Category: Bihar News

  • पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।

    पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।। गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं फलदार पौधा।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में स्कूल के चार सौ बच्चों को मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा फलदार पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उचित प्रयास किया गया।

    यह कार्यक्रम गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर फलदार पौधा लगाने लगवाने का निर्णय संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार और महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ऊषा देवी अहिल्या देवी गौतम कुमार शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा,अनुज कुमार शिक्षिका प्रियंका कुमारी के साथ प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां के उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए बच्चों को बीच कि गई जिससे लोगों में भावना जागृत करने का काम किया गया है ।

  • मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91 वीं जयंती पर विशेष

    राकेश बिहारी शर्मा – ‘सपने वे नहीं होते, जो आपको रात में सोते समय नींद में आए बल्कि सपने वे होते हैं, जो रात में सोने ही न दें।’ ऐसी बुलंद सोच रखने वाले ‘मिसाइलमैन’ अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम (एपीजे अब्दुल कलाम) भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहे जाते हैं। जब कलाम ने देश के सर्वोच्च पद यानी 11वें राष्ट्रपति की शपथ ली थी तो देश के हर वैज्ञानिक का सर फख्र से ऊंचा हो गया था। वे ‘मिसाइलमैन’ और ‘जनता के राष्ट्रपति’ के रूप में लोकप्रिय हुए।

    संयुक्‍त राष्‍ट्र संगठन ने वर्ष 2010 से डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के शिक्षा और छात्रों के लिए उनके प्रयासों को स्‍वीकारते हुए उनकी जन्‍म तिथि 15 अक्‍टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। तब से हर साल 15 अक्‍टूबर को छात्र इसे एक जश्‍न के तौर पर मनाते आ रहे हैं। कलाम जी एक वैज्ञानिक और एक इंजिनियर के रूप में विख्यात है। कलाम जी ने हमेशा अपनी ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से छात्रो से जुड़े रहे और उनके भाषण, वो खुद छात्रो के लिए एक प्रेरणा थे। अब्दुल कलाम जी विद्यार्थियों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थे। उनका व्यवहार, आचरण और उनके द्वारा दिया जाने वाला भाषण सबको प्रभावित करता था।

    आज मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जी की 91वीं जयंती है। प्रख्यात वैज्ञानिक, अभियंता, श्रेष्ठ शिक्षक, भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व ग्यारहवें राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का देश हमेशा आभारी रहेगा। भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का सपना देखने वाला ये कर्मवीर योद्धा मरते दम तक देश के लिए काम करते रहे एवं आखिरी क्षणों में भी विद्यार्थियों व बच्चों को हमेशा से अपने ओजस्वी भाषण से प्रेरित करते रहे।आज से छह साल पहले 27 जुलाई 2015 को उनका निधन मेघालय के शिलांग में हुआ था। यहां वे एक कॉलेज लेक्चर देने गए थे। मशहूर वैज्ञानिक अब्दुल कलाम आईआईएम शिलॉन्ग में लेक्चर दे रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अफसोस डॉक्टरों की टीम उन्हें बचा नहीं सकी। 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था।
    एपीजे अब्दुल कलाम कहते थे – ‘मैं शिक्षक हूं और इसी रूप में पहचाना जाना चाहता हूं।’ और सचमुच अपनी अंतिम श्वास लेते समय वे विद्यार्थियों के बीच ही तो थे एक शिक्षक के रूप में। वे हमारी आंखों में आंसू नहीं, स्वप्न देखना चाहते थे। वे कहा करते थे- ‘सपने वे नहीं होते जो सोते वक्त आते हैं, बल्कि सपने तो वे होते हैं जो कभी सोने ही नहीं देते।’ युवाओं के बूते देश में नई क्रांति लाने का उनका यह ध्येय नवीन भारत की आधारशिला थी। सचमुच डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसा व्यक्तित्व का इस धरती पर जन्म लेना भारत के लिए गौरव की बात है।

    एक बार डॉ. कलाम जब स्कूल के बच्चों को लेक्चर दे रहे थे तभी बिजली में कुछ गड़बड़ी हो गई।डॉ. कलाम उठे और सीधा बच्चों के बीच चले गए और उन्हें घेरकर खड़े हो जाने के लिए कहा। इस तरह से उन्होंने लगभग चार सौ बच्चों के साथ बिना माइक के संवाद किया। राष्ट्रपति बनने के कुछ दिन बाद वो किसी इवेंट में शरीक होने केरल राजभवन त्रिवेंद्रम गए। उनके पास अपनी तरफ से किन्हीं दो लोगों को बुलाने का अधिकार था, और आप जानकर हैरान होंगे कि उन्होंने किसे बुलाया – एक मोची को और एक छोटे से होटल के मालिक को। दरअसल, डॉ. कलाम बतौर वैज्ञानिक काफी समय त्रिवेंद्रम में रहे थे, और तभी से वे इन लोगों को जानते थे, और किसी नेता या सेलेब्रिटी की बजाए उन्होंने आम लोगों को महत्व दिया। ऐसी ऊँची सोच रखने वाले ‘मिसाइलमैन’ अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम भारतीय मिसाइल प्रोग्राम के जनक कहे जाते हैं।

    अब्दुल कलाम के विचार आज भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। एक मछुआरे का बेटा ट्रेन के द्वारा फेंके गए अखबारों के बंडल को सही करके वितरण करने के बाद स्कूल जाया करता था। बचपन में अखबार बांटने वाला वही बच्चा अपने जीवन में ऐसी ऊंचाई छू लेता है कि वो एक दिन दुनिया के समस्त अखबारों की सुर्खियां बटोरता नजर आता है। वास्तव में डॉ. कलाम का जीवन, समाज के अंतिम व्यक्ति के राष्ट्र का प्रथम नागरिक बनने की एक प्रेरणादायक कहानी है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम्-तमिलनाडु के एक गरीब परिवार में हुआ था।

    एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम मसऊदी था। शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने फिजिक्स और विज्ञान से जुड़े अन्य विषयों का अध्ययन किया। उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत के नागरिक सम्मान के रूप में 1981 में पद्मभूषण, 1990 में पद्मविभूषण तथा 1997 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया था। कलाम ऐसे तीसरे राष्ट्रपति रहे हैं जिन्हें ‘भारतरत्न’ का सम्मान राष्ट्रपति बनने से पूर्व ही प्राप्त हुआ है, अन्य दो राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉक्टर जाकिर हुसैन हैं। ये प्रथम वैज्ञानिक थे, जो राष्ट्रपति बने थे और प्रथम राष्ट्रपति भी रहे हैं, जो अविवाहित थे। अब्दुल कलाम एक राष्ट्रपति के अलावा वे एक आम इंसान के तौर पर वे युवाओं की पहली पसंद और प्रेरक रहे हैं।

    उनकी बातें, उनका व्यक्तित्व, उनकी पहचान न केवल एक राष्ट्रपति के रूप में हैं बल्कि जब भी लोग खुद को कमजोर महसूस करते हैं, कलाम का नाम ही उनके लिए प्रेरणा बन जाता है। भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा विलक्षण व्यक्तित्व का स्वामी थे। डॉक्टर कलाम साहब भारतीयता के आदर्श थे। यूं तो डॉक्टर अब्दुल कलाम जी राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्ति नहीं थे। लेकिन राष्ट्रवादी सोच और राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की कल्याण संबंधी नीतियों के कारण इन्हें कुछ हद तक राजनीतिक दृष्टि से सम्पन्न माना जाता है।

    अपने इस मिसाइलमैन को भारत सरकार के पद्मभूषण और भारत रत्न देकर इन सम्मानों की ही गरिमा बढ़ाई है। वे कहते थे मैं शिक्षक हूँ और इसी रूप में पहचाना जाना चाहता हूँ और सचमुच 27 जुलाई 2015 को अपनी अंतिम साँसे लेते समय वे विद्यार्थियों के बीच ही तो थे, एक शिक्षक के रूप में। कलाम साहब ने ही 2009 में चंद्रयान की नींव रखी थी। उन्होंने ही ISRO के वैज्ञानिकों को चंद्रयान -2 मिशन पर काम शुरू करने के लिए कहा था। कलाम साहब आज हमारे बीच नहीं है लेकिन वो जहां भी होंगे आज बहुत खुश होंगे। कलाम सही मायने में एक ‘जनता के राष्ट्रपति’ थे, जिन्होंने हर भारतीय विशेषकर युवाओं को अपना समर्थन दिया। वे सादगी, ईमानदारी और समझदारी के प्रतीक थे।

    डॉ. कलाम का मानवीय पक्ष बहुत मज़बूत था

    डॉ. कलाम का विचार इतना नेक की अपने परिवार को राष्ट्रपति भवन में ठहराने के लिए साढ़े तीन लाख का चेक काटा। डॉ. कलाम को अपने बड़े भाई एपीजे मुत्थू मराइकयार से बहुत प्यार था। लेकिन उन्होंने कभी उन्हें अपने साथ राष्ट्रपति भवन में रहने के लिए नहीं कहा। उनके भाई का पोता ग़ुलाम मोइनुद्दीन उस समय दिल्ली में काम कर रहा था जब कलाम भारत के राष्ट्रपति थे। लेकिन वो तब भी मुनिरका में किराए के एक कमरे में रहते थे। एक बार एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति भवन में मई 2006 में कलाम ने अपने परिवार के करीब 52 लोगों को दिल्ली आमंत्रित किया. ये लोग आठ दिन तक राष्ट्रपति भवन में रुके थे। कलाम ने उनके राष्ट्रपति भवन में रुकने का किराया अपनी जेब से दिया था।

    यहाँ तक कि एक प्याली चाय तक का भी हिसाब रखा गया। वो लोग एक बस में अजमेर शरीफ़ भी गए जिसका किराया कलाम ने भरा। उनके जाने के बाद कलाम ने अपने अकाउंट से तीन लाख बावन हज़ार रुपयों का चेक काट कर राष्ट्रपति भवन कार्यालय को भेजा। दिसंबर 2005 में उनके बड़े भाई एपीजे मुत्थू मराइकयार, उनकी बेटी नाज़िमा और उनका पोता ग़ुलाम हज करने मक्का गए। जब सऊदी अरब में भारत के राजदूत को इस बारे में पता चला तो उन्होंने राष्ट्रपति को फ़ोन कर परिवार को हर तरह की मदद देने की पेशकश की। कलाम का जवाब था, ‘मेरा आपसे यही अनुरोध है कि मेरे 90 साल के भाई को बिना किसी सरकारी व्यवस्था के एक आम तीर्थयात्री की तरह हज करने दें ।

    डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा रचित ये पुस्तकें हैं :- 1. इंडिया 2020: ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम 2. विंग्स ऑफ फायर: एन ऑटोबायोग्राफी 3. इगनाइटेड माइंड्स: अनलीजिंग द पॉवर विदिन इंडिया 4. द ल्यूमिनस स्पार्क्स: ए बायोग्राफी इन वर्स एंड कलर्स 5. गाइडिंग सोल्स: डायलॉग्स ऑन द पर्पस ऑफ लाइफ 6. मिशन ऑफ इंडिया: ए विजन ऑफ इंडियन यूथ 7. इन्स्पायरिंग थॉट्स: कोटेशन सीरिज 8. यू आर बोर्न टू ब्लॉसम: टेक माई जर्नी बियोंड 9. द साइंटिफिक इंडियन: ए ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस 10. फेलियर टू सक्सेस: लीजेंडरी लाइव्स 11. टारगेट 3 बिलियन 12. यू आर यूनिक: स्केल न्यू हाइट्स बाई थॉट्स एंड एक्शंस 13. टर्निंग पॉइंट्स: ए जर्नी थ्रू चैलेंजेस 14. इन्डोमिटेबल स्प्रिट 15. स्प्रिट ऑफ इंडिया 16. थॉट्स फॉर चेंज: वी कैन डू इट 17. माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन्टू एक्शंस 18. गवर्नेंस फॉर ग्रोथ इन इंडिया 19. मैनीफेस्टो फॉर चेंज 20. फोर्ज योर फ्यूचर: केन्डिड, फोर्थराइट, इन्स्पायरिंग 21. बियॉन्ड 2020: ए विजन फॉर टुमोरोज इंडिया 22. द गायडिंग लाइट: ए सेलेक्शन ऑफ कोटेशन फ्रॉम माई फेवरेट बुक्स 23. रिग्नाइटेड: साइंटिफिक पाथवेज टू ए ब्राइटर फ्यूचर 24. द फैमिली एंड द नेशन 25. ट्रांसेडेंस माई स्प्रिचुअल एक्सपीरिएंसेज इत्यादि है।

    देश के पहले कुंवारे राष्ट्रपति कलाम का हेयर स्टाइल अपने आप में अनोखा था, और एक राष्ट्रपति की आम भारतीय की परिभाषा में फिट नहीं बैठता था। लेकिन देश के वह सर्वाधिक सम्मानित व्यक्तियों में से एक थे जिन्होंने एक वैज्ञानिक और एक राष्ट्रपति के रूप में अपना अतुल्य देकर देश सेवा की। ऐसे स्वर्णिम भारत की कल्पना करने वाले भारत के महान वैज्ञानिक एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

  • प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुरुआत

    हरनौत – लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरनौत प्रखंड के मुरारी पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने दीप प्रज्वलित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस पंचायत में 6 वार्ड है जिसमें 3148 डसट्विन का वितरण किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख और उप प्रमुख के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस पर खास करके ग्रामीण महिलाओं को सहयोग करना होगा। स्वच्छ भारत बनाने के संकल्प को लेकर स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही।
    वही वीडियो और प्रमुख प्रमुख एवं वहां पर मौजूद दर्जनों मुखिया के द्वारा कुछ ग्रामीण के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया।

    इस दौरान प्रमुख सूविली देवी उप प्रमुख अभिषेक कुमार प्रखंड सम्यक के अलावे पाकर पंचायत के मुखिया सोरादिह पंचायत के मुखिया डीहरी पंचायत के मुखिया मुरारी पंचायत के मुखिया पोबारी पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

  • वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन।

    बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच व बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संयुक्त रुप से वीरेंद्र कुमार के हत्यारे चंडी थाना के कांड संख्या 371/ 2022 के नाम दर्ज राधाकृष्ण पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए नालंदा जिला के जिलाअधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

    इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के जिला संस्थापक बलराम दास एवं महिला नेत्री राजनंदनी कांत इन लोगों ने कहा कि चंडी थाना कांड संख्या 371/ 22 वीरेंद्र कुमार महादलित हत्याकांड के सनलिप्त अभियुक्त आर के (R K) कट्रक्शन के मालिक राधाकृष्ण उर्फ अमेंद्र पांडेय को 1 माह 7 दिन बीत जाने के बाद भी चंडी थाना के थाना अध्यक्ष अभी तक गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं लिए अपराधी के मेल में काम कर रहे हैं अपराधी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलवाने में जी जोर लगाए हुए है नालंदा जिले में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने में नालंदा जिला प्रशासन अभी तक नाकाम है।

    दिन पर प्रतिदिन किसी ना किसी की हत्याएं हो रही है।प्रशासन मूकदर्शक बनकर ये सब देख रही है। विरोध मार्च में वीरेंद्र कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने उनके मुआवजे स्पीड ट्रायल कर अपराधी की फांसी की सजा देने की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।(1) वीरेंद्र कुमार के हत्या में संलीप अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चला कर फांसी देने।(2) अभियुक्तों को सरकारी खर्च पर नार्को टेस्ट कराने।(3) पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए एवं मृतक के एक परिवार को सरकारी नौकरी देेने एवं आश्रितों को पेंशन तथा उनके बच्चे को सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करने तथा 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने।(4)जिले में हो रहे दलित एवं महादलित पर जन्यघ अपराधों पर रोक लगाने एवं जिला में हुए दलित एवं महादलित हत्याकांड के अभियुक्तों को स्पीड ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए।

    इस विरोध मार्च में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद जिला उपाध्यक्ष लालती देवी सिंटू पासवान उपाध्यक्ष नंदलाल रविदास बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास जिला सचिव रविशंकर दास उमेश पंडित सादिक अजहर मृतक के भाई राकेश स्वामी सहजानंद अविनाश चंद्रवंशी विजय दास नंद लाल दास उमेश दास मीना देवी रानी देवी रवि रंजन कुमार अमर कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

  • जन सुराज भविष्य का सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का प्लेटफार्म बनेगा

    प्रशांत किशोर की 3500+ किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा के पहले 100 किमी पूरे, कहा- ग्रामीण सड़कों की मौजूदा स्थिति लालू राज जैसी| प्रशांत किशोर ने 3500 किमी लंबी जन सुराज पदयात्रा के 100 किमी पूरे कर लिए। इस मौके पर पदयात्रा शिविर में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि वे पदयात्रा में रोज लगभग 15-20 किलोमीटर चलते हैं और जब 15 से 20 पंचायत का भ्रमण हो जाता है तब एक जगह रुकते हैं, ताकि जिन पंचायतों से पदयात्रा गुजरी है, वहां के स्थानीय जन समस्याओं पर लोगों से मिलकर उसे सुन व समझ कर उसे संकलन कर पंचायत आधारित ब्लूप्रिंट बना सकें।

    जिले के बलथर मामले पर बोले प्रशांत किशोर – ग्रामीणों व प्रशासन के बीच विश्वास जरुरी
    चर्चित बलथर प्रकरण पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए मेरा सुझाव है कि प्रशासन और ग्रामीणों के बीच में जो डर का माहौल है उसे प्राथमिकता के आधार पर खत्म करने का प्रयास किया जाए। इस मामले से जुड़े 700-800 पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलने के बाद मेरा सुझाव है कि सभी परिवार मिलकर एक समिति बनाएं और अपने प्रतिनिधि चुने। इसके बाद प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मध्यस्थता का रास्ता निकले और दोबारा ग्रामीण और प्रशासन के बीच विश्वास कायम हो सके।

    जन सुराज भविष्य का सबसे बड़ा क्राउड फंडिंग का प्लेटफार्म बनेगा
    जन सुराज पदयात्रा के लिए पैसा कहां से आ रहा है, इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “पिछले 10 सालों में मैंने जिन नेताओं और दलों के लिए काम किया, जिनके भी जीत में अपना कंधा लगाया, वे सभी लोग बिहार में हो रहे इस नए प्रयोग में हमारी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा हमलोग क्राउड फंडिंग के लिए भी एक बड़ी व्यवस्था खड़ी कर रहे हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी क्राउड फंडिंग की व्यवस्था होगी और जो भी लोग इसमें अपना आर्थिक योगदान देना चाहते हैं वो दे सकेंगे। जनता के सहयोग से ही जन सुराज अभियान को आगे ले जाने का प्रयास है।

  • हिलसा में मज़दूरों के बीच चला नशा मुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा हर तरह के अपराध की जननी है . बच्चे बड़ों से नशीले पदार्थों का सेवन करना सीखते हैं और बाद में जाकर वे बुरी तरह इसके शिकार हो जाते हैं . बड़ों को चाहिए कि वे बच्चों के सामने तो बिल्कुल भी किसी तरह का नशा न करें . उक्त बातें शुक्रवार को हिलसा प्रखंड स्थित ग़ुलनी गाँव स्थित माता ईंट उद्योग के परिसर में आयोजित नशामुक्ति अभियान को सम्बोधित करते हुए गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही. उन्होंने उपस्थित दर्जनों मज़दूरों से कहा कि आपलोग अपनी गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा नशा करने में बर्बाद कर देते हैं .

    इससे न केवल आर्थिक तंगी रहती है बल्कि आपका स्वास्थ्य भी ख़राब होता है . यही नहीं जितने भी तरह के अपराध समाज में होते हैं उनमे नशा का सबसे बड़ा हाथ होता है . तम्बाकू की लत मौत को ख़त भेजने के बराबर है . इसी क्रम में लोगों ने जीवन में कभी नशा नहीं करने का सामूहिक संकल्प लिया . कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया. इस मौक़े पर रवि कुमार, राकेश रंजन, सतीश प्रसाद , बबलू कुमार , नवल प्रसाद , कलिंद्र प्रसाद, सहदेव प्रसाद , पिंटू कुमार, काजल कुमारी, ख़ुश्बू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

  • संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहारशरीफ के रॉयल पैलेस वादरी में होगी।

    बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित रॉयल पैलेस वादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 20/10/ 2022 को होगी ।चंद्रशेखर प्रसाद,शाहनवाज,जैनेंद्र कुमार, कल्लू सिंह बी पी सिंह सुरेंद्र यादव उमराव प्रसाद निर्मल रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि राजगीर के मेला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 26 नवंबर को किसान महापंचायत होगी यह बैठक किसानों की राज्य स्तरीय होगी बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप दिया जाएगा और तैयारी समिति का गठन किया जाएगा

    किसान महापंचायत में एमएसपी पर कानून बनाने आंदोलन के समय में किसानों पर से किए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के कर्ज माफ किए जाएं कृषि कार्य के लिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए बिहार को सुखाड़ दहाड़( उत्तरी क्षेत्र को) घोषित किया जाए बिहार में पुन: मंडी को चालू करने जमीन का सर्वे,दाखिल खारिज, परिवारजन एवं शुद्धिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने जैसे मुख्य मुद्दा पर किसान महापंचायत में चर्चा होगी। किसान महापंचायत में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय नेताओं एवं किसानों का मेला मैदान में जमावड़ा होगा।

  • रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट

    रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थोड़ी देर के लिए सहम गया। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 3 लोग जख्मी हो गए। घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति धुरी पासवान ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूर्णिमा के दिन निजाय गांव के ही कुछ मनचलों के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था।जिसका वहां पर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विरोध किया गया और वहां से मनचलों को बाहर निकाल दिया गया। इसी बात को लेकर निजाय गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था।

    बुधवार को जब धुरी पासवान सुनील पासवान और अशोक पासवान के घर पर चढ़कर दबंगों के द्वारा मारपीट करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दिन ऐसी कोई भी छेड़छाड़ की बात नहीं हुई थी। आज जब अनीता देवी के दोनों पुत्र बिहार शरीफ रहने के लिए जा रहे थे इसी दौरान निजाय बस स्टैंड के पास इन के दोनों पुत्रों के साथ मारपीट करते हुए सारा सामान भी लूट लिया। विरोध करने कई चक्र गोलियां भी चलाई गई। इस मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के अनीता देवी गीत दोनों पुत्र जख्मी हो गए हैं।

    वही घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच जूट गईं हैं। अब इस घटना को लेकर कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि दूसरे पक्ष के लोग दुर्गा पूजा के दिन हुए घटना को बोलने में कुछ ना कुछ परहेज भी कर रहे हैं।

  • आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय धरना

    आरक्षण विरोधी है भाजपा :-जदयू। नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड एवं बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की तथा संचालन बिहार शरीफ नगर के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी ने की। इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक जितेंद्र कुमार कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया कौशल किशोर संगठन प्रभारी परमहंस प्रसाद सिंह सुनील कुमार पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद असगर शमीम उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नगर निकाय के चुनावों में हाईकोर्ट ने अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के मसले पर इन चुनावों पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के द्वारा रची षड्यंत्र होने की बू आ रही है भाजपा तथा एवं मूल इनकी मूल संस्था संस्था आर एस एस पिछले विधानसभा चुनाव में खुलकर कहां करती थी आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए और आज षड्यंत्र रच कर चुनाव में रोक लगावा ना तथा समाज में तरह-तरह की जुमलेबाजी कर समाज को में भ्रम फैलाने का काम कर रही है पूरा देश जानता है देश में बिहार पहला राज्य है जहां ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के चुनावों में 2006 से ही अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत का आरक्षण का दिया गया है नेता नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों को सम्मान और लोकतांत्रिक अधिकार दिया है सरकार की योजनाओं एवं नौकरियों में अति पिछड़ों को विशेष आरक्षण देकर छूट देने का काम किया है जो देश में अद्वितीय है अति पिछड़ा वर्ग के हक को लेकर हमारी पार्टी हमारे नेता और उनके नेतृत्व में चल रही बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास का नारा दिया है और उनकी प्रतिबद्धता रही है कि समाज के पिछले पंक्ति के शोषित वंचित समाज के लोगों को विशेष अवसर देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है इस कड़ी में उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनावों में 20% का आरक्षण दिया है यह कानून 2006 से ही लागू है और कई चुनाव हो चुके हैं हमारे नेता ने अति पिछड़ा वर्ग के हितों से ना कोई समझौता किया है ना करेंगे हमारी पार्टी और हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना निकाय का चुनाव संभव नहीं है भाजपा हाईकोर्ट के फैसले पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है महागठबंधन बनने के बाद अलग-थलग पड़ चुकी भाजपा अपने राजनीतिक जमीन खिसकने से गड़बड़ा गई है और नेता नीतीश कुमार के संबंध में समाज में भ्रम फैलाने की नापाक कोशिश कर रही है जबकि नेता नीतीश कुमार ने कानून बनाकर अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट ने उसे सही बताया था उसी एक्ट के तहत 2006 से लगातार चुनाव हो रहा है आरक्षण विरोधी इस मसले पर बिहार की जनता को लगातार उलझाने की कोशिश कर रही है और इसी कड़ी में आयोग बनाने की बात कर रही है जबकि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग चिन्हित है हम शुरू से ही पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उसे अस्वीकार कर दिया अब नेता नीतीश कुमार ने बिहार में अपने संसाधनों और साधनों से जातीय गन्ना करवा रही है ज्ञातव्य होना चाहिए कि आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव के समय आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर चुके हैं और वर्तमान परिस्थिति उसी की कड़ी है भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे हैं भ्रम को दूर करने के लिए आज यह कार्यक्रम आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत धरना दिया जा रहा है। जब से नेता नीतीश कुमार को देश का नेतृत्व करने को लेकर देश की जनता एवं पार्टियां उनकी ओर देख रहे हैं तब से लगातार भाजपा के द्वारा भ्रम फैलाकर उनके चेहरे को बदनाम करने की साजिश की जा रही है आने वाले 2024 के चुनाव में बिहार की जनता एवं अति पिछड़ा समाज भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मीरा कुमारी वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद संजय कांत सिंहा अनिल कुमार अरविंद कुमार विजय कुमार सिन्हा विनोद कुमार सिंह रामचंद्र चौहान शैलेंद्र कुमार भवानी सिंह प्रदुमन साहू विरेंद्र कुमार मुन्ना महमूद बख्खो चंचला वर्मा वसुंधरा कुमारी अजय चंद्रवंशी जनार्दन पंडित अब्दुल हक अमजद सिद्धकी ब्रजराज चौहान बनारस प्रसाद सिन्हा वीरेंद्र कुमार इमरान रिजवी जगलाल चौधरी नारायण यादव अली अहमद राजा मुखिया रंजीत चौधरी योगेंद्र चौहान रंजीत चंद्रवंशी सूरजभान विंद सुमन पटेल प्रखंड प्रमुख रानी देवी अजय पासवान आलोक कुशवाहा अखलाक अहमद शशिकांत टोनी अमित कुमार रिकी प्रोफेसर अशोक कुमार खुशबू कुमारी प्रेम शिला देवी सुबोध पंडित बबलू पटेल प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल संजय कुशवाहा तनवीर आलम रविकांत कुमार राकेश कुमार सुभाष सिन्हा सीताराम प्रसाद रजनीश कुमार मुन्ना राजकुमार कुंदन कुमार मुकेश सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • युवा महोत्सव में नालंदा कॉलेज का जोरदार प्रदर्शन

    नालंदा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं कई पुरस्कार अपने नाम कर लिए। किसान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में नालंदा कॉलेज की पूरी टीम एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल के नेतृत्व में भाग लिया था। डॉ लाल ने बताया की नालंदा कॉलेज के बच्चों ने सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

    इसलिए सबसे अधिक पुरस्कार हमारे बच्चों ने प्राप्त किया। युवा संवाद में प्रथम स्थान पर प्रियांशु भारती तो तृतीय स्थान पर रोहित कुमार तिवारी ने प्राप्त किया तो वहीं कविता प्रतियोगिता में अमरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान एवं प्रिया कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता अब राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नालंदा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर प्रियंका कुमारी तो तृतीय स्थान पर स्नेहा कुमारी रहीं जबकी फोटो ग्राफी में द्वितीय स्थान पर क्रीजीत कुमार तो तृतीय स्थान पर पीयूष राज ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    इसमें तीसरा स्थान नालंदा कॉलेज टीम को प्राप्त हुआ। डॉ बिनीत लाल ने बताया की नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम कॉलेज के बच्चों के लिए काफी उत्साहजनक रहा, हमारे एनएसएस के स्वयंसेवक कॉलेज एवं कॉलेज से बाहर लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं जिससे अन्य युवा भी प्रेरित हो रहे हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा की कॉलेज के छात्रों के द्वारा इतनी संख्या में पुरस्कार जितना उत्साहजनक है।

    उन्होंने कहा की कॉलेज लगातार छात्रों एवं छात्राओं के लिए उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है एवं प्रोत्साहित करती है। युवा महोत्सव में पूनम कुमारी, मधु कुमारी, शिशुपाल कुमार, अंकित कुमार, रिया, सोनी, प्रिंस, अंजलि, खुशी रानी, संध्या, कोमल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।