Category: Bihar News

  • जल पुरूष ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया

    जल के क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार विजेता वह जल पुरूष के नाम से सुविख्यात श्री राजेन्द्र सिंह जी ने नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वे दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। कल वे जल संचयन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की।

    जल पुरूष ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया

    आज वे नालंदा के सूर्य महोत्सव जो राष्ट्र कवि श्री रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित है,उसका उदधाटन करेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ गिरीश पंकज जी, वरीय पत्रकार श्री पुरूषोत्तम नवीन जी एवं न्यास अध्यक्ष नीरज कुमार जी न्यास सचिव परीक्षित नारायण सुरेश जी ने भी डॉ पाण्डेय के आवास पर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण करने के दौरान छठ पर्व व खरना के प्रसाद की महत्ता पर भी चर्चा की।

  • छठ पूजा जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था

    छठ पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से 30.10.2012 से 31 अगस्त 2022 तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है

    बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसे जो बिहार शरीफ से होते हुए पटना जाती है वैसे सभी वाहन नकट  पूरा बायपास से सोहसराय हाल्ट – मोड पचासा  होते हुए पटना जाएगी|

    बरबीघा एवं अवस्था की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन आर्दश हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगी, शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें,

    रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसे, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे | शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे | इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    बक्कीतियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक ,मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर जाएंगे इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की होटल एलीट के पास ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

    17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूर पर सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा इसे हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश  दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे|

    अंबेडकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक  वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा उसके आगे वाहन नहीं जायेगा

    राजगीर मोड के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ,ट्रक, मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य  व्यवसायिक चारपहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहार से मोड के पास ही रहेगा इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे,

    कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा | नवादा की ओर से आने वाले सभी सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है वे सभी सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं बायपास होते हुए पटना जायेंगें| उसी प्रकार पटना से बिहार शरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे होते हुए कारगिल बस स्टैंड जाएंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुए पटना लौटेंगे | शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आएगी|

    भीड़ को ध्यान से रखते हुए किसी प्रकार के वहां यथा – बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएगी

  • 5 सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिले।

    रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर के वासियों के उजाड़ने की साजिश को विफल करने हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद राज कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णन एवं प्रखंड के अंचल मंत्री कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में 7 सदस्य शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिवनंदन नगर के दलित निवासी जो 50 वर्षों से वहां रह रहे हैं उनको अतिक्रमण के नाम पर मुक्त करने का नोटिस को वापस लिया जाए।

    जब तक इन दलितों, भूमिहीनों को अलग मकान बनाकर नहीं दिया जाता तब तक इनको वहां से नहीं हटाया जाय। शिवनंदन नगर सोंनसा पंचायत के लगभग 50 वर्षों से बसा हुआ है इन तमाम गरीबों के पास एक डिसमिल भी जमीन नहीं है। वहीं दूसरी तरफ l सामंती गरीब विरोधी ताकते हैं वे लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर सैकड़ों मकान(दो मंजिला) बनाए हुए हैं। उनको हटने के लिए कोई नहीं कहता है। प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि वैसे तमाम लोग जो इस तरह के जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं उनको भी अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि सैकड़ों लोग भूमिहीन है खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं सरकारी कानून के मुताबिक उनको जमीन खरीद कर 3 डिसमिल दी जाए।

    साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि जिस का मुकाबला करते हुए ये लोग कहीं अलंग, तालाब, नाला के निकट अपने जीवन का निर्वहन कर रहे हैं एक दिन भी ऐसे लोग वहां निवास नहीं कर सकते हैं और वैसे जगह से भी जब आप हटा रहे हैं तो उनको जीने का कोई हक नहीं है वह मर ही जाना चाहेंगे आप हटाइए और लोग अपनी जान देकर इन तमाम बातों पर अंचलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कहा कि हम जब तक इन गरीबों को अलग भूमि का बंदोबस्ती नहीं कर देंगे तब तक उन्हें हम नहीं हटाएगें।

    प्रतिनिधिमण्डल को रहुई अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया, उसके बाद शिवनंदन नगर जाकर एक आमसभा भी किए जिसकी अध्यक्षता रामपदारथ पासवान ने किया मीटिंग में बिकी कुमार साकेत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे उन्होंने संकल्प लिया की इस ऐतिहासिक जमीन से जो हमारे साथियों ने बलिदान देकर इसको बनाया है हम मर मिट सकते हैं जान दे सकते हैं लेकिन हमको इस जगह से हटने को चाहेगा तो हम उस को कुचल कर रख देंगे आम सभा को जिला मंत्री राजकिशोर प्रसाद अंचल मंत्री सकलदेव प्रसाद यादव एवं राज्य कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णाम ने संबोधित किया।

  • अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर की हत्या

    खबरों के मुताबिक तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर जदयू कार्यकर्ता सोनेलाल प्रसाद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।सोनेलाल प्रसाद खाना खाकर घर में बैठे हुए थे, तभी किसी का फोन आया और वह एक युवक के साथ घर से बाहर निकला गये। इसी दौरान कुछ ही दूरी पर जाने के बाद अचानक गोली की आवाज आई।गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घरों से दौड़े और देखा कि सोनेलाल की चाकू मारने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    हत्या की घटना के बाद तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस पता करने में जुटे हुए हैं कि हत्या किस कारण हुई है और कौन लोगों ने मृतक को फोन कर बुलाया था।हत्या की इस घटना के बाद जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट नहीं पता चल रहा लेकिन कहीं ना कहीं किसी सहयोगी के द्वारा ही बुलाकर हत्या की गई है।

    उन्होंने बताया कि सोनेलाल जदयू के पुराने कार्यकर्ता हैं और अभी भी जदयू के लिए काम कर रहे थे लेकिन जिस तरह से अपराधियों द्वारा घर से बुलाकर हत्या की गई है वह काफी दुखद घटना है। इस दौरान सांसद ने अपराधियों की गिरफ्तारी करने की भी मांग की। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

  • ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी की अगुवाई में हुई अहम बैठक

    जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्षा पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में अस्थाई एवं वित्त अकेक्षण समिति की बैठक की गई।इस बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मंजीत कुमार तथा उप मख्य कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे ने शिरकत की। वही इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई एवं कई एजेंडे को भी पारित किया गया।

    कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि षष्टम एवं 15 वी वित्त कि जो भी राशि उपलब्ध है उसे भी 2022 के दिसंबर माह तक खर्च कर दिया जाएगा या फिर यूं कहें कि जो भी योजना संबंधित कार्य लंबित है उसे दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य उमा देवी के अलावे जिला परिषद सदस्य उदय नंदन प्रसाद कौशलेंद्र प्रसाद प्रीति देवी स्थाई समिति के सदस्य अजय कुमार विपिन कुमार अर्चना कुमारी नविता सिन्हा उपस्थित हुए।

  • बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    महापर्व छठ के पहले दिन नहाय-खाय की शाम ऐतिहासिक सूर्य नगरी के बड़गांव में “बड़गांव छठ महोत्सव” में कविता और लोक संगीत का अर्घ्य दिया गया। सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों के शब्द जब लोक आस्था से जुड़े तो महोत्सव का रंग और गाढ़ा हो गया। शुक्रवार की शाम की शुरुआत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से हुई जिसमें देश भर के ख्यातिलब्ध कवि व बिहार के युवा कवियों ने अपनी कविताओं से अमिट छाप छोड़ी। इसके बाद फोक स्टार ऑफ इंडिया प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र संगीत व उनकी टीम के लोकसंगीत ने छठ की शाम को सुरों से सजा दिया।

    महोत्सव का रंग ऐसा सजा कि देर रात तक दर्शकों की तालियां गूंजती रहीं।
    कवियों और कलाकारों को श्री काली साह ऑनलाइन सिलाव का खाजा, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से नालंदा अंतररष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही व सूर्यसेवकों द्वारा किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय के किया जबकि कवि सम्मेलन कम मंच का संचालन प्रशांत बजरंगी ने किया।

    कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मंच की रूपरेखा और आगे के कार्यक्रम व उद्देश्य की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।

    बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेस सागर पासवान सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।

    बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।  बड़गांव छठ महोत्सव में कविता और लोक संगीत कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

    संस्कृति कार्यक्रम में सत्येंद्र संगीत का चला जादू
    सुगवा के पात पर उग हो सुरुज देव…… मरबऊ से सुगबा धनुष से…. के पारम्पारिक लोक गीत के साथ मधुर संगीत ने श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। नालंदा की दीपिका कुमारी द्वारा माँ छठ की समर्पित गीत से प्रारंभ हुआ संस्कृति कार्यक्रम में जब सत्येंद्र संगीत की मंच पर प्रस्तुति हुई तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। युवा गायक सागर सम्राट ने भी शानदार भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को झुमाया।

    अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविताओं पर खूब बजी तालियाँ-

    पटियाला से आये प्रसिद्ध ओज कवि दिनेश देवघरिया ने जब पंक्तियाँ पढ़ी
    सिंह नहीं डरा करते हैं, कभी खून की होली से
    हम बम भोले करने वाले, क्या डरना बम गोली से ।

    काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रशांत बजरंगी के पढ़ा-
    रावण का जो दंभ हरे मैं उस दर्पण का दासी हूँ
    रग में जिसके राम बहें मैं उस भारत का वासी हूँ

    नालंदा के युवा कवि संजीव मुकेश ने पढ़ा-
    अलंगों, आरिओं, पगडंडियों सा
    गांव का लड़का
    शहर के चौक, ऊँचे मंज़िलों सा
    गांव का लड़का
    जो नासा, इसरो, गूगल सहित मेटा को भी भाये
    वो दिल से है अभी भी मंडियों सा
    गांव का लड़का

    पटना से आए कुमार रजत ने पढ़ा,
    ये छठ ज़रूरी है..
    धर्म के लिए नहीं, समाज के लिए।
    हम आप के लिए जो अपनी जड़ों से कट रहे हैं।
    ये छठ ज़रूरी है…
    उन बेटों के लिए जिनके घर आने का ये बहाना है।
    उस माँ के लिए जिन्हें अपनी संतान को देखे महीनों हो जाते हैं।
    उस परिवार के लिए जो टुकड़ों में बंट गया है।

    पटना से आए चंदन द्विवेदी ने पढ़ा,
    ठेकुआ, सुथनी और मखाना अच्छा लगता है
    भोर की सिहरन, घाट सजाना अच्छा लगता है
    गमछा हाथे दउरा माथे सारा तीरथ छठी घाट
    हर छठ में हठकर घर आना अच्छा लगता है

    दरभंगा के का कवयित्री अल्पना आनंद ने शानदार पंक्तियाँ पड़ी
    झूठ आडंबर भरे संसार में सत्य की जयकार मेरे राम हैं।
    जो रचयिता से मनुजता को मिला श्रेष्ठतम उपहार मेरे राम हैं।

  • राज्य सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ित परिवारों का पहला हक है

    बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दो आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।

    विदित हो कि बिहारशरीफ प्रखंड के सरबहदी गांव निवासी दुलारी देवी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी तथा बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसुरनगर मोहल्ला निवासी उषा देवी की मृत्यु आग में झुलस जाने के कारण हो गई थी। मृतिका दुलारी देवी के आश्रित ललन चौधरी, उषा देवी के पति आश्रित दीपक पासवान को एवं सड़क दुर्घटना में मृतक राणा बिगहा निवासी सत्यभान प्रकाश आर्य के आश्रित सुबोध कुमार को पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

    इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।

    इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधा सांत्वना दिया एवं धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही।

    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय देव, बिहारशरीफ नगर जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, इमरान रिजवी, युगल किशोर, मुखिया मनोज, मुखिया पप्पु रोहेला, जनार्दन पंडित, सकलदीप कुमार, विश्वास शर्मा, धर्मेंद्र महतो, टुन्नी कुशवाहा, महमूद बख्खो, दिनेश साहू, रंजीत चौधरी, कुमार मंगलम, आलोक, इंदु चौहान, त्रिलोकी कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना मांझी, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार,शैलेंद्र कुमार आदि लोग मौजद रहें।

  • जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी गई डाबर च्यवनप्राश ।

    गूंज के सहयोग से ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को च्यवनप्राश कि गई वितरण। हरनौत प्रखंड अंतर्गत बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय संस्थागूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर जरूरत मंद बायो वृद्ध लोगों को बीच वितरण किया गया च्यवनप्राश ठण्ड को देखते हुए मानव कल्याण हेतु कार्य किया गया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है चाहे वह किसी भी तरह का सहयोगात्मक कार्य संस्था अपने क्षेत्र में जनहित में काम करना चाहती है

    वैसे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है आज समाजिक सरोकार रखने में लोग हिचकते हैं अपने परिवार से भी दूरियां बढ़ रही हैं लेकिन गूंज संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल गति विधियां अपनापन महसूस करते हुए दूरियां कम करने में लगे हैं शायद आज आमजनों को याद दिलाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया गया है लोगो को अपने परिवार के साथ समाज हित में छोटी छोटी सहयोग से बहुत बड़ी किया जा सकता है। ठण्ड आने वाले समय में स्वस्थ स्वास्थ्य रखने में च्यवनप्राश सहयोगी होता है। ईस लिए उपस्थित तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को बिच वितरण किया गया है। कार्य क्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया सहयोगी विक्की कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय माधव मोहन गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय शिवम् शुभम् के साथ कई लोग शामिल थे।

  • हिलसा सूर्यमंदिर छठ घाट को दिया फ़ाइनल टच

    हिलसा ( नालंदा ) नगर परिषद क्षेत्र के सूर्यमंदिर तालाब स्थित ऐतिहासिक छठ घाट की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं शुक्रवार को नहाय- खाय के दिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एवं ब्रांड ऐंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बारीकी से साफ़ सफ़ाई एवं बैरीकेटिंग का जायज़ा लिया तथा कर्मियों से हर तरह की आवश्यक ज़रूरतों को शीघ्र पूरा करने सम्बन्धी निर्देश दिए .

    इस दौरान विभिन्न जगहों पर महत्वपूर्ण घेराबंदी के साथ साथ वाच टॉवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है . वहीं रोशनी , चेंजिंग रूम, डस्टबीन आदि का भी प्रबंध कर लिया गया है . घाट का स्वरूप निखरे इसके लिए उपयुक्त मात्रा में मोटर से पानी भरकर ख़ासकर उसकी साफ़ – सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया गया है . निरीक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जहां जहां जल स्तर अधिक है वहाँ विशेष इंतेजाम किए जाएँ. गोताखोरों के एक दल को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं . इस मौक़े पर अलबेला प्रसाद, मिथलेश कुमार, राहुल कुमार, परमानंद सिंह , रंज़ीत कुमार, अनिल गुप्ता, अभिषेक कुमार , संजीव कुमार समेत नगर परिषद के कई कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे .

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राजगीर अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी राजगीर का अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया कार्यालय का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं राज्य कमेटी के सदस्य कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णन ने संयुक्त रूप से किया।कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि राजगीर अंचल कमेटी के लिए जमीन बहुत दिनों से उपलब्ध था लेकिन आर्थिक कारणों से इसकी भरपाई अब तक नहीं की जा सकी थी और अब एक ऐतिहासिक जगह पर जहां पूरे विश्व के लोग आते हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अपनी जमीन पर अपना कार्यालय प्रारंभ हो गया

    इसके निर्माण में राजगीर अंचल कमेटी के सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार एवं राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्णा तथा प्रिय साथी कामरेड विनोद बिहारी की अहम भूमिका रही श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर फिरका परस्ती ताकतों का मनोबल जब से मोदी की सरकार आर एस एस की सरकार बनी है देश के अंदर अराजकताका माहौल है जनता के मुुख्य सवालों को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पढ़ाई लिखाई और दवाई जैसे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू बनाम मुस्लिम हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान धार्मिक उन्माद फैलाकर के देश की जनता को भ्रमित करके किसानों और मजदूरों के आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इन्होंने हिंदुस्तान के अंदर जा रे दार पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया

    यहां की जनता की गाढ़ी कमाई को विजय माल्या नीरव मोदी,रीश्री अग्रवाल जैसे इनके चहेते 45 हजार करोड़ से भी ऊपर ले भागा लेकिन आज हिंदुस्तान के अंदर जो किसान और मजदूर 10000,50000 कर्ज लिए हैं उनको जेल भेजा जा रहा है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने बतलाया कि लाल झंडे की एकता और और पूरे देश के अंदर मनपसंद ताकतों को एकता बनाकर के 2024 में हमारा एक ही उद्देश्य होगा कि मोदी सरकार को उखाड़ के सात समुद्र पार फेंक देना है aur देश के अंदर किसानों और मजदूरों का राज्य स्थापित करना होगा सभा में अन्य लोगों के अलावा लालती देवी सरोज देवी जगदीश प्रसाद बलदेव चौधरी आशा देवी कामेश्वर रविदास लक्ष्मी नारायण सिंह रामानुज कुमार सरो देवी राजेंद्र राजवंशी अजय पासवान सोना देवी मिथिलेश कुमार अधिवक्ता विनोद बिहारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे कॉमरेडश्री कृष्ण ने बताया कि 1 जनवरी तक इसमें पक्का दीवाल लगाकर गेट का निर्माणपानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने की गारंटी यहां के साथियों ने मुख्य रूप से संकल्प लिया जिसमें खास करके विनोद बिहारी लक्ष्मी नारायण सिंह मिथिलेश कुमार आनंदी शर्मा बलदेव चौधरी लालती देवी ने मुख्य भूमिका अदा किया।