Category: Bihar News

  • बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।।

    बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है

    यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया ।

    शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है

    श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।

  • चोरसुआ के सुधीर रविदास के परिजन को मिल रही धमकी

    पावापुरी के चोरसुआ गांव निवासी सुधीर रविदास की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलकर जाने-माने समाजसेवी , दलित नेता सह अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के जिला संयोजक बलराम दास ने इस हत्या की घोर निंदा की है। सुधीर रविदास के परिजनों से रविवार मिलकर सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा की संकट की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं।

    परिजनों से मिलने के बाद बलराम दास ने संवाददाता को बताया कि सुधीर रविदास का परिवार काफी गरीब परिवार है।मात्र एक कमरा है और कमरा भी जर्जर है । साथ ही उनके बच्चे लोग भी हैं।वही सुधीर रविदास के
    पिता विंदेशर दास ने बताया कि उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है ।

    दलित नेता ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करघटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । उनके साथ पीड़ित परिजनों से मिलने हेतु भीम आर्मी के सदस्य अमर कुमार भी शामिल थे।भीम आर्मी के सदस्य ने भी घटना की घोर निंदा की है। घटना सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के चोरसुआ की है। यहां पंचाने नदी किनारे गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय सुधीर रविदास का शव बरामद किया गया था ।

    मृतक के स्वजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है ।
    वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन प्रतिनिधि ने कहा कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर संघर्ष किया जाएगा।

  • अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों पर गिरी गाज, करीब 10 हजार की हुई वसूली

    शहर में रोड किनारे अतिक्रमण को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है और हर बार सबसे ज्यादा ठेला फुटपाथी दुकानदार ही निगम का निशाना बनते हैं। इसके बावजूद भी कहीं सड़के किनारे तो कहीं सड़क पर ही ठेला लगाकर जाम की समस्या पैदा कर देते हैं। शनिवार को भी अस्पताल चाैराहा से लेकर बड़ी पहाड़ी मोड़ तक निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 15 ठेला व स्थाई दुकानों पर गाज गिरी। इन लोगों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार जूर्माना भी वसूला गया। राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। और अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है। अस्पताल चौराहा से अस्पताल तक कई जगहों पर ठेला दुकानदार रोड पर ही ठेला लगाकर खड़ा रहते हैं। इस कारण आवागम बाधित हो जाता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्पताल चौराहा से बड़ी पहाड़ी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। ज्यादातर ठेला दुकानदरों से ही जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावे बिना अनुमती के लगाए गए बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।

  • मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हेचरी जिर्णोद्धार

    सिटी रिपोर्टर। बिहारशरीफ
    जिले को मछली पालन के क्षेत्र में संसाधन से लेकर हर स्तर पर विभाग द्वारा मजबुती प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मछली पालन से जुड़े हर गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार मत्स्य हेचरी जिर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिले में कुल 11 हेचरी है जिसमें 3 सरकारी, 7 विभागीय योजना से और 1 स्वलागत से बनाया गया है। लेकिन 3 विभागीय हेचरी में मात्र एक संचालित है। लेकिन इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए लागत ईकाई का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। डीएफओ सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि मछली पालन से जुड़े लोगों को हर स्तर से आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन से लेकर अन्य संसाधनों को दुरूस्त करने के लिए विभाग हर स्तर पर मत्स्य पालकों को मदद कर रही है। अभी कि जिले के मत्स्य पालकों को बीज के लिए दुसरे प्रदेश का सहारा लेना पड़ रहा है। इस कारण मत्स्य पालकों को सही बीज नहीं मल पाता है। इसलिए जिले को ही मत्स्य बीज पालन में आत्म निर्भर बनने का प्रयास किया जा रहा है।
    पांच साल पुराने हेचरी का होगा जिर्णोद्धार
    डीफओ ने बताया कि इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। जिले में 11 हेचरी है जिसमें करीब 4 हेचरी का समय पांच साल से अधिक हो गया है लेकिन दो का ही जिर्णोद्धार किया जाना है। 15 नवम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथी है। अभी तो दो हेचरी संचालक आवेदन किए हैं। अगर और कोई संचालक आवेदन करते हैं तो हेचरी का भैतिक सत्यापन किया जाएगा अन्यथा इन दोनो आवेदकों को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेचरी जिर्णोद्धार के लिए लागत ईकाई 5 लाख है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
    प्रति वर्ष 900 मिलियन तैयार होता है बीज
    विभागीय रिपोर्ट के मुताबकि जिले में 11 हेचरी है जिसमें 9 संचालित है। दो सरकारी हेचरी का अस्तित्व समाप्त हाेने की स्थिति में। वर्तमान में संचालित हेचरी से प्रति वर्ष करीब 900 मिलियन फ्राई बीज तैयार होता है। डीएफओ ने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार मत्स्य बीज की स्थिति सही है लेकिन और उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हेचरी जिर्णोद्धार के बाद उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगा।

  • जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।

    सिलाव प्रखंड के जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। श्रद्धांजली देने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजिनियर सुनील कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रयास,राजू यादव समेत कई कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने सर्व प्रथम स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजली दी। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि समाज में संजय मुखिया की अलग पहचान थी। वे सामाजिक और निडर होने के साथ-साथ गरीबों के आवाज भी थे। उनके निधन से हमारी व्यक्तिगत क्षती हुआ है। उन्होंने राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि देश में नेताओं की नहीं बल्की नियत की कमी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे नेता है जिनके पास विकास करने की नियत भी है। जिसका परिणाम है कि बिहार के विकास मॉडल दुसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय बन गया है। इनके द्वारा किए गए विकास कार्य से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि संजय हमारे भाई ही नहीं बल्की एक साथी थे। जीवन में हम जब भी विचलित होते थे तो मार्गदर्शक के रूप में सलाह देने का काम करते थे। इस माैके पर जदयू के जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, नगर अध्यक्ष गुलरेज़ अंसारी, रहुई प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया, राजन मुखिया, जीवेश मुखिया, अली मुखिया, राजा मुखिया, दुर्गा राउत, शलन महतो, रामानन्द प्रसाद ,प्रवीण जी, पप्पू जी, संटू सिंह, अविनाश जी, मनोज जी, इम्तियाज़ जी ,डब्लू जी आदि लोग उपस्थित थे।

  • संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गई बैठक

    आगामी 18 नवम्बर को टाउन हॉल में अयोजित होने वाले जन संपर्क संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को गढ़पर मुहल्ले में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भुमिका होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने का कष्ट करें। जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य संजय सिंह भाग लेंगे तथा पार्टी के नीति, सिद्धांत व सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर कार्यो पर चर्चा करेंगे। इसके अलावे पूर्व सांसद मीना सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतू भाग लेंगे। इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

  • जदयू ने जनसंबाद यात्रा को लेकर की बैठक

    अगामी 18 नवंबर को में बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित का जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित जदयू नगर उपाध्यक्ष के भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों कार्यकता ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के क्रम में पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के क्रम में बिहारशरीफ में कार्यक्रम आयोजित है। यह कार्यक्रम बिहार शरीफ टाउन में 18 नवंबर को प्रस्तावित है।

    इसी जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर बिहारशरीफ गढ़पर स्थित भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में इस बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना एवं सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की जाएगी।

    इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

  • नालंदा के संजीव मुकेश को मिला पंडित महेन्द्र सिंह स्मृति काव्य पुरस्कार 2022.

    अपनी हिंदी और मगही की कविताओं से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अस्थावां प्रखंड के जीयर गांव निवासी युवा कवि संजीव मुकेश को वर्ष 2022 का पंडित महेंद्र सिंह स्मृति काव्य पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित जहांगीराबाद में एक भव्य समारोह में स्थानीय विधायक संजय शर्मा, राष्ट्रीय कवि बलवीर सिंह करुण, श्रीकांत श्री व जसवीर सिंह हलधर ने प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में श्री मुकेश को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व 15000/- (पन्द्रह हजार) की राशि प्रदान की गई।

    गाँव का लड़का नाम से प्रसिद्ध संजीव मुकेश ने यह पुस्कार अपने सभी शुभचिंतकों, परिवार के सदस्य और मित्रों को समर्पित किया है। जिनके हौसले के बदौलत वह साहित्य को अपना आंशिक योगदान दे पा रहे हैं। बताते चलें कि मुकेश द्वारा रचित गाँव का लड़का नाम से मुक्तकों का सीरीज काफी सराहा जा रहा है। श्री मुकेश देश भर में मगही और हिंदी गीतों से नालंदा की उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।

    2020 में शुरू किया गया है यह काव्य पुरस्कार

    देहरादून के राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री द्वारा अपने दादाजी पंडित महेंद्र सिंह की पुण्यस्मृति में 2020 इस काव्य पुरस्कार की शुरुआत की। प्रथम पुरस्कार हरियाणा के प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार डॉ. अशोक बत्रा को व 2021 में उत्तर प्रदेश के डॉ. सौरभ कांत शर्मा को दिया जा चुका है। 2022 का पुरस्कार नालंदा के संजीव कुमार मुकेश को मिला।

    और भी कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं संजीव मुकेश

    संजीव कुमार मुकेश हिन्दी कविता का जाना-पहचाना और चमकता चेहरा हैं। इनकी रचनाएं संस्कारों की बात करती हैं। अपनी रचनाओं से युवाओं में जन चेतना जागृत करने वाले मुकेश हिन्दी के साथ-साथ मगही में भी खूब लिखते हैं। मगही पान की तरह उनकी कविता की मिठास अंतः मन तक घुल जाती है। संजीव मुकेश ने कई राष्ट्रीय चैनलों पर लगातार कव्यपाठ भी करते रहे हैं। इन्होंने Zee NEWS, साहित्य तक, दूरदर्शन, राष्ट्रीय सहारा, न्यूज़ 18 सहित अनेको प्रतिष्ठित चैनलों पर कई बार अपनी प्रस्तुति दिया है। श्री मुकेश को अनेकों साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थानों ने सम्मानित किया है। जिसमें विश्व हिंदी सम्मान 2020, नई दिल्ली , मनवोत्कर्ष सम्मान 2018, पंडित सतीश चंद्र मिश्र सम्मान 2021, भामाशाह साहित्य सम्मान, राष्ट्रीय सम्वर्धक सम्मान सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

    कई सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्थान से है जुड़ाव

    संपादक : सामयिक परिवेश
    संयोजक- माँ मालती देवी स्मृति सम्मान न्यास, बिहार शरीफ
    मार्गदर्शक – सूर्यनारायण जागृति मंच, बड़गांव, नालंदा
    राष्ट्रीय संयोजक – विश्व मगही परिषद, नई दिल्ली
    सहायक संपादक – कविता कोश (मगही)
    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – हिंदी साहित्य अकादमी, भारत
    प्रान्त महामंत्री – राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार

  • निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक

    बिहार शरीफ के चोरा बगीचा स्थित निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नालंदा जिला अध्यक्ष एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से दिवाकर यादव को अध्यक्ष विजय यादव को उपाध्यक्ष एवं लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वह चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष दिवाकर यादव ने कहा कि जितने भी हमारे ट्रक एवं ट्रैक्टर के साथी हैं वह नियमों को पालन करते हुए ओवरलोड वाहन न चलाएं और एक दूसरे का सहयोग भी करे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र इलाकों में जितने भी चालक ओवरलोड वाहन चला रहे हैं सभी वाहन चालक अंडर लोड वाहन चलाएं।

    इससे ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक की जो समस्या है वह समस्या भी दूर रहेगी। आए दिनों जो पुलिस के द्वारा ओवरलोड के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जाता है। इन समस्याओं को लेकर भी एसोसिएशन के द्वारा बैठक किया जाएगा। वाहन चालको से अनुरोध किया गया कि आप सभी अपने वाहन से जुड़े सभी प्रकार के कागजातों को भी मजबूत रखें ताकि पकड़े जाने पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। वही इस चुनाव के पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नालंदा जिले के लगभग प्रखंडों के ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों ने इस बैठक में शिरकत करके अपनी अपनी समस्याओं को बताने का भी काम किया।

  • लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार

    देर रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना पर लहेरी थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ी क्षेत्र के एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर अपराध देने के उद्देश्य से जमा हुए थे एवं किसी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने हेतु योजना बना रहे है। सूचना के संबंध में अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष लहेरी के पुलिसकर्मी जिला आसूचना ईकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्तक्षण कार्रवाई की गयी एवं पीर पहाडी क्षेत्र के सत्येन्द्र पंडित के मकान की घेराबंदी की गयी।

    जिसमें पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के अपराधकर्मियों को लोडेड हथियार एवं गोली के साथ तथा चोरी किये गये मोटर साईकिल अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किये गये औजार के साथ मौके वारदात से गिरफतार किया गया। यह अंतर जिला गिरोह के सकिय अपराधकर्मी है जिनका अपराधिक इतिहास पाया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से पूर्व ही रोका गया है। बरामद हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। पुलिस ने इस दौरान तीन पिस्टल,8 जिंदा कारतूस,5 मोबाइल,दो मोटरसाइकिल के अलावे 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।