Category: Bihar News

  • श्रृजन दिवस के मौके पर स्ट्रॉवेरी की खेती करने वाले किसान को किया

    जिला श्रृजन दिवस के मौके पर आत्म सभागार में कृषि विभाग द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में स्ट्रॉवेरी की सफल खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया साथ ही उर्वरक निरीक्षक को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी भी दी गई। कृषक गोष्ठी के दौरान सबसे पहले कृषि के अधुनिक प्रणाली पर चर्चा की गई तथा किसानों को परम्परागत खेती के अलावे अन्य खेती करने के लिए जागरूक करने पर चर्चा की गई। डीएओ संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्ट्रॉवेरी की खेती शुरूआत करने वाले नगरनौसा प्रखंड के अनुप कुमार को सम्मानित किया तथा कहा कि किसी भी नई फसल की खेती के लिए किसानों को हिम्मत करनी होगी। शुरूआती दौर में परेशानी आती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में जिस प्रकार मौसम में परिवर्तन हो रहा है उस अनुसार जलवाुय अनुकूल खेती की आवश्यकता है। विशेष परिस्थिति में सलाह देने के लिए कृषि विशेषज्ञ उपलब्ध है।

    उन्होंने कहा कि अनुप कुमार ने जिस प्रकार स्ट्रॉवेरी की खेती का जिले का नाम बढ़ाया है। इसने दुसरे किसानों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आनंद कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। अधिकार व कर्तव्यों की दी गई जानकारी कृषि समन्वयक को अब उर्वरक निरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। इसके लिए सभी समन्वयकों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि जिरो टॉलरेंस नीति को धरातल पर उतारने के लिए अपलोगों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। किसी भी दुकान से उर्वरक का नमुना लेने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने का अधिकारी है। कहीं से अगर उर्वरक कालेवारी की शिकायत मिलती है तो जांच का स्पष्टीकरण मांग सकते हैं। रबी में उर्वरक का डिमांड बढ़ने लगा है। इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

  • डॉक्टर के आभाव में करीब 2 घंटा ओपीडी रहा बाधित, डीएस से संभाला मोर्चा

    बायोमेट्रीक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए चिकित्सकों पर जब दवाब बढ़ने लगा तो परिणाम भी सामने आने लगे हैं। बुधवार को करीब 2 घंटा ओपीडी बाधित रहा। कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीज पर्चा लेकर इधर से उधर घुमते नजर आए। सिस्टम से परेशान जब मरीजों से हल्ला करना शुरू किया तो डीएस ने ओपीडी संभला तब जाकर मरीज शांत हुए। जानकारी के मुताबकि जिन डॅक्टर की डियुटी थी वे एक दिन पहल तक ही ओवर डियुटी कर चले गए थे। एक चिकित्सक डॉ. राजशेखर डियुटी पर थे जो 9 बजे तक मरीज को देखकर प्रशिक्षण के लिए चले गए। इसके बाद 11 बजे तक ओपीडी खाली रहा। इसके बाद डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद ने 11 बजे के बाद ओपीडी का कमान संभाला।

    मिशन 60 दिन के तहत हर विभाग के लिए अलग-अलग ओपीडी शुरू करने की तैयारी की जा रही है लेकिन यहां एक ओपीडी संभलना प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है। बता दें कि बोयोमेट्रीक सिस्टम से उपस्थिति बनाने को लेकर पहले ही पांच डॉक्टर छुट्टी के नाम पर गायब हो गए हैं। अगर सिस्टम में सुधार नहीं किया गया और वर्तमान मे जो परिस्थिति बनती जा रही है ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। डीएस डॉ. कुमुकम ने बताया कि डॉ. प्रिया अचानक छुट्टी पर चली गयी हैं। जबकि, डॉ. सावन मंगलवार की ड्यूटी करने के बाद बुधवार को नहीं आए। डॉ. राजशेखर प्रशिक्षण के लिए पटना गए हैं। इस कारण ओपीडी की सेवा बाधित रही।

  • करीब 57 करोड़ की लागत से सरकारी बस स्टैंड में 750 लोगों की क्षमता का बनेगा ऑडोटोरियम

    बिहारशरीफ सरकारी बस स्टैंड में मल्टी परपस बिल्डिंग व आॅडोटारियम निर्माण के लिए एक बार फीर पहल शुरू की गई है। इसवार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में आडोटाेरियम बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गया है। एनओसी के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भी भेजा गया है। सहमती मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मल्टी परपस बिल्डिंग के कई प्रकार की सुविधाएं होगी। जो शहर के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। लेकिन अभी तक परिवहन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। सरकारी बस स्टैंड का क्षेत्रफल काफी है लेकिन स्मार्ट सिटी द्वारा सिर्फ 1 एकड़ के लिए ही एनओसी मांगा जा रहा है। ताकि बड़े शहरों के तर्ज पर बिहारशरीफ में भी स्मार्ट मल्टी परपस बिल्डिंग तैयार किया जा सके। सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि इसपर काफी दिनों से तैयार की जा रही थी। इस वार वोर्ड से सहमती दे दी गई है। परिवहन विभाग से एनअोसी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    जी प्लस फोर होगा बिल्डिंग
    सीईओ ने बताया कि सरकारी बस सटैंड का भवन जी प्लस फोर होगा। जिसमें कई प्रकार की सुविधा होगी। यहां करीब 750 लोगों के बैठने की क्षमता वाले आॅडोटोरियम तैयार किया जाएगा। इसके अलावे एक छोटा बैंकेट हॉल और एक बड़ा बैंकेट हॉल होगा जिसमें रूम की भी व्यवस्था होगी। जिसका प्रयोग शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावे इंडोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी, जीम की भी व्यवस्था होगी।

    1 एकड़ में होगा डेवलप उन्होंने बताया कि सरकारी बस स्टैंड में करीब 3.7 एकड़ जमीन है। जिसमें मात्र एक एकड़ में भवन बनाने के लिए एनओसी देने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। एक एकड़ में ही मल्टी परपस बिल्डिंग निर्माण किया जाएगा। एओसी मिलने की देरी है। जैसे ही परिवहन विभाग द्वारा एनओसी मिलता है। टेंडर कर प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

    सरकारी बस स्टैंड में मल्टीपरपरस ब्लिडिंग निर्माण के लिए एनओसी मिलने का रास्ता करीब-करीब साफ हो गया है। बुधवार को पथ परिवहन विभाग के प्रशासन मुख्य अनु कुमार बिहारशरीफ पहुंचे तथा बस स्टैंड का निरीक्षण किया और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। स्मार्ट सिटी द्वारा प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी गई तथा जगह के बारे में भी बताया गया। सीईओ ने बताया कि नाला रोड या रांची रोड, दोनो तरफ जगह है। जिसमें किसी एक तरफ जमीन देने का प्रस्ताव दिया गया है। विभाग द्वारा इस वार एनओसी मिलने की पूरी उम्मीद है।

  • श्रृजन दिवस के मौके पर स्ट्रॉवेरी की खेती करने वाले किसान को किया सम्मानित

    जिला श्रृजन दिवस के मौके पर आत्म सभागार में कृषि विभाग द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में स्ट्रॉवेरी की सफल खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया साथ ही उर्वरक निरीक्षक को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी भी दी गई। कृषक गोष्ठी के दौरान सबसे पहले कृषि के अधुनिक प्रणाली पर चर्चा की गई तथा किसानों को परम्परागत खेती के अलावे अन्य खेती करने के लिए जागरूक करने पर चर्चा की गई। डीएओ संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने स्ट्रॉवेरी की खेती शुरूआत करने वाले नगरनौसा प्रखंड के अनुप कुमार को सम्मानित किया तथा कहा कि किसी भी नई फसल की खेती के लिए किसानों को हिम्मत करनी होगी।

    शुरूआती दौर में परेशानी आती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान समय में जिस प्रकार मौसम में परिवर्तन हो रहा है उस अनुसार जलवाुय अनुकूल खेती की आवश्यकता है। विशेष परिस्थिति में सलाह देने के लिए कृषि विशेषज्ञ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अनुप कुमार ने जिस प्रकार स्ट्रॉवेरी की खेती का जिले का नाम बढ़ाया है। इसने दुसरे किसानों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आनंद कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

    अधिकार व कर्तव्यों की दी गई जानकारी कृषि समन्वयक को अब उर्वरक निरीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है। इसके लिए सभी समन्वयकों को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। सहायक कृषि पदाधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि जिरो टॉलरेंस नीति को धरातल पर उतारने के लिए अपलोगों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। किसी भी दुकान से उर्वरक का नमुना लेने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने का अधिकारी है। कहीं से अगर उर्वरक कालेवारी की शिकायत मिलती है तो जांच का स्पष्टीकरण मांग सकते हैं। रबी में उर्वरक का डिमांड बढ़ने लगा है। इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

  • बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे

    बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अलग-अलग घटनाओं में मृतक के आश्रितों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कुल 6 आश्रितो के बीच कुल 12 लाख 60 हजार रुपये का अलग अलग चेक प्रदान किया।

    इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने 3 आश्रितों को आपदा के तहत चार चार लाख का चेक प्रदान किया। जबकि तीन आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता के लिए उनकी रक्षा के लिए उनके परिवारजनों के संकट की घड़ी को सामना करने के लिए इस तरह की सहायता राशि दी जाती है। सरकार आपदा से जुड़े हर तरह की घटनाओं में हरसंभव सहायता लगातार करते आ रही है। इसके पिछले सप्ताह में भी बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार के द्वारा तीन लोगों को आपदा के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था।

  • आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद :-श्रवण कुमार।

    बिहार शरीफ के प्रखंड मुख्यालय में वार्ड नंबर 50 को शुभ निवासी मृतक सिंटू मांझी के आश्रित माता मुन्नी देवी को विजवनपर गांव निवासी मृतक शैलेंद्र यादव के आश्रित पत्नी रेणु देवी को चार चार लाख मघडा गांव निवासी मृतक नीतीश कुमार के आश्रित पिता मुरारी पांडे वार्ड नंबर 29 निवासी मृतक रागिनी कुमारी के आश्रित पिता सोनू कुमार वार्ड नं 44 पहडपुरा निवासी मृतक रघुनंदन प्रसाद की आश्रित पत्नी बच्ची देवी पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत बीस बीस हजार का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार कृत संकल्पित है हमारे सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी कहते हैं कि राज सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।

    हमारे सरकार को गरीबों की चिंता है तथा गरीबों के विकास के लिए सबसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाला बिहार पहला राज्य है। बिहार में न्याय के साथ विकास का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बिहार मॉडल का आज देश दुनिया कई राज्य का अनुशरण कर रहे हैं। बिहार में हुए कार्यों का डंका देश से लेकर प्रदेश तक बज रहा है।उन्होंने मृतक के आश्रितों को ढांढस बनाया सांत्वना दी धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही उन्होंने ने ईश्वर से मृतक आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजु यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी उपप्रमुख इंदुबाला जगलाल चौधरी जीतन चौहान पं समीति रौशन कुमार सतेन्द्र पासवान धनंजय कु आर्यन राज अमित कुमार अविनाश सिंह आकाश कु काजल मुन्ना पासवान शैलेंद्र कुमार जयन्त शर्मा इंदु चौहान उपेन्द्र दिलवाला दिवाकर कुमार धर्मेन्द्र यादव दिनेश साव अमर चौहान रंजीत चौधरी नीतीश पाण्डेय बंटी यादव आशीष चंद्रवंशी विश्वास सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • चर्चित फोटोग्राफर राजीव रंजन उर्फ चुन्नू जी पर जानलेवा हमला

    बड़ा ही लोमहर्षक मामला सामने आया है समाज के प्रतिष्ठित पद डॉक्टर पर रहने के बावजूद उनके द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम देना बड़ा ही निंदनीय कार्य है बताया जाता है कि कल्याणपुर मोहल्ले के सूर्या अपार्टमेंट में राजीव रंजन उर्फ चुन्नू नामक फोटोग्राफर के साथ मारपीट की मामला सामने आया है| मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित फ़ोटोग्राफ़र ने बताया कि शाम में वे अपने आवास सौर वाटिका अपार्टमेंट के परिसर में टहल रहे थेकि इसी बीच अचानक डॉ लाला लाजपत राय और उनके पिता श्री ईश्वर प्रसाद दोनों ने अचानक गाली गलौज करते हुए मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे, दाहिने हाथ मे ईश्वर प्रसाद ने कस कर अपने दांतो से काट लिया और साथ ही उनके पुत्र डॉ लाल लाजपत राय ने किसी धरदार हथियार से मेरे सर पर कस के हमला कर दियातथा जान मारने की नीयत से किसी धरदार हथियार से सर पर प्रहार कर दिया जिससे मैं वेहोश होकर गिर गया उसके बाद अपार्टमेंट के लोगो ने मुझे अस्पताल पहुचा कर मेरा इलाज कराया। बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशाशन से उचित करवाई की मांग करती है

  • बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने काटा केक

    बिहार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही बिहार शरीफ स्थित बड़ी पहाड़ी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने नेता तेजस्वी यादव के लंबी आयु की कामना की। डिप्टी सीएम के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वक्ताओं ने कहा सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अगुवाई में लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है। सबका साथ सबका विकास की राह पर महागठबंधन की सरकार लगातार काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने जो गांधी मैदान जो घोषणा की थी उसे पूरा करने के लिए सरकार लगातार गंभीर है।

    तेजश्वी यादव ने सिंचाई, कमाई,दवाई,पढ़ाई और युवाओं के रोजगार के लिए जो वादा किया था उन वादों पर खरा उतरने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। महागठबंधन की सरकार बनते ही तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के काम पर लगातार काम किया जा रहा है। इसका फलाफ़ल भी बहुत जल्द बिहार में देखने को मिलेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु के अलावे राजद नेता मनोज मुखिया, अरुणेश यादव ,जितेंद्र यादव, वीरमणि यादव उर्फ वीरेन गोप,अजित गोप, शेखर यादव, पवन यादव, श्रवण यादव, अमरजीत उर्फ गुड्डू यादव, ललित यादव, अरविंद यादव, रमेश राम ,अजय ठाकुर, विनय चौहान, राम कुमार यादव ,छोटेलाल यादव ,सोनू यादव के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

  • जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं

    सुशासन बाबू की गृह जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं–पि.एम.ई.जि.पि.के सभी योजनाओं का लाभ आसान तरीकों से ऋण मुहैया करें नहीं तो बेरोजगारों लोग भूख हडताल से नहीं उठेगें– बेरोजगार अभियार्थी

    अस्पताल चौक बिहारशरीफ में सुशासन बाबू के गृह जिला में गरीबों बेरोजगारों को भारतीय स्टेट बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय प्रबंधक साधन कुमार सिंह और इनके आर.ए.सि.सि. अधिकारी शाखाओं के प्रवधंक से प्रताड़ित हो रहे हैं–1/शैलेंद्र पासवान ग्राम अमरौरा थाना थाना-थरथरी जिला नालंदा के निवासी हैं।इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक चंडी गया था।2/अविनाश कुमार मोहल्ला कल्याणपुर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक नई सराय बिहार-3/पप्पू कुमार मोहल्ला महल पर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक डॉक्टर कॉलोनी खंदक पर गया था 4/प्रियदर्शिनी सिंह मोहल्ला –सिंगारहाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन यूको बैंक कमरूदीन गंज बिहारशरीफ गया था।5/निशा देवी मोहल्ला गढपर किला पर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था 6/गिता सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा ईनका आवेदन बड़ौदा बैंक कचहरी रोड़ बिहारशरीफ गया था।7/सुषमा देवी ग्राम शेरपुर थाना रहूई जिला नालंदा।ईनका आवेदन यूनियन बैंक रहूई गया था।8/श्रीकृष्ण सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।ईनका आवेदन बैंक ऑफ इंडिया मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था।9/अरुण कुमार पंडित घर हरगामा थाना मानपुर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था। 10/मुन्ना कुमार ग्राम -गंजपर थाना दिपनगर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था।11/पूजा देवी ग्राम देवी सराय थाना दिपनगर जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था। 12/ मनीषा देवी मोहल्ला -भैंसासुर थाना लहेरी जिला नालंदा।ईनका आवेदन दक्षिण विहार शरीफ़ कचहरी मोड़ विहार शरीफ़ गया था।13/सुरज कुमार ग्राम अस्थामां थाना अस्थमां जिला नालंदा।उनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक अस्थावां गया था।14/रंजीत केवट पिता चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे अस्थावां नालंदा।15/सावो देवी पति मसुदन कुमार घर सतोखरी थाना छवीलापुर जिला नालंदा ।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक राजगीर गया था।16/अतुल कुमार घर भगवान पुर थाना नालंदा।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक सिलाव गया था।17/जतन राव आर्य स्व भुखन दास घर इमादपुर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक बिहारशरीफ गया था।18/चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे जिला नालंदा।सेंटल कालेज नालंदा कालेज विहार शरीफ़ गया था।ईसी प्रकार सभी बेरोजगारों से 10/लाख रुपया के ऋण राशि से दोगुना जमीन का डिट पेपर बंधक खोजतें हैं और जी.एस.टी. खोजतें हैं इतना ही नहीं ऋण देने के पहले बेरोजगारों से–1लाख रुपया से 2-लाख रुपया घुस खोजतें हैं।और नहीं देने पर बेरोजगारों को ऋण देने से वंचित कर देते हैं और वे रोजगारों का ऋण आवेदन केंसिल कर जिला उधोग वापस कर देते हैं-और पोर्टल पर अनाप-शनाप लिख देते हैं।कि वे रोजगारों का घर पता नहीं चला और उनका दूकान नहीं है।

    इसीलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है की जब तक हम सभी बेरोजगारों को ऋण राशि जिला प्रशासन अपने अगुआई में जिस जगह हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं उसी जगह पर बैंकों के शाखा प्रबंधक चेक वितरण करें नहीं तो हम लोग सभी बेरोजगार यहीं पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए रहेगें चाहें मिरा जीवन से दम नहीं तुटे।और इसकी सारी जवाब देही बैंकर्स के लोग और जिला प्रशासन पर होगी। ईस धरना में काई राजनीति दल का समर्थन करने का घोषना किया जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने धरना अस्थल पर आकर सम्बोधित करतें हुए कहा कि इन लोगों का मांग जयाज हैं और हमारे दल कि ओर से समर्थन रहेगा। निवेदक सभी वेरोजगार अभियार्थी नालन्दा।

  • राजगीर में चल रहे दो दिवसीय युवा उत्सव में कलाकारों ने किया प्रदर्शन

    8 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक चलने वाले इस दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में जिला प्रशासन नालंदा के सौजन्य से जिले के युवा कलाकार भाग लिए।दो दिवसीय युवा उत्सव के प्रथम दिन विधिवत उद्घाटन डीसीएलआर राजगीर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि युवा उत्सव का सफल संचालन युवा कवि एवम् गजलकार नवनीत कृष्ण ने किया।
    अपने उद्घाटन भाषण में डीसीएलआर राजगीर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से उत्साह बढ़ता है। जिले के युवाओं के लिए यह एक बेहतर मौका है।

    वही वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी ने नालंदा संवाददाता को बताया कि जिले में चयनित युवाओं को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा महोत्सव के प्रथम दिनयुवा महोत्सव में समूह गायन में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर को प्रथम स्थान,आरपीएस बिहार शरीफ को द्वितीय स्थान एवम् श्री नालंदा नाट्य संघ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

    समूह लोक नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रॉक्सी डांस अकादमी बिहारशरीफ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।शास्त्रीय गायन में जीडीएम कॉलेज हरनौत के सुधीर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हरनौत को गौरवान्वित किया । नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के सूर्यकांत कुमार ने अपनी प्रतिभा के बदौलत द्वितीय स्थान लाया। स्वर साधना संगीत संस्थान के सुजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वही एकांकी नाटक में प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के निर्देशन में सृजन मोहनपुर नालंदा के कलाकारों ने यमलोक में वेटिंग नामक नाटक प्रस्तुत कर डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।शास्त्रीय नृत्य में नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के कौशल कुमार भरत ने कत्थक प्रस्तुत कर पैरों के घुंघरू की आवाज से समा बांध दिया।

    इस अवसर पर सीडीपीओ राजगीर, सीडीपीओ सिलाव, सीडीपीओ गिरियक एवं अन्य निर्णायक मंडल में उपस्थित थे ।
    जिले के वरीय उप समाहर्ता मृदुला कुमारी के नेतृत्व में युवा उत्सव किया जा रहा है।
    शेष बचे हुए कार्यक्रम को आज 9 नवंबर
    नवंबर को किया जाना है। जिसमें सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 9 नवंबर को युवा उत्सव का समापन होगा ।
    चयनित टीम को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
    इस युवा महोत्सव में कई ऐसे ग्रामीण प्रतिभावान कलाकार भाग नहीं ले पाए, जिन्हें समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं हुआ।