Category: Bihar News

  • राष्ट्रीय उद्यमिता माह के अवसर पर “एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिताएं” पर पोस्टर लॉन्च

    उपविकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के द्वारा आज “एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिताएं” पर पोस्टर विमोचन किया गया।
    भारत सरकार में उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा हस्तक्षेप के माध्यम से लचीला ग्रामीण भारत को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। राष्ट्रीय उद्यमिता माह (19 अक्टूबर – 20 “नवंबर) एक आदर्श , उद्यमशीलता की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए मंच है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद का उद्यमिता पर प्रतियोगिता के लिए आह्वान एक स्वागत योग्य प्रयास है l व्यावसायिक शिक्षा और कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डिग्री कॉलेजों से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए परिसर में कौशल निर्माण को सक्षम करना महत्वपूर्ण है। उद्यमिता और कारीगरी दोनों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक कॉलेज को छात्र स्वयं सहायता समूह (एसएसएचजी) बनाना चाहिए l महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं पुराने छात्र संघ के माध्यम से ऐसे एसएसएचजी के प्रयासों का समर्थन करें।राष्ट्रीय उद्यमिता माह के अवसर पर "एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिताएं" पर पोस्टर लॉन्च
    ऐसे समूह/प्रकोष्ठ स्थानीय के साथ इंटरशिप और अप्रेंटिसशिप में भी मदद कर सकते हैं
    व्यवसायों और स्थानीय प्रशासन। अनुभवात्मक अधिगम से संबंधित ऐसी प्रथाएं
    युवाओं को कौशल प्रदान करने की प्रथाओं में स्थिरता ला सकता है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एमजीएनसीआरई) सामाजिक कार्य कॉलेजों, व्यावसायिक शिक्षा नई तालीम और में संस्थागत प्रकोष्ठों सामाजिक उद्यमिता, स्थिरता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठों (एसईएसआरईसी) का गठन और पालन करके व्यावसायिक शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा दे रही है। शिक्षा महाविद्यालयों में प्रायोगिक शिक्षण प्रकोष्ठ (वेंटेल), और
    प्रबंधन संस्थानों में ग्रामीण उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (आरईडीसी)। परिसर और समुदाय के साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद जुड़ाव लाभकारी है और छात्रों में अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से सामाजिक उत्तरदायित्व और जीवन मूल्यों को विकसित करने के एक भाग के रूप में है।
    उच्च शिक्षा संस्थानों को भी व्यावसायिक शिक्षा और कौशल पर प्रकोष्ठ बनाकर इस राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए अपना समर्थन देने का आह्वान किया गया। ग्रामीण उद्यमिता विकास और सामाजिक उद्यमिता। उद्यमिता प्रतियोगिताओं पर एम.जी.एन.सी.आर.ई. का पोस्टर जारी किया गया। एम.जी.एन.सी.आर.ई. भारत में विश्वविद्यालयों और स्वायत्त संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले उच्च शिक्षा कार्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम इनपुट को डिजाइन, विकसित और बढ़ावा देता है। एम.जी.एन.सी.आर.ई. के लिए फोकस की उच्च शैक्षिक धाराओं में शामिल हैं: ग्रामीण अध्ययन, ग्रामीण विकास, ग्रामीण प्रबंधन, सामाजिक कार्य और शिक्षा। पाठ्यक्रम इनपुट ग्रामीण भारत के लिए प्रासंगिक सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों क्षेत्रों से संबंधित हैं। लचीला ग्रामीण भारत के निर्माण की प्रक्रिया में भारत में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम को शामिल करने के लिए, यानी उन्नत भारत के लिए उन्नत ग्राम l नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत पाठ्यचर्या इनपुट और मान्यता पाठ्यक्रम और उच्च शिक्षण संस्थानों को तैयार करना और पहचानना, जो टिकाऊ, जलवायु और आपदा अनुकूल ग्रामीण आजीविका के विकास को सक्षम बनाता है।

    कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपविकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों एवं संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित महाविद्यालयों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कॉलेजों में आवश्यक व्यवस्था शिक्षित कराने को कहा गया।
    सभी कॉलेजों के साथ जिला स्तर से एक-एक रिसोर्स पर्सन को सम्बद्ध करने को कहा गया ताकि छात्रों को उद्यमिता से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके।
    इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एम.जी.एन.सी.आर.ई. के डिस्ट्रिक्ट सस्टेनेबिलिटी मेंटर डॉ. राजकिशोर, डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन आसित कुमार तथा हनी कुमारी भी मौजूद थीं l

  • रॉयल पैलेस होटल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी।

    बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल बारादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आगामी 20/10/ 2022 को समय 10 बजे से होगी। बैठक में आगामी 26 नवंबर को राजगीर के प्रस्तावित मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने एमएसपी पर कानून बनाने मुफ्त बिजली देने कर्ज माफ करने किसानों पर से आंदोलन के क्रम में हुए झूठे मुकदमे वापस लेने। बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू किया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा होगी इस बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज जैनेंद्र कुमार कल्लू सिंह वी पी सिंह सुरेंद्र यादव रामदेव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहेंगे।
    राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए यह राज्य स्तरीय बैठक होगी इस बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप देते हुए कोर कमेटी का गठन एवं संचालन समिति बनाई जाएगी।इस किसान महापंचायत में देश एवं राज्य स्तरीय जिला स्तरीय किसान प्रतिनिधियों एवं का जमावड़ा होगा।

  • अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव

    नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के बनोलिया में सोमवार की देर रात विवादित भूमि पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हुए थे। जिसे रोकने के लिए गए अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस बल पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमे दो पुलिसकर्मी सुधीर कुमार और दिलीप राम बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया। इस घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग ने कहा की इस घटना से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ कारवाई शुरू कर दी गई जिन्हे भी चिन्हित किया जायेगा

    उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक अंचलाधिकारी के घायल कर्मी सुधीर कुमार के सर पर चोट लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जमीनी विवाद को लेकर बना लिया गांव शुरू से ही संवेदनशील रहा है बावजूद पुलिस उस इलाके में बिना तैयारी के ही चली जाती है और खुद चोटिल होकर वापस भी आ जाती है।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान

    पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक बार फिर से जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं. सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा जनसंपर्क अभियान को लेकर रहुई प्रखंड होते हुए हरनौत प्रखंड पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का रहुई प्रखंड के रामपुर इंदवास, निजाय मंदिलपुर हवनपुरा समेत कई इलाकों में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत फूल मालाओं से किया। वही इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने रहुई प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर्म भूमि कहे जाने पर कहा कि यह रहुई प्रखण्ड सभी लोगो का है।जितना सीएम नीतीश का है उतना ही मेरा भी है क्योंकि हम भी नालंदा जिले के ही रहने वाले है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के जितने भी हमारे साथी हैं उनके बुलावे पर हम उनके बीच इसी तरह से आते जाते रहते हैं। हम कार्यकर्ताओं के बीच जब आते हैं तो उनका उत्साह इसी तरह से देखता है और उनके बुलावे हम इसी तरह से आते ही रहते हैं।

  • भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा धरना का आयोजन किया गया।

    नगर निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर पूरे नालंदा जिला के प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रहुई प्रखंड और बिहार शरीफ प्रखंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ चुनाव को लेकर धरना दिया। इस धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय रहते आप संभल और सुधर जाइए क्योंकि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हक है उसे आरक्षण मिलना चाहिए और नगर निकाय चुनाव भी जल्द से जल्द सरकार को करना चाहिए ताकि यहां के आम जनता को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हितेष होने का ढोंग करते हैं। वह जनता सब देख रही है अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आने वाले वक्त में पार्टी के तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके बाद हम लोग प्रखंड स्तर पर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

  • ट्रैकिंग कैम्प कम्पीटिशन में नार्थ ईस्ट के कैडेटों का रहा दबदबा

    बिहार शरीफ : ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप राजगीर के सातवे दिन एनसीसी कैडेट्स के बीच कम्पीटिशन हुए। जिनमें क्विज , पेंटिंग, रस्साकशी, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग आदि प्रतियोगिताएं करायी गईं। सबसे ज्यादा रोमांच रस्सी खींच प्रतियोगिता में रहा। इसमें नार्थ ईस्ट के कैडेट्स ने ओडिसा एवम बिहार एन्ड झारखंड के कैडेटों को पटखनी दी। नॉर्थ ईस्ट के कैडेट बिना पराजित हुए प्रतियोगिता में विजयी होने में सफलता पाई। उसी तरह क्विज में भी उन्हें प्रथम स्थान मिला जबकि बिहार एन्ड झारखंड को दूसरा तथा ओडिसा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

    इसी तरह पेंटिंग प्रतियोगिता में ओडिशा के कैडेटों ने बाजी मारी। इसमें बिहार एन्ड झारखंड को दूसरा तथा नार्थ ईस्ट के कैडेट को तीसरा स्थान मिला।जानकारी हो कि आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प राजगीर 11 अक्टूबर से जारी है। जिसका समापन 18 अक्टूबर को हो जाएगा। इस कैम्प में बिहार एन्ड झारखंड, ओडिशा के अलावा नार्थ ईस्ट के विभिन्न राज्यों से लगभग 350 कैडेट्स, 11 एनसीसी अधिकारी, 40 की संख्या में आर्मी इंस्ट्रक्टर व सिविलियन स्टाफ की सहभागिता रही।

    सोमवार की शाम को सभी इवेंट की समाप्ति, क्लोजिंग एड्रेस के बाद 18 अक्टूबर से सभी निदेशालय के कैडेट अपने अपने घर को रवाना हो जाएंगे। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
    पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बिहार एन्ड झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जेनरल इन्द्रवालन के अलावा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट उपस्थित रहे।

    ट्रैकिंग कैम्प में डिप्टी कैम्प मैनेजर ले कर्नल डी अजित कुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल एस एन ठाकुर, एएनओ कैप्टेन एस ए अता, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय, लेफ्टिनेंट डी जेना, लेफ्टिनेंट रुद्र प्रसाद नंदा, लेफ्टिनेंट पी मधुकर, लेफ्टिनेंट संजय कुमार बेहरा, लेफ्टिनेंट दुर्योधन जेना,लेफ्टिनेंट डोमिनिक,थर्ड ऑफिसर अजय कुमार, रुद्रदेव पंजियार, नित्यानंद कुंवर, जेसीओ सूबेदार, डी बी राणा, धनंजय सिंह, शंकर जादव, एनसीओ राजकुमार के अलावा सिविल कर्मी हेड क्लर्क सचिन कुमार, ट्रेंनिग ब्रांच के विजय शंकर, अखिलेश प्रसाद सिंह , सुमित कुमार सिंह,टुनटुन सिंह, रवि रंजन सिंह रहे।

  • मृतक नीतीश कुमार के परिवार से मिले।

    नालंदा जिला के थाना नूरसराय संख्या 386 /2022 गांव जगदीशपुर तियारी में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी व अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास नीतीश कुमार के परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिए एवं अगल-बगल पड़ोसी से पता चला कि यह घटना 14/10 / 2022 को रात की है।

    जो सत्य है मृतक की बॉडी सुबह में मिली मृतक नीतीश कुमार के 15 दिन पहले उसी गांव के रिश्ते में मौसेरा भाई दयानंद कुमार आर्य से विवाद हुआ था उस समय कहा गया था कि 1 महीने के अंदर मौत के घाट उतार दूंगा और ऐसा ही हुआ इस घटना में अभी तक एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है और तीन अभियुक्त फरार चल रहा है आगे दोनों नेताओं ने सरकार एवं प्रशासन से मांग कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए तथा हत्यारे को स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो और फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अनाथा बहुजन सेना एवं अन्य संगठनों द्वारा जन आंदोलन होगा।

    इस मौके पर मृतक के भाई अभिमन्यु कुमार उर्फ दीपक कुमार नंदू दास विजय दास रेनू देवी मीना देवी चंद्रिका दास आदि लोग उपस्थित थे

  • नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत

    जन्म दिवस के मौके पर छात्रों को दिखाई गई डॉक्युमेंट्री
    पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन, वैज्ञानिक सोच एवं उनके विजन पर कार्य करने के लिए नालंदा कॉलेज में कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत की गई।

    इस अवसर पर डॉ कलाम का जयंती समारोह के दिन उनके जीवन पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री भी छात्रों एवं शिक्षकों के बीच दिखाया गया। स्टडी सर्किल के कनवेनर डॉ शशांक शेखर झा ने बताया की इससे छात्रों को जोड़कर नई एवं वैज्ञानिक सोच के बारे में चर्चा एवं परिचर्चा किया जायेगा।

    उन्होंने बताया की कलाम का जीवन भारत के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है इसलिए वे उनके किये गए कार्यों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति में सहयोगी बन सकते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने डॉ कलाम को युगद्रष्टा कहा एवं उनके कठिन जीवन के बारे में बताया। उन्होंने कहा की अल्प संसाधन होने के वावजूद सफलता के शिखर तक पहुंचकर डॉ कलाम ने करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है।

    आईक्युएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल ने कहा की कॉलेज में भारत के कुछ चुनिंदा महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं कार्यों से छात्रों को प्रेरित करने के लिए 6 स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सावित्री बाई फुले एवं कलाम स्टडी सर्किल की शुरुआत हो चुकी है।

    इसके अलावे गांधी, अंबेडकर, विवेकानंद एवं चंद्रगुप्त के नाम पर स्टडी सर्किल बनाये गए हैं। सभी स्टडी सर्किल को एक शिक्षक कन्वेनर के तौर पर चलाएंगे एवं छात्रों को जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में बॉटनी विभाग के डॉ सुमित कुमार, भूगोल विभाग के डॉ भावना एवं डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सरवर अली, परमानंद कुमार, अलीमुद्दीन, संगीता कुमारी आदि शिक्षकों ने छात्रों के साथ भाग लिया

  • नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैठक

    वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर बरसे मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ।
    नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राज्य समन्वयक पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान। साथ में मंच के राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ,सीपीएम नेता परमेश्वर राजवंशी, सुरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव अजय यादव व अन्य ,

  • स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।

    गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना सरकार का लक्ष्य:- नूतन कुमारी मुखिया,मिशन निर्माण नालंदा स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन ग्रामीण लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत रविवार को परवलपुर प्रखंड के मई पंचायत में द्वितीय चरण की शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परवलपुर मुखिया नूतन कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सदस्य सोनू मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव के लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए चिंतित है क्योंकि गांव के अंदर कई तरह की बीमारियां बरसात के दिनों में पनपती है। हर क्षेत्र में राज्य की सरकार योजना चला रही है। उसी की कड़ी में यह भी योजना है। इसके पहले सरकार के द्वारा घर-घर शौचालय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अभियान की शुरुआत की गई थी जो काफी सफल भी रहा।राज्य की सरकार ने यह निर्णय लिया है हर घर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था किया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत पंचायत में रहने वाले लोगों को एक ब्लू और एक हरा रंग का डस्टबिन दिया जा रहा है। जिसमें सूखा कचरा गीला कचरा रखने की अपील भी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को और सुसज्जित बनाने को लेकर हर वार्ड में दस दस लाइट की व्यवस्था की जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान और पंचायत स्तर पर चौपाल भी लगाया जाएगा। विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों में भी इस अभियान को लेकर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता लाई रही है प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है।