Category: Bihar News

  • न्यूज नालंदा – देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर कस रहा शिकंजा, एनआईए ने एसडीपीआई नेताओं के घर की रेड ….. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    देश विरोधी कार्यों में फंडिंग करने वालों पर एनआईए शिकंजा कसने की कार्रवाई में जुट गई है। पटना के फुलवारी शरीफ टेरर माॅड्यूल में गुरुवार को एजेंसी की टीम ने एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष समेत तीन नेताओं के घर छापेमारी कर घर की गहन तलाशी ली।

    तलाशी के दौरान मोबाइल, पासपोर्ट व कई दस्तावेज जब्त कर टीम अपने साथ ले गई। टीम सोहसराय और बिहार थाना इलाके में करीब 6 घंटा कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों के साथर मौजूद थे। छापेमारी बिहार थाना के गढ़पर एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष सिराज कादिरी, कटरापर नदी मोड़ निवासी मो. असगर अली और सोहसराय के महुआ टोला निवासी मो. फैज के घर हुई। सभी एसडीपीआई के सदस्य बताए जा रहे हैं।

    छापेमारी एनआईए के डीएसपी मो. नैयर के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई के बाद टीम बिना गिरफ्तारी के लौट गई। छापेमारी के मौके पर नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।




    9

  • दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष श्री पशांत कोराट ओर तेलगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश का आगमन हुआ भारतीय युवा मोर्चा के एवं राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के सभी पदाधिकारी गण के साथ विशेष बैठक किया गया प्रवास के क्रम में राजगीर मार्क्सवादी विरायतन गांव में लाभार्थियों के बीच उनसे संपर्क किए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया गया सभी ग्रामीणों ने बताया कि हमें केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत घर घर का गैस कनेक्शन का लाभ मिला शौचालय का लाभ मिला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां लगभग सभी घरों को गरीब परिवारों को घर दिया गया एवं बिहार सरकार द्वारा इस वार्ड क्षेत्र में,विकास हुआ है,रोड बना एवं सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री अन योजना का लाभ मिल रहा है विस्तार पूर्वक जानने का काम किए और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भ्रमण किए साथ ही साथ राजगीर कार्यकर्ता के घर में जाकर चक पर जामा जी के आवास पर भोजन किया गया एवं तमाम सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के साथ साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही yojnao के बारे में बताने का काम किया इस बैठक में राजगीर विधानसभा के प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्यक्ष भाजपा नालंदा पटना से चलकर आए अश्विनी कुमार जी अनुग्रह नारायण जी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाठक महामंत्री सोनू कुमार छोटेलाल राजवंशी जी उपेंद्र राजवंशी जी जिला के प्रभारी एवं राजगीर विधानसभा के सभी मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे  पटना से चलकर आए राष्ट्रीय नेता गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष एवं तेलंगना के प्रदेश अध्यक्ष जी का सिलाओ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह जी एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत माला पुष्पगुच्छ देकर किया गया नालंदा मोड़ पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय नेता भारतीय जनता पार्टी किया जोरदार स्वागत किया गया

  • जिला में नव नियुक्त पंचायत सचिवों को किया गया

    जिला में नव नियुक्त 66 पंचायत सचिवों में से 62 द्वारा कॉउंसिल में भाग लिया गया था। इन सभी नव नियुक्त पंचायत सचिवों को हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इन सभी नव नियुक्त पंचायत सचिवों को आवश्यक प्रशिक्षण के उपरांत प्रखण्ड/पंचायत में पदस्थापित किया जाएगा। इस अवसर उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

  • प्रकृति के संरक्षण से हीं बचेगी दुनियां

    राजगीर प्रखंड के ए. के.ए +2 हाई स्कूल अंडवस में गौरैया विहग फाउंडेशन की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। पर्यावरण व जैवविविधता में हो रहे बदलाव को लेकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।

    फाउंडेशन के संस्थापक राजीव रंजन पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग,प्रदूषण व पर्यावरण असंतुलन के दौर से गुजर रहा है।जिससे आए दिन विभिन्न आपदाओं को झेलना पड़ा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव मानव के साथ धरती पर मौजूद समस्त जीव-जंतु व पेड़-पौधों पर देखने को मिल रहा है। हमारे देश व आसपास में पक्षियों की संख्या में भरी गिरावट हो रही है,कई क्षेत्रों से पक्षी अब विलुप्त हो चुकी है या विलुप्ति के कगार पर है। ऐसे में हमसब यह दायित्व बन जाता है पक्षियों के संरक्षण के उचित आवास व दाना-पानी का व्यवस्था करें। साथी पौधरोपण में देशीय पौधों की वरीयता दें ताकि पूर्व से मौजूद जैवविविधता बनी रही,तभी प्रकृति का संरक्षण संभव है।

    स्कूल के प्रचार्य डॉ रेखा सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से हीं बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आएगी। गिरता पर्यावरण आज सबसे बड़ी चुनौती है। हमसब को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा तभी मानसिक व शारीरिक विकास होगा। इसे माता-पिता व शिक्षकों को भी बच्चे में संस्कार देना आवश्यक हो गया है।

    नवीं कक्षा की जोया प्रवीण ने कहा कि आज हमसब को राजीव सर के द्वारा पक्षियों व पेड़-पौधों से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। हमसब अपने स्थानों पर संरक्षण के दिशा में कार्य करेंगे ताकि स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके। साथ ही प्लास्टिक से मुक्ति का हमसब संकल्प लेते हैं।

    इस अवसर स्कूल को संस्था की ओर से घोंसला भी भेंट किया गया। इस आयोजन में …..सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
    इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षक हरदेव मंडल दयानाथ झा,मो अरशद हुसैन, संजीत कुमार, एवं मो वसीमुद्दीन

  • जिलाधिकारी ने बिंद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिंद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
    निरीक्षण से पूर्व उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में फ़ीडबैक लिया।
    कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त गलियों के बारे में जानकारी दी गई। जीराइन नदी के तटबंध पर बोल्डर पिचिंग की आवश्यकता एवं जमींदारी बांध पर निर्मित ग्रामीण सड़क की मरम्मती की आवश्यकता के बारे में बताया गया।
    बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का पद वर्तमान में रिक्त रहने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिहारशरीफ ग्रामीण को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनकी सप्ताह में तीन दिन बिंद में उपस्थिति हेतु रोस्टर निर्धारण का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।
    प्रखंड निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। आवास स्वीकृति से संबंधित संधारित एक-एक अभिलेख का बारीकी से अवलोकन किया गया। बिंद प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य 149 के विरुद्ध 138 आवास की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से 132 लाभुकों को प्रथम क़िस्त, 106 को द्वितीय किस्त तथा 82 को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। अब तक 48 आवास पूर्ण हो चुके हैं।जिलाधिकारी ने सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को देय क़िस्त की राशि का भुगतान एवं आवास निर्माण पूरा कराने पर विशेष बल देने का निदेश दिया।
    मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रखण्ड में 77 दिव्यांग एवं विधवा श्रेणी के लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
    लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत जिला के चयनित 50 पंचायतों में से बिंद प्रखंड के भी तीन पंचायत शामिल हैं। इसके तहत ताजनीपुर, बिंद एवं जमसारी पंचायत में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन पंचायतों के लिए आवश्यक उपस्कर एवं उपकरणों के क्रय हेतु जेम पोर्टल के माध्यम से आपूर्ति हेतु कार्रवाई की जा रही है।
    नल जल के क्रियाशीलता की समीक्षा के क्रम में कथराही के वार्ड नंबर 3 में नए चापाकल लगाने की आवश्यकता, जहाना के वार्ड नंबर 9 में नए योजना के क्रियान्वयन का कार्य तथा उतरथु के वार्ड नंबर 1 में जारी शेष कार्य को इस माह के अंत तक पूरा कराने का निर्देश बीपीआरओ को दिया गया।
    पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित नल जल की 82 योजनाओं में से 61 में ही जल मीनार का निर्माण कार्य हुआ है। शेष योजनाओं में जिनमें राशि की निकासी की गई है, नोटिस निर्गत करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
    प्रखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित सभी 97 वार्डों में डब्ल्यू आई एम सी का गठन किया जा चुका है। 28 वार्डों में दस्तावेजों का हस्तांतरण नहीं हुआ है। इस संबंध में नोटिस निर्गत किया गया है। जिलाधिकारी ने अविलंब नोटिस की प्रक्रिया को पूरा करते हुए दस्तावेज हस्तांतरित नहीं करने वाले डब्ल्यू आई एम सी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।
    चापाकलों की मरम्मत के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रखंड में अब तक 132 में से 15 चापाकलों की ही मरम्मत की गई है।जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचईडी के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछते हुए कर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को गैंग की संख्या बढ़ाकर तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराने को कहा। नए चपाकरलों के लिए रोस्टर के अनुसार प्रखंड में 15 नया चपाकल लगाया जाना है, जिसे उच्च प्राथमिकता देते हुए लगाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को चपाकलों की मरम्मत एवं नए चापाकल लगाने के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित करते हुए इसका त्वरित क्रियान्वयन कराने को कहा गया।
    कुआँ जीर्णोद्धार से संबंधित 12 योजनाएं अपूर्ण पाई गई, जिसे 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्य उपरांत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी इसका भौतिक जांच कर प्रतिवेदन देंगे, जिसके आधार पर ही भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।
    आपदा प्रबंधन को लेकर कटाव निरोधी कार्यों के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त सैंडबैग का भंडारण सुनिश्चित रखने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को दिया गया।
    अंचल से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन एवं दाखिल खारिज के सबसे पुराने लंबित आवेदनों का अवलोकन किया गया। परिमार्जन से संबंधित सबसे पुराना लंबित एक आवेदन 6 मई का तथा शेष जून माह के पाए गए। ऑनलाइन म्यूटेशन का एक लंबित मामला 63 दिनों की निर्धारित अवधि से अधिक समय का पाया गया। जिलाधिकारी ने परिमार्जन के लंबित कुछ पुराने आवेदन एवं राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन से संबंधित रिकॉर्ड अवलोकन हेतु मांग किया। इनमें से कुछ रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया जा सके। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी बिंद को इसकी जांच कर रिकॉर्ड गुम होने के दोषी कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। परिमार्जन का कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।
    पंचायत सरकार भवन, एसएफसी के गोदाम निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं के लिए भी जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
    निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ आपदा हेतु आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित प्लस टू उच्च विद्यालय बिंद का भी स्थल भ्रमण किया। वहां अस्थाई शौचालय एवं किचन के लिए स्थल चिन्हित कर पूर्व तैयारी सुनिश्चित रखने को कहा गया।
    जिलाधिकारी द्वारा बिंद पंचायत में निर्माणाधीन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी स्थल निरीक्षण कर जानकारी ली गई। बिंद के तिकोना खन्हा में कराए गए बाढ़ निरोधी कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उक्त स्थल पर बनाए गए पुल/कल्वर्ट में गेट लगाने हेतु कार्रवाई का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को दिया गया।
    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

  • नाबार्ड द्वारा ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम,  राजगीर के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की l यह कार्यक्रम बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान कोलकाता के द्वारा कृषि ऋण कार्यक्रम आयोजित की गई l नाबार्ड द्वारा  ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    जिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं ऋण अधिकारी ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में कोलकाता से नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक भावना पाल ने कृषि संबंधित रिनसे लोगों को कृषि ऋण की जवाबदेही से अवगत कराया l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कोलकाता के नाबार्ड द्वारा किस कृषि ऋण के लिए तीन दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी 12 क्षेत्रीय अधिकारियों को कृषि संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है l नाबार्ड द्वारा  ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    इस कार्यक्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ट्रेनिंग फैकेल्टी मेंबर डॉ अरविंद अमर ने भी इसी संबंधित जानकारियां लोगों को दीl इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एवं क्रेडिट अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह नोडल अधिकारी के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं कोलकाता से आए सहायक महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया l

  • 10,000 गरीब वोटर पेंशन योजना को लागू कराने हेतु समाहरणालय पैदल मार्च

    बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा से दिलीप कुमार के नेतृत्व में गरीब वोटर पेंशन की मांगों को लेकर समाहरणालय तक पैदल मार्च निकाला गया एवं जिलाधिकारी को मांग का ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर दिलीप कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश में आर्थिक असमानता बढ़ी हुई है। जिसके चलते देश की एक बड़ी आबादी गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर है। आज भी गरीब परिवारों को सही से दो जून की रोटी , उचित शिक्षा व स्वास्थ्य नही मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पूंजीपतियों के हाथों में देश की संपत्ति का बड़ा हिस्सा सिमटता जा रहा है। इन समस्याओं की ओर अभी तक किसी भी सरकार का या तो ध्यान नहीं जा पाया है या फिर वह इन समस्याओं को जान बूझकर नजर अंदाज करते आयी है। लोगों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हमलोग सरकार से मांग कर रहे हैं

    10,000 गरीब वोटर पेंशन योजना को लागू कराने हेतु समाहरणालय पैदल मार्च

    कि देश के गरीब वोटरों को ₹10000 प्रति महीना पेंशन के रूप में दिया जाए ताकि वे सही से जीवन यापन कर सकें। रामदेव चौधरी ने कहा कि समाहरणालय पैदल मार्च निकाल कर यह जताने की कोशिश की गई है कि देश के एक बड़े तबके के लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं एक देश एक टैक्स के मद्देनजर देखते हुए पूरे देश में एक योजना लागू हो इसलिए बिहारशरीफ के जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग की गई है की पूरे देश में 10,000 वोटर पेंशन योजना लागू हो ।
    आज के इस कार्यक्रम में सुरेश कुमार दास, महेंद्र प्रसाद रंजीत कुमार चौधरी ऋषिराज कुमार, अमोद कुमार, मो. चांद आलम, रविशंकर दास, मो. असगर भारती, अखिलेश कुमार, अमर कुमार, धनंजय कुमार, प्रतिमा कुमारी, सुशीला देवी, परमहंस कुमार, जतन रविदास, एकलव्य बौद्ध, वालेश्वर मांझी, रघुवीर कुमार, नीरज कुमार, राजमनी कुमार, श्रीकांत कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।

  • अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 14 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई |

    आज दिनांक 28 जुलाई 2022 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में नालंदा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 14 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई जितेंद्र प्रसाद सिंह ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे आजीवन सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत पर चलते रहे उन्होंने अपने जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में इस राजेंद्र आश्रम को बनवाने का कार्य किए साथ ही साथ जिला कांग्रेस कमिटी नालंदा को एक सूत्र में बांधकर सबको साथ लेकर एक सूत्र में पिरोकर चलने का काम किए थे आज हम लोग उनके ही बताए रास्ते पर चलने को दृढ संकल्पित हैं उनकी मृत्यु भी जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुई थी आज भी हमलोग उनकी कमी को इस जिले में ही नहीं प्रदेश में भी महसूस करते हैं नागेश्वर बाबू के पुत्र जो वर्तमान में जिला अध्यक्ष हैं दिलीप कुमार ने उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वह आजीवन कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे उन्होंने अपने जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरे जिला के सभी पंचायतों एवं प्रखंडों का भ्रमण कर सभी बिखरे हुए कांग्रेसियों को एकजुट करने का काम किए साथ ही उन्हीं के बताए आदर्षों के चलते आज वह कांग्रेस पार्टी में हैं नागेश्वर बाबू के जिला अध्यक्ष कार्यकाल में ही पूरे बिहार में प्रथम बार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में बुलाई गई थी जिसमें कांग्रेस पार्टी के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता जिसमें दिग्विजय सिंह बीके हरिप्रसाद सरीखे दिग्गज नेता भी नालंदा में 3 दिनों तक प्रवास किए थे जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि उनके पिताजी की ही प्रेरणा से आज वह कांग्रेस पार्टी में हैं उन्होंने ही हमें कांग्रेस पार्टी में आने की प्रेरणा दी थी साथ ही साथ उनके जिला अध्यक्ष काल में ही मैं युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष भी उनके बताए निर्देश एवं अपनी मेहनत से बनाया गया था

    अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 14 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई |  अध्यक्ष स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 14 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई |

    आज मैं जो भी हूं यह उन्हीं की देन है हम लोग उनके बताए रास्ते पर ही चलकर पार्टी को मजबूत कर सकते हैं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति जी ने बताया कि जिस समय वह जिला अध्यक्ष थे मैं एक पुलिस पदाधिकारी था इसके बावजूद भी उनका प्यार स्नेह मुझे एक पिता के रूप में मिलता रहा था मैं जब भी उनसे मिला उन्होंने एक पिता और पुत्र का फर्ज निभाने का काम किया भले ही वह कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष थे लेकिन हमने उन्हें कभी जिला अध्यक्ष के रोल में नहीं देखा सदा एक गार्जियन के रूप में सभी को समझाते रहते थे मेरा दुर्भाग्य है कि मैं उनके जीवन काल में राजनीति में नहीं आ पाया नहीं तो उनके मार्गदर्शन में मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता आज उनके पुत्र दिलीप कुमार जिस तरह से जिले में कांग्रेस पार्टी को चला रहे हैं मेरी यह शुभकामना है कि आगे चलकर प्रदेश एवं देश में दिलीप कुमार नेता बने और नालंदा के लोगों को सहयोग करते रहे अंत में बहुत सारे वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का शपथ लेते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नागेश्वर बाबू अमर रहे के नारों से जिला कांग्रेस कार्यालय को गुंजायमान किया, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमोद कुमार पाठक नवप्रभात प्रशांत मोहम्मद जेड इस्लाम हिमायू अंसारी महताब आलम गुड्डू राजीव कुमार गुड्डू मोहम्मद उस्मान गनी उदय शंकर कुशवाहा सौरभ कुमार नंदू पासवान राजेंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष ताराचंद मेहता राजेश्वर प्रसाद हाफिज महताब चांदपुरबे रामनंदन दयाल सुभाष कुमार यादव सर्वेंद्र कुमार बबलू कुमार रामकेश्वर प्रसाद के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।।

  • विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया

    आज राजगीर विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय राष्ट्रीय नेता प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष श्री पशांत कोराट ओर तेलगाना प्रदेश अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश का आगमन हुआ भारतीय युवा मोर्चा के एवं राजगीर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल के सभी पदाधिकारी गण के साथ विशेष बैठक किया गया प्रवास के क्रम में राजगीर मार्क्सवादी विरायतन गांव में लाभार्थियों के बीच उनसे संपर्क किए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया गया सभी ग्रामीणों ने बताया कि हमें केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत घर घर का गैस कनेक्शन का लाभ मिला शौचालय का लाभ मिला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से यहां लगभग सभी घरों को गरीब परिवारों को घर दिया गया एवं बिहार सरकार द्वारा इस वार्ड क्षेत्र में,विकास हुआ है,रोड बना एवं सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री अन योजना का लाभ मिल रहा है विस्तार पूर्वक जानने का काम किए और इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का भ्रमण किए साथ ही साथ राजगीर कार्यकर्ता के घर में जाकर चक पर जामा जी के आवास पर भोजन किया गया एवं तमाम सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के साथ साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही yojnao के बारे में बताने का काम किया इस बैठक में राजगीर विधानसभा के प्रभारी सुधीर कुमार उपाध्यक्ष भाजपा नालंदा पटना से चलकर आए अश्विनी कुमार जी अनुग्रह नारायण जी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज पाठक महामंत्री सोनू कुमार छोटेलाल राजवंशी जी उपेंद्र राजवंशी जी जिला के प्रभारी एवं राजगीर विधानसभा के सभी मंडल के पदाधिकारी गण उपस्थित थे : पटना से चलकर आए राष्ट्रीय नेता गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष एवं तेलंगना के प्रदेश अध्यक्ष जी का सिलाओ नगर मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह जी एवं मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत माला पुष्पगुच्छ देकर किया गया नालंदा मोड़ पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय नेता भारतीय जनता पार्टी किया जोरदार स्वागत किया गया

  • एएनसी के दौरान हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले मरीजों का तैयार किया जाएगा डेटा

    एएनसी के दौरान हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले मरीजों का तैयार किया जाएगा डेटा, प्रसव के 45 दिन तक रखी जाएगी नजर
    प्रत्येक माह के 9 और 21 तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अश्वासन कार्यक्रम का होगा आयोजन, समान दिन मिलेगा  शिशु-मातृ दर को काम करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए हर प्रकार खर्च का वहन किया जा रहा है। लेकिन अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। पीएचसी स्तर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अश्वासन योजना के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं को एएनसी किया जाता है। इस दौरान कई हाई रिस्क प्रिगनेंसी की महिलाएं आती है। लेकिन ऐसे मरीजों का डाटा नहीं तैयार किया जाता है। इस कारण जितनी सुविधा और देखभाल होनी चाहिए वह नहीं हो पाता है। ऐसे में जच्चा-बच्चा दोनो को खतरा की संभावना बढ़ जाती है। इन्ही समस्याओं काे दुर करने के लिए सरकार द्वारा नया गाईड लाईन तैयार किया गया है। अब प्रत्येक माह के 9 और 21 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही एएनसी के दौरान हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले महिलाओं का डेटा तैयार करने के साथ-साथ विशेष नजर रखने का आदेश जारी किया गया है। सीएस डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी बिमारी को नियंत्रित करने के लिए समय पर जांच जरूरी है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को एएनसी किया जाता है। ताकि जांच के क्रम में अगर की प्रकार की समस्या मिलती है तो उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके। जांच के क्रम ही हाई रिस्क प्रिगनेंसी का भी पता चल पाएगा। इसके लिए कार्यक्रम के दौरान ही महिलाओं को जांच के साथ-साथ उसी दिन रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना है। और आवश्यकतानुसार चिकित्सीय सलाह दी जानी है। डेक्युमेंटेशन सबसे जरूरी
    सीएस ने कहा कि किसी भी प्रकार के मरीज के ईलाज में डेक्युमेंटेशन सबसे जरूरी है। ताकि मरीजों के प्रकार और उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सके। अभी तक पीएचसी स्तर पर चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अश्वासन योजना कार्यक्रम का सही डेक्युमेंटेशन नहीं हो पा रहा है। इस कारण गर्भवती महिलाओं की स्थिति की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि डेक्युमेंटेशन से ही पता चल पाएगा कि जितनी संख्या में का एएनसी हो रहा है उसमें कितना प्रतिशत महिलओं का प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहा है। अगर संख्या कम है तो कारण पता लगाया जा सकता है। मरीजों की होगी टैगिंग हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले केस पर नजर रखने के लिए विभाग द्वारा कई प्रकार के गाईड लाईन तैयार किया गया है। मरीज का वजन, पल्स, वीपी, हेमोग्लोबीन, बच्चे का डेवलपमेंट आदि प्रमुख जांच कराना जरूरी है। साथ ही मरीज को दी जाने वाली पूर्जा की टैगिंग भी किया जाना है। सीएस ने बताया कि हाई रिस्क प्रिगनेंसी केस वाले पूर्जा को रेड एवं समान्य को ग्रीन टैगिंग किया जाएगा। ताकि हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले केस की पहचान एवं देखभाल में सहुलियत हो सके। 10 प्रतिशत केस हाई रिस्क प्रिगनेंसी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अश्वासन कार्यक्रम में हाई रिस्क केस को तलाशने के लिए पदाधिकारियों व चिकित्सकाों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान सीएस ने कहा कि एएनसी के दौरान कम से कम 10 प्रतिशत केस हाई रिस्क प्रिगनेंसी होता है लेकिन सही तरीके से जांच नहीं होने के कारण केयर नहीं हो पाता है। चिकित्सकों से कहा कि हर महिला को एक दिन मां बनना है और इसी से सृष्टि चलती है। इसलिए महिला होने के नाते मरीजों की जांच पर समय दें। आपलोगों के प्रयास से ही मातृ-शिशु दर में कमी लाया जा सकता है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. विजय कुमार सिंह, डीएस डॉ. आरएन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
    300 रुपया दिया जाएगा प्रोत्साहन राशी एसीएमओ ने बताया कि सामान्य गर्भवती महिलाओं को 4 एएनसी किया जाता है लेकिन हाई रिस्क प्रिगनेंसी वाले महिलाओं को तीन अतिरिक्त एएनसी कराने की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए प्रति एएनसी 100 रुपया प्रोत्साहन राशी दी जाएगी। नास्ता का भी करना होगा प्रबंध कार्यक्रम के दौरान एएनसी कराने वाले सभी महिलाओं को नास्ता भी देने का प्रावधान है। इसपर प्रति मरीज 50 रुपया खर्च करने का प्रावधान है। लेकिन जिले में आज तक इसपर खर्च नहीं किया गया है। सीएस ने बताया कि कार्यक्रम को आकर्षक भी बनाना है। इसके लिए समय-समय पर पीएचसी को सजाने के साथ-साथ प्रत्येक कार्यक्रम में महिलाओं को नास्ता भी प्रबंध करना है।