रोड के किनारे जल निकासी वाले क्षेत्र भी हो रहा प्रभावित एक तरफ आम लोगों की यातायात सुविधा के लिए एनएच 20 को फोर लेने बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य भी काफी तेजी से हो रहा है। लेकिन सरकारी नियमों को भी दरकिनार किया जा रहा है। जल संचयन को लेकर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुराने जल श्रोत का जिर्णोद्धार किया जा रहा है वहीं ऐजेंसी के जिम्मेवार द्वारा रोड के किनारे से निकलने वाले कचरे को कोसुक स्थित पंचाने नदी में फेका जा रहा है। जगह-जगह पर कचरे का ढेर लगा दिया गया है। शुक्र है कि अभी तक नदी में पानी नहीं आया है। वरना कचरा कहां जाकर अटकता और किस क्षेत्र को दुषित करता यह सोचने वाली बात है। हलांकि समय रहते इसकी सुचना निगम को मिल गई और नदी में कचरा गिराने पर रोक लगाते हुए तत्काल हटाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि नदी में कचरा फेके जाने की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त के निर्देश पर स्थल निरीक्षण किया गया। इसके बाद तत्काल फेंके गए कचरे को हटाने का निर्देश दिया गया है। लगा दिया गया कचरा के ढेर
नगर निगम द्वारा पूर्व में भी फोर लेन बनाने वाले एजेंसी को कचरा जमा करने के लिए निर्देश दिया जा चूका है। लेकिन कभी ग्रामीणों के कहने पर खेत में तो कभी नदी में फेंका जा रहा है। नदी में कचरा फेकने के कारण कई जगह ढेर बन चूका है। अगर समय पर नहीं हटाया गया और बारिश का पानी नदी में आ जाता है तो लोगों के लिए परेशानी बन सकती है। पुर्व में भी चकरसलपुर में मंदीर से छठ घाट तक रोड बनाने के लिए स्थानीय लोगों के कहने पर खेत में कचरा गिरा दिया गया था। बाद में निगम के आदेश पर हटाया गया। इस वार भी निगम द्वारा शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त द्वारा एनएच को पत्राचार करने के बाद कचरा हटाने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है। अभियंता वसुपरवाईजर किया गया नियुक्त सिटी मैनेजर ने बताया कि फोर लेन निर्माण के दाैरान एनएच के किनारे पानी निकास वाले क्षेत्र भी प्रभावित हो रहा है। पानी निकास का रास्ता बंद न हो इसके लिए एक अभियंता व दो सुपरवाईजर की नियुक्ति की गई है। ताकि जहां-जहां समस्या दिखे वहां एजेंसी को जानकारी दे सके। हलांकि जानकारी देने के बाद एनएच द्वारा ही नाले की उढ़ाही कर दी जाती है। लेकिन नजर रखना पड़ रहा है।
Category: Bihar News
-
फोर लेन निर्माण के दौरान नदी को किया दुषित, पंचाने में फेका जा रहा कचरा
-
वितीय सहायता से प्रदेश के वकीलों स्थिति में आएगा सुधार – नीतिश कुमार सिंह
पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता आरा बार संघ के सदस्य,बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रमण्डलिय मंत्री नीतिश कुमार सिंह ने बिहार स्टेट बार कौंसिल के प्रांगण में क्रांतकारी अधिवक्ता मंच के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में कहा की कोरोना काल मे बहुसन्ख्यक अधिवक्ता साथी दवा के अभाव में काल के गाल में समा गय..सरकार ने सभी वर्गो की आर्थिक सहायता की लेकिन अधिवक्ता वर्ग कि उपेक्षा की वो कोरोना के बाद भी अभी भी सरकार द्वारा कोई वितिय साहायता नहीं दी गई है,, 20% अधिवक्ता बंधु इस पेशे को छोड़ चुके है,,इस कारण सरकार को डेथ क्लेम, मेडी क्लेम बढ़राने के आलावा अबिलम् वितिय सहायता देनी चाहिए।।नीतीश कुमार सिंह ने वादकारियों के लिए सस्ते दर पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने, नए अधिवक्ताओं को दस हजार रुपये मासिक धनराशि देने, अधिवक्ताओं की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये देने एवं बीमार होने पर निशुल्क चिकत्सा देने की मांग रखी । कार्यक्रम की अध्यक्षता विन्धयकेशरी सिंह और मंच का संचालन रणविजय सिंह ने किया । अध्यक्षीय भाषण में डेथ क्लेम को 5 लाख से 15 लाख करने, मेडीक्लेम को 1 लाख से 2 लाख करने, वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी फण्ड घोषित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने जैसे बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर हुये आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुये विन्ध्यकेशरी सिंह ने कहा की अगर डेथ क्लेम मेडी क्लेम को सरकार नहीं बढ़ाती है तो हमलोग एडवोकेट जेनरल का घेराव करेंगे ।
अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाला अधिवक्ता समाज आजादी के बाद से ही उपेक्षित रहा है । आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अधिवक्ता वर्ग हाशिये पर है । आज अधिवक्ताओं को पुनः एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करने की जरूरत है ।रामसन्देश राय अधिवक्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की अपनी संस्था बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ता हितों की उपेक्षा की जाती है लेकिन अब बार आर पार की लड़ाई होगी । शिवानंद गिरी ने अक्षम एवं वृद्ध वकीलों को पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था करने की बात कही । कुलदीप नारायण दुबे ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार में 18 कैबिनेट मंत्री है लेकिन अधिवक्ताओ के प्रति गूंगे बहरे बने हुये हैं । राजकुमार राजेश ने अधिवक्ताओं से अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आहवान किया।। बिहार स्टेट बार कौंसिल सदस्य पंकज कुमार,नीतू झा,जयप्रकाश सिंह एवं काँआर्डरनिशन कमिटि के चेयरमैन योगेन्द्र प्रसाद वर्मा इस धरणा के समर्थन में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई अन्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से रश्मीराज कौसिक विकी, सुनील कुमार मिश्रा, शभुशरण शर्मा ,,जगदीश्वर प्रसाद सिंह,जय शंकर प्रसाद सिंह,गिरीश चन्द्र,,प्रभुकुमार सिंह,श्रीष्टी,धन्जय कुमार,फिरोज अहमद,मनीष कुमार,देव नारायण प्रसाद,ए०के० सिद्दकी, नवल किशोर सिंह ने अपनी अपनी बात रखी । कार्यक्रम के बीच में बिहार स्टेट बार कौंसिल के चैयरमैन रमाकांत शर्मा ने एडवोकेट वेलफेयर के लिए आस्वासन दिया एवं इस मंच की माँगों को एडवोकट जेनरल ने भी सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया वो सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अधिवक्ता की मांगो को एक माह में पूरा नहीं किया गया तो क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच के बैनर तले चल रहे चरणबद्धआंदोलण को और तेज किया जायगा।
-
पौधारोपण कार्यक्रम के मध्यरम से दिया प्रकृति के महत्व एवं संरक्षण का संदेश
स्थानीय बबुरबन्ना मोहल्ले में साहित्यिक मंडली शंखनाद के तत्वावधान में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर शंखनाद के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह की अध्यक्षता में बबुरबन्ना स्थित पंचाने नदी के तट मसान (श्मशान घाट) पर बरगद का पौधा लगा कर बांस के फट्ठी से संरक्षित किया गया।
पौधारोपण करते हुए अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि हर साल 28 जुलाई को दुनिया भर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया जाता है। विश्व संरक्षण दिवस हर साल प्राकृतिक संसाधनों का संक्षरण करने के लिए सर्वोत्तम प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। पृथ्वी हमें सीमित मात्रा में ऐसे चीजों की आपूर्ति करती है, जिन पर हम सभी पूरी तरह निर्भर हैं जैसे पानी, हवा, मिट्टी और पेड़-पौधे।
हम प्रकृति से खिलवाड़ करके सुरक्षित जीवन नही जी सकते
साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा व दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास हरा भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए। अब भी वक़्त है हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत होने का और इसके लिए देश में जागरूकता अभियान चलाने का और देश में चलाए भी जा रहे हैं, अब हर व्यक्ति को इसकी कमान स्वयं के हाथों में लेनी होगी और एक-एक कदम पर जहां भी जो भी प्रकृति का नुकसान कर रहा है उसे रोकें, शुरुआत खुद से करें, अपने घर से करें, पानी संरक्षण करें, पेड़ लगायें, गाड़ी का उपयोग हो सके तो कम करें, मौसम को आत्मीय भाव से महसूस करें। क्योंकि प्रदूषण के कारण ही सारी प्रकृति दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है। कोविड- 19 जैसी महामारियों से हम सीख सकते है कि हम प्रकृति से खिलवाड़ करके सुरक्षित जीवन नही जी सकते।
प्रकृति संरक्षण का उद्देश्य जीव-जंतु एवं वनस्पतियां को बचाना
शंखनाद के सक्रीय सदस्य समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के बिना हमारी प्रकृति अधूरी है। लेकिन आज के समय में पेड़-पौधे वनस्पतियां बहुत से जीव-जंतु विलुप्त होते जा रहे हैं। आज के दिन मनाया जाने वाला विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मूल उद्देश्य विलुप्त हो रहे जीव-जंतु एवं वनस्पतियों को बचाना है।
बढ़ती जनसंख्या प्रकृति के लिए खतरा
वायुसेना के वारंट अफसर अरविन्द कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु, प्राकृतिक स्रोत और वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं। बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता प्रदूषण, नष्ट होता पर्यावरण, प्रकृति और पर्यावरण का दोहन ऐसे तमाम कारण हैं, जिनकी वजह से धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है, प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं।
समाजसेवी साधु शरण चौधरी ने कहा कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारियों और जवाबदेहियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर साल विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा मनाया जाता है।
प्रकृति हमेशा हमें कुछ न कुछ देती है सुरक्षित रखें
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि प्रकृति हमेशा हमें कुछ न कुछ देती है उसे सुरक्षित रखें। इस से हमें जल, हवा, जडीबुटी, फल, खनिज और बहुत कुछ मिलता है। प्रकृति से हमें जीवन जीने के लिए सब कुछ प्राप्त होता है। यह हमारे लिए जीवनदाई है। आज हमें इसके संरक्षण एवं विकास का संकल्प लेना होगा।
मानव अपने स्वार्थ के लिए प्रकृति से खिलवाड़ कर रहा है
सुरेश प्रसाद ने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन को सरल बनाती है। लेकिन अभी के समय में मानव अपने कुछ स्वार्थ लाभ के लिए प्रकृति से खिलवाड़ कर रहा है। जो हमारे आने वाले पीढ़ियों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए आपसे निवेदन है की प्रकृति की रक्षा के लिए आप जो कर सकते हैं वह करें। और कम से कम अपने जीवन में 5 पेड़ जरुर लगाएं।
मौके पर माहौल को खुशनुमा करने के लिए शंखनाद के मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने लोगोंको अपनी गजल- “कहाँ वह धरती है मेरी जान थी, जिसकी हरियाली पहचान उसे मैं ढूँढता हूँ। हवा में ज़हर घुली है आज यह पानी में भी मिला है, आज बचाऊँ आज यहाँ पर जा उसे मैं ढूँढता हूँ”। सूना कर खूब तालियां बटोरी।
इस दौरान समाजसेवी देवनारायण पासवान, राजदेव पासवान, समाजसेवी धीरज कुमार, आकाश कुमार, सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक ललितेश्वर चौधरी एवं लेखापाल कर्मेन्द्र कुमार, नाई संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा सहित बबुरबन्ना एवं शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने पौधरोपण एवं उसके संरक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
-
नालंदा के 8 ब्लॉक में प्रखंड सह अंचल भवन बनाने की तैयारी, जानिए कहां-कहां बनेगा
नालंदा जिले के आठ ब्लॉक के प्रखंड सह अंचल भवनों के दिन बहुरने वाले हैं। यहां इन भवनों के साथ ही अधिकारियों व कर्मियों के आवास बनाने की स्वीकृति सरकार ने दी है। इसके आलोक में जिला विकास शाखा ने संबंधित सीओ को पत्र भेजकर जमीन की तलाश करने का आदेश दिया है।
कहाँ-कहाँ होगा निर्माण
प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवास का निर्माण हरनौत, अस्थावां, रहुई, इस्लामपुर, चंडी, थरथरी, करायपसुसराय व गिरियक में कराया जाना है। इन स्थानों के प्रखंड ह अंचल कार्यालय काफी जर्जर हो चुके हैं। आवास के भी खस्ता हाल हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें : खुशखबरी : नालंदा में 2795 करोड़ रुपये से बनेंगी 3 नई रेल लाइनें, जानिए सबकुछ
संबंधित सीओ से जमीन की पूरी विवरणी यथा मौजा, खाता नम्बर, खेसरा नम्बर, खेसरावार रकबा (एकड़ में) तथा नजरी नक्शा की मूल प्रति मांगी गयी है। जिला विकास शाखा का कहना है कि आठों सीओ को पांच साल से जमीन की तलाश के लिए कई पत्र लिखे जा चुके हैं। बावजूद, वे पत्र का उचित जवाब नहीं दे रहे हैं।
होगी सहूलियत: रहुई, हरनौत समेत अन्य कई प्रखंडों के जर्जर भवनों को मरम्मत कराकर किसी तरह कार्यालय चलाए जा रहे हैं। रहुई में बरसात में हाकिमों व कर्मियों के कमरों में पानी टपकता है। इसके कारण फाइल बचाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। प्रखंड के कर्मियों के रहने के लिए जर्जर भवन झाड़ियों में तब्दील हो चुका है।
आवास नहीं रहने की वजह से कर्मी मुख्यालय में नहीं रह पाते हैं। ऐसे में प्रखंड व अंचल कार्यालय में काम से आने वाले लोगों को भी दिक्कत होती है। कभी-कभी स्थिति यह बन जाती है कि कई कर्मी समय से पहले ही दफ्तर छोड़ देते हैं।
45 सौ वर्ग फीट में बनना है भवन
कार्यालय के भवन व कर्मियों की आवास निर्माण के लिए 300 मीटर लंबी और 150 फीट चौड़ी जमीन की जरूरत होती है। लगभग 17 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कराया जाना है। इधर सभी प्रखंड के भवन जर्जर होने से कर्मियों में भय का माहौल बना रहता है। बरसात में जगह-जगह से पानी टपकने से कर्मियों को परेशानी होती है।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
-
न्यूज नालंदा – शिक्षक ने छात्रा को वेश्या बनाने की धमकी देते हुए चेहरा पर तेजाब छींटने का ऑडियो वायरल …… –
[
]राज – 7903735887
दो दिन पहले हिरण्य पर्वत पर कोचिंग शिक्षकी पिटाई का वीडियो शहर में वायरल हुआ था। इस मामले ने यूटर्न ले लिया है। जिस शिक्षक पिटाई हुई उसका ऑडियो भी वायरल हुआ। जिसमें गुरु शिष्य के रिश्ते को तार तार किया गया है। 14 मिनट 35 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में शिक्षक और छात्रा के बीच हुई बातचीत में कई बातें चौंकाने वाली है।
शिक्षक बात नहीं मानने पर छात्रा को वेश्या कहकर संबोधित करते हुए एसिड अटैक करने की धमकी और सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की बात कह रहा है। बातचीत में छात्रा को ब्लैकमेल करने व डराने का प्रयास कर रहा है। यही नहीं छात्रा को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सुसाइड करने पर मजबूर करने को धमकी दे रहा हैँ।
ऑडियो में छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए पुरानी बातों को भुलकर रूम पर मिलने के लिए अकेले बुला रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद शहर में इस शिक्षक के प्रति लोगों में कई तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। साथ ही आक्रोश भी देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे लोगों के कारण ही गुरु शिष्य के रिश्ते कलंकित हो रहे हैं। शिक्षक का चाल चलन ठीक नहीं है |
डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि ऑडियो क्लिप उन्हें भी मिली है। मगर अब तक किसी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज नालंदा के पास ऑडियो क्लिप मौजूद है, लेकिन उसमें आरोपी टीचर की ओर से जिस छात्रा के लिए तरह तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है वह बेहद भद्दे हैं। साथ ही ऑडियो क्लिप में छात्रा की आवाज भी है। इसलिए हम छात्रा की इज्जत का ख्याल रखते हुए उस ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
1Related
-
न्यूज नालंदा – जिंदा सांप लेकर पहुंच गया अस्पताल, कहा
[
]सौरभ – 7903735887
बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटना बढ़ गई है। जिले में हर दिन दर्जनों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। सर्पदंश के शिकार युवक सदर अस्पताल में टिफिन में बंद कर जिंदा सांप ले आएं। डॉक्टर द्वारा कौन सा सांप काटा, पूछने पर किसान ने टिफिन खोलकर जिंदा सांप दिखा दिया। कर्मियों ने जब सुना कि मरीज साँप लेकर अस्पताल पहुंचा यह सुन साँप देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । परबलपुर थाना इलाके के लड़ुआरी निवासी जयराम यादव ने बताया कि खेत में आरी बना रहा था । इसी दौरान पानी पीने के लिए चापाकल पर गया जहां साँप ने उन्हेें काट लिया। पीड़ित का भतीजा बब्लू कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर पूछते हैं कि कौन सा सांप काटा है। इस कारण वह सांप को पकड़ ले आएं। इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के उपरावां गांव में जलावन लाने के दौरान महिला सर्पदंश की शिकार हो गई । महिला कुंदन कुमार की पत्नी नीरू देवी है । परिजन ने बताया कि सुबह में खाना बनाने के लिए जलावन लाने गई थी । इसी दौरान वह सर्पदंश की शिकार हो गई । इसके बाद परिजन उसे इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए । जहां दोपहर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया । इलाज के बाद दोनों मरीज की हालत ठीक हैं।
18Related
-
न्यूज नालंदा – लापरवाही : 6 दिनों तक न कब्र नसीब हुआ न चिता कैफीन बॉक्स में रखा रहा शव ….. –
[
]राज -7903735887
सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही आम बात हो गयी है। लेकिन, यहां तैनात पुलिस के जवान भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला एक अज्ञात शव का है। जिसे 6 दिनों तकन कब्र नसीब हुआ न चिता । छह दिनों तक शव कैफीन बॉक्स में रखा रहा । पहचान के लिए किसी भी अज्ञात शव को पोस्टमार्डम के बाद 72 घंटे सुरक्षित रखा जाता है | उसके बाद पहचान नहीं होने पर थानास्तर से अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन, इस शव को 72 घंटे तो छोड़िए छह दिनों तक अंतिम संस्कार के लिए कोई पुलिस कर्मी सुध तक लेने नहीं पहुंचा।
डीएस डॉ. आरएन प्रसाद ने इस लापरवाही पर एसपी अशोक मिश्रा से शिकायत की है। साथ ही, अस्पताल में तैनात होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार से शोकॉज किया है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को 45 वर्षीय अधेड़ का शव लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार को एक्जीवीट एवं कमान सौंपा गया। इसे प्राप्त करने के बाद भी शव को कैफीन बॉक्स में ही छोड़ दिया गया। 22 जुलाई को पोस्टमार्टम कर्मी द्वारा इसकी जानकारी मिली तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आनन-फानन में छह दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। डीएस ने बताया कि आए दिन होमगार्ड की लापरवाही की शिकायत मिलती है। बार-बार उनके वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाता है। बावजूद, उनकी कार्यशैली नहीं सुधर रही है। न ही उन्हें हटाया जा रहा है। ऐसे लापरवाह लोगों की वजह से ही स्वास्थ्य विभाग बदनाम हो रहा है |
0Related
-
गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी
नालंदा सांसद, श्री कौशलेंद्र कुमार एवं पूर्णिया के जदयू सांसद संतोष कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार, किसानों के नेता, राजस्थान में जन्म लिये जगदीप धनकड जी से मिलकर पुष्प समर्पित कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी एवं उनकी अग्रिम के लिये शुभकामनाएं दिया। सांसद श्री कुमार ने बताया के धनकड साहब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं एवं इनकी सादगी एवं इनकी दृढ़ संकल्प के कारण व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रति आस्था के कारण इनकी जीत सुनिश्चित है। माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने में धनकड साहब जी का उपराष्ट्रपति के रूप में योगदान महत्वपूर्ण होगा। माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी ने पहले ही इन की उम्मीदवारी का समर्थन कर दिए हैं एवं जीत की अग्रिम बधाई भी माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दे चुके हैं। सांसद श्री कुमार ने कहां की इनकी कार्य-कुशलता, कार्यक्षमता का लाभ भारत के संसद को मिलेगा। धनकड साहब अपने कार्य के कारण जाने जाते हैं। सांसद कुमार ने बताया कि इनकी जीत बस औपचारिकता मात्र है।
-
राजगीर के फुटपाथ दुकानदार शीघ्र वेंडिग ज़ोन में होंगे व्यवस्थित।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्पोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेंडर्स (एसयूएसवी) घटक के तहत (टीवीसी) नगर बिक्रय समिति का बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर बिक्रय समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जफर इकवाल की अध्यक्षता में नगर परिषद राजगीर के कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। इस बैठक में वेडिंग जोन, पीएम स्व निधि योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया और लोगों को लाभ दिलाने का कार्य योजना तैयार किया गया । के पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि राजगीर को स्वच्छ व सुंदर रखने में फुटपाथ वेंडरों का भी अहम रोल है, वह अपने- अपने दुकान के आसपास गंदगी ना फैलाएं और डस्टबिन का इस्तेमाल करें ।
मौके पर नगर विक्रय समिति के सदस्य सह थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करें जिससे कि राजगीर सुंदर बन सके और पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बने । मौके पर राष्ट्रीय अनौपचारिक श्रमिक संघ के डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि फुटपाथ वेंडरों शहर की रौनक होते है इनको सजाने और संवारने में पदाधिकारियों का अहम रोल है अगर पदाधिकारी मन बना लें कि हमें इनको सुसज्जित और व्यवस्थित कर देना है तो शहर काफी आकर्षक व सुंदर दिखेगा। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बैठक की रिपोर्टिंग की। इस अवसर पर कनिय अभियंता आनन्द कुमार, सामुदायिक संगठक प्रमोद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक शाखा राजगीर के प्रतिनिधि सुजीत कुमार, नगर बिक्रय समिति के सदस्य मुकेश कुमार उर्फ़ गोपाल भदानी, रमेश कुमार पान, मनोज यादव, राघो देवी, रेखा देवी, सरोज देवी, मदन बनारसी, अजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
-
जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा
कारगिल विजय दिवस के मौके पर जन जीवक संघ द्वारा सेना व शहीदों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर लोगों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए | जुलूस में नालंदा एवं नवादा के सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया | जुलूस संघ कार्यालय भरावपर से निकलकर रांची रोड, गगन दीवान, सोगरा कॉलेज होते कारगिल पार्क पहुंचा जहां अमर जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया |
मौके पर डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने कहा 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराकर विजय हासिल किया था | इस दौरान नालंदा के जाबांज सिपाही हरदेव प्रसाद पाकिस्तानी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे | लेकिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को पैर रखने नहीं दिया था | पिछली सरकार ने अस्पताल मोड़ का नाम शहीद हरदेव चौक रखा था साथ ही उनकी आदम कद प्रतिभा लगाने का घोषणा किया था | लेकिन आज तक यह घोषणा बन कर रह गया | वर्तमान सरकार से मांग करते हाँ कि हरदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की जाए | इस मौके पर संघ के डॉक्टर दीनानाथ वर्मा को कहा इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना जागृत होती है | मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गोरखनाथ अकेला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जियाउल हक, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. एजाज अहमद, कमला देवी, सुनिता सिन्हा, ज्योति वर्मा, आशा सिन्हा व अन्य मौजूद थे |