Category: Bihar News

  • अखंड भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी पटेल जी ने

    सरदार पटेल चौक पर पटेल जयंती समारोह में भाग लेते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील व अन्य राजगीर। सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताये रास्ते पर चलकर ही देश व राज्य का विकास हो सकता है। उन्होंने देश के लोगों के लिए काम किया। इस कारण ही आज देश ही नहीं पूरा विश्व उन्हें याद करता है। ये बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को सरदार पटेल चौक पर पटेल सेवा सदन द्वारा आयोजित 147वां जयंती समारोह में कहीं। मंत्री ने कहा कि पटेल जी के काम को पूरी दुनिया लोहा मानती है। उन्होंने अखंडता को अछून्न बनाये रखा। सरदार पटेल का नाम अमर है। सरदार पटेल, महात्मा गांधी, बाबा साहब भीम राम अम्बेडकर ने जो देश व समाज के गरीब लोगों के विकास की सोच बनायी थी उस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। उनके सपनों को मूर्त्त रूप देने में लगे हैं। गांधी ने सपना देखा था कि गांव खुशहाल हो।

    गरीबों को छत, पानी, बिजली, नल का पानी मिले। उसे आज नीतीश कुमार ने उनकी राह पर चलकर पूरा कर दिखाया है। उनके गांव स्वराज की बात को पूरा करने में लगे हैं। पटेल जी ने किसानों को विकास की बात कही थी। उनकी सोच थी कि जब तक गांव का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक असल विकास नहीं हो सकता। सूबे के मुख्यमंत्री किसानों के विकास की सोच रख रहे हैं। आने वाले तीन सालों में बिहार के हर खेत तक जल जीवन हरियाली योजना से पारंपरिक तरीके से पानी पहुंच जायेगी। इससे खेतों में हरियाली आयेगी और गांव खुशहाल होंगे। गांवों को विकसीत बनाया गया है। शहरों के जैसी आज गांवों में सुविधा मिल रही है। अब शहर से अच्छा गांव लगता है। सरदार पटेल समाज को शिक्षित बनाने का संकल्प रखते थे। इस कारण देश ही नहीं दुनिया के विभिन्न कोनों में सरदार पटेल के नाम पर शिक्षा संस्थानों का नाम रखा गया है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक करने का काम किया था। उन्होंने गरीबी-अमीरी की खाई को पाटने का काम किया था। सांसद ने कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार ने कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। ऐसा न हो सका। देश में मंहगाई चरम पर है। देश में गरीबी बढ़ रहा है।

    उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों को 2024 में एक बेहतर विकल्प चुनना होगा। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी। बारदोली सत्याग्रह के बाद से उन्हें महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी थी। उनकी सोच देश की सेवा करने की थी। पटेल जी के बताये रास्ते पर चलकर ही देश का विकास हो सकता है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह ने कहा कि राजगीर में सरदार पटेल की जयंती सालों से पटेल सेवा सदन के बैनर तले होते चला आ रहा है। इसमें सबों का सहयोग मिलता रहा है। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, दिल्ली से आये बीके पटेल, वरीय नेता मुन्ना कुमार, रामकृष्णा प्रसाद, अरुण कुमार वर्मा, नदीम जफर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार, मेयार पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार चंचूल, प्रमुख प्रतिनिधि अजय पासवान, श्यामदेव राजवंशी, डॉ. बिमलेन्द्र कुमार सिन्हा, श्याम महतो, अजीत प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद, अरुण महतो, कृष्णा महतो सहित अन्य मौजूद थे।

  • लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती मनाई गई।

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती समारोह सोगरा स्कूल बिहार शरीफ के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने की। डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने खेड़ा संघर्ष को लेकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई जब खेडा क्षेत्र सूखे की चपेट में था और वहां के किसानों ने अंग्रेजी हुकूमत से कर में छूट की मांग की तो अंग्रेजों ने मानने से इनकार किया तो सरदार वल्लभभाई पटेल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य नेताओं ने मिलकर अंग्रेजो के खिलाफ किसान आंदोलन का शंखनाद किया और तब अंग्रेजों को झुकना पड़ा l और किसानों की मांगों को पूरा करना पड़ा था। डॉ पासवान ने कहा कि उन्होंने बतौर देश के पहले उप प्रधानमंत्री व व गृह मंत्री का पद संभालते हुए उन्होंने पहली प्राथमिकता के तौर पर भारत को रिहायसी इलाकों में शामिल करना था और उन्होंने बिना किसी विवाद के इस कार्य को सफलतापूर्वक निभाया था। सरदार बल्लभ भाई पटेल हर भारतीयों के लिए पथ प्रदर्शक व मार्गदर्शक थे।

    विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत सिलाव व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी आधुनिक भारत के निर्माता , प्रखर राष्ट्रवादी थे उनके अथक परिश्रम ने देश की अखंडता को सुनीश्चित किया और भारत को एक सूत्र में पिरोया। उनकी देश भक्ति और कर्तव्यपरायण के कारण भारत सदैव ऋणी रहेगा उनकी सपनों को साकार करने के लिए हम युवाओं को आज संकल्प लेना चाहिए आज देश को प्रेम , शांति, भाईचारा, एकता और सद्भाव की जरूरत है जिसे नेहरू युवा केंद्र देश के कोने कोने में महापुरुषों के प्रति युवाओं में जागृति पैदा कर रहा है हम कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों को जो ऐसे मौके पर समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवम युवाओं के समकक्ष कार्यक्रम कराते रहते है।साथ ही युवाओ को एक जुट होने के लिए गीत के माध्यम से प्रेरित किया
    मिलजुल के रहिये साथ साथ चलिए,
    मत लड़िये, मत डरिये,भाई बन कर रहिये।
    मिलजुल के रहिये……………….।
    वही समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकारो ने देश के लिए त्याग और बलिदान देने वाले महापुरुषों को अनदेखी किया है वही नेहरू युवा केन्द्र ने देश के कोने कोने एवम ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाओ उभरने एवम मंच प्रदान करे में लगा है इनके कार्यो हम सराहना करते है।
    नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव नारायण दास ने कहा की देश के कोने कोने में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है आज लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के कारण उपस्थित भले ही कम है परन्तु आप प्रबुद्ध जनो के आ जाने से यह कार्यक्रम सफल हो गया यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा।इस मौके पर डॉ. रुपम खत्री, विकाश कुमार निराला, शुभम कुमार, सहित दर्जनों समाजसेवियों ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए ।

  • बढ़ते अपराध पर रोक लगाए प्रशासन।-रामदेव चौधरी

    नालंदा जिला के नूरसराय प्रखंड के पपरनौसा गांव का बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम ने दौरा किया जहां विगत 24 अक्टूबर को सामंतवादियों द्वारा दर्जनों महादलित लोगों के साथ मारपीट किया गया था।
    बहुजन सेना के 3 सदस्य टीम में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी एवं नालंदा जिला सचिव महेंद्र प्रसाद शामिल थे।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के सदस्यों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवाली की रात में गांव के सामंतवादियों द्वारा महादलित टोला पर हमला कर दर्जनों लोगों को घायल कर दिया गया है जिसमें लक्ष्या देवी, कमलेश मांझी एवं शोषम देवी का हालत काफी गंभीर है और वे तीनों जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं।
    टीम के सदस्यों ने कहा कि हमलोग नालंदा पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित दण्ड दिलाने का काम किया जाय और अगर पुलिस प्रशासन इस घटना में त्वरित करवाई नहीं किया तो बहुजन सेना इसके लिए आंदोलन करेगी क्योंकि देखा जा रहा है कि दिन प्रतिदिन सामंतवादियों का जुल्म-अत्याचार हम बहुजनों पर बढ़ता ही जा रहा है और ये मनुवादी/सामंतवादी लोग हम बहुजनों को गाजर मूली की भांति मारने काटने पर आतुर रहते हैं।। इस अवसर पर गांव के दर्जनों लोग महिला पुरुष उपस्थित थे।
    बहुजन सेना के प्रतिनिधि ने कहा कि एक तरफ भारत में छठ पर्व मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ कल गुजरात के मोरबी के मच्छु नदी पर बने केवल पुल टूट जाने के कारण इस हादसे में मारे गए उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दुख प्रकट करता हूं और आशा करता हूं कि आगे इस तरह की घटनाएं देश में न घटे।

  • हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पर्व -राजीव कुमार मुन्ना

    बेन प्रखंड के मुरगांवा में अवस्थित नवनिर्मित तलाव में स्थानीय गांव के लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर भगवान भास्कर की उगतें हुए एवं डूबते हुए सूरज को लोगों ने आर्ग दिया इस गांव के तालाब एवं मंदिर के निर्माण में माता बंदी परमेश्वरी ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रमदान कर पूरे तालाब परिसर एवं सड़कों के बीच साफ सफाई कर छठ व्रतियों को सुविधा के लिए अपना योगदान दिया बता दें कि मुरगांवा आदर्श गांव बनानें में बिहार सरकार के सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल सिंह का बड़ा योगदान है यहां का मंदिर का निर्माण स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले स्वर्गीय केदार सिंह का रहा है मुरगांवा में तलाव का सौन्दर्य करण को देखने के लिए अगल-बगल के कई गांव के श्रद्धालु एवं समाजसेवी पधारे सुदर वर्ती इलाका होने के बाद भी यहां जिस प्रकार तलाव को सुसज्जित करने का कार्य किया गया वह एक अद्वितीय उदाहरण है इस कारण कई गांव के लोग ही यह भगवान भास्कर का महापर्व मनाने झूटे थे इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले विनोद नारायण सिंह रामनरेश सिंह मुकुंद माधव संजय सिंह श्याम शंकर शर्मा ललन सिंह रामानुज राम उपेंद्र सिंह शालिग्राम सिंह सत्येंद्र सिंह रमेश कुमार सदन सिंह शिव शंकर सिंह राजीव कुमार मुन्ना आदि ने अपना योगदान देकर गौरवान्वित महसूस किया इस संबंध में लोगों ने कहा कि इस गांव को सुसज्जित करने की हमेशा प्रयास करने वाले बिहार सरकार के अधिवक्ता गोपाल सिंह के प्रति हम लोग आभारी हैं साथ में उन्होंने कहा कि अगर अगर सभी लोग यह प्रण करने की अपने अपने गांव को स्वस्थ रहना है तो राज्य का विकास एवं देश का विकास स्वयं हो जाएगा।

  • 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड के 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिहार व देशभर के जदयू कार्यकर्ता साथियों एवं आदरणीय नेता बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी , जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी , जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ० रणवीर नंदन जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री इंजिनियर सुनिल कुमार जी और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

  • पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता

    उत्तर प्रदेश/हमीरपुर में पशुपालकों को गौ वंश में फैली लंपी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के लिये किसान संघोष्ठी में कई जानकारियां दिये गए। इसअवसर पर महिला किसानों की भागीदारी व जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।यह आयोजन मौदहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, रमना/ किशनपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल (पशुधन प्रसार अधिकारी )और अतिथि के रूप में अवधेश (ग्राम प्रधान) कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह (कृषि रक्षा प्रभारी )तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ममता देवी,
    कृत्रिम गर्भाधान केंद्र प्रभारी,छिरका शिवेद्र प्रताप, की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बाएफ के जिला प्रभारी एस के सिंह ने बाएफ का परिचय देते हुए बाएफ की स्थापना व संस्थापक मणिभाई देसाई के बारे में जानकारी दी और फील्ड कोऑर्डिनेटर गीता कौर ने रमना ग्राम में चल रहे महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में बताया और महिलाओं को कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया कि बुंदेलखंड स्पेशल प्रोजेक्ट में बायफ महिला साक्षरता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 3 जिले बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर के 50 गांव में चल रहा है जिसमे 25 असाक्षर महिलाएं चिन्हित करके उन्हे व्यवहार शिक्षा खेल खेल के माध्यम से दिया जाता है जिसमे वे अपने काम के महत्व को जानना, अंको का ज्ञान,अक्षरों का ज्ञान, डिजिटल उपकरणों के बारे में समझ, डिजिटल में मोबाइल के माध्यम से, कालकुलेट, थर्मामीटर आदि । साथ ही आपातकालीन/हेल्प लाइन नंबर के विषय में जानकारी विस्तृत जानकारी दी ।

    इसके पश्चात कृषि विभाग से सत्यनारायण सिंह ने फसलों में लगने वाले रोग व खरपतवार के बारे में बताया तथा उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी जिसमें कुछ कीटनाशक, खरपतवार नाशक में दवाओं के बारे में बताया । पशुपालन विभाग से हेमंत पांचाल ने ग्राम वासियों को समय समय पर रोगों से बचाव के टीके लगवाने और पशुओं को रोगो से किस प्रकार बचा सकते हैं की जानकारी दी और लम्पी स्किन रोग से पशुओं को बचाने के लिए उपाय भी बताएं।
    रमना के ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए ग्रामीण इलाके में चल रहे योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा। मेल मोटीवेटर ऋतुराज त्रिपाठी ने अतिथियों एवं ग्रामवासियों तथा महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
    इस कार्यक्रम के संचालक श्याम नारायण और सहयोगी हरिओम, , गोविंद पांचाल, राजेश कुमार त्रिपाठी, शैलेश कुमार मेहता कार्यक्रम में सहयोगी रहे। वही दूसरी तरफ
    बायफ महिला साक्षरता केंद्र दरियापुर (नारायणपुर) मे महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन भी संस्था द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि योगेन्द्र कुमार (इंडियन बैंक -ग्रामीण रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान, हमीरपुर) ग्राम प्रधान आशाराम प्रजापति, पंचायत सहायक सचिव एवं गर्भाधान केंद्र प्रभारी सी एल शर्मा शामिल हुए।
    कार्यक्रम प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा डा मणि भाई देसाई की तस्वीर पर माला अर्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
    योगेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्वरोजगार संस्थान जिला में केवल एक मात्र है जिसमें स्वरोजगार सम्बन्धी 56 कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर, टेडी बीयर बनना, मोमबत्ती बनाना आदि कई प्रकार के प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
    •एक योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड के माध्यम से मनरेगा में 100 दिन काम के पूरा करता है तो उसका प्रशिक्षण नमामि गंगे के तहत करवाया जा रहा है, इसमें प्रशिक्षित व्यक्ति को हर घर नल जल योजना के लिए गांव में 2 प्लंबर नियुक्ति की जानी है।शिक्षिका साधना देवी और मोटीवेटर निर्दोष कुमार ने सभी उपस्थिति प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किये।इस अवसर पर
    सहयोगी कार्यकर्ता विमल कुमार, रामकुमार, ऐश कुमार, अशोक कुमार,श्याम नारायण उपस्थित रहे।
    महिला साक्षरता केंद्र इन्गोहटा में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी एवं जागरूकता कार्यक्रम में
    मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर एवं अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु धन प्रसार अधिकारी रामबहादुर पशु चिकित्शालय सुमेरपुर से तथा जिला उद्द्यान विभाग हमीरपुर से ज्ञानेंद्र तिवारी उद्द्यान निरीक्षक ग्राम इन्गोहटा के प्रधान प्रतिनिधि कल्लू सिंह उपस्थित रहे ।
    बाएफ़ के तरफ से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वंश नारायण विश्वकर्मा बाँदा , बाएफ़ केंद्र प्रभारी इन्गोहटा बेनी माधव तिवारी व शिक्षिका पद पर तैनात संध्या देवी, मेल मोटिवेटर अशोक कुमार एवं ग्रामीण महिलाये एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे |
    इस मौके पर जिला उद्द्यान विभाग से आये हुए उद्द्यान निरीक्षक ज्ञानेंद्र तिवारी के द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी एवं विभाग की वेबसाईट पर पंजीकरण कराकर अधिक से अधिक किसान भाइयो को योजनाओ का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
    अंकुर सचान पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर के द्वारा लम्पी स्किन डिजीज लक्षण बचाव एवं टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं पशुधन बीमा के बारे में एवं कीड़े की दवा के लाभ के बारे में भी चर्चा की गयी ।
    श्री रामबहादुर पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के द्वारा मुर्गी पालन, पैकयार्ड पोल्ट्री योजना, पशु पालन, पशुधन बीमा इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
    कल्लू सिंह प्रधान इन्गोहटा के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |
    प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, बाँदा के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं आजीविका मिशन के बारे में चर्चा की गयी ,
    मुख्य अतिथि डा० सोमवंशी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा हमीरपुर के द्वारा पशुपालन प्रबंधन, नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान के फायदे, रोग नियंत्रण पशुधन के फायदे कम्पोस्ट खाद इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी
    इस मौके पर सहयोगी राम कुमार, निर्दोष कुमार, ऐश कुमार एवं ग्रामीण किसान भाई एवं महिलाये भारी संख्या में उपस्थित रही । अध्यक्षता कर रहे मेल मोटिवेटर अशोक कुमार द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया |

  • राजू दानवीर ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर किया प्रणाम

    नालंदा जिला के रहुई प्रखंड क्षेत्र के मोरा तालाब में : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने छठ घाट पर जाकर महापर्व छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया। इस मौके पर उन्होंने छठ व्रतियों से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से आप सभी माता-बहनों और सम्पूर्ण बिहार वासियों को मंगल कामना देता हूं। छठी मइया की कृपा से हमारे प्रदेश में सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे। छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है।

    वहीं, पत्रकारों से एक सवाल के जवाब में राजू दानवीर ने कहा कि हमारे नेता ने स्पष्ट कह दिया है कि भाजपा के लोगों ने झूठे वादे कर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। झूठे चुनावी वादे करने वाली भाजपा उपचुनाव में अगर कहती है कि वे कुछ देंगे कुछ करेंगे, तो ये सरासर झूठ है। हमारे नेता श्री पप्पू यादव जी ने साफ कहा है कि हमारा समर्थन प्रदेश हित में है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव कहीं न कहीं देश को बड़ा संदेश देगा। भाजपा ने हर बार झूठे वादे से लोगों को गुहमराह करने का काम किया। जनता इस बात को बखूबी समझती है, इसलिए इस चुनाव का परिणाम भाजपा के खिलाफ आएगा और उनकी करारी हार होगी।

  • छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया

    सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। अपने परिवार के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद व्रती हवन और पारण करने के बाद चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

    इस महापर्व को लेकर बिहार शरीफ शहर के सभी छठघाट को पूरी तरह से सजाया गया। छठ पूजा को लेकर कौसुक मोरा तालाब बड़गांव औगारी मंगराही छठघाट की साफ सफाई भी किया गया। ईस बार छठ व्रतियों के लिए छठ घाट पर चेंजिंग रूम भी बनाया गया है एवं सभी छात्र घाट पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नाव और गोताखोरों की व्यवस्था की गई है। नालंदा जिला अधिकारी एवं नालंदा पुलिस कप्तान खुद छठपूजा को लेकर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

  • छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के पावन अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्यों के द्वारा बिहार शरीफ के ककड़िया गांव में छठ कर रहे ग्राम वासियों के घर जा जा के छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।
    रोटरी तथागत के सदस्यों ने पूजा सामग्री और फल को एक थैले में कर घर घर तक पहुचाया । इस अवसर पे क्लब अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ने बताया कि रोटरी तथागत हमेशा लोक आस्था के इस महान पर्व में लोगो के सहुलियत के लिए कई कार्य करती आ रही हैं अपने सहयोगी मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के सहयोग से प्रसाद वितरण का यह कार्यक्रम कर रही हैं।

    छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।  छठ पूजा में लगने वाले सामग्री का वितरण किया गया ।

    घाटों की पवित्रता को बनाये रखने के लिए बिहार शरीफ के स्थानीय छठ घाट अखाड़ा पर अपने युवा इकाई रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से निःशुल्क जूता चप्पल रखने का शिविर का आयेजन पिछले कई वर्षों से करती आ रही हैं । आज ककड़िया गांव और दूसरे जगहों पे प्रसाद वितरण किया जा रहा हैं । क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव में किये जा रहे सामाजिक विकास के कार्यो का अवलोकन किया तथा रोटरी सदस्य रो0 डॉ0 अरुण कुमार के प्रयासों की सराहना की । ककड़िया गांव में रो0 डॉ0 अरुण ने सामाजिक कार्यो को बहुत ही बढ़ावा दिया जिससे की आज या ककड़िया गांव स्वस्छ और सुंदर दिखता हैं ।

    लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर सभी सदस्यों ने लोगो को शुभकामनाएं दी तथा लोगो से छठ कर रहे लोगो की सहयोग की विनिति की ।इस अवसर पे रोटरी तथागत के सदस्य रो0 डॉ0 सुनील कुमार, अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,रो0 डॉ0 अरविंद कुमार सिन्हा, रो0 डॉ0 अरुण कुमार के अलावा मॉर्निंग वॉक के सदस्यो ने भी घर घर जा के प्रसाद का वितरण किया।

  • चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है।

    चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद अगले दिन को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प पूरा होगा।

    छठ पर्व के मद्देनजर शहर व आसपास के विभिन्न इलाकों के छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई के साथ घाट रोशनी से जगमगा उठे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन चौकस है। प्रमुख घाटों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। छठ के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती थानावार की गई है, जो घाट पर सुरक्षा के अलावा वहां जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक व विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखेंगे। घाटों पर भ्रमणशील पुलिस अधिकारी वायरलेस सेट के साथ रहेंगे, जो समय-समय पर पर खैरियत रिपोर्ट पेश करते रहेंगे। शहर के प्रत्येक प्रमुख प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस अधिकारी एव जवान तैनात रहेंगे।

    छठ का त्योहार मुख्य रूप से भगवान सूर्य और छठी माता की पूजा और उपासना का त्योहार है। इसमें व्रत रखने वाला व्यक्ति 36 घंटों तक निर्जला व्रत रखता है और अपनी संतान की लंबी आयु और अरोग्यता के लिए छठी माता से आशीर्वाद प्राप्त करता है।