक कर मरम्मती कार्य की समीक्षा करने को कहा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई एवं संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे। -
नाई संघ सदस्य के निधन पर बिचली खंदक पहुंचे शोकसभा में पदाधिकारी
अगस्त की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के स्व.राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के बड़े पुत्र अमित रंजन ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने एवं श्रद्धांजलि सभा के लिए नाई संघ ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, संयोजक राकेश बिहारी शर्मा के नेतृत्व में बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले 2 अगस्त 2022को देरशाम में पहुंचे।
मौके पर अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमित रंजन ठाकुर जी के निधन से नाई संघ को काफी क्षति पहुंची है। ये नाई संघ के सुयोग्य एवं कर्मठ कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू ठाकुर के बड़े भाई थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने संघ के सदस्यों के सहयोग से उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का काम किया। और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि संघ आगे भी हर संभव मदद करने की भी बात कही।मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्व. राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र स्व.अमित रंजन ठाकुर संघ के वफादार सिपाही थे। स्व.अमित रंजन ठाकुर जी बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले निवासी स्व. अमित रंजन ठाकुर जी अपने पीछे छोटे-छोटे दो पुत्री और 36 वर्षीय पत्नी एवं 70 वर्षीय बूढ़ी मां को छोड़कर गये हैं। मृतक के परिजन से मिलकर इस ह्रदयविदारक दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और धैर्य रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस असामयिक दुखद मौत से हम काफी मर्माहत हैं। ईस्वर यह अपार दुख को सहन करने के शक्ति परिवार को प्रदान करें। हमारी और संघ की कहीं भी आगे जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएं। संघ आप लोग को मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ राकेश कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार,विक्रम कुमार शर्मा, जिला विधी सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, सलाहकार प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, अशोक कुमार आनंदी शर्मा, नन्दकिशोर ठाकुर, राजेश कुमार, राजू शर्मा, रमेश कुमार, गुजरी देवी, शांति देवी, पिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे। -
न्यूज नालंदा – खोजी कुत्ते की मदद से मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस… –
[
]आशीष – 7903735887
दीपनगर थाना पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से बच्चे के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पावापुरी हॉल्ट के समीप 30 जुलाई को तालाब से बच्चे की लाश मिली थी। मृतक बिजवनपर गांव निवासी विनोद कुमार का 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है। 24 जुलाई की दोपहर बच्चा घर से निकला था। जिसके बाद से लापता हो गया। तब परिजनों ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई।
सात दिन बाद बच्चे की लाश तालाब से मिली। परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि, पुलिस प्रारंभिक जांच में डूबकर मौत बता रही है। आरोप के मद्देनजर पुलिस मंगलवार को डॉग स्कॉयड बुलाकर साक्ष्यों की तलाश में जुट गई। मौके से दो प्लास्टिक की बोरी बरामद हुआ। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि परिजन के आरोप के मद्देनजर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
4Related
-
न्यूज नालंदा – सड़क पर सीख रहा था बाइक चलाना, ले ली जान… –
[
]आशीष – 7903735887
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के जहानाबाद बाईपास में धावा गांव के समीप सोमवार की देर शाम बाइक चलाना सीख रहे युवक ने टक्कर मारकर अधेड़ की जान ले ली। मृतक 54 वर्षीय राजदेव राम हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। अधेड़ की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई।
परिजनों ने बताया कि शाम में अधेड़ पैदल गांव की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान बाइक चलाना सीख रह ने अधेड़ को टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद युवक बाइक समेत फरार हो गया। इधर, जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस बाइक व चालक की तलाश में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
13Related