Category: Bihar News

  • जन सुराज के पदयात्रा जिला अधिवेशन से पूर्व प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

    जन सुराज पदयात्रा के 42वें दिन आज पदयात्रा जिला अधिवेशन की पूर्व संध्या पर प्रशांत किशोर ने बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर कॉलेज पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात की। पश्चिम चंपारण में प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से अबतक 500 किमी से अधिक चलकर 300 से अधिक गांवों में गए हैं। आगे प्रशांत किशोर ने बताया कि इन पूरे 42 दिनों में 1 दिन भी गाड़ी पर नहीं बैठे हैं। जितनी ईमानदारी और शुद्धता से पदयात्रा कर सकते हैं, उससे अधिक करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे जो भी परिणाम निकल कर आएगा, और समाज इस पर कितना चलने के लिए तैयार है यह सब आपके सामने होगा।

    आगामी जन सुराज पदयात्रा के पहले अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर लोग मिलकर तय करते हैं कि दल बनाया जाना चाहिए, तो दल बनाया जाएगा। कल अधिवेशन में लोकतांत्रिक तरीके से पहली वोटिंग होगी, जो लोग जन सुराज पदयात्रा से जुड़े हैं, उन सभी को इसमें बुलाया गया है। कल आने वाले सदस्यों से यह पूछा जाएगा कि जन सुराज को दल में परिवर्तित किया जाना चाहिए या नहीं। हम कल केवल पश्चिमी चंपारण की जनता से उनके सुझाव लेंगे, ऐसी प्रक्रिया हम पदयात्रा करते हुए सभी जिलों में करेंगे। जब लगभग आधे से ज्यादा राज्य पूरे हो जाएंगे और जब यह सुनिश्चित हो जाएगा की एक बड़ी संख्या में लोग विकल्प चाहते हैं, तब उन सब को राज्य स्तर पर बिठाया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि दल बनना है या नहीं। अगर जन सुराज की परिकल्पना भविष्य में दल में परिवर्तित होती है तो 10 प्रतिशत टिकट, पंचायती राज से जुड़े हुए लोगों को निश्चित तौर पर दिया जाएगा।

    लालू के जंगलराज के खिलाफ कुछ लोग बीजेपी को वोट देते हैं और भाजपा सत्ता में नहीं आए इसलिए कुछ लोग लालू को वोट देते हैं: प्रशांत किशोर

    जन सुराज पदयात्रा शिविर में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि पूरे बिहार में एक बड़ी संख्या भाजपा को सिर्फ इसलिए वोट कर रहें है क्योंकि वह लालू के जंगल राज को वापस देखना नहीं चाहती। दूसरी तरफ एक बड़ी संख्या ऐसी भी है जो लालू जी को इसलिए वोट कर रहा है क्योंकि वह भाजपा को वोट नहीं कर सकता। जनता की इस मजबूरी का दलों के द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। आप उदाहरण के तौर पर देख लीजिए चंपारण में पिछले 30 सालों से भाजपा जीत रही है, और फिर भी यहां इतनी समस्याओं पर हम बैठकर चर्चा कर रहे हैं। इसलिए हमारा प्रयास है की जनता इस द्वंदात्मकता में न फंसकर एक नया विकल्प बनाया जायें।

    बिहार में शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो जाना नीतीश कुमार की सबसे बड़ी नाकामी: प्रशांत किशोर

    बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में शिक्षा व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। पदयात्रा के दौरान शायद ही कोई स्कूल मुझे ऐसा देखने को मिला जहां एक विद्यालय की 3 मूलभूत चीजें शिक्षक, छात्र और बिल्डिंग तीनों एक साथ मौजूद हो। जहां बिल्डिंग और छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं है। कहीं बिल्डिंग और शिक्षक है तो छात्र नहीं है। हैरानी तब होती है जब पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में भी शिक्षा की हालत ध्वस्त हैं। एक लाइन में कहें तो, बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्रियां बंट रही हैं।”

    मैं कोई समाज सुधारक नहीं हूं, मेरी भूमिका केवल एक सूत्रधार की: प्रशांत किशोर

    जन सुराज अभियान में प्रशांत किशोर की भूमिका के मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं कोई समाज सुधारक नहीं हूं। हम मिलकर केवल समाज के स्तर पर एक प्रयास कर रहे हैं। जिससे एक ‘स्वच्छ राजनीतिक व्यवस्था’ बनाई जा सके, जिसमें मेरी भूमिका केवल एक सूत्रधार की है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति पदयात्रा करके गांधी नहीं बन सकता। जैसे 4 चुनाव जीतकर आप चाणक्य नहीं बन सकते। शताब्दियों में कोई एक गांधी या चाणक्य बनता है हम लोग केवल उनकी विचारधारा का अनुसरण कर सकते हैं। उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास कर सकते हैं।

    देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल हो विकसित बिहार: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने विकसित बिहार को लेकर अपनी प्राथमिकता साझा करते हुए बताया कि उनका प्रयास है कि देश के 10 अग्रणी राज्यों में बिहार में शामिल होना चाहिए। विकास के ज्यादातर मानकों पर अभी बिहार 27वें या 28वें स्थान पर है । 50 के दशक में बिहार की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती थी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के हर पंचायत, गांव, और नगर क्षेत्र के स्तर पर योजना बनाई जाए, कि हर 10 साल में है वह पंचायत कैसा दिखेगा साढ़े 8 हजार ग्राम पंचायत और 2 हजार नगर पंचायत की विकास की योजनाओं का खाका हम तैयार कर रहे हैं। हर पंचायत की समस्याओं को हम संकलित कर रहे हैं, ताकि हर पंचायत विकास के मापदंडों पर अग्रणी राज्य में शामिल हो सके।

  • साधना के नाम पर व्यापार कर भूमिहीन दलित परिवारों को घर से बेघर

    (राजगीर ) असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया ।

    जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा वीरायतन राजगीर को नोटिस कर खानापूर्ति तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया । इस प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा लगभग 50 वर्षों से झोपड़ीनुमा मकान बनाकर जीवन गुजर बसर करने वाले दलितों की भी जमीन को जबरन कब्जा कर उसे घर से बेघर कर शोषण व अत्याचार किया जा रहा है । जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि नगर परिषद राजगीर की लापरवाही के कारण संस्थान के द्वारा अब भी सैकड़ो एकड़ सरकारी जमीन को अधिग्रहण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वीरायतन के द्वारा सरकारी भूमि पर हॉस्पिटल पूर्व से बना हुआ था जिसमें सभी तरह के बीमारियों का इलाज के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जाता है जवकि संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट -21/1860 , इनकम टैक्स अधिनियम1961 के धारा 12ए , 80जी, 35 ऐसी एवं एफसीआरए एक्ट 1976 के अंतर्गत निबंधित है जिसमें चैरिटी वर्क करने का प्रावधान है ।

    उसको खानापूर्ति के लिए शुल्क को डोनेशन दिखाकर बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठगा जा रहा है। इनके द्वारा पावापुरी में तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर स्कूल बनाया गया है जिसमें उच्च स्तर का फीस रखा गया है जिससे गरीब के बच्चे वंचित हैं साथ ही वीरायतन राजगीर के परिसर में पूर्व से यात्रियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस के अलावा आलीशान होटल भी बनाया गया है जिसका नाम कृपानिधि रखा गया है जिसकी बुकिंग लाखो रुपये में होती है।

    इस तरह से सेवा के नाम पर व्यापार का सिलसिला जारी है ऐसे संस्थान का काली करतूत को आमजन मानस तक पहुंचाना समाजसेवीयों , बुद्धिजीवियों का धर्म और कर्तव्य बनता हैडॉ पासवान ने कहा कि नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से पटना से लेकर राजगीर तक सैकड़ों बैनर पोस्टर के माध्यम से वीरायतन की कुकृत्यो का भंडाफोड़ किया जाएगा ।

    डॉ पासवान ने कहा कि वेंडर अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं अपना छोटा -छोटा रोजगार सृजन कर पैसा कमाते हैं जिससे उसका परिवार का भरण -पोषण होता है लेकिन वीरायतन के संस्थापक आचार्य श्री चन्दना जी महाराज एवं उनके प्रबंधक के द्वारा ऐसे लोगों को ही उजाड़ने के लिए कई तरह की साजिश रचते रहते हैं । डॉ पासवान ने कहा कि सेवा, शिक्षा , साधना के नाम पर धन इकट्ठा कर दलितों, पिछडो, शोषितो, वंचितो परअत्याचार करने वाले वीरायतन के परिसंपत्तियों की जांच करने आदि विभिन्न मांगो को लेकर 22 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।

  • 20 नवम्बर को होगा पेंशनर समाज का जिला सम्मेलन

    देरशाम बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा नालन्दा का कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक बिहारशरीफ अनुमंडल परिसर स्थित पेंशनर कार्यालय कक्ष में जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन कार्यकारणी सदस्य गौतम प्रसाद के किया। बैठक में सभी सदस्यों ने आगामी 20 नवम्बर को वार्षिक एक दिवसीय (आम सभा) सममेलन के लिए सम्मेलन की तैयारीयों की समीक्षा की गई। और पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को लेकर गम्भीर विचार विमर्श किया गया।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा उर्फ़ गांधीजी ने बताया कि आगामी सम्मेलन व आम सभा दिनांक 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को 10 बजे दिन से प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सममेलन में पंजीकृत पेंशनर जो कि 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके 20 पेंशनर को सम्मानित किया जाएगा। जिला पेंशनर कार्यालय खुला रहता है जिन साथियों की समस्याएं हो कार्यालय से संपर्क करें ताकि समाधान का प्रयास किया जा सके। उन्होंने पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं को संकलित कर समस्याओं के निस्तारण हेतु विस्तृत चर्चा की।

    पेंशनर समाज के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि आज जरूरत है पेंशन की इसलिए पेंशनरों को एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुछ भी किया जा सकता है, जैसे करोना काल में यहां लोगों की मदद की जरूरत थी वहां डेढ़ साल से डीए रोक दिया गया था। जिसके चलते पेंशनरों को आर्थिक तंगी झेलना पड़ा था।
    संचालन कर रहे गौतम प्रसाद ने बतायाकि सम्ममेलन को प्रभावशाली बनाने के लिए जिले के सभी पेंशनरों को आम सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। समम्मेलन में पेंशनर समाज के प्रदेश पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में नई कार्य समिति का गठन किया जाएगा।

    बैठक में पेंशनर समाज के कृष्णम गिरि, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य सह पेंशनर मित्र राकेश बिहारी शर्मा, नागेश्वर चौधरी, अरविन्द कुमार, किशोरी पंडित, यशोदा देवी, चन्देश्वर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों पेंशनर्स उपस्थित थे।

  • राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे।

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र हिल्सा पहुंचे। इस दौरान जाप नेता राजू दानवीर ने हिलसा विधानसभा अंतर्गत थरथरी प्रखंड के छरियरी गांव में अपने पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सुदर्शन के घर जाकर उनके पिता के श्राद्धक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नवादा और नालंदा जिले के राजगीर में हुए घटना को लेकर कहा की नवादा की घटना ने बिहार की सरकार की बंद आंखों को खोलने का काम किया है।

    इस घटना में जिनको भी नामजद किया गया है उसके ऊपर प्रशासन कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है जैसे बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसानों और छात्रों को देंर रही है। ठीक उसी तरह बिहार के अंदर जितने भी छोटे तबके के व्यापारी हैं उसके लिए सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड खोलने का काम करें। उन्होंने राजगीर में वनकर्मी की हत्या पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में वनकर्मी की हत्या कहीं ना कहीं जा दर्शाता है कि राजगीर की सुरक्षा में सेंध हमारी हो रही है,

    क्योंकि पर्यटक स्थल होने के नाते यहां दर्जनों देश के पर्यटक घूमने के उद्देश्य आते हैं ऐसी घटनाओं से कहीं ना कहीं लोगों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि राजगीर में जब एक वन विभाग के अधिकारी की इस तरह से निर्मम हत्या हो जाती है तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करें। वही जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा शराबबंदी के ऊपर दिए गए व्यान को लेकर जाप नेता राजू दानवीर ने कहा कि पूरा बिहार जानता है बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल है। बिहार में एक बच्चा भी यह बताने का काम करेगा कि शराब कहां बिकता है इतना ही नहीं पुलिस को भी इस बात की जानकारी है बिहार में शराब मिलता कहां है। बावजूद सरकार पूर्ण शराबबंदी का राग अलापति रहती है।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक

    शेखपुरा के हुसैनाबाद रोड से संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में बैठक कर पैदल मार्च करते हुए दुर्गा स्थान पर समाप्त किया। सुरेश प्रसाद ने बैठक की अध्यक्षता की एवं पैदल मार्च का नेतृत्व किया इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में उपस्थित होकर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवाहन किए। किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो।

    किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए ।गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए। मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए।

    इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज रामदेव चौधरी राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद परमेश्वर प्रसाद उमराव परसाद निर्मल सुरेंद्र प्रसाद यादव चंद्रशेखर प्रसाद यादव वशिष्ट जाधव गोरेलाल पासवान रामबली चौहान बृजनंदन प्रसाद महेश प्रसाद यादव रामजतन चौहान मोहन प्रसाद शैलेंद्र यादव राम अशीष महतो दशरथ महतो नरेश प्रसाद अरविंद बाबू धर्मेंद्र यादव भुनेश्वर प्रसाद सुभाष कुमार अनूप कुमार चंद्र भूषण प्रसाद यशवंत कुमार छोटे पासवान सुरेंद्र प्रसाद चंद्र भूषण पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

  • अव बिहारशरीफ जंक्शन पर होगा 5 प्लेटफॉर्म

    बिहारशरीफ जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म होगा।फिलहाल दो ही प्लेटफार्म है।इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।यात्री सुविधाएं भी बढ़ेंगी।यात्रियों को स्टेशन पर आने के लिए दोनों तरफ से पाथ वे बनाया जा रहा है। फिलहाल दो प्लेटफॉर्म पर ही गाड़ियों का ठहराव हो रहा है।एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए मेन गेट के पास से ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।जंक्शन की दीवारों पर राजगीर,नालंदा, पावापुरी के दर्शनीय स्थलों की पेंटिंग उकेरी जाएगी। समृद्ध संस्कृति और एक शानदार इतिहास रखने वाला प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय व अन्य ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करेगी। जंक्शन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

    स्टेशनों पर यात्रियों को विभिन्न स्टेशनों और पर्यटक स्थलों की दूरी साफ-साफ लिखा दिखेगा। इससे दूर से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी। डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर बिहारशरीफ महत्वपूर्ण स्टेशन है।जिले के कई सारे पर्यटन व धार्मिक स्थल इससे जुड़े हैं।यहां सभी हाइटेक सुविधाएं दिसंबर तक शुरू हो जाएगी।बिहारशरीफ से बरबीघा तक 28.815 किलोमीटर रेललाइन बिछाने के साथ ही अन्य निर्माण कार्य किया जाना है।भूमि अधिग्रहण के लिए 126.988 करोड़ रुपए दिए गए हैं,

    जिसमें से महज 18.19 करोड़ रुपये खर्च होने शेष हैं।मिट्टी भराई का काम अंतिम चरण में है। सात बड़े पुल बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है। छोटे 62 पुलों में से 31 में काम चल रहा है।तीन स्थानों पर यार्ड बनाये जाने हैं। बिहारशरीफ में यार्ड निर्माण अंतिम चरण में है।पांच स्टेशन भवनों का निर्माण भी चल रहा है।पांच स्थानों पर 38 लाख रुपये से क्रॉसिंग बनायी जानी है।डीआरएम ने बताया कि बिहारशरीफ़ से बरबीघा नया रेलवे लाइन का निर्माण कराया जा रहा है।

  • नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है।

    एंकर–नालंदा जिले में इन दिनों ठंड के दस्तक देते ही चोरी की वारदात बढ़ गई है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के एन एच 20 के किनारे बाजार समिति के पास की है जहां अज्ञात चोरों ने जनता गैरेज के पीछे से सेंधमारी करके डेढ़ लाख की बैटरी चोरी कर ली। घटना के संबंध में एस एस वैक्सी शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने बताया कि इस शोरूम के पास ही जनता गैराज है जहां ई-रिक्शा और टेंपो का सर्विसिंग होता है। इसी गैरेज के अंदर लगे नई ई-रिक्शा 12 बैटरी चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली।

    बताया जाता है कि इस जनता गैराज के अंदर ई रिक्शा का गोदाम भी है,इसी गैरेज के अंदर लगी 3 ई रिक्शा की अज्ञात चोरों ने 12 बैटरी चुरा लिया। शो रूम के संचालक सोनू कुमार ने यह भी बताया कि इलाके के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। 1 दिन पूर्व शोरूम के संचालक के द्वारा इन नशेड़ीयो को डांट फटकार लगाई गई थी।

    प्रथम दृष्टया में इस चोरी के पीछे की इन नशेड़ियों की हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जयसवाल घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाकों का निरीक्षण भी किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है निश्चित तौर पर चोर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

  • अंतर जिला गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नालंदा पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी।हाथ में आए अपराधी अपने स्लीपर सेल के साथ बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों में बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। जिसमें मुख्य रूप से रोड होल्डअप,चोरी,डकैती सहित बड़े वाहनों की चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी से हाल के दिनों में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में घटी इस तरह की घटनाओं के राज फास होने की संभावना है।

    इनकी गिरफ्तारी नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित नकटपूरा बाईपास के समीप से गुरुवार की देर रात्रि इंटेलिजेंस विंग की सूचना पर की गई।नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी 7 अपराधियों की गिरफ्तारी एक साथ की गई।टीम को सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी लीड कर रहे थे।पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल,पांच कारतूस,दस एंड्राइड मोबाइल फोन एक बोलेरो गाड़ी 3 वाहनों के फर्जी नंबर प्लेट,ट्रक का मास्टर चाभी एवं नंबर प्लेट को पेंट करने वाला ब्रश बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के पटना,जहानाबाद,गया व बेगूसराय आदि जिलों से ताल्लुक रखते हैं।

    शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। ऐसे अपराधी हुजूम में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है जिस पर त्वरित अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि इन अपराधियों के लिए स्लीपर सेल के तौर पर स्थानीय कौन-कौन लोग काम करते हैं। टीम में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी-
    1 पटना जिले के कादिर गंज थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव निवासी ललन यादव का पुत्र अवध किशोर सिंह
    2 जहानाबाद जिले के मखदुमपुर ओपी टेहटा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी कामेश्वर केवट का पुत्र नीतीश कुमार 3 जहानाबाद जिले के ओपी डाटा थाना मखदुमपुर क्षेत्र के महुआ गांव निवासी स्वर्गीय गनौरी का पुत्र पिंटू केवट 4 जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मलठी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र दिनेश कुमार,5 नालंदा जिले के तेल्हारा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी स्वर्गीय दयानंद पांडेय का पुत्र रोशन कुमार
    6 गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव निवासी मिथिलेश यादव का पुत्र प्रवीण यादव
    7 बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना का पुत्र रोशन कुमार।

  • निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारम्भ

    हिलसा ( नालंदा ) शहर के केशव बाज़ार स्थित श्री श्री गौरी दुर्गा शक्ति धाम के कैम्पस में शुक्रवार को निशुल्क सिलाई एवं कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का शुभारम्भ किया गया . समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव एवं रानी उषा प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ख़ासकर ग़रीब तवके की बेटी- बहुओं एवं युवाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य को लेकर इस तरह का केंद्र अन्य जगहों पर भी संचालित किया जाएगा .

    यह पहल असहाय , ज़रूरतमंद लोगों के लिए सराहनीय और अनुकरणीय है . मौक़े पर प्रोजेक्ट की अध्यक्ष शिखा प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में आँख जाँच, दवा वितरण, सिलाई कताई के अलावे पेंटिंग, मेहंदी, कढ़ाई, योगा , संगीत आदि के निशुल्क प्रशिक्षण का प्रबंध भी धाम के टस्ट्री उषा प्रसाद एवं लायंस क्लब क्लासिक की देख रेख में जाएगा . कई लोग ऐसे हैं जिनके अंदर हुनर तो है लेकिन उन्हें निखारने का अवसर ग़रीबी के कारण नहीं मिल पाता .

    यह सेंटर वैसे लोगों के लिए वरदान साबित होगा . कम्प्यूटर प्रशिक्षिका मधुमिता कुमारी ने भी अपने सम्बोधन में ख़ासकर महिलाओं एवं किशोरियों को जागरुक किया तथा बढ़ चढ़ कर सेंटर के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की . उद्घाटन के मौक़े पर प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद के अलावे लायन नेहा प्रसाद, मधुमिता कुमारी, सौरभ कुमार, लायन महेश जालान, लायन प्रदीप खेतान, संजय कुमार वर्मा , कोर्डिनेटर अमिताभ गौतम बाबा, प्रशिक्षिका सुनैना देवी, राजीव कुमार गुप्ता , सुरेंद्र पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .

  • पीड़ित मुन्ना चौधरी ने पुलिस अधिक्षक को आवेदन

    पीड़ित मुन्ना चौधरी ने पुलिस अधिक्षक को आवेदन देकर आरोपी को गिरफतार करने कि मांग। पीड़ित ने बताया कि जब हमलोग सब परिवार ननिहाल में मिला जमीन पर मिट्टी भराने गए तभी पंकज कुमार और संजय माहतो पिस्तौल लेकर आया और जमीन खाली कराने लगा और हत्या करने करने का धमकी देने लगा। मुन्ना चौधरी ने बताया कि हमालोग एफआईआर किया लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफतार नहीं किया गया है और अभी भी हमलोग पावापुरी जाते हैं तो रास्ते में घेर कर केस वापस लेने को कहता है नहीं तो हत्या करने का धमकी देता है। मैं एसपी से साहब से आरोपी पर कार्यवाई करने कि मांग को लेकर आज आवेदन दिया।