Category: Bihar News

  • नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रमllll आज दिनांक 27.07. 2022 को राजगीर के स्थानीय होटल में तीन दिवसीय का प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया l इस कार्यक्रम का दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की l यह कार्यक्रम बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान कोलकाता के द्वारा कृषि ऋण कार्यक्रम आयोजित की गई lजिसमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के 12 क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं ऋण अधिकारी ने तीन दिवसीय ट्रेनिंग में हिस्सा लिया l

    नाबार्ड द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीणबैंक तीन दिवसीय कृषि ऋण प्रशिक्षण कार्यक्रम

    इस कार्यक्रम में कोलकाता से नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक भावना पाल ने कृषि संबंधित रिनसे लोगों को कृषि ऋण की जवाबदेही से अवगत कराया l दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम कोलकाता के नाबार्ड द्वारा किस कृषि ऋण के लिए तीन दिवसीय का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी 12 क्षेत्रीय अधिकारियों को कृषि संबंधित प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम रखा गया है l इस कार्यक्रम में dakshin बिहार ग्रामीण बैंक के ट्रेनिंग फैकेल्टी मेंबर डॉ अरविंद अमर ने भी इसी संबंधित जानकारियां लोगों को दीl इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी एवं एवं क्रेडिट अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया l बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह नोडल अधिकारी के रूप में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं कोलकाता से आए सहायक महाप्रबंधक का हार्दिक अभिनंदन किया l

  • स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के स्वयंसेवक और युवा क्लब एवं महिला मंडल के सदस्य गणों के द्वारा कारगिल चौक बिहार शरीफ के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नम आंखों से याद किया। इस अवसर पर स्वंसेवक पिंटू कुमार एवम विकाश कुमार ने कहा कि देश आज करगिल विजय दिवस मना रहा है । 23 साल पहले भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था । पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर जिन जगहों पर कब्जा कर लिया था । भारत के जांबाज फौजियों ने उन दुर्गम स्थानों पर दोबारा तिरंगा लहराया था ।

    स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।  स्वयंसेवकों के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 23वी वर्षगांठ मनाई गई।

    दरअसल 26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था आज ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है और पुरा प्रांगण वीर जवान अमर रहे, अमर रहे के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर एक्स आर्मी मैन संजीव कुमार, बिहार पुलिस बल में तैनात गौरव कुमार,बिहारशरीफ प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार , सिलाव प्रखंड एन वाई वी विकाश कुमार, राहुल कुमार ,सचिन कुमार,पंकज कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार आकाश कुमार पवन कुमार संजीत कुमार आकाश कुमार बबलू कुमार आदि लोग उपस्थिति हुए।

  • यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ नई दिल्ली के प्रसिद्ध संगठन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड, इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड, और इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलंपियाड (2021-22) में बाजी मारी है।

    विद्या राज (class 4th) को अंतर्राष्ट्रीय रैंक 34 लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, कक्षा तृतीय की आराध्या को जोनल रैंक 2nd लाने पर सिल्वर मेडल ऑफ एक्सीलेंस, मीनाक्षी कुमारी को विद्यालय रैंक 2nd लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, दिपाली कुमारी को कक्षा 9th को विद्यालय रैंक 1st लाने पर गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त 15 और सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

    यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र- छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

    बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी सफलता का यह सिलसिला जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का विद्यार्थी जीवन महत्व को समझाया एवं विद्यार्थियों को बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

    इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश, अभिषेक सिंहा, पियूष कुमार मंडल,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, मोहम्मद अज़हर, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी,श्रुति शिखा, सुनीता कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी,दिव्या कुमारी आदि मौजूद थे।

  • उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण

    आयुक्त द्वारा अस्थावां प्रखंड में जीविका एवं मनरेगा के convergence में क्रियान्वित CFP कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय उनमुखीकरण कार्यक्रम में भाग लिया गया l आयोजन का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नालंदा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमे PO, BDO, BPM, JE, PTA, PRS, CM एव जीविका के दीदी आदि उपस्थित थे।

    उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा खुद जीविका से जुड़े दीदी के बीच मे बैठकर जीविका दीदी के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को सुना गया एवं अधिक से अधिक विकास कार्यों से जुड़ने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

     

    उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण  उप विकास आयुक्त द्वारा अस्थावां निरीक्षण

    1. सबसे पहले उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा से गरीब मजदूरों एवं महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई एवं CFP कार्यक्रम में जीविका दीदी की महत्वपूर्ण भागीदारी पर चर्चा की गई l फिर जीविका दीदी को मनरेगा में मिलने वाले मजदूरी, भुगतान एवं मनरेगा के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l साथ ही सभी दीदी से अनुरोध किया गया कि आप अधिक से अधिक महिला मजदूरों का समूह बनाए एवं रोजगार पाए।

    2. फिर उप विकास आयुक्त द्वारा जीविका दीदी के आवास योजना के पूर्ण करने में सहयोग की बात कही गई और बताया गया कि कैसे CLF की दीदी अपने समूह से जुड़े दीदी का आवास समय पर पूर्ण करने में मदद कर सकती हैं।

    3. जीविका से जुड़ी दीदी का यदि शौचालय नहीं है तो उसके लिए किए जा रहे ODEp सर्वे के बारे में भी जानकारी दी गई और उनमे सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया l

  • डॉ धर्मेंद्र कुमार को जदयू के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर बधाई देने

    राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चर्चित दंत चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को जेडीयू ने अपना प्रदेश महासचिव बनाया है। अपने अथक परिश्रम और लगन के बल पर धारा के विपरीत चलकर डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने अल्प समय में समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पटना के मीठापुर में इनका कृष्णा डेंटल के नाम से क्लीनिक है।
    वर्ष 2011 में बेस्ट डेंटिस्ट ऑफ द ईयर से भी इन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही बिहारी स्मिता पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। इन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं। राजनीतिक कैरियर मे 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने इन्हें आनन-फानन में पटना के कंधार विधानसभा सीट से भाजपा के अपराजित विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारा था नामांकन के पूर्व धर्मेंद्र चंद्रवंशी को नहीं पता था कि उन्हें कुमार से चुनाव लड़ना है ना की किसी सीट से तैयारी में लगे थे करने के बाद जिस तरीके से उन्होंने विधानसभा में उसका परिणाम था कि भले चुनाव जीते और काफी क्लोज नीतीश कुमार के प्रबल समर्थक में गिने जाने वाले आर्थिक हालात के बीच चिकित्सक बनकर लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया पटना के मीठापुर इलाके में लोगों के मददगार रहे सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं। तंबाकू नशा उन्मूलन के लिए राजगीर से बिहार शरीफ तक 31 मई 2012 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 25 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाया जिसका प्रभाव के कारण बिहार में गुटखा जनित पदार्थों पर प्रतिबंध लगा। जब बिहार में शराबबंदी कानून लागू नहीं हुआ था उस समय पटना से लेकर दिल्ली तक नशा मुक्ति रथ यात्रा तथा चिकित्सा शिविर के माध्यम से अभियान चला रहे थे। डॉ धर्मेंद्र ने प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार का आभार प्रकट किया है। बताते चले कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीति में अपना आदर्श मानने वाले धर्मेंद्र को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर बिहार के चिकित्सा जगत राजनीतिक जगत के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।

  • न्यूज नालंदा – सरकारी भूमि पर कब्जा विवाद में अधेड़ की हत्या, जानें वारदात… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    हिलसा थाना क्षेत्र के बभनबरुई गांव में सोमवार की रात घर के बाहर सोए अधेड़ की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक स्व. कुलदीप राम के 42 वर्षीय पुत्र इंदल राम हैं। परिवार सरकारी भूमि पर कब्जा के विवाद में हत्या का आरोप वार्ड सदस्या पति जद्दू मांझी और उनके सहयोगियों पर लगा रहे हैं। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या को संदिग्ध बता रही है।
    मृतक के पुत्र अंशु कुमार ने बताया कि रात में पिता घर के बाहर बरामदे में सोए थे। देर रात शोर सुन वह बाहर निकला तो एक बदमाश को भागते देखा। उसके बाद उसकी नजर पिता की लाश पर गई। गला दबाकर पिता की हत्या की गई थी। भागने वाले बदमाश ने घटना को अंजाम दिया। पुत्र हत्या का आरोप सरकारी भूमि पर कब्जा विवाद में वार्ड सदस्या पति पर लगा रहा है।
    हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का आरोप संदिग्ध प्रतीत हाे रहा है। घरेलू विवाद में मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।




    0

  • न्यूज नालंदा – बाइक सवार की मौत के बाद आक्राेशितों ने की पुलिस से हाथापाई… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू भगिना पहाड़ के पास एनएच 20 पर मंगलवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार निजी कॉलेज के लाइब्रेरियन की मौत हो गई। मृतक सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार हैं। मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी। जिनसे ग्रामीण हाथापाई करने लगे। करीब एक घंटे बाद मुआवजा व कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
    पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। युवक बाइक पर सवार हो बिहारशरीफ बाजार जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। ग्रामीणों की मानें तो युवक सिर में लगाने के बजाय हेलमेट बाइक की हैंडल में लटकाए था। चर्चा है कि युवक हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि फरार अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    0

  • न्यूज नालंदा – जदूय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने इमरान, किया गया अभिनंदन –

    [


    ]

    रोहित – 7903735887 

    जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मो. इमरान रिजवी को तो नगर जिलाध्यक्ष पप्पु खां रोहेला  को बनाया गया है। नवनिर्वाचित सदस्यों का बिहारशरीफ जदयू कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

    मौके पर इमरान ने कहा कि नीतीश सरकार हर समाज, वर्ग व तबका के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। यातायात, बिजली, खेती बाड़ी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। गरीबों के लिए भी आवास, मनरेगा समेत कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। जल जीवन हरियाली मिशन का असर भी आने वाले कुछ सालों में दिखने लगेगा। इस पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी है। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचनी चाहिए। संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसका विस्तार किया जाएगा। नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।
    स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, मीडिया प्रवक्ता धनंजय देव, कार्यकारिणी सदस्य महमुद बक्खो, उपाध्यक्ष अमजद सिद्दीकी, अशगर शमीम, अली अंसारी, सकिबुल हसन, अजहर, पप्पु बनौलिया, अफरोज आलम, मो. सज्जाद, मो. इक्तेकार आलम, ऐनुल हक, अब्दुला, मो. मिरान, शब्बीर आलम, मो. गुड्डु व अन्य मौजूद थे।




    0

  • न्यूज नालंदा – जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा,आतिशबाजी कर मनाया जश्न …..  –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    कारगिल विजय दिवस के मौके पर जन जीवक संघ द्वारा सेना व शहीदों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर लोगों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए | जुलूस में नालंदा एवं नवादा के सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया |  जुलूस संघ कार्यालय भरावपर से निकलकर रांची रोड, गगन दीवान, सोगरा कॉलेज होते कारगिल पार्क पहुंचा जहां अमर जवानों को  श्रद्धांजलि दिया गया |

    मौके पर डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने कहा 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराकर विजय हासिल किया था | इस दौरान नालंदा के जाबांज सिपाही हरदेव प्रसाद पाकिस्तानी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे | लेकिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को पैर रखने नहीं दिया था | पिछली सरकार ने अस्पताल मोड़ का नाम शहीद हरदेव चौक रखा था साथ ही उनकी आदम कद प्रतिभा लगाने का घोषणा किया था | लेकिन आज तक यह घोषणा बन कर रह गया | वर्तमान सरकार से मांग करते हाँ कि हरदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की जाए | इस मौके पर संघ के  डॉक्टर दीनानाथ वर्मा को कहा इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना जागृत होती है | मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गोरखनाथ अकेला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जियाउल हक, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. एजाज अहमद, कमला देवी, सुनिता सिन्हा, ज्योति वर्मा, आशा सिन्हा व अन्य मौजूद थे |

  • कारगिल विजय दिवस के अवसर कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन

    शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का बाकी निशा होगा इन्हीं शब्दों को सुनकर सभी लोग आज रो पड़े और गर्व से सीना चौड़ा हो गया। 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के दिन बिहारशरीफ के कारगिल पार्क में 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के निर्देशानुसार धूमधाम से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ डॉ शिब्ली नोमानी एवं मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद थे। कार्यक्रम का नेतृत्व 38 बिहार बटालियन का सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने किया ।मंच का संचालन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर बाजे की धुन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि इस युद्ध में जहां लगभग 550 सैनिकों की जान गई वही 13100 सैनिक घायल भी हुए थे

    कारगिल विजय दिवस के अवसर  कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन  कारगिल विजय दिवस के अवसर  कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन

    शहीद सैनिकों में एक नालंदा के लाल सेना मेडल से सम्मानित शहीद हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी कुमारी एवं 1996 में आतंकियों से लड़ते शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा की पत्नी रेखा सिन्हा को अंग वस्त्र एवं बुक एसे सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया एवं शहीदों को नमन किया सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने कहा कि आज हम लोग देश के वीर सैनिकों को जो कारगिल में शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और देश के युवाओं को देश भक्ति और देश प्रेम का जज्बा पहले उसके लिए प्रेरित कर रहे हैं आज उसी कड़ी में कारगिल युद्ध से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया और विजेता एवं उपविजेता कैडेटों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।राष्ट्रीय गान से समारोह का समापन हुआ भारत माता के उद्घोष से पूरा कारगिल पार्क गूंजता रहा इस अवसर पर दीपनगर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक लहेरी थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे प्रवीण कुमार दयानंद कुमार गीतांजलि कुमारी सूबेदार भरत थापा ,धनंजय सिंह,धर्मेंद्र भारद्वाज,नायक सूबेदार करनैल सिंह,शंकर जाधव,हवलदार प्रकाश थापा, संजीव कुमार,थमन सिंह मिदुल, अनिल थापा, जीवन थापा, हीरा, गार्ड कमांडर साहिल भारती पायलट विक्रम कुमार और पवन कुमार ,पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर बलवीर कुमार,रवि कुमार,गोपाल सिंह, बरुण कुमार,सागर चौधरी, शशित कुमार, विकास कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे