Category: Bihar News

  • पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों एवं ग्रामीणों को किया गया जागरुक

    थरथरी ( नालंदा ) प्रखंड के नारायणपुर गाँव में पराली जलाने से होने वाले बड़े नुक़सान को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार साहनी के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें गाँव के कई किसानों ने हिस्सा लिया . इस दौरान आयोजित जन संवाद के तहत ग्रामीणों को अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में भी अद्यतन जानकारी दी गई . इस दौरान कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने ख़ासकर किसान भाईयों से अपील की कि वे किसी भी क़ीमत पर पराली न जलाएँ . इससे होने वाले प्रदूषण के ख़तरों से आम जन को सावधान करते हुए कहा कि दूषित हवा से कई गम्भीर बीमारियाँ होती हैं जिसका इलाज काफ़ी महँगा होता है|

    कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पराली जलाने की वजह से कई एकड़ फसल ख़ाक में मिल गए . प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि अगर गाँव वाले चाह लेंगे तो कोई पराली नहीं जला पाएगा इससे गाँव की हवा स्वच्छ रह पाएगी . उन्होंने गाँव में व्यापक जन जागरुकता फैलाने पर भी ज़ोर दिया . इसी क्रम में रासायनिक उर्वरक की जगह जैविक खाद के प्रयोग पर बल दिया गया . जल जीवन हरियाली, जल संरक्षण जैसे विषयों को लेकर भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया . मौक़े पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार , अमित शरण , शत्रुघ्न सिंह , नंद किशोर शर्मा , गया सिंह , ललन शर्मा, राहुल कुमार , सूरज कुमार, नीरज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • लोहरा गांव के समीप ऑटो पलटने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत।

    नालंदा ( हरनौत) लोहरा गांव से हरनौत के लिए बुधवार को ऑटो आ रही थी। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर लोहरा पुल के समीप ऑटो पलट गई। जिसपर सवार कई लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें से लोहरा गांव के नंदकिशोर प्रसाद की पत्नी सोमंती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

    आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने लोहरा गांव के समीप एनएच पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

  • नालंदा कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर रेड रिबन जागरूकता

    राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के द्वारा नालंदा कॉलेज में छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को रेड रिबन बांधकर जागरूकता फैलाया गया। एचआईवी विषाणु से फैलने वाली बीमारी एड्स दुनिया भर में सबसे घातक बीमारी के रूप में जाना जाता है । कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने कहा की यह जागरूकता अभियान खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि आज के बदलते परिवेश में इस उम्र में भ्रांतियों से बचते हुए चीजों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। डॉ लाल ने कहा की रेड रिबन बांधकर परिसर में सभी लोगों को संदेश दिया गया की एड्स रोगियों से भी समानता का व्यवहार करना चाहिए ताकी समाज में वे अलगाव की स्थिति में ना रहें । प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की एड्स जैसे खतरनाक बीमारी से सबको अवगत होना चाहिए इसलिए आज के दिन विशेष रूप से जागरुकता के लिए महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा की हमारे कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं समाज के प्रति काफी संवेदनशील हैं इसलिए लगातार समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए काम करते हैं । रेड रिबन अभियान में एनएसएस स्वयंसेवक प्रिंस पटेल, चंदमणि, रौशन, रिया, अमाया, सोनी, अंजलि, गंगा सागर, अदिति आदि ने भाग लिया।

  • झम्मन विगहा में मिनी शराब फैक्ट्री का किया उद्भेदन रहुई पुलिस ने किया

    नालंदा: रहुई पुलिस ने शराब माफियों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है रहुई थाना क्षेत्र के झम्मन विगहा गांव में झाड़ी के पीछे पईन के पास मिनी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. रहुई पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ झम्मन विगहा गांव में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया|

    . छापेमारी के क्रम में पुलिस ने झाड़ी के पिछे पईन में मिनी शराब फैक्ट्री से शराब बनाने का उपकरण तीन सिलेंडर और 10 लीटर चुलाई शराब के साथ 500 लीटर छोवा को विनिष्ट को विनिष्ट कर दिया। पुलिस ने साथ ही संदेहास्पद स्थिति में वहां से एक मोटरसाईकल को जप्त किया है। रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि मिनी शराब फैक्ट्री उद्भेदन मामले में मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस धंधे बाजो की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

  • मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं कि आय वृद्धि के लिए बैठक।

    जरुरतमंद महिलाओं कि बैठक संपन्न।। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं कि आय वृद्धि के लिए बैठक।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत लोहड़ी समुदाय भवन में महिला सशक्तिकरण हेतु अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा महिलाओं को जरूरत पुरा करने में आर्थिक मदद मिले जिसके लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी कि अध्यक्षता में हुई । बैठक में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के द्वारा गांव के सहयोग करने में मदद करता है आज सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोलने में सहयोगी संस्था गूंज है सिलाई मशीन गूंज के सहयोग से मिला है आप अपने स्तर से सभी साथियों को केन्द्र चलाने है हमारे तरफ से सभी प्रशिक्षण लेने वाले को जरूरत पुरा करने में मदद करुंगा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आय बढ़ा कर परिवार को सहयोग करेंगे। अपने और अपने बच्चों को छोटी छोटी जरूरत पुरा करने में सक्षम होंगे। महिलाओं के सहयोग बिना हर कार्य अधूरे हैं इसलिए आप ईमानदारी से प्रशिक्षण प्राप्त करें यही सोच संस्था का जनहित में है। संचालित कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि ने बताया कि केन्द्र संचालन केलिए एक समिति बनाई गई है जिसमें बिना देवी काजू कुमारी बबली कुमारी बिना कुमारी दिलखुश कुमारी को देख रेख में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र लोहड़ी का संचालन किया जायेगा। ईस कार्यक्रम में शामिल शर्मीला देवी अहिल्या देवी शिवानी कुमारी पिंकी कुमारी अजय पांडेय के अलावा दो दर्जन से अधिक लोग महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया साथ में स्वच्छता पर जोर दिया और बताया कि आज संक्रमण दिवस एड्स दिवस के रूप में एक दिसंबर को मनाया जा रहा है। समाज परिवार को सुरक्षित स्वस्थ रखने में अपना अहम भूमिका होगी जो देश हित में कार्य होगा। एड्स रोग संक्रमित व्यक्ति से संपर्क से संक्रमित सुई संक्रमित मां के गर्भ से फैलता है। इसके मात्र उपाय आप अपने सुरक्षा परिवार का रक्षा हैं आजकल बच्चे को दो बक्त कि रोटी के लिए प्रदेश कमाने जाते हैं लेकिन वह जानें आंजने में एड्स जैसे जान लेवा बिमारी घर ले आते हैं इसलिए सवाधान और सावधानी बरतनी होगी जो देश हित के साथ समाज परिवार हित में होगा। बैठक का समर्थन करते हुए वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ने लोगों को धन्यवाद दिया और बैठक को विराम दिया।

  • राजगीर महोत्सव में रंगोली के रंग डी ए वी के संग.  

    उधर सुबह सवेरे राजगीर में उद्धघाटन के बाद राजगीर में होने वाली खेल कूद ,गायन वादन ,वाद विवाद तथा रंगोली प्रतियोगिता को लेकर स्कूल से आए बालक – बालिकाओं ,शिक्षक – शिक्षिकाओं में विभिन्न प्रतियोगिता को लेकर अजीब सी हलचल मची हुई थी। आज प्रथम दिवस था। स्थानीय डी ए वी पावर ग्रीड की एक छोटी सी टीम अपनी कुशल, कर्मठ , सुन्दर नेतृत्व प्रदान करने वाली शिक्षिकाओं, रंजीता, अनीता, सीमा ,एवं प्रीति सिंह के समूह साथ आई हुई थी।

    राजगीर महोत्सव में रंगोली के रंग डी ए वी के संग.  

    उन्हें यकीन था शायद आसमां को छूने का पल आ गया है। शायद आज का दिन उनके नाम होना था। वक्त आ गया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन १३१ प्रतिभागियों किया गया था। रंगोली के लिए डी ए वी पावर ग्रीड की बालिकाओं ने अपनी टीम लीडर रंजीता की देख रेख में सर्वश्रेष्ठ कोशिश की , मन से जल जीवन हरियाली के जीवंत सन्देश को निर्णायक के मन में उतार दिया। परिणाम भी मन के अनुकूल ही आए।

    रंगोली सीनियर में डी ए वी और जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय इस्लामपुर रंगोली प्रतियोगिता के विजेता रहें। प्रतिभागियों में सीनियर वर्ग में डी ए वी पब्लिक स्कूल, पॉवर ग्रीड की ज्योत्सना ,स्तुति ,प्रिया ,कृतिका मधुकर ,प्राची ,खुशी कुमारी ,साक्षी सिन्हा तथा सौम्या सिन्हा ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया|

    राजगीर महोत्सव का दूसरा दिन : सच में राजगीर महोत्सव का दूसरा दिन भी डी ए वी के लिए खुशियों की सौगात लेकर ही आया ,यदि विद्यालय सूत्रों की माने तो। वाद विवाद प्रतियोगिता में इसी विद्यालय की दशम वर्ग की छात्रा रिद्धिमा रंजन
    ने प्रथम स्थान हासिल किया तो तबला वादन में सप्तम वर्ग के दिव्यांक पहले पादन पर रहें तो एकल नृत्य में अष्टम वर्ग की जाह्नवी ने विद्यालय परिवार का मान सम्मान बढ़ाया।

    डी ए वी विद्यालय के प्राचार्य वी के पाठक ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए हमसे बात चीत में बतलाया कि बच्चों की सार्थक भागीदारी के लिए हम अभिवावकों का आभार प्रगट करते हैं। तथा समूह को नेतृत्व प्रदान करने वाली शिक्षिकाओं रंजीता, सीमा ,प्रीति तथा अनीता का उत्साह बर्धन करते हुए उनके लिए भी विशेष धन्यवाद प्रेषित करते हैं ।
    हमसे बात करते हुए विद्यालय की शिक्षिका प्रीति सिंह ने कहा कि हम सभी हिमालय से भी ऊँचा हौसला रखती हैं, हम जो ठान ले वो कर ले। यही हैं हम नारी शक्तियां। सच में हम अपनी सफलता के भावार्थ के लिए अपनी शक्ति में ही आश्रित होते है ना। फिर यहाँ तो नारी शक्तियां ही थी ,चाहे बालिकाओं के रूप में या शिक्षिकाओं की प्रतीक में ।

  • देशभक्ति, अनुशासन, सैनिक बनने के गुर का पढ़ाया गया पाठ: कर्नल बंसल

    38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहारशरीफ की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प-13 का समापन हो गया। समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि वार्षिक कैम्प की सिखलाई का कैडेट भरपूर उपयोग करें। साथ इस कैम्प में ड्रिल, फायरिंग के अलावा क्विज व कल्चर प्रोग्राम पर विशेष ध्यान दिया गया था। उम्मीद है आगामी माह होने वाले ए, बी व सी सर्टिफिकेट एग्जाम में कैडेट को इसका लाभ मिलेगा। यहां बता दें कि इस वार्षिक कैम्प में सीनियर डिवीजन में ए एन एस कॉलेज बाढ़ ओवरऑल चैंपियन बनी तो जूनियर डिवीजन में नालंदा कॉलेजियट का स्थान अव्वल रहा। इस कैम्प में सीनियर डिवीजन की छह कम्पनी तथा जूनियर डिवीजन के 14 ट्रुप्स ने हिस्सा लिया।

    कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह ट्रेनिंग आपके जीवन में दोबारा शादी करने को मौका मिले इस ट्रेनिंग के माध्यम से आप लोगों को अनुशासन राष्ट्रभक्ति समाज सेवा एवं सैनिक बनने के गुर के साथ-साथ कुरीतियों को दूर करने का भी पाठ पढ़ाया गया। फायरिंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पैरेड खेल क्यूज आदि प्रतियोगिता आपके जीवन में काफी कुछ आईना दिखाएगा। आने वाले दिनों में होने वाले ए,बी,और सी प्रमाण पत्र के परीक्षा में यह कैंप काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिन्हा एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी के बेहतर मेजवानी और अच्छे प्रबंधन के लिए जमकर प्रशंसा की। सभी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता क्रेटों को मेडल शिल्ड देकर सम्मानित किया गया|

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार , हवलदार संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार , नायब सूबेदार करनैल सिंह, अंडर ऑफिसर साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

  • विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन

    आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ में एनएसएस के द्वारा एड्स की रोकथाम हेतु जागरूकता हेतु एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर महेश प्रसाद सिंह जी की अध्यक्षता में एनएसएस प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के संचालन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर सिंह ने बताया कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है यह बीमारी एक दूसरे से संचारित होने वाला है। इसकी रोकथाम हेतु समाज में इससे बचने के उपाय को अधिक से अधिक प्रचारित करने काफी हद तक संभव हो सकता है।

    प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से किसी एड्स पीड़ित व्यक्ति का सिरिंज दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में प्रयोग करने पर यह फैलता है। भारत में इसकी संख्या कम है लेकिन अफ्रीकी देशों में इसके मरीज काफी मिलते हैं। एनएसएस प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया एड्स की जानकारी इसका बचाव है। आज हमारे सरकार एवं पूरा विश्व इससे लड़ने की एक मुहिम शुरू की है जिसका परिणाम हम प्रत्येक 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मना कर इससे लड़ने की एवं फैलने से रोकने की जानकारी समाज में एनएसएस कैडेट्स फैलाते हैं जो एड्स को रोकने में मील का पत्थर साबित होता है। इस अवसर पर एनसीसी के पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी, भोला प्रसाद,सूबेदार धनंजय कुमार,स्वेता कुमारी, अधिवक्ता अमित कुमार रिक्की, सिंटू कुमार,गोपाल सिंह,सतेंद्र कुमार,रवि कुमार,बलवीर कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।

     

  • ऐतिहासिक पर्यटन स्थल राजगीर तक सृजन के द्वारा सद्भावना रैली का आयोजन

    ऐतिहासिक स्थल नालंदा के मोहनपुर इंदरा गांधी चौक से ऐतिहासिक पर्यटन स्थल राजगीर तक सृजन के द्वारा सद्भावना रैली का आयोजन किया गया जिसमें सृजन के कार्यकर्ताओं, कलाकारों एवम लगभग सत्तर से अस्सी युवक एवम युवतियों ने भाग लिया इस रैली को न्यू संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अर्जुन प्रसाद,सृजन के महामंत्री पृथिवि राज एवम सिलाव राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।युवक-युवतियों एवम कलकरो ने हाथ मे तख्ती लिए प्रेम,शांति,भाईचारा,यही है पैगाम हमारा।
    भाईचारा बढ़ाओ ।
    बहकावा में ना आओ।।

    जोड़ो जोड़ो , भारत जोड़ो आदि नारा लगाकर सद्भावना का संदेश दिया।इस रैली नेतृत्व अरविंद कुमार ने किया यह रैली राजगीर महोत्सव के पुनीत अवसर पर आयोजित सद्भावना मार्च में शामिल हुआ और जरासन्ध आखडासे गृद्धकूट पर्वत के विश्व शान्ति स्तूप में समापन हुआ।

  • राजनीति में भागीदारी के बिना नहीं होगा नाई का सर्वांगीण विकास

    अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) जिला शाखा-नालंदा के नगर निगम बिहारशरीफ क्षेत्र रामचंद्रपुर जोन का संघीय बैठक सामुदायिक भवन गायत्री मंदिर नाला रोड- रामचंद्रपुर में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे संगठनात्मक एवं जातीय समस्याओं को लेकर किया गया।

    मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की तथा समस्याओं को लेकर समाधान के लिए योजनाएं भी बनाई। साथ ही नाई संघ के सदस्यों को एकजुट रहने की नसीहत दी। उन्होंने जल्द ही जिला का आमसभा कराने की बात कही। बिना एकजुटता के नाई समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है। जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है। लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है।

    मौके पर संघ के जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन के मजबूती के लिए नाई संघ की ओर से हर माह प्रत्येक जोन में सदस्यों के साथ निर्धारित तिथि को बैठक किया जाय। बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र को तीन जोनों में बांटा गया है, एक रामचंद्रपुर जोन, दूसरा खंदकपर और तीसरा सोहसराय जोन है। उन्होंने कहा- केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से जो भी लाभ लाभुकों को दिया जा रहा है उसे तत्परता से लेना चाहिए। सैलून में जो भी काम करने वाले कर्मी हैं उन्हें राशनकार्ड बनवा कर सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता स्वरूप राशन और आवास योजना लेने में तत्परता दिखाना चाहिए। वर्तमान समय में नाई समाज को एक जुट होने की जरुरत है तभी हम सब को हक और अधिकार मिलेगा। जिससे नाई संघ के सदस्यों को होने वाली समस्याओं से एकजुट होकर लड़ा जा सके और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया जा सके।

    उन्होंने कहा खासकर अपने घर के लड़कियों को शिक्षित कर ही सुंदर और संगठित समाज बनाया जा सकता है। नारी शक्ति शिक्षित हुई तो दो कुल शिक्षित होगा। समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें सामाजिक व राजनीतिक रूप से मजबूत होना होगा। समाज को एकजुट करने एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज को एकजुट और संघर्षशील बनाना होगा।

    बैठक में बबली ठाकुर ने समाज के लोगो को राजनीति में आने का आहवान करते हुए कहा कि बिहार में एक भी विधायक हमारे समाज के नहीं है। हम सब का यह प्रयास हो कि बिहार में एकजुट होकर कमसे-कम बिहार राज्य में पांच विधानसभा में हमारे समाज का विधायक हो। वर्तमान समय में नाई समाज को अपनी एकता का परिचय देना चाहिए।

    इस बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू शर्मा, जिला सूचना व कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, प्रखंड सूचना मंत्री महादेव ठाकुर, जुझारू एवं कर्मठ सदस्य बबली ठाकुर, भीम ठाकुर, पिंटू ठाकुर, मुन्ना ठाकुर पिंटू कुमार चिंटू कुमार प्रमोद कुमार शर्मा रामेश्वर शर्मा बाल गोविंद शर्मा मोहम्मद बशीर अली वीरेंद्र कुमार शर्मा मनोज शर्मा,सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।