Category: Bihar News

  • जिला महागठबंधन के सीपीआई सीपीएम सीपीआई माले के साथ बैठक

    नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला महागठबंधन के साथियों सीपीआई सीपीएम सीपीआई माले के जिला सचिव के साथ बैठक हुई है बैठक में आगामी 7 अगस्त को अगस्त क्रांति के मौके पर बिहार महागठबंधन के सर्वमान्य नेता नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभाआदरणीय नेता श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर डबल इंजन की सरकार के विरोध राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में अराजक की स्थिति है

    महंगाई चरम पर है रोजगार जीरो है राज्य से पलायन लगातार जारी है सरकार जनता को मूलभूत समस्या से भटका करके छद्म राष्ट्रवाद की दुहाई दे रही है रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहा है आजाद हिंदुस्तान में पहली बार खाने पीने की पदार्थ पर टैक्स लगा है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को जनता की मूलभूत सुविधाएं से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है इसी जन समस्या को लेकर अंदर महागठबंधन पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी अगस्त क्रांति 9 अगस्त को होती है

    लेकिन इस बार मुहर्रम होने की वजह से हम लोग 7 अगस्त को ही अगस्त क्रांति के रूप में मनाएंगे मौके पर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि सरकार की गलत नीति को हम लोग जनता के बीच ले जाएंगे उन्होंने कहा कि सरकार अपने एजेंडे से हट कर बात करती है सुबह में कानून एवं विकास का कोई चीज दिख ही नहीं रहा है

    आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन के नेतृत्व में हम लोग ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई के मोहन प्रसाद ने की कार्यक्रम में सीपीएम के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सीपीआई माले के सुरेंद्र राम पालबिहारी सहित जिला राजद के अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु प्रधान महासचिव श्री सुनील यादव पूर्व विधायक पप्पू खान श्रीसुनील साव श्रीअनिल महाराज श्री सीताशरण बिंद विजय मुखिया कल्लू मुखिया दीपक कुमार सिंह टनटन खान खुर्शीद अंसारी प्रमोद गुप्ता पप्पू यादव अरुणेश यादव जीतू यादव विनोद यादव पवन कुमार इत्यादि मौजूद रहे

  • गरीब मजदुर का बेटा जिनका दरोगा और सचिव में सफलता

    Garib majdur ka beta jinka daroga or sachiv me safalta

    गगौर के लाल ने किया कमाल, गरीब मजदुर का बेटा मुकेश कुमार जिनका दरोगा और सचिव में सफलता प्राप्त किया। उनका कहना है की मैंने कम्पटीशन की तैयारी की शुरुआत लक्ष्य कोचिंग से शुरू किया और २ साल तैयारी कि, जिसके बाद मैंने अच्छी तैयारी के लिए धनंजय, सनी सर और मार्ग क्लासेज में कप्टीशन की तैयारी पूर्ण की।

    गरीब मजदुर का बेटा मुकेश कुमार जिनका दरोगा
    मुकेश कुमार

    गरीब मजदुर का बेटा मुकेश कुमार जिनका दरोगा और सचिव में सफलता

    मैंने पहले ही एटेम्पट में दरोगा का PT, mains निकल लिए थे लेकिन दौड़ दिन बर्षा के कारन २सेकेण्ड से छंट गया। लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारा और फिर मैं PT, mains और फिजिकल निकले लेकिन मैं मेरिट में नंबर से छंट गया। फिर भी मैं निराश नहीं हुआ और इस बार कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की और पहले पंचायत सचिव का फाइनल मेरिट आया और उसके कुछ दिन बाद दरोगा का भी फाइनल मेरिट आया और मेरा दोनों पोस्ट पर सिलेक्शन हो गया।

    यहाँ तक पहुंचने का श्रेय वो अपने माता (सामान्य देवी), पिता (मतलु बिन्द), और भाई(राकेश राज) को देते हैं।

    आपको बताते चले की उनका पता ग्राम/पोस्ट-गगौर , प्रखंड घारकुसुम्भा, जिला शेखपुरा के निवासी हैं मुकेश कुमार।

  • न्यूज नालंदा – स्लम एरिया के बच्चों को बांटी किताब-कॉपी ….. –

    रोहित – 7903735887 

    स्कूल चलो अभियान के तहत स्लम एरिया में रहने वाले सैकड़ों बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि, सब पढ़ें और आगे बढ़ें। इसी कड़ी में रेलवे क्रॉसिंग के पास वाले स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को स्टडी किट बांटा गया। समाजसेवी प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि शिक्षा से ही सारे अंधकार मिटेंगे। अशिक्षा ही गरीबी की जड़ है। समाज व देश को सशक्त बनाना है, तो सबों को शिक्षित करना ही होगा। जल्द ही इस तरह के बच्चों के लिए फ्रेंड्ली स्कूल खोला जाएगा। जहां आकर ये बच्चे मुफ्त शिक्षा पा सकेंगे। मौके पर आशुतोष कशयप, एस राजा, आसिफ, शदाब, बेलाल, कन्हैया लाल यादव, नेहा परवीन, जुही कुमारी, मुसर्रत, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार, अमित राज, अमर राजपूत, रूपक, सुनील वर्मा, चन्दन कुमार, ओम कुमार व अन्य मौजूद थे।




    102

  • न्यूज नालंदा – करंट से धड़ाधड़ गिर रही लाश, इस बार बीमार मां से मिलने आए यूपी के विद्युत विभाग के कर्मी की मौत…. –

    सौरभ – 7903735887 

    जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धड़ाधड़ लाश गिर रही है। ताजा घटना सिलाव थाना क्षेत्र के गन्धुपुर गांव में शुक्रवार को हुई। जहां करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक विशुनदेव पंडित के 40 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार हैं।

    परिजन ने बताया कि बीमार मां को देखने के लिए 19 जुलाई को विशाल छुट्टी लेकर यूपी से आए थे। वह यूपी के वाराणसी में बिजली विभाग में टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्यरत थे। शाम में शौच के लिए वह खेत की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान पूर्व से लटकी हुई 440 वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन बिजली के लुंजपुंज तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग लुंज पुंज तारों को ठीक नहीं करता। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    231

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर किशोर की लाश रख हंगामा, परिजन की चीत्कार से ग्रामीण गमगीन… –




    आशीष – 7903735887 

    ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर लाश रख हंगामा किया। घटना बिंद थाना क्षेत्र के मसियांडीह गांव के समीप शनिवार को हुई। मृतक गामा पासवान का 15 वर्षीय पुत्र गोविंदा पासवान है। घटना ऑटो के पलटने से एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी जगदीश व्यास की विवाहिता पुत्री गुड़िया कुमारी अस्थावां रेफरल अस्पताल में इलाजरत है। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन से लोगों को शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग से जाम हटा।

    परिजनों ने बताया कि किशोर बाजार से प्रमाण पत्र की छात्रा प्रति कराकर साइकिल से गांव लौट रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो उसे टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे मौके पर किशोर की मौत हो गई। इसके अलावा एक ऑटो सवार महिला जख्मी हो गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    249

  • न्यूज नालंदा – घर में आई थी बहन की बारात, भाई समेत दो की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहन को पलट किया क्षतिग्रस्त… –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    दीपनगर थाना अंतर्गत राजगीर मार्ग में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार को बस से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया। आक्रोशितों ने दो 112 पुलिस के आपात वाहन समेत निजी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए रोड़ेबाजी कर दी। जिससे भगदड़ मच गई।

    हंगामा की सूचना के बाद सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, दीपनगर और नालंदा थाना पुलिस भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ पहुंच गई। करीब घंटे भर बाद मुआवाजा के आश्वासन पर हंगामा शांत हुआ। मृतकों में नालंदा थाना क्षेत्र के सव्वैत गांव निवासी शमशाद का 22 वर्षीय पुत्र शाहनबाज और मो. मकसूद का 20 वर्षीय पुत्र रऊफ आलम उर्फ इरफान है। करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    आई थी बहन की बारात
    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शाहनबाज के बहन बारात आई थी। भाई अपने दोस्त के साथ मार्केटिंग करने गया था। जहां से दोनों लौट रहे थे। उसी दौरान बस से कुचलकर दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक, बस समेत फरार हो गया।

    आक्रोशितों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर पुलिस को खदेड़ा

    मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर आई 112 आपात सेवा की दो गाड़ियां पहुंच गई। आक्रोशितों ने रोड़ेबाजी करते हुए पुलिस कर्मियों को खदेड़ वाहनों को सड़क पर पलट दिया। इसके बाद निजी वाहनों पर भी रोड़ेबाजी की जाने लगी। हंगामा की सूचना के बाद डीएसपी, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह दलबल के साथ आ गए। आक्रोशितों को मुआवजा का आश्वासन देकर शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

    दीपनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उप्रदिवयों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बस व चालक पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




    594

  • न्यूज नालंदा – सीबीएसई 12वीं में फेल हाेने पर कमांडेंट पुत्र ने की खुदकुशी…. –

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    देश में सीबीएसई के 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ, जिसके बाद फेल हुए सीआईएसएफ कमांडेंट के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के खेरमपुर मोहल्ल में हुई। मृतक भोनू पासवान का 17 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार है। शनिवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतक भोनू पासवान का पुत्र सूरज कुमार है।

    परिवार ने बताया कि किशोर के पिता मुम्बई में सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। किशोर पिता के साथ रहता था। दो दिन पहले वह मुम्बई से लौटा था। शनिवार की उसकी गया में पारा मेडिकल की परीक्षा थी। इससे पहले शुक्रवार को उसका 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया। जिसमें फेल करने पर वह तनाव में चला गया। रात में कमरे में उसने सिलिंग फैन के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अल सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई। घर में नाना-नानी के अलावा उसकी मां थी। थानाध्यक्ष गुलाम सरबर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है।




    289

  • न्यूज नालंदा – फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर लोगों ने की डीएम से मुलाकात , मिला आश्वासन …. –

    [


    ]

    राज – 7903735887 

    शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए भरावपर चौक के दोनों तरफ काशी तकिया से सोगरा कॉलेज मोड़ तक फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है। इसे रांची रोड के मध्य में न लेकर पश्चिम तरफ से बनाया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को स्थानीय लोगों के साथ नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के साथ डीएम शंशाक शुभंकर और नगर आयुक्त तरनजोत सिंह से मिलकर इसमें सुधार करने की अपील की है। विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर फ्लाई ओवर निर्माण में करने की बात कही |

    स्थानीय अरुण कुमार सिन्हा, दशरथ प्रसाद, राजेश कुमार, संजय कुमार, कुणाल सिंह, व अन्य ने कहा कि यह काम कुछ लोगों के दबाव में आकर किया जा रहा है। ओवर ब्रिज में दिए जा रहे पिलर को बीच में न देकर रोड के पश्यिम में दिया जा रहा है। इस पिलर पर पोल उठाए जाने पर पश्चिम वाले मकान से सटकर सुरक्षा दिवाल पड़ेगा। साथ ही रोड की चौड़ाई नहीं बचेगी। इस कारण पश्चिम तरफ से वाहन नहीं चलेगा। साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा।  डीएम ने लोगों को भरोसा दिलाया कि स्थानीय लोगों के हित को देखते हुए निर्माण कार्य कराया जाएगा |




    21

  • न्यूज नालंदा –  बलभद्रसराय में जिंदा जल गयी महिला, जानें कारण…..

    [


    ]

    सूरज – 7903735887 

    हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव में गुरुवार की रात हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। रात को अचानक घर में आग लग गयी। जबतक आग पर काबू पाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका रामाधार शर्मा की 50 वर्षीया पत्नी मालती देवी है। पति व पुत्र दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। वह घर में अकेली रहती थी। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है।

    ग्रामीण मनोज सिंह, विपिन सिंह, रामजन्म सिंह, भरत शर्मा आदि ने बताया कि रात को तीन बजे घर से धुआं निकलते देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। गांव के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गयी। जबतक दमकल वाहन पहुंचता, घर का सारा सामान जल चुका था। आग बुझने पर लोग घर के अंदर गये तो उनकी नजर महिला की अधजली लाश पर पड़ी

    ग्रामीण बिजली के शार्ट सर्किट या मोमबत्ती से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। झोपड़ीनुमा मकान में महिला जहां सो रही थी, उसके उपर मचान बनाकर गोयठा रखा था। ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि आग लगने के बाद मचान महिला के उपर गिर गया होगा। इससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला और मौत हो गयी। सूचना पाकर सीओ सोनू कुमार सिंह व थाने की एसआई शकुंतला कुमारी घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।




    321

  • नालंदा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा- केंद्र सरकार लागू करें स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट

    Nalanda News | सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को जमुई जाने के क्रम में नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड स्थित रामघाट बाजार में (Nagarnausa Block of Nalanda District) बिहार कृषि परिवार के सदस्यों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जहां उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।

    इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट (Swaminathan Committee Report) को केंद्र सरकार (Central government of India) लागू करें तभी किसानों का भला किया जा सकता है। उन्होंने उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही टिकैत ने बिहार के किसानों की (Farmer of bihar) स्थिति पर भी चर्चा की और कहा कि यहां के किसान बदहाल हैं। बारिश नहीं होने की वजह से सूखे की समस्या से परेशान है।

    NALANDA REPORTER
    नालंदा मे किसानों को संबोधित करते किसान नेता राकेश टिकैत

    वे बिहार के किसानों से संवाद करेंगे, उनकी आवाज बुलंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे। यह जरूरी नहीं है कि बिहार के लोग देश दुनिया में केवल मजदूरी ही करें। अपने राज्य में फसल का सही भाव मिले और रोजगार के साधन हो तो उन्हें अपना घर छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    इस मौके पर अखलाक अहमद, दिनेश सिंह, रघुपति, बिहार कृषि परिवार के किसान नेता अरुण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रोशन कुमार सहित दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे। बिहार कृषि परिवार के सदस्यों के संबोधन के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला जमुई के लिए निकल गया।

    Source – Dainik Bhaskar

    Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।