आज दिनांक 21अक्टूबर 2022 को टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज बी एन सी फुटबॉल क्लब एवं अटैक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें बी एन सी क्लब 2_1 गोल से जीत हासिल की इस मैच के रेफरी नजमी मलिक छोटी लाल जी एवं दीपक कुमार पाठक थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया
Category: Bihar News
-
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच
-
रोटरी क्लब तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रन के साथ दीपावली मिलन समारोह
आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन के साथ मिठाइयां, मोमबत्ती, चॉकलेट बांटकर, आतिशबाजी कर- कर के दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी ने बताया की ये वो बच्चे हैं जो पहले स्कूल नही जाते थे, उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जगाया और प्रतिदिन इन्हें पढ़ाया लिखाया जाता है। इन सभी बच्चे को कॉपी -किताब, स्कूल बैग, यूनिफार्म सभी चीजे रोटरी क्लब तथागत की ओर से ही दी जाती है। बड़े होकर सभी अपने अपने विद्यालय में जाकर रोटरी क्लब तथागत का नाम रोशन कर रहे हैं। जब भी किसी प्रकार का त्यौहार होता है हम सभी रोटरी तथागत के सदस्य इन्हीं बच्चों के साथ त्यौहार मनाते हैं इनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी खुशियां है हमारा त्योहार है।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, रोटेरियन डॉ श्याम नारायण, रोटेरियन डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, विभास प्रियदर्शी, संजीव दास, अनिल सैनी, अमित कुमार, राजेश कुमार, इंजीनियर अरविंद, रोटेरियन रूबी सिन्हा, मधु कंचन, किरण कुमारी, माउंट लिट्रा स्कूल के अमन कुमार, एवं सचिव परमेश्वर महतो, रोटेरियन विश्व प्रकाश, इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुमारी सपना, उपसचिव प्रणव कुमार ने रोटरी तथागत स्कूल के कुल 650 बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई। -
जिलाधिकारी ने परबलपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.
जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने परबलपुर प्रखंड सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
जिला परिषद सदस्य ने सामुदायिक हॉस्पिटल बनाने ,मुख्य सड़क के बगल से प्रखंड परिसर के समीप से एक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया.
माननीय मुखिया के द्वारा राशन की समस्या बतायी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में हो रही देर पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.
उपस्थित जन-प्रतिनिधियों तथा आमलोगों से प्राप्त शिकायत पत्रों के मद्दे नजर उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर समस्या सुलझाने का आदेश दिया.
जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. -
मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के रोकथाम पर डी एम् ने किया बैठक
मवेशियों के बीच लंपी त्वचा रोग का मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर में आज पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों के साथ हरदेव भवन सभागार में बैठक की।
लंपी त्वचा रोग एक विषाणुजनित रोग है, जो गो एवं भैंस जाति के पशुओं में होता है। इस रोग के विषाणु मच्छर, टिक्स, बाइटिंग फ्लाई इत्यादि द्वारा फैलते हैं।
इस बीमारी के लक्षण 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार होना, छोटे-छोटे गोलाकार गांठ पूरे शरीर की चमड़ी पर होना, मुंह- श्वासनली एवं गले में घाव, लिंफ नोड का बढ़ा होना, पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी आदि है।
इस बीमारी का उपचार पशु चिकित्सक की सलाह के अनुरूप ही किया जाना चाहिए। पशु चिकित्सक की सलाह पर 5 से 7 दिन तक चिकित्सा किया जाना चाहिए। त्वचा पर एंटीसेप्टिक दवाओं, जिसमें मक्खी/मच्छर भगाने की क्षमता हो, का उपयोग तथा मल्टीविटामिन औषधि का उपयोग किया जाना चाहिए।
यह यह संक्रामक रोग है जिसका संक्रमण सिर्फ एक मवेशी से दूसरे मवेशी के बीच ही हो सकता है।
इस बीमारी के प्रसार के रोकथाम के लिए उपयुक्त जानकारी एवं सुरक्षा से संबंधित उपायों का अनुपालन ही सबसे सुरक्षित एवं कारगर तरीका है।
संक्रमित एवं रोगग्रस्त पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए। पशु स्थल को नियमित रूप से विसंक्रमित करना चाहिए। प्रभावित पशुओं की देखभाल करने वाले को ग्लव्स एवं मास्क का उपयोग करना चाहिए। पशुओं की मृत्यु की स्थिति में पशु शव को गहरे गड्ढे में स्वच्छता उपायों के साथ दफन करना चाहिए। प्रभावित संक्रमण क्षेत्रों में रोग की पुष्टि होने पर 10 किलोमीटर के क्षेत्र में जीवित पशुओं के व्यापार, पशु मेला इत्यादि में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। प्रभावित क्षेत्रों गौशालाओं एवं आसपास के क्षेत्रों को मच्छर/टिक्स/ फ्लाई इत्यादि से मुक्त करने हेतु कीटनाशक का उपयोग किया जाना चाहिए। रोग ग्रसित पशुओं को रखने की जगह एवं उपयोग में लाए गए वाहन को डिसइनफेक्ट करने हेतु फिनोल, सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं क्वॉटरनरी अमोनियम कंपाउंड का निर्धारित अनुपात में उपयोग किया जाना चाहिए। लंपी त्वचा रोग से ग्रसित पशुओं का उपयोग प्रजनन कार्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
प्रायःलक्षण के अनुसार चिकित्सा से पशु 2 से 3 सप्ताह में ठीक हो जाता है, परंतु दूध उत्पादन में कमी की समस्या कई सप्ताह तक बनी रह सकती है। इस रोग से पशुओं में मृत्यु दर काफी कम है।
पशुपालन विभाग द्वारा बीमारी के प्रसार के रोकथाम को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी जारी किया गया है।
इससे संबंधित पोस्टर मुद्रित कराया गया है। इस पोस्टर का प्रदर्शन प्रत्येक पंचायत एवं गांव स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो संदेश द्वारा भी बचाव के उपाय का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी पशुपालकों के बीच सुनिश्चित कराने को कहा गया। अन्य माध्यमों से भी पशुपालकों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।
सभी टीवीओ को अपने प्रखंड अंतर्गत इस बीमारी से प्रभावित पशुओं की जानकारी गांव/ पंचायतवार संकलित रखने को कहा गया।
विभाग द्वारा निर्गत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। 3 दिनों के अंदर सभी टीवीओ को एसओपी का अनुपालन करा कर स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में एसओपी के अनुपालन का स्थल जांच भी किया जाएगा। स्थल जांच के क्रम में अगर अनुपालन नहीं पाया जाएगा तो संबंधित टीवीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (टीवीओ) उपस्थित थे। -
राजगीर के होटल रॉयल इंडिया में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न।
नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर के होटल रॉयल इंडिया में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई। नवनिर्वाचित संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद संयोजक मंडल के सदस्य शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने मीडिया को बताया कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एक संयोजक एक कोषाध्यक्ष एवं संयोजक मंडल को विस्तार करते हुए 15 सदस्य टीम का गठन किया गया बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को किसानों को लाने एवं कोर्स देने का जिम्बारी दी गई।
बैठक में 26 नवंबर को किसान महापंचायत को सफल बनाने, एमएसपी पर कानून बनाने, बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, दाखिल खारिज परिवार्जन रसीद कटाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने अग्नीपथ योजना वापस लेने की मांग आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
राजगीर के मेला मैदान में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडल का विस्तार किया गया जिसमें 15 सदस्य लोगों को शामिल किया गया इस बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने की अंत में बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि किसा राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत में एक लाख किसानों को प्रस्ताव जुटाने का प्रस्ताव पास किया गया।इस बैठक में जवाहर निराला सुरेंद्र प्रसाद जयराम सिंह अनिल कुमार सिंह उमेश जी अजय कुमार पटेल कृष्ण प्रसाद यादव राम अवतार सिंह विजयकांत सिन्हा उत्तम कुमार उपेंद्र कुमार राम यादव उमराव प्रसाद निर्मल ललन कुमार अरविंद कुमार जगत सिंह पवन कुमार सुहेल कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
-
छठ पूजा को लेकर बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण
हार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार छठ पूजा को लेकर बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के साथ स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता भी मौजूद रहे। छठघाट के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों का की समस्याओं को भी सुना एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए। वही इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार के पलटी मारने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है पहले खुद के बारे में तय कर लेना चाहिए कि कि वह क्या करना चाहते हैं प्रशांत किशोर को जो हायर करेगा उसके पक्ष में ही प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे।
कभी बंगाल में ममता बनर्जी के प्रचार में चले जाते हैं कभी कांग्रेस के प्रचार प्रसार को लेकर उत्तर प्रदेश चले गए थे। प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है जो किसी के बारे में भविष्यवाणी करेंगे लेकिन नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का जो कदम उठाया है। उस समय से देश में एक नई राजनीतिक स्थिति पैदा हुई है पूरे देश में इस राजनीतिक परिस्थिति का स्वागत हो रहा है ।
आने वाले 2024 के चुनाव में इसका फलाफल जरूर निकलेगा। वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि इसके पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं वह आरक्षण नियम के पालन करते हुए ही चुनाव हुआ था। खासकर भारतीय जनता पार्टी जुड़े जो नेता है उनके दिमाग में हमेशा आरक्षण विरोधी बात ही पनपता है। तभी तो आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में जाकर मुकदमा दायर करते हैं और अति पिछड़ों के आरक्षण रोकने की दिशा में पहल करना चाहते हैं हाई कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन किया जाएगा।
-
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि होगी भारतीय जनता पार्टी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 36 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस लक्ष्य की बढ़ रही है और बिहार के प्रत्येक जिलों में बूथ अध्यक्षों का बड़ा सम्मेलन किया जा रहा है।
नालंदा में इस वर्ष बूथ अध्यक्ष के सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री जयसवाल आज बिहारशरीफ परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में जितनी नौकरियां उपलब्ध है उनका डाटा निकाला गया उससे अनुसार लोगों को नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 2014 से मुद्रा लोन, पीएमईजीपी योजना के तहत करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर जदयू को गठबंधन में शामिल नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का सुरक्षित अपराध करने का जगह पटना हो गया है। पटना में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।
-
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बच्चों को विद्यालय में बांटी गईं जूता।
प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी के बच्चों को गूंज के सहयोग से दिया गया जूता। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में गूंज संस्था पटना के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा बांटी गईं उपस्थित बच्चों के बिच जूता। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापिका चंचला सिन्हा के अध्यक्षता में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर लोहड़ी विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं छात्र छात्राओं को जूता दिया गया।
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है कभी विद्यालय में स्कूल टू स्कूल किट वितरण कभी सैंडिल वितरण और आज जूता दिया गया । ठीक ठण्ड आने के पहले ही यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि आने वाले समय में अभिभावक को बच्चों के लिए जरूरत पुरा करने में मदद मिलेगी।
उपस्थित रहे महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं कभी श्रमदान तो कभी पौधा लगाने के लिए और समाज हित में निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सहयोगी माधव मोहन श्रवण कुमार जितेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।
-
बिहार शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के गांधीनगर के जन भवन में ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग एवं इंडिया लिमिटेड प्रोजेक्ट के द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जन के सचिव रामाकांत शर्मा, प्रखंड के प्रमुख मनोज पासवान,पूर्व उपप्रमुख प्रमोद कुमार,समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, शिक्षाविद सिया शरण प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता दिलखुश, निवर्तमान वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ शालू ने किया इसके बाद गांधीजी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया
इस दौरान संबोधित करते हुए डॉ आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व नई शिक्षा नीति और शिक्षा का महत्व जब सरकार को लेकर गया एक दिवसीय प्रशिक्षण चला जा रही है काफी बेहतर है। शिक्षा का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक उन्होंने बताने का कार्य किया है, इसके अलावा संबोधन भाषण में अपने अपने तरीके से लोगों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनी कुमारी ने की जबकि इस समारोह में मुकेश कुमार, शिवानी कुमारी,सोनी कुमारी, सुषमा कुमारी,मनीष कुमार वर्मा, धनंजय कुमार, कुमार कांत सिंह रामबाबू कुमार, रानी कुमारी, मनीष कुमार,रंजू देवी, उजाला कुमारी, सुदामा पासवान, रामबाबू कुमार,मनीष कुमार, शशि कुमार,पुष्पा कुमारी, सुषमा कुमारी, यशोदा कुमारी आदि उपस्थित थे ।
-
महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी बनाई गई।
बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल बारादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई बैठक में किसान महापंचायत को सफल बनाने, एमएसपी पर कानून बनाने, बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, दाखिल खारिज परिवार्जन रसीद कटाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने अग्नीपथ योजना वापस लेने की मांग आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। राजगीर के मेला मैदान में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया
इस संयोजक मंडल के सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद यादव उमराव प्रसाद निर्मल कल्लू सिंह रामा अवतार सिंह शाहनवाज जयराम सिंह प्रोफेसर शिव कुमार यादव अनिल पासवान अजय पटेल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा को बनाए गए इस बैठक में 15 जिले के किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं राम अवतार सिंह ने की इस बैठक में है सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता के रूप में रामदेव चौधरी को बनाए गए अंत में बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि किसा राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत में एक लाख किसानों को प्रस्ताव जुटाने का प्रस्ताव पास किया गया।इस बैठक में उपस्थित मोहन प्रसाद भरत प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया विष्णु देव प्रसाद पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद विनोद कुमार महेंद्र प्रसाद राजेंद्र प्रसाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।