जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने हिलसा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। जाप नेता राजू दानवीर ने तेल्हाड़ा में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। फुटबॉल मैच देखने के दौरान जाप नेता राजू दानवीर के द्वारा पुरस्कार का भी वितरण किया गया। वही इस मौके पर जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जितना भी वादा चुनाव के पूर्व किया गया था। वह धरातल पर अभी तक उतरा नहीं है क्योंकि वर्तमान समय विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है। दो बार केंद्र में सत्ता पक्ष में रहने के बावजूद केंद्र की सरकार बिहार को आश्वासन दिया था, वह एक आश्वासन भी अभी तक केंद्र की सरकार पूरा नहीं कर पाई है। खासकर बिहार की जनता इनके द्वारा दिए गए आश्वासन को खूब देख रही है। ना तो बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है ना महंगाई दूर हो रही है इन सबों से सबक लेते हुए जनता गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में कोई भी भूल नहीं करने जा रही है और जनता अपने वोट के माध्यम से बीजेपी को सबक सिखाएगी। राजू दानवीर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर पाई इसीलिए कहीं ना कहीं केंद्र सरकार को भारी नुकसान इस उपचुनाव में उठाना पड़ सकता है क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Category: Bihar News
-
स्व० भागवत प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा
आज नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ हिरण्य पर्वत पर आयोजित शहर के लोकप्रिय, जनप्रिय BJP विधायक आदरणीय डॉ सुनील कुमार जी के महान परोपकारी, कर्मनिष्ठ, सहृदयी समाज सेवी पिताजी स्व० भागवत प्रसाद जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हिरण पर्वत जय हनुमान आराधना समिति बड़ी पहाड़ी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।
इस पर्वत पर हिरण्येश्वर धाम मंदिर निर्माण में जितनी भी बात कही जाए वो शब्द कम पड़ जायेंगे। मंदिर निर्माण की अवधि में तत्कालीन नालंदा S.P गुप्तेश्वर पाण्डेय जी थे। वह भी उनके पिताजी का समाज सेवकों में जिस तरह प्रसिद्ध नाम था वो भी आश्चर्यचकित थे। ये ऐसे समाज सेवक थे जिन्होंने सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे यही कारण था कि गरीब बंधुओं के दिलों में बेहतरीन जगह बनाएं। इन्हें अपने क्षेत्र में हीं नहीं बल्कि जिला और राज्य में भी एक अलग समाज सेवक के रूप में पहचान थी।ये संघर्ष कठिनाइयां को झेलते हुए अपने अथक प्रयासों से अपने समाजसेवियों के समर्थन के बदौलत मन में जो निष्ठा,लगन ठानते हुए इस भव्य मंदिर निर्माण का स्वरूप प्रदान करने में जो अमिट छाप छोड़ कर गएं हैं वो सदा हम सबों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। इस मंदिर का निर्माण करने वाले एक चमकता सितारा अब हम सबों के बीच उपस्थित नहीं रहे। भगवन इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार जनों को सहनशक्ति प्रदान कर ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने कहा कि इस मंदिर बनने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। -
पर्यटन एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन करेगा मंच
राजगीर :- पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ विक्रेता नियमावली व स्कीम बनाया है जिसके तहत जितने भी फुटपाथ वेंडर हैं उसके लिए नगर विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा एवं कोरोना काल में हुए छति पूर्ति के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दस हजार रुपये का लोन फुटपाथ वेंडरों को दिया है जिससे कि कोरोना काल में हुए क्षतिपूर्ति का कुछ हद तक कम किया जा सके।
लेकिन दूसरे तरफ राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के झूला पर जोन के फुटपाथ दुकानदारों के साथ वन विभाग एवं पर्यटन विभाग के पदाधिकारी पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को ताक पर रखकर बरसों से अपना रोजी-रोटी चला रहे पथ विक्रेताओं को अपने स्वरोजगार से बेदखल करना चाहते हैं इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बातें नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा उन्होंने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार पर चलकर अपना स्वरोजगार करते हैं इसलिए संगठन के दुकानदारों के प्रति वन विभाग एवं पर्यटन विभाग सख्ती से पेश ना आए तथा हटाने से पहले वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कर पुनर्वासित करें उसके बाद उनको अपनी जगह से हटाए अन्यथा उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
और उनके खिलाफ लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं पर्यटन मंत्री बिहार सरकार को दिया जाएगा।
मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे अर्थात संगठन में ही कलयुग में शक्ति है आप लोग संगठित रहें और संगठन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते रहें आपके साथ पूरा राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार खड़ा है आवश्यकता पड़ने पर पूरे राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार आपके सहयोग के लिए सड़क पर उतर पड़ेंगे।
इस अवसर पर सीपीआई के परमेश्वर राजवंशी, सीपीएम के सुरेंद्र यादव, झूला पर जोन के अध्यक्ष अजय कुमार, राज्य फुटपाथ कॉपरेटिव सोसायटी के सदस्य नागेन्द्र यादव , राजेश उपाध्याय छोटू पासवान ने भी उपस्थित फुटपाथ दुकानदारों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विपिन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार बिरजू कुमार राजेश कुमार नंदलाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अपनी अपनी दुकान बंद कर फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे। -
लोकशक्ति विकास पार्टी द्वारा घोषित
लोकशक्ति विकास पार्टी द्वारा घोषित , पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम का नालन्दा जिला आयोजन समिति का बैठक स्थानीय जिला कार्यालय कमरूद्दीनगंज बिहार शरीफ ने किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह जी ने कि लोकशक्ति को जगाकर विकास के प्रति जिम्मेवार बनाने हेतु पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जबतक जनता चुप है तबतक सत्ता सुख में है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अमित कुमार ने कहा हर घर जगाना है विकसित बिहार बनाना है।
प्रदेश महासचिव डॉ.सूर्यदेव चन्द्रपाल ने कहा कि पांच लाख-गांधी मैदान पटना कार्यक्रम लक्ष्य नहीं हमारा रास्ता है।
हमारा लक्ष्य विकसित बिहार बनाना है।
सर्वसम्मति से पांच लाख-गांधी मैदान कार्यक्रम हेतु दस हजार गांवों में आयोजन समिति गठन कर हेतु संकल्प लिया गया।इस अवसर पर निरंजन सिंह, अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह, दिलिप कुमार सिंह, अमरदीप भारती, अशोक सिंह, चांदो बाबू, प्ररितोष कुमार,राणा गोपाल, जीतेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह @ सोनु सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।
-
लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।
मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा कैड़ी गांव में श्रमदान के लिए सैंकड़ों लोगों को किया जागरूक।। श्रमदान कार्य करने से मिलती है स्वस्थ लाभ । नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे निरन्तर प्रयास कर रहे अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वच्छता अभियान चलाया गया है गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के देखरेख में म्यार पंचायत के कैड़ी गांव में ग्रामीणों के सहयोग से नली गली रास्ते का साफ सफाई किया गया ।
पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए जागरूक हो और समाज हित देश हित के प्रति समर्पित हो कर स्वच्छता का महत्व के साथ श्रमदान का महत्व बताया हम और हमारा उत्साह ही आने वाले समय और परिवार समाज हित में कार्य कर आमजन का प्रयास कर ने से सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है आज श्रमदान से गांव स्वच्छ सन्देश लोगों को पसंद आएगी और अपने स्तर से गांव स्वच्छ रखने में सहायक होंगे आज का समय मलैरिया डेंगू जैसे बिमारी घर घर दशतखत देने वाली है उसके पहले ही हम सब मिलकर समाजिक सुरक्षा में तैनात है और अपने कार्य श्रम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन दायू में ऊर्जा मिलती है ईसी क्रम में कैड़ी गांव के सैकड़ों लोग शामिल होकर स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे यह अनोखा कार्यक्रम में सहयोगी महावत प्रसाद सिंह उर्फ धनंजय सिंह वार्ड 6 सदस्य अयोध्या पासवान वार्ड 5 विनय शर्मा के सनटु पासवान शंकर पासवान निरज कुमार रवि कुमार पासवान के साथ सैकड़ों श्रद्धालु श्रमदान कर्ता उमंग के साथ शामिल थे।।
-
बड़गांव छठ महोत्सव लोकगीतों से झूमेंगे सूर्यनगरी बड़गांव में श्रद्धालु
ऐहिसाहिक सूर्य नगरी बड़गांव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य एवं बडगांव छठ करने के लिए आने वाले भक्तों की सेवा हेतु विगत 4 वर्ष पूर्व बड़गांव इलाके के युवाओं द्वारा सूर्यनारायण जागृति मंच (बडगांव) की स्थापना की गयी है।मंच के प्रयास से वर्ष 2019 से ही ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ की शुरुआत की गई थी।कोरोना काल के बाद अब जन मानस की ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है। समाज अब त्रासदी से उत्सव की ओर बढ़ चला है।सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी मानक दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ इस वर्ष एक दिवसीय ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव का उद्देश्य बड़गांव की महत्ता को भारत के अलावे विदेशों में भी प्रचारित-प्रसारित करना है और इसी उद्देश्य से ऑनलाइन आयोजित बैठक में मंच के मार्गदर्शक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश की अध्यक्षता में सूर्यनारायण जागृति मंच(बडगांव) के संयोजक अखिलेश कुमार, महामंत्री पंकज कुमार एवं मंच के सभी सक्रिय सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवियों के साथ–साथ बिहार के युवा प्रतिभावान कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि बड़गांव छठ महोत्सव के माध्यम से युवाओं को लोक संस्कृति व परंपरा से अवगत कराना और उन्हें जोड़ना है।मंच के संयोजक अखिलेश कुमार एवं पंकज कुमार के बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़गांव एवं आस-पास के गांव के आम नागरिकों के साथ-साथ शिक्षाविद, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन एवं सार्थक सहयोग निरंतर मिल रहा है।
कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि साहित्य संस्कृति का सबसे बड़ा संबाहक होता है। कविताओं और गीतों के माध्यम से हम जन-जन तक सूर्यनगरी की महिमा पहुंचा सकते हैं। बड़गांव छठ महोत्सव की परिकल्पना ऐतिहासिक सूर्यनगरी बडगांव की महिमा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित करने का सार्थक साझा प्रयास है। सबों का सहयोग और मार्गदर्शन से ही हम इसे उत्कृष्टता प्रदान कर सकते हैं। इस वर्ष का आयोजन अन्य वर्षों से और भव्य होगा। देश भर से अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त कवि-कवयित्री के साथ-साथ बिहार प्रसिद्ध गायक फोक स्टार ऑफ इंडिया सत्येंद्र संगीत और उनकी टीम द्वारा लोकगीतों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।
कवि सम्मेलन में शालिम होने वाले कवियों के नाम:
दिनेश देवघरिया, राष्ट्रीय ओज कवि, पटियाला (पंजाब)
अनंत महेंद्र, युवा गीतकार, धनबाद झारखंड
यह छठ जरूरी है फेम कुमार रजत, पटना (बिहार)
चंदन द्विवेदी, प्रसिद्ध कवि, पटना (बिहार)
रंजीत दुधु, मगही हास्य कवि
प्रशांत बजरंगी, युवा ओज कवि, बनारस
आराधना अन्नू, बेगूसराय
केशव प्रभाकर, बाल कवि, बेगूसराय
अध्यक्षता – उमेश प्रसाद उमेश, वरिष्ठ साहित्यकार व कवि
संचालन – संजीव कुमार मुकेश, युवा कवि , नालंदालोकगायन हेतु:
सत्येंद्र संगीत एवं टीम50 सूर्य सेवक भी ड्रेस में रहेंगे तैनात
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 50 सूर्य सेवक ड्रेस कोड में पहचान पत्र के साथ सूर्य घाट एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगें। सभी सूर्य सेवकों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूर्य सेवक छठ व्रती माताओं-बहनों की सेवा के साथ-साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगें। मंच के सूर्यसेवक कोरोना सम्बन्धी नियमों के पालन हेतू जगह-जगह सूचना व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। मंच द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की जा रही है। पेयजल, छठव्रती माताओं के लिये चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था,यात्रियों के लिए रहने हेतु अस्थाई टेंट की व्यवस्था भी सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा किया जाएगा।मंच की कोर टीम के सदस्यों ने नालंदा प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मंच द्वारा आयोजित बड़गांव छठ महोत्सव एवं सूर्य सेवको की सेवा भाव से अवगत करवाया गया है एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रशासन की दी गई।
बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेम सागर पासवान,गोपाल जी सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।
-
मातृ शक्ति की बराबर सहभागिता के बिना संगठन कार्य पूर्ण नहीं : बीएमएस
बीएमएस बिहारश्री प्रतिनिधि। आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बिहार प्रदेश का प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश लाल जी एवं बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे द्वारा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि जब तक मातृ शक्ति के बराबर सहभागिता संघ में नहीं होगी, तब तक संगठन कार्य पूर्ण नही हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारतीय मजदूर संघ ही एक मात्र ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसमे केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला स्तर के इकाइयों में मातृ शक्ति के सहभागिता एवं नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की आनुपातिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए समय-समय पर महिला अभ्यास वर्ग आयोजित कर उन्हें आगे लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री नजमा खातून ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित, उद्योग हित, मजदूर हित में कार्य करने वाला एक मात्र मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है और इसका कार्यकर्ता होना मात्र ही हम सभी के लिए गर्व महसूस करने का कारण है।
● बिहार को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का सौभाग्य ऐतिहासिक निर्णय : राजेश लाल
कार्यक्रम को दूसरे सत्र में संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका बिहार को पहली बार मिला है, हम सभी को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तन मन धन से जुट कर राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल करना है। इसके लिय हम सभी को आज से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में बिहार की गलियों में निकलें जाने वाले शोभायात्रा में समूचे भारत वर्ष में आने वाले कार्यकर्ताओं के उपस्थिति के कारण लघु भारत का दर्शन होगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पाटलिपुत्र की धरती पर सम्पन्न होनेवाले अधिवेशन एक नई ऊर्जा देने वाला एवं ऐतिहासिक होगा।
● श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र
कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम सत्र में अभ्यास वर्ग को दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख दिलीप सतपथी ने संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने में श्रमिक नेताओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के श्रम सुधार कानून पर भी महिलाओ से संबंधित कानूनों एवं उसमें मिलने वाली सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं की सामाजिक सहभागिता एवं सक्रियता पर जोर देते हुए उनसे अधिक से अधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश महिला प्रमुख मंजू आर्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में बिहार के 9 जिलों से कुल 47 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अभ्यास वर्ग की सफलता में भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश मंत्री अशोक सोनू, नालंदा जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र प्रभात, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर प्रसाद, जिला मंत्री सुधीर पटेल, सहमंत्री मुकेश कुमार केशव, सन्तोष कुमार घायल, जिला संग़ठन मंत्री बलराम सिंह, कनक प्रकाश, अनिल प्रसाद सिन्हा ने अपनी भूमिका निभाई।
-
विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।
चंडी प्रखण्ड में आयोजित राजश्व शिविर में हुआ हंगामा।हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।शिविर में हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।शिविर में डीएम एडीएम एसडीएम कई पदाधिकारी रहे |
जनता की सहूलियत को देखते हुए चंडी प्रखंड में जिलाधिकारी एसडीओ एडीएम समेत कई राजस्व कर्मचारियों की अगुवाई में राजस्व कैंप का आयोजन किया गया था। इस राजस्व कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने भी शिरकत की थी। इस बैठक में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। वही इस प्राप्त आवेदन के आलोक में जब हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने जब चंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जमकर भड़ास निकाला। हरिनारायण सिंह के द्वारा चंडी सीओ के प्रति अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। इस अपमानजनक शब्दों को सुन वहां पर बैठे ग्रामीण भड़क गए और स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के लिए यह राजस्व कैंप हंगामा का भेट चढ़ गया।
वही इस संबंध में हरिनारायण सिंह ने फोन पर बताया कि चंडी प्रखंड के सीईओ का कार्य प्रणाली जीरो पर डायल हो गया है। इनका परफॉर्मेंस भी बिल्कुल शून्य पर डायल है। बात चाहे मुआवजा की हो भूमि विवाद परिमार्जन या फिर मोटेशन का हो सभी कार्यों में चंडी प्रखंड सीओ काफी पीछे चल रही हैं। विधायक हरिनारायण सिंह ने सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिचौलियों के माध्यम से काम करवाने का आरोप भी लगाया है। वहीं जदयू विधायक पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जातिवाद करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। पूरा मामला कहीं ना कहीं राजनीतिक से ओतप्रोत दिख रहा है। इस राजस्व कैंप में कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। इस शिविर के दौरान सीओ के प्रति काफी शिकायतों भरा आवेदन भी प्राप्त हुआ था। वहीं इस घटना के बाद चंडी सीओ ने फोन पर बताया कि इस घटना को लेकर वह काफी अपने आप मेंटली डिस्टर्ब महसूस कर रही हैं। इस राजस्व कैंप में चंडी प्रखंड के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत भी की।
-
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल मैं किया गया
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मेला का आयोजन कैंब्रिज स्कूल पहाड़पुरा मैं किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन को सहज एवं सुखद बनाता है औधोगिक क्रांति हमारे लिए वरदान सिद्ध हुआ है परंतु पारितंत्र पर इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे मानव सहित पूरा जीव जगत परेशान है इस स्थिति में पारितंत्र एवं स्वास्थ्य जैसे विषय पर हमारे बच्चे परियोजनाएं तैयार कर हमारा उत्साहवर्धन कर रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा के श्री केशव प्रसाद ने कहा कि विज्ञान में हर समस्या का समाधान मिलता है हमें विज्ञान से जुड़ी गतिविधि चलाकर जीवन को सफल बनाना है मानव जीवन हमें उत्कृष्ट कार्य करने एवं सबका भला करने के लिए मिला है हमारे बच्चे हर अभाव में अपनी पारितंत्र को समझ कर आसपास की समस्याएं विशेषकर डेंगू का प्राकृतिक समाधान ढूंढे हैं जिला कार्यरत पदाधिकारी स्थापना के सुजीत कुमार रावत ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच और उससे जुड़ा प्रदर्शन बता रहा है कि हमारे बच्चे कल के खुशहाल जीवन के लिए अभी से तैयार है श्री अनिल कुमार ने बताया कि बाल मन का विश्वास रश्मि से बढ़ता है हमारे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है एक से एक आकर्षित योजनाओं सिद्ध करती है कि हमारे छात्रों में सृजनशीलता का ग्रुप है बस मात्र अवसर प्रदान करने की जरूरत है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरविंद कुमार सचिव कैंब्रिज स्कूल ने कहा कि हमारे बच्चों में नवाचार का घूंट भरा हुआ है जिसे अनुकूलित अवसर प्रदान कर प्रदर्शित कराने की जरूरत है स्वागत करते हुए जिला समन्वय नालंदा के पदाधिकारी ने कहा कि नालंदा जिला के छात्र हमेशा राज्य एवं देश स्तर में प्रदर्शनी में अपना परचम लहराते हैं जिला रिसोर्ट प्रसन्न डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र की समझ एक व्यायक एवं सम सामाजिक विषय है जिसके प्रति हमारे बच्चे जागरूक हैं इसका प्रदर्शन परियोजना मैं दिख रहा है गुणवत्ता की परख कर उत्कृष्ट परियोजनाओं का मार्गदर्शन अनुरूप चयन किया गया है विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा पूर्व प्राचार्य स्नातक महाविद्यालय नालंदा श्री किशोर नंदा परामर्शदाता जिला कृषि कार्यालय नालंदा विश्व मोहन कुमार श्री विनोद कुमार क्षेत्रीय समन्वयक संजीव रंजन डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद राजाराम प्रसाद मंच संचालक सुनील कुमार संजय कुमार दीपू कुमार अजय कुमार एवं संतोष कुमार कर रहे थे
-
अनुमंडल पदाधिकारी उत्पाद कार्यालय बिहार के मालखाना का किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी में उत्पाद कार्यालय बिहारशरीफ के मालखाना का किया गया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी नालंदा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ द्वारा दिनांक 14.10. 2022 को संध्या में उत्पाद अधीक्षक कार्यालय बिहारशरीफ पहुंचकर मालखाना का भौतिक रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दो-तीन कांडो का अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वयं भौतिक रुप से जांच किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। कुछ मामलों में सुधार की आवश्यकता पाई गई, जिसके संबंध में उत्पाद अधीक्षक नालंदा को आवश्यक निर्देश दिया गया।