Category: Bihar News

  • 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है।

    परवलपुर में सामुदायिक अस्पताल बनना है। लेकिन परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में जमीन की उपलब्धता नहीं रहने के कारण इसे परवलपुर प्रखंड मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर सोनचरी गांव में बनाया जा रहा है। जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में अस्पताल को परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में ही बनाने की मांग जोरो से उठी। इसे लेकर पिछले 21 जुलाई को परवलपुर में लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। विरोध होने पर सोनचरी गांव में निर्माण किए जा रहे हैं अस्पताल के काम पर रोक लगा दिया गया है। सोनचरी में काम रोके जाने से नाराज अगल बगल के कई गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं। इसके विरुद्ध परवलपुर के कई पंचायतों के मुखिया सहित, सताधरी पार्टी के नेताओं और समाज सेवियों ने आंदोलन शुरू कर की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्पताल का निर्माण सोनचरी गांव में शुरू हो चुका है तो अस्पताल का निर्माण वहीं होना चाहिए।
    ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पूर्व परवलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण की योजना आई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय में जगह नहीं रहने के कारण अगल बगल के गांव में जमीन की तलाश की, लेकिन कहीं जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई। सोनचरी गांव में 78 डिसमिल जमीन उपलब्ध हो पाई, जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा निर्माण के लिए एनओसी दिया गया। जिसपर किसी के द्वारा कोई आपत्ति नहीं दर्ज किया गया। पिछले 2 महीने से सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे लेकर कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे रहे हैं। यह तो वही बात हो गई किसी के आगे खाने के लिए थाली दे दिया जाए फिर उसे छीन लिया जाए।
    ग्रामीणों ने कहा कि अगर सोनचरी गांव में अस्पताल का निर्माण शुरू नहीं किया जाता है तो हम लोग 30 जुलाई को परवलपुर बाजार को बंद कर विशाल धरना प्रदर्शन कर सड़क को जाम करके और सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे।

  • न्यूज नालंदा – पिकअप पलटने से कांवरिया की मौत, 31 सवार जख्मी; सभी एक ही गांव के… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा-मुसहरी गांव निवासी 32 कांवारिया देवघर में जलाभिषेक कर पिकअप से लौट रहे थे। झारखंड में रविवार की रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने सक एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, 31 लोग जख्मी हो गए। मृतक पेरु मांझी है। घटना की खबर मिलने पर गांव में कोहराम मच गया। सोमवार को शव लेकर अन्य जख्मी गांव लौटें। जिसके बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी।

    गांव से करीब 60 लोग देवघर गए थे। ग्रामीण दो वाहन से गए थे। जलाभिषेक कर लौटने में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, 31 जख्मी हो गए। सिलाव पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने गांव पहुंचकर जख्मी का इलाज किया। सीओ शंभू मंडल ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी को विम्स में भर्ती करा दिया गया है।




    0

  • न्यूज नालंदा – सुबह की सैर पर निकले कोचिंग संचालक को नकाबपोशों मारी गोली, जानें घटना… –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    दीपनगर थाना क्षेत्र के डीटीओ ऑफिस के समीप सोमवार को सुबह की सैर पर निकले कोचिंग संचालक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। गोली बांह को मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई। जख्मी सीतामढ़ी निवसी मिथलेश कुमार हैं। सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।

    पीड़ित ने बताया कि मंगलास्थान रोड में उनका कोचिंग है। सुबह की सैर के लिए वह निकले थे। उसी दौरान कुछ नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर फायरिंग कर दी। गोली उनकी बांह को मामूली रूप से जख्मी कर निकल गई।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। संचालक का उनके पार्टनर से विवाद चला आ रहा है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट होगा। खुद से जख्मी किए जाने का भी अंदेशा है।




    4

  • न्यूज नालंदा – स्कूल में खेल रहे छात्र की मौत, जानें कारण …. –

    [


    ]

    रोहित – 7903735887 

    स्कूल की सीढ़ियों से गिरकर छात्र की मौत हो गयी। वेना थाना क्षेत्र के बनवारीपुर-मोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 11 वर्षीय विकास कुमार चौथी में पढ़ता था। छात्र की मौत के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृतक श्रवण रविदास का पुत्र था।

    प्राचार्य रामाकांत पासवान ने बताया कि टिफीन के समय छत पर कई बच्चे खेल रहे थे। वहां से उतरने के दौरान विकास ने संतुलन खो दिया। इसके बाद नीचे गिर गया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण अस्पताल आकर हंगामा करने लगे।
    हंगामा की सूचना पर बीडीओ लक्ष्मण कुमार व पुलिस वहां पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकार शांत कराया गया।

    थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। स्थानीय प्रतिनिधियों ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को राशि दी।




    5

  • न्यूज नालंदा – तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूदी, एक की मौत दूसरा जख्मी… –

    [


    ]

    सौरभ  – 7903735887 

    नूरसराय थाना इलाके के घोघरा चिमनी भट्‌ठा के समीप रविवार की रात तेज गति की बाइक पानी भरे गड्‌ढ़े में कूद गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा जख्मी हो गया। मृतक दुरुआरा-बेलदारी निवासी स्व. देवनंदन चौहान का 30 वर्षीय पुत्र उदय चाैहान है।

    मौत के खुलासा के बाद ग्रामीण हत्या का संदेह जता रहे थे। हालांकि, जख्मी रामधीन चौहान के पुत्र रामनंदन चौहान के बयान से हत्या की चर्चा पर ब्रेक लग गया। जख्मी पटना में इलाजरत है। बाइक पर सवार हो दोनों दोस्त सोहसरय जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्‌ढ़े में गिर गई। जिससे उदय की मौत हो गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    2

  • न्यूज नालंदा – गर्भ में पल रहे नवजात के साथ महिला की मौत, जानें घटना… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव में रविवार की रात गर्भ में पल रहे नवजात के साथ महिला ने फांसी लगाकर खुद की भी जान ले ली। महिला तीन बच्चों की मां थी। आर्थिंग तंगी के कारण वह चौथे बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी। पति द्वारा गर्भपात में टालमटोल किए जाने से नाराज हो महिला ने जानलेवा कदम उठाया। मृतका प्रियरंजन कुमार की 25 वर्षीया पत्नी कंचन कुमारी है।

    पति ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं। पत्नी दो माह की गर्भवती थी। घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण पत्नी चौथे बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती थी। इस कारण वह गर्भपात कराने कह रही थी। गर्भपात कराने में देरी होने से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
    थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद में आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। मायके के परिजन भी खुदकुशी की बात कह रहे हैं। यूडी केस दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    3

  • नवनिर्वाचित टाउन लेबल फेडरेशन की प्रथम बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के कचहरी मोड़ के निकट चिल्ड्रन पार्क में टाउन लेबल फेडरेशन की प्रथम बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार के अध्यक्षता में की गई जिसमें बिहारशरीफ के सभी मोड़ों पर रेलिंग लगाने वेंडिंग जोन बनाने फुटपाथियों के लिए सुलभ शौचालय बनाने एवं पानी की व्यवस्था करने नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के बने पॉलिथीन एवं अतिक्रमण के नाम के आड़ में फुटपाथियों से नजायज रुपैया वसूलने पर रोक लगाया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत बाद इस संबंध में नगर निगम के उप नगरयुक्त सत्येंद्र कुमार वर्मा से मिला गया

    और उन्होंने आश्वासन दिए की इन मुद्दों पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा।इस बैठक में फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेंडर यूनियन के जिलाध्यक्ष किशोर साव महासचिव लाल बिहारी लाल उपस्थित थे एवं प्रतिनिधि मंडल में ये तीनों शामिल हुए।इस मौके पर नवनिर्वाचित टाउन लेवल फेडरेशन के सदस्य शैलेंद्र कुमार मुन्ना कुमार अशोक साव डोमन मियां दिलीप कुमार संजू मालाकार रंजीत कुमार उर्फ छोटेलाल मनोज ताती पिंटू कुमार कृष्ण प्रसाद पवन कुमार अखिलेश प्रसाद मीना देवी कांति देवी मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।

  • पितोखरी एक छोटा सा गांव के लाल स्वर्गीय जवाहर बिन्द के बेटा राजीव कुमार दिखाया जलवा

    Pitokhari ek chhota sa gaav ke lal swargiye jawahar bind ke beta rajeev kumar dikhaya jalwa

    पितोखरी एक छोटा सा गांव के लाल स्वर्गीय जवाहर बिन्द के बेटा राजीव कुमार ने अपना दिखाया जलवा जिनका सचिव में सफलता प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मैं Bssc (बिहार दारोगा) में पहला एटेम्पट में ही सफलता प्राप्त किया किन्तु मेरिट नहीं बन पाया।

    पितोखरी एक छोटा सा गांव के लाल स्वर्गीय जवाहर बिन्द बेटा राजीव कुमार
    राजीव कुमार

    पितोखरी एक छोटा सा गांव के लाल स्वर्गीय जवाहर बिन्द के बेटा राजीव कुमार दिखाया जलवा

    स्वर्गीय जवाहर बिन्द के बेटा राजीव कुमार ने पंचायत सचिव के रूप में सफलता हासिल किया उन्होंने कहा कि हिलसा में रहकर पढ़ाई और पढ़ाता था मैंने पहला अटेम्प्ट में ही पीटी, मेंस और फिजिकल क्वालीफाई किया और उसी समय बिहार पुलिस 11180 में भी मेरा मेरिट नहीं हुआ, तो मैं बहुत ही निराश हुआ और मेरे परिवार और मेरे भाई कांग्रेस कुमार, रजनीश एवं मेरे दोस्तों राहुल, राहुल पटेल, मोनू, सुजीत, आदि मित्रो ने हमे मोटीवेट किया। और मैंने अपना पढाई जारी रखा

    Bssc 2213 (बिहार दारोगा) में फिर पीटी क्वालीफाई हुआ पर मेंस में नहीं हुआ क्योकि बो उस टाइम 8415 का फिजिकल का तैयारी कर रहे थे जिनके कारण उसको तैयारी में परेशानिया हुआ। 8415 बिहार पुलिस में उनका पीटी और फिजिकल पास किये परन्तु उसका मेरिट आना अभी बाकि है

    राजीव कुमार

    इसी बीच अंतिम रूप से पंचायत सचिव में सिलेक्शन हुआ। इसीलिए कहते हैं न की सफलता एक दिन जरूर मिलता है बस अपना जो काम है उसे ईमानदारी पूर्वक करते रहना चाहिए।

    राजीव अपना एक कोचिंग चलते हैं 10th जिसमे बिहार बोर्ड की तैयारी कराई जाती है हाल ही में 10th के रिजल्ट में उनके 452 मार्क्स लाकर स्कूल टॉपर करवाया है जिस बच्चे का नाम है अनंत कुमार।

    राजीव कुमार और दोस्त

    इस सफलता में उनका कहना है कि मेरे परिवार और माता, भाई कांग्रेश रजनीश और मेरे दोस्त राहुल और राहुल पटेल मोनू, सुजीत चंदन आदि मित्रों और गुरुजनों अनिल सर 10th क्लास के श्याम प्रसाद सर का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है

  • लोकसभा में मजदूरों का मामला उठाया नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने

    नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने नियम-377 के तहत लोकसभा में मनरेगा मजदूरों को 300 रू. मजदूरी के साथ 100 दिनों का काम सुनिश्चित करने संबंधी मामला को उठाते हुए कहा कि देश में कोरोनाकाल से मजदूरों का ग्रामीण इलाकों में जीविका का एकमात्र यही साधन रह गया है। कोरोनाकाल में तो मनरेगा में मजदूरों को सही रूप से काम मिल रहा था, किन्तु अब करीब एक वर्ष से औसतन 28-30 दिन ही काम दिया जा रहा है।

    इस मंहगाई में उनका गुजारा नहीं हो रहा है। जो मजदूर शहरों से पलायन कर अपने गाँव की ओर चले गये उनका हाल तो और दयनीय है। मंहगाई के कारण ग्रामीण इलाकों में कोई और काम भी नहीं हो रहा है। निर्माण क्षेत्र ठप्प पड़ा है। कृषि का भी बुरा हाल है। ऊपर से केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को मनरेगा की राशि में भुगतान नहीं किया जा रहा है। राज्यों का साल दर साल बकाया बाधित है। आंकड़े बताते हैं कि बिहार राज्य देश में सर्वाधिक भूमिहीन श्रमिकों वाला राज्य है। यह संख्या करीब 88.61 लाख है।

    इनको मनरेगा के तहत लगातार 100 दिनों का काम गारंटी के साथ मिलना चाहिए, किन्तु वित्तीय अभाव के कारण मात्र औसतन 28 दिनों का ही काम मिल रहा है। साथ ही बिहार में मनरेगा के तहत हरियाणा की तरह ही 300 रू. से अधिक मजदूरी तय करने की आवश्यकता है। अभी बिहार में मात्र 12 रू. की बढ़ोतरी हुई है। पहले 198 रू. तय था और मई, 2022 से 212 रू. मिलना प्रारम्भ हुआ है। अन्य राज्यों में केन्द्र सरकार 7 प्रतिशत की वृद्धि किया है।

    मा.सांसद महोदय ने यह कहा कि बिहार सरकार लगातार केन्द्र सरकार से आग्रह करती आ रही है। यह माँग अविलम्ब स्वीकार होना चाहिए और बिहार के लम्बित राशि का भुगतान होना चाहिए साथ ही सभी मजदूरांे को 100 दिनों का काम सुनिश्चित होना चाहिए।

    Previous articleसीएम के गृह जिला नालन्दा के केएसटी कॉलेज में करोड़ों का घोटाला

  • न्यूज नालंदा – हथियार-कारतूस संग 10 गिरफ्तार, जानें बदमाशों की करतूत… –

    सूरज – 7903735887 

    नूरसराय थाना पुलिस शनिवार को छापेमारी कर हथियार-कारतूस के साथ 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। करण बिगहा गांव के समीप बदमाशों ने 18 जुलाई को बाइक-मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जांच के दौरान पुलिस के हत्थे दो संदिग्ध चढ़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्‌टा और दो कारतूस मिला। पूछताछ में बदमाशों ने करण बिगहा लूट में संलिप्ता स्वीकार करते हुए सहयोगियों का खुलासा किया। जिसके बाद आठ अन्य बदमाशों को औंगारी थाना इलाके से पकड़ा गया। आठ बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं। बालिग बदमाश औंगारी निवासी अविनाश और राजकुमार है।

    थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई की। संदिग्धों से हथियार-कारतूस मिलने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उनके लुटेरे होने का पता चला। इसके बाद उनकी निशानदेही पर आठ अन्य सहयोगियों को पकड़ा गया। आठ नाबालिग है। उनकी निशानदेही पर लूट गई चार बाइक और छह मोबाइल पुलिस बरामद की।




    10