Category: Bihar News

  • देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

    देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

    आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

  • कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

    विकास पुरुष,जिला पार्षद वेन नालन्दा, बाजार समिति बिहार शरीफ के अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन प्राधिकार पटना के सदस्य आदि महत्वपूर्ण पदों पर अहम योगदान करने वाले
    स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह उर्फ भोला बाबू जी का
    लोकशक्ति विकास पार्टी अपने नालंदा जिला के बिहारशरीफ स्थित उदंतपुरी कार्यालय में आज 9वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किए।

     

    कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह  कार्यक्रम का उद्घाटन लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जीतेंद्र कुमार सिंह

     

    इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भोला बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान किए।

    डॉ जीतेंद्र इस अवसर पर भोला बाबू के विभिन्न कार्य, व्यवहार का और चरित्र का व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने विकास को अपना हथियार बनाए इसी कारण आज उन्हें आम लोग विकास पुरुष के रूप में याद करते हैं।
    सैकड़ों स्कूल, सड़क, अस्पताल, पानी टंकी, पावर ग्रिड, पुल पुलिया, नदी तटबंध, आहार अलंग पैन का किया गया उनका कार्य आज भी देखने योग्य है।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित सिंह,प्रदेश महासचिव मो.जाफरी साहब, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिहं, निरंजन सिंह,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमला सिंह, वार्ड कमिश्नर परमेश्वर महतो, अमित कुमार, राजीव कुमार मुन्ना, अजीत कुमार, हरिहर प्रसाद आदि ने विचार व्यक्त किए।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।  पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।

  • प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा वास्तु विहार (दीप नगर) के प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन कुमारी किरण के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। रोटेरियन भावना वर्मा एवं रोटेरियन अरुण कुमार वर्मा के द्वारा कहा गया कि वस्तु विहार परिवार इस पुण्य कार्य के लिए रोटरी क्लब तथागत के द्वारा किया गया इस कार्य की सराहना करता हूँ।

    प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।  प्रांगण में आज कुल 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

    रोटेरियन डॉ अरविंद कुमार के द्वारा कहा गया है की रोटरी क्लब तथागत हर वक्त पर्यावरण के प्रति चिंतित रहती है और इस तरह का वृक्षारोपण कार्यक्रम करती रहती है। अभी पूर्व में वर्धमान मेडिकल कॉलेज में भी किया गया था। आज बस्तु बिहार में किया गया है। ऐसे ही खाली स्थान देख कर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा। तपती धरती जलते पॉव।
    होंगे वृक्ष तो मिलेगी छांव।।

    इस कार्य मे रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रों अनिल कुमार, सुनीता रस्तोगी, विनोद कुमार गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ ममता कॉसम्मि, डॉ अमरदीप नारायण, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, मधु कंचन, अनिल सैनी, डॉ इंद्रजीत, रूबी सिन्हा, डॉ अजीत, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, सुधा गुप्ता, रवि कांत वर्मा, अशोक कुमार, ईं.अरविंद, आशीष रस्तोगी, हर्षित जैन, रोटरी तथागत सचिव रोटेरियन परमेश्वर महतो।

  • प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में स्थिति एवं संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक

    माननीय मंत्री शिक्षा विभाग-सह- प्रभारी मंत्री नालंदा जिला श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में जिला में अल्प वृष्टि से उत्पन्न वर्तमान स्थिति तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी
    को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।
    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा अल्प वृष्टि से उत्पन्न जिले की वर्तमान स्थिति तथा संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में अब तक की उपलब्धी तथा की गई कार्रवाई के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक-एक बिंदु के बारे में जानकारी दी गई।
    बताया गया कि वर्तमान वर्ष में विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक, गैर प्राकृतिक एवं कोविड आपदा में मृत/घायल व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों/लाभुकों तथा मृत पशुओं के मुआवजे भुगतान के पूर्व के लंबित मामले सहित 557 मामलों में लगभग 23.52 करोड़ रुपये राशि मुआवजे के रूप में भुगतान किया गया है। कोविड-19 से मृत अन्य 66 व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजे का भुगतान प्रक्रियाधीन है। इनमें से वर्ष 2015-16 के 3 मामले, 2017-18 के 8 मामले, 2018-19 के 11 मामले, 2019-20 के 58 मामले, 2020-21 के 85 मामले, 2021-22 के 374 मामले तथा 2022-23 के 18 मामलों में वर्ष 2022 में मुआवजे का भुगतान किया गया है।
    वर्षा पात की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में बताया गया कि 1 अप्रैल से 27 जुलाई की अवधि में जिला में सामान्य से लगभग 39 प्रतिशत कम वर्षापात हुआ है। जिले में धान मक्का एवं अन्य फसलों का आच्छादन लक्ष्य के विरुद्ध अभी असंतोषप्रद है। विगत 2 दिनों में वर्षा पात के कारण विभिन्न फसलों के आच्छादन में वृद्धि हुई है।
    नल जल योजना के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा जिला के 2146 वार्ड तथा पीएचडी द्वारा 1245 वार्ड में योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। फरवरी माह में पंचायती राज विभाग के 200 वार्ड में योजना का आंशिक क्रियान्वयन शेष था, जिसमें योजना का कार्य पूरा हुआ है। फरवरी में ही पीएचइडी की 97 योजनाओं का कार्य आंशिक रूप से अपूर्ण था जिसे पूरा किया गया है।
    चापाकलों की मरम्मती के संबंध में बताया गया कि 1 मार्च से 22 जुलाई की अवधि में पीएचईडी के बिहार शरीफ कार्य प्रमंडल में 2032 तथा कार्य प्रमंडल हिलसा में 1850 चापाकलों की मरम्मती कराई गई है। चापाकलों की मरम्मती के लिए पंचायत वार रोस्टर का निर्धारण किया गया है। 20 जुलाई से अब तक 39 नए चापाकलों का अधिष्ठापन किया गया है।
    कृषि ट्रांसफार्मर के संबंध में बताया गया कि वारंटी अवधि के अंतर्गत जिला में कुल 69 ट्रांसफार्मर खराब थे जिनमें से अब तक 41 को संबंधित एजेंसी द्वारा बदला गया है। वारंटी अवधि से बाहर के खराब पाए गए 19 में से सभी 19 ट्रांसफार्मर को ऊर्जा विभाग द्वारा बदला गया है।
    जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06112-233168 पर कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष में पेयजल, विद्युत ट्रांसफार्मर आदि से संबंधित कुल 102 शिकायत 15 जुलाई से अब तक प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 43 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।
    गत वर्षो में आई बाढ़ के आधार पर जिला में 38 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 66 पंचायत आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित चिन्हित किए गए हैं। बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई।
    बताया गया कि जिला के विभिन्न अंचलों में 189 शरण स्थल तथा 216 सामुदायिक रसोई केंद्र के लिए स्थल चिन्हित किया गया है।
    मानव दवा की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि जिला में कुल 19 प्रकार की आवश्यक दवाओं का भंडार उपलब्ध है। इसी प्रकार 11 प्रकार की पशु दवा का भी भंडार उपलब्ध है।
    बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक गण, जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा भी एक एक कर विषय वस्तु से संबंधित अपना फीडबैक एवं आवश्यक सुझाव दिया गया।
    हिलसा विधायक द्वारा पिलिछ में वाटर टेबल नीचे जाने के कारण पुराने वाटर टावर से जलापूर्ति बाधित होने के बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में मोटर को और भी गहराई में ले जाने की आवश्यकता बताई गई। पंचायतों में छोटे-छोटे खांड़ को भरने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।
    इस्लामपुर विधायक द्वारा बंद पड़े राजकीय नलकूपों को प्राथमिकता से आवश्यक मरम्मती कर चालू करने तथा नए चापाकलों के स्थल चयन में जनप्रतिनिधि गण से भी राय लेने का अनुरोध किया गया।
    विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव द्वारा अस्थावां के बेलछी में खराब कृषि ट्रांसफार्मर को बदलने तथा मनीराम अखाड़ा के पास जर्जर 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार को बदलने की आवश्यकता के बारे में बताया गया।
    अस्थावां विधायक द्वारा कृषि ट्रांसफार्मरों को उच्च प्राथमिकता से ठीक कराने, निर्धारित दर पर उर्वरक की उपलब्धता तथा सभी विद्यालयों में कम से कम एक चालू चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया।
    हरनौत विधायक द्वारा सरकारी नलकूपों के पंचायतों को हस्तांतरण के उपरांत मरम्मती की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव लाने का सुझाव दिया गया। वारंटी अवधि के भीतर तथा वारंटी अवधि के बाहर के कृषि ट्रांसफार्मर की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। नए चापाकल लगाने तथा पुराने चापाकलों की मरम्मती में विधायकगण की अनुशंसा को प्राथमिकता देने को कहा गया। उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध हो, इसके लिए प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता बताई गई।
    सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार द्वारा कृषि ट्रांसफार्मर को उच्च प्राथमिकता से बदलने तथा नल जल योजना बाधित वार्डों में प्राथमिकता से नया चापाकल लगाने को कहा गया।
    सभी विधायक गण द्वारा अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति के विधिवत गठन तथा इसकी नियमित बैठक सुनिश्चित करने का मुद्दा भी उठाया गया। रोगी कल्याण समिति के बैठक की सूचना स्थानीय विधायकगण को अनिवार्य रूप से देने को कहा गया।
    प्रभारी मंत्री ने सिविल सर्जन को इसका अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
    नए चापाकल लगाने की प्रक्रिया में सभी विधायकगण से भी स्थल की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इस सूची के आधार पर विभागीय प्रावधान के अनुसार नए चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया।
    विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की पूर्व सूचना संबंधित स्थानीय विधायक के साथ अनिवार्य रूप से साझा करने को कहा गया।
    वारंटी अवधि के भीतर बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर खराब होने को लेकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अगर ओवरलोड से अलग दूसरे कारणों से वारंटी अवधि के भीतर ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं तो यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। ऐसे ट्रांसफार्मरों के खराब होने के कारण की समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया।
    जनप्रतिनिधि गण द्वारा शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति को लेकर उठाए गए मुद्दे को लेकर उन्होंने गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। विशेष एवं अपरिहार्य परिस्थिति में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से पूर्व जिलाधिकारी से अनिवार्य रूप से सहमति प्राप्त करने को कहा गया।
    बैठक के प्रारंभ में विभिन्न आपदा से तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को मुआवजे का चेक का वितरण भी प्रभारी मंत्री एवं अन्य विधायक गण द्वारा किया गया।
    बैठक में नालंदा सांसद, विधायक हरनौत, विधायक हिलसा, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विधायक अस्थावां, विधायक इस्लामपुर, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, जिलाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील बने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, नेताओं ने दी बधाई

    कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। इसी वाक्ये को चरितार्थ हरनौत विधानसभा के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ने सही कर दिखाया है। लंबे अरसे से पार्टी में एक सच्चे सिपाही के रूप में काम करने के बाद आखिरकार बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील पर विश्वास करते हुए उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नियुक्त किया है।

    आपको बता दें कि इंजीनियर सुनील का युवाओं में काफी क्रेज देखा जाता है। वैसे तो इनका हर क्षेत्र में काफी क्रेज भी माना जाता है। इसलिए युवाओं के राजनीतिक गुरु भी जाने जाते हैं। इंजीनियर सुनील के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने पर रहुई प्रखंड में मानो खुशियों की बहार आ गई हो।

    जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उनके चेहरे पर देखने को मिल रहा थी, तभी तो रहुई प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने नेता इंजीनियर सुनील का भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया।

  • न्यूज नालंदा – राजकुमार मिश्रा व सोनू पांडेय के पिता के निधन से पत्रकारों में शोक की लहर … –

    [


    ]

    रोहित –  7903735887 

    लहेरी थाना अंतर्गत धनेश्वरघाट निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरीय पत्रकार राजकुमार मिश्रा व सोनू पांडेय  के 75 वर्षीय पिता महेंद्र पांडेय का शुक्रवार को निधन हो गया। साथी के पिता के मौत की खबर से पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

    मृतक अपने पीछे चार पुत्र और तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। बड़े व छोटे पुत्र पत्रकारिता व दो अन्य राजेश व विनोद व्यवसाय करते है। परिजनों ने बताया कि सुबह की सैर कर बुजुर्ग लौटें। जिसके बाद अचानक उनकी मौत हो गई। दिवंगत को गीत-संगीत से गहरा लगाव था। जिला प्रशाासन से कई सम्मान प्राप्त कर चुके थे। जिले के पत्रकारों ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शोक व्यक्त करने वालों में सुजीत कुमार वर्मा, रजनीकांत सिन्हा, सुनील सिन्हा, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना ,सुशील कुमार, रूपेश रूपम, ईं सूरज कुमार ,आशीष कुमार ,  रोहित कुमार , सौरभ कुमार , अभिषेक कुमार , नीरज सिन्हा, संजीव कुमार, प्रणय राज, रंजन कुमार समेत अन्य संवाददाता शामिल हैं।




    0

  • न्यूज नालंदा – वेब पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिए सरकार बुलाएगी बैठक:संजय झा –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    वेब पत्रकारिता की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है. वेब पत्रकारिता ने समाज में सूचना क्रांति लाई है. यदि वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता को भरोसे लायक बना लें समाज का बहुत भला होगा। जनसंपर्क विभाग वेब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाएया. उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की पटना इकाई द्वारा आयोजित सेमिनार सह कार्यशाला के उद्घाटन के मौके पर कही.
    उन्होंने कहा कि आज सूचना क्रांति के दौर में हर गाँव में हर व्यक्ति मोबाइल फोन से जुड़ा है. हर खबर एक-एक मिनट में लोगों तक पहुँच जाता है. ये सब वेब मीडिया की वजह से ही है. उन्होंने कहा पहले लोग अख़बार पढ़ते थें, फिर टीवी देखना शुरू किया और अब मोबाइल पर ख़बरों से अपडेट होते हैं. श्री झा ने कहा कि एक सर्वे में उन्होंने पाया कि जितने लोग वर्तमान समय में टीवी देखते हैं उतने ही लोग वेब मीडिया पर भी नज़र रखते हैं और उनके व्यूअर हैं.
    मंत्री झा ने वेब पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि आप ख़बरों के अनुसार हेडिंग बनाइये सिर्फ सनसनीखेज हेडिंग बनाना और भ्रामक ख़बरों को दिखाना आपकी पत्रकारिता के महत्व को कम करती है. उन्होंने कहा कि सरकार के बेहतर कार्यों को आप अपने मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुँचाने का कार्य करें.
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का यह प्रतिफल है कि अब बिहार में डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन मिलेगा. डिजिटल मीडिया को विज्ञापन देने के लिए पालिसी आ चुकी है. हम तो चाहेंगे कि सरकार का जो प्रोग्राम और पालिसी है, वह डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित हो. सरकार ने वेब मीडिया के लिए हिट्स के आधार पर केटेगरी बनाया है. इसमें और बेहतर करने का प्रयास करूँगा. इसके लिए मै बहुत जल्द वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाकर आप सभी से सुझाव लूँगा.
    बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने वेब मीडिया के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि ख़बरों की सत्यता सबसे ज्यादा जरुरी है. आपकी स्वीकार्यता बढ़ रही है. स्वीकार्यता बढ़नी चाहिए पर विश्वसनीयता घटनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में वेब मीडिया के महत्त्व और प्रभाव को बताने की आवश्यकता नहीं है.
    विधान पार्षद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय प्रकाश मयूख ने वेब पत्रकारों की ख़बरों के असर पर चर्चा करते हुए कहा कि कई ऐसी ख़बरें हैं जो पहले वायरल होती हैं और बाद में अन्य मीडिया में आती हैं. एक छोटे से पोर्टल पर आने वाली ख़बरें भी तहलका मचाने में सक्षम होती हैं.
    विधायक राकेश रौशन ने वेब पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए कहा वर्तमान समय में वेब मीडिया सूचना का सबसे सशक्त माध्यम है. यदि वेब मीडिया सकारात्मक खबरों को प्रमुखता देने का कार्य करे तो इसकी विश्वसनीयता बढ़ेगी.
    समारोह की अध्यक्षता करते हुए WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने संगठन के गठन से लेकर विस्तार तक की चर्चा करते हुए बताया कि क्यों इस संगठन की आवश्यकता पड़ी. उन्होंने कहा कि WJAI की खुद की सेल्फ रेगुलरिटी बॉडी है जो अपने सदस्य पोर्टल की ख़बरों पर नियंत्रण रखती है. उन्होंने संगठन के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा की.
    इसके पूर्व एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण बागी ने विषय प्रवेश और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन अपने कार्यों के प्रति सजग है. पिछले एक दशक से वेब पत्रकार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ अस्तित्व के लिए नहीं बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी हो रही है. हमे सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. हम इस कार्यक्रम में आये सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हैं. आपसे उम्मीद करते हैं कि वेब पत्रकारों को भी उचित मान-सम्मान मिलेगा.
    समारोह में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी राजू दानवीर ने वेब पत्रकारों की हक़ की लड़ाई में WJAI की भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में वेब मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. विश्वसनीयता के साथ खबरों को देना ये बहुत बड़ी चुनौती है जिसे एसोसिएशन के सदस्य पोर्टल कर के दिखा रहे हैं.
    इसके पूर्व WJAI के पटना जिलाध्यक्ष सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, अखिलेश्वर सिन्हा, सचिव ब्रजेश पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.
    समारोह का संचालन करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू” ने संगठन के कार्यकलापों के बारे विस्तार से बताया.
    उद्घाटन सत्र को WJAI के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, डॉक्टर लीना, बिहार के उपाध्यक्ष बालकृष्ण, सचिव अनूप नारायण सिंह आदि ने संबोधित किया.
    कार्यशाला के दूसरे सेशन में बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के कई टिप्स दिए. वेब पत्रकारिता में किस प्रकार के कंटेंट का इस्तेमाल करें और किस प्रकार का नहीं इस पर उन लोगों ने अपने विचार रखें.
    वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर, रवि उपाध्याय, अमिताभ ओझा, हेमंत जी, ओम प्रकाश अश्क, डॉक्टर लीना, एस एन श्याम, डॉक्टर किशोर सिन्हा, अशोक मिश्र आदि ने कार्यशाला में युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के कई टिप्स दिए.
    कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने किया।




    2

  • न्यूज नालंदा – शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा , जानें कारण …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोड़ के पास शनिवार को शक्की पति ने बीच सड़क पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

    स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद महिला की जान बच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों देवघर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। दोनों दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। पति का आरोप है कि पत्नी का चाल-चलन खराब है। वह सड़क पर किसी से बात कर रही थी, इसी बात को लेकर पति उग्र हो गया और ई-रिक्शा पर से बाल खींचते हुए उतारकर पिटायी करने लगा । लोगों ने बीच बचाव कर मारपीट रोका। कुछ लोगों ने पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाना ले गयी जिसके बाद दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दी ।




    11

  • न्यूज नालंदा – बच्चे की मिली लाश, कुत्ता नोंच रहा था; अपहरण कर हत्या का आरोप –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव से गायब हुुए बच्चे की लाश शनिवार को पावापुरी हॉल्ट के समीप तालाब से मिली। शव को कुत्ता नोंच रहा था। तब ग्रामीणों की नजर पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। मृतक बिजवनपर गांव निवासी विनोद चौधरी का 7 वर्षीय पुत्र अंशु उर्फ अंकित कुमार है। परिजन अपहरण कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    24 जुलाई की दोपहर बच्चा घर से कांपी खरीदने निकला था। जिसके बाद लापता हो गया। उसी शाम परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के पिता और फूफा अरविंद कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश में अपहरण कर बच्चे की हत्या की गई है। लापता की सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में संजीदगी नहीं दिखाई। परिजन दुश्मनी के कारणों का खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वह तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था।

    थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    2