Category: Bihar News

  • 3 नवंबर 2022 संविधान बचाने हेतु मानववादी जनता पार्टी

    3 नवंबर 2022 संविधान बचाने हेतु मानववादी जनता पार्टी की ओर से संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन बिहार शरीफ केश्रम कल्याण परिसर में जिलाध्यक्ष नंदलाल रविदास के अध्यक्षता में हुई ।सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि बाबा का संविधान बदल कर मनु का संविधान लाना चाहती है सरकार। उन्होंने कहा की वर्तमान संविधान में दलित, पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक एवं महिलाओं को बराबरी के अधिकार मिलने के कारण यहां के मनुवादीयों को ईर्षा है ,इसके कारण मौलिक अधिकार, मताधिकार एवं मानवाधिकार लगातार चोट पहुंचा रही है, इसलिए पार्टी ने संविधान का निर्णय लिया है, जो बाबा के संविधान बचाने के लिए दलित, पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक एवं महिलाओं को गांव , डगर, टोला, मोहल्ला एवं कस्बे में जाकर संविधान बचाने के लिए संकल्प दिलाया जाएगा ।इसके लिए पार्टी की ओर से* संविधान बचाओ यात्रा* पूरे बिहार में चलाया जाएगा। सभा में डॉ विनोद कुमार दास सुरेंद्र पासवान ,वानों खातून ललिता देवी, कपिल देव पासवान, विकास कुमार, सूरज कुमार, सोहनलाल सुधाकर ,ललिता देवी, शारदा गुप्ता आदि नेता उपस्थित थे।

  • प्रकाश पर्व के अवसर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज उद्घाटन

    प्रकाश पर्व के अवसर पर पधारने वाले श्रद्धालुओं के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार द्वारा आरआईसीसी में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज उद्घाटन किया गया।

    गुरुनानक निष्काम सेवा जत्था दल के चेयरमैन श्री मोहिंदर सिंह, सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्रीमति वंदना प्रेयसी, अपर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग श्री दीपक आनंद, जिलाधिकारी श्री शशांक शुभांकर,तख्त श्री हरमंदिर साहिब के इंद्रजीत सिंह, जगजोत सिंह, लखविंदर सिंह एवं अन्य पदधारकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ किया गया। उसके बाद बिहार गौरवगान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

  • नगर शकुंतलम सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक

    पटना के श्रीकृष्ण नगर शकुंतलम सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक की गई। जिसमें बिहार के जिला से आए किसान प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक अध्यक्षता विनाय सिंह ने की।बैठक में राजगीर के मेला मैदान में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करे। भारत वर्षों तक तक चले किसान आंदोलन में 785 किसान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/15 लाख रुपए एवं उनके परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी में बहाली तथा आंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए इन्हें अविलंब वापस करे।नदी से नदी जोड़ा जाए एवं कोल परियोजना को लागू करना और गंगा गंडक कोसी नदियों से लिफ्ट सिंचाई परियोजना चालू किया जाए।

    बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन: चालू की जाय। भारत के 60 वर्ष के ऊपर किसानों को ₹5000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू करे।देश एवं राज्यों में किसान आयोग का निर्माण किया जाए जिसमें किसान प्रतिनिधि शामिल हो तथा प्रत्येक जिलों में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाए किसानों की कृषि ऋण एवं कृषि कार्य हेतु विद्युत मुफ्त लागू करे। अंचल कार्यालय में ऑनलाइन दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करो कृषि उत्पादन का मूल्य तय करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कमेटी का गठन करे, जिसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का भी शामिल अवश्य किया जाए किसानों को निशुल्क फसल बीमा लागू करे। खाद्य बीज कृषि उपकरण को उचित समय पर उपलब्ध कराई जाय।

    राजगीर में वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को अविलंब चालू किया जाय मुद्दों पर चर्चा की गई इस बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद कल्लू सिंह शाहनवाज रामदेव चौधरी उमेश पंडित महेंद्र प्रसाद मोहन प्रसाद सिद्धनाथ कुमार सुरेश प्रसाद मंजय कुमार अनिल कुमार सिंह मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां आदि लोग उपस्थित थे।

  • आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद :-श्रवण कुमार

    बिहार शरीफ के प्रखंड मुख्यालय में भरावपर निवासी कारू महतो की आश्रित उनकी पत्नी रुचि कुमारी को पारिवारिक लाभ योजना का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया । विदित हो कि भरावपर निवासी कारू महतो की मृत्यु दिनांक 31 अक्टूबर को ट्रेन से कटकर हो गई थी।इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार कृत संकल्पित है हमारे सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी कहते हैं कि राज सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। हमारे सरकार को गरीबों की चिंता है तथा गरीबों के विकास के लिए सबसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाला बिहार पहला राज्य है। बिहार में न्याय के साथ विकास का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है बिहार मॉडल का आज देश दुनिया कई राज्य का अनुशरण कर रहे हैं। बिहार में हुए कार्यों का डंका देश से लेकर प्रदेश तक बज रहा है।उन्होंने मृतक के आश्रितों को ढांढस बनाया सांत्वना दी धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही उन्होंने ने ईश्वर से मृतक आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। कारू महतो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित जनता दल यू बिहार शरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी जनता दल यू के मुख्य वक्ता डॉ धनंजय कुमार देव प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार मनोज मुखिया सकलदीप कुमार इंदु चौहान दिनेश साहू रंजीत चौधरी मुन्ना पासवान फौजदारी कुशवाहा पप्पू महतो निभाकर कुमार सनी शर्मा सोनू शर्मा अरुण वर्मा दिवाकर कुमार विनोद कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में प्रकाश पर्व का आगाज होने जा रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में आज से प्रकाश पर्व का आगाज होने जा रहा है। गौरतलब है कि अब तक 600 श्रद्धालु इस प्रकाश पर में शिरकत करने के लिए आ चुके हैं जबकि 400 प्रवासी आने की संभावना जताई जा रही है। राजगीर में शुरू हो रहे तीन दिवसीय 554 वे प्रकाश पर्व की सारी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आवासन स्थल से गुरुद्वारा एवं अन्य जगह पर लाने के लिए 135 ई रिक्शा का निशुल्क परिचालन भी किया जा रहा है साथ ही 50 ई रिक्शा को रिजर्व रखा जा रहा है। सभी आवासन स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे का रजत रहेंगे।

    गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जो 24 घंटे तक का रहेगा। वही इस संबंध में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सभी आवासन स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है। जिसमें अभी तक 300 से अधिक लोगों का समान इलाज किया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है। इसके साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि एवं महानिदेशक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी ने प्रकाश उत्सव के लेकर निरीक्षण कर चुके हैं।

  • बहुजन सेना की बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया ।

    गया जिला के प्रखंड नीमचक बथानी बाजार में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नीमचक बथानी प्रखंड के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) की स्थिति गुलामों जैसी बनी हुई है। आज भी देश के सत्ता एवं संस्थानों पर सिर्फ एक वर्ग का ही एकाधिकार बना हुआ ।

    अब समय आ गया है कि हमलोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े और इस देश से मनुवादियों/सामंतवादियों के शासन को उखाड़ फेकें।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूंजी पतियों की संपत्ति राजस्व संपत्ति घोषित किया जाए पूरे भारतवर्ष में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाए ताकि सभी समाज के लोगों का न्यायपालिका में जाने का रास्ता खुलेगा।

    सभी गरीब वोटरों को 10000 रुपैया पर महीना दिया जाए जिसकी जितनी आबादी उसके अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए भारत देश में बहुतजनों की आबादी 85% है इसीलिए 85% ही आरक्षण मिलना चाहिएप्रदेश के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी आबादी 90% परसेंट होने के बावजूद भी हम शासक नहीं बल्कि याचक बनकर जिंदगी जी रहे हैं। और आज भी हमारे बहुजन लोग उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।

    आज के इस बहुजन महापंचायत में नालन्दा जिला सचिव महेन्द्र प्रसाद, इन्द्रेव पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, राजकुमार दास, जामुन चौधरी, योगेन्द्र मांझी, रामजतन दास, रामाशिश दास, गोरेलाल दास, बिहारी चौधरी, नरेश रजक, भुनेश्वर कुमार, वकील अहमद, जयराम राजवंशी, कामता दास, विनेश्वर मांझी इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज 2 नवम्बर को राजगिर फुटबॉल क्लब एवं जैनस फुटबाल क्लब के बीच खेला गया जिसमें राजगिर फुटबाल कलब २/३गोल से जीत हासिल की यहमैच बहुत रोमानचिक हुया हाफ टाइम के पहले जैनस कलब ने २ गोल फिर हाफ टाइम के बाद राजगिर कलब ने ३ गोल मार कर जित हासिल किया इस मैच के रेफरी छोटी लाल जी दीपक कुमार पाठक एवम अनुज कुमार थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया गया

  • प्रकाश पर्व की तैयारी को लेकर गुरुनानक कुंड में निरीक्षण

    गुरुनानक देव के 554वां प्रकाश गुरु पर्व की तैयारी का जायजा बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लिया। उन्होंने गुरुद्वारा के व्यवस्थापक से मिलकर तैयारी के बारे में जानकारी ली। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है। ठहरने के लिए भी व्यवस्था की गयी है। वहीं उनकी सुविधा व सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए जगह-जगह पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की हेल्थ चेकअप भी की जा रही है। मंत्री ने कहा कि देश व विदेश से आने वाले अतिथियों की सेवा यहां के लोगों से अपेक्षा है।

    अतिथि देवो भव: को साकार कर दिखाना है। राजगीर के लिए यह गौरव की बात है कि विश्व के विभिन्न जगहों से यहां पर लोग आयें हैं। उन्हें यह जताना है कि शांति की नगरी में आने वाले लोगों की सेवा में कभी भी यहां के लोग पीछे नहीं हटते। श्री कुमार ने कहा कि पटना से श्रद्धालुओं को राजगीर आने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है। वहीं ठहरने वाले होटलों से गुरुनानक कुंड तक आने के लिए नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो सके।

    जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलसि पदाधिकारी तैनात किये गये हैं। यहां के लोग आने वाले अतिथि की ऐसी आवभगत करें कि वे इस नगरी को कभी न भूलें। यहां बार-बार आने को चाहें। यहां से पूरी दुनिया में भारत के अतिथि देवो भव: का संदेश जाये। बिहार का गौरव पूरे विश्व में हो। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है। राजगीर सर्वधर्म स्थली रही है।

    गुरुनानक देव इस पावन धरा पर 1506 ई. में आये थे। उनकी महत्ता के कारण ही यहां का पानी शीतल हो गया था। उस समय यहां पर काफी गर्मी थी। लोगों को लगा था कि गुरुनानक देवी जी काफी यशी हैं। यहां के कुंड का पानी गर्म था। लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि गर्म को शीतल कुंड में बदल दीजिये। गुरुनानक देव जी ने लोगों के अनुरोध पर गर्म कुंड में जैसे ही अपना चरण दिया वह शीतल में बदल गया। उसके बाद से ही यह पावन कुंड है। इसकी सेवा बाबा अजायब सिंह ने सालों तक की। वे रिटायर आर्मी मैन थे। बाबा अजायब सिंह ने वर्ष 2016 में मुक्ति पायी।

    प्रकाश पर्व में यूके, रांची, धनबाद, बंगाल, पंजाब, दिल्ली, बिहार सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु आये हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी सभ्यता व संस्कृति में अतिथियों का स्वागत करने का प्रचलन पुराने समय से है। लोगों को ऐसी आवभगत हो कि यहां से पूरी दुनिया में भारत के अतिथि देवो भव: का संदेश जाये। बिहार के गौरव को फिर से विश्व में फैलाना है। इस मौके पर त्रिलोकी सिंह निषाद, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, संतोष प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

  • पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए।

    राजगीर:- आज बुधवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा राजगीर की मासिक बैठक किला मैदान के पास सब्जी मंडी में की गई जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद राजगीर एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है वह पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को दरकिनार कर चलाया जा रहा है संगठन इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

    आने वाले समय में इस अतिक्रमण अभियान में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ऊपर पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के उल्लंघन का मामला दर्ज करेगा संगठन, उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदार को छेड़िए मत अन्यथा आपके द्वारा राजगीर में चलाया जा रहे विकास कार्यक्रमों के पोल हमलोग खोलेंगे जिसमें आप नंगा हो जाएंगे।
    हर घर नल का जल से लेकर करोड़ो रूपये का सिबरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक का बुरा हाल है जिसमें काफी गड़बड़िया है।
    संगठन जल्द ही इन पदाधिकारियों के विरुद्ध खड़ा होकर संगठनात्मक तरीके से आंदोलन करेगा।

    मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत गठित नगर विक्रय समिति का बैठक करके जल्द से जल्द वेडिंग जोन का निर्माण करें नगर परिषद और नगर बिक्रय समिति में लिए गए निर्णय पर ही अतिक्रमण हटाया जाए।इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता है इसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होता है इसलिए दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को राजगीर में अक्षरश: लागू किया जाए ।
    राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के साथ-साथ सभी धर्मों का समागम स्थली है।यहां हमेशा सभी धर्मों का बड़ा-बड़ा आयोजन होता रहेगा जिसमें फुटपाथ दुकानदारों का पीसना कहीं से न्याय उचित नहीं है।
    इसलिए इनको स्थाई रूप से वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासीत कर दिया जाए जिससे इनका आर्थिक स्थिति मजबूत रहे।

    मौके पर झूला पर जोन के अजय कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज यादव, सरोज देवी, वीरायतन जोन के भूषण राजवंशी, बाजार जोन के मदन बनारसी कुंड जोन के शंकर साव ने भी बैठक को संबोधित किया।
    इस अवसर पर विनोद चंद्रवंशी, सुनैना देवी, राघो देवी, रेखा देवी प्रोफेसर बृजनंदन प्रसाद, नागेंद्र कुमार, सोहन कुमार, धीरज कुमार, विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथी दुकानदार उपस्थित थे।

  • फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है

    टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज 1 नवम्बर एसएस इंग्लिश स्कूल फुटबॉल क्लब एवंअखाडा रिजेमेनट क्लब के बीच खेला गया जिसमें अखाड़ा रेजीमेंट ने ०२गोल से जीत हासिल की इस मैच के रेफरी नजमी मलिक छोटी लाल जी एवं दीपक कुमार पाठक थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया गया