Category: Bihar News

  • सरदार पटेल कॉलेज में 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

    बिहार शरीफ के सरदार पटेल कॉलेज में पिछले 23 नवंबर से एनसीसी ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है यह कार्यक्रम 30 नवंबर तक चलेगा जिसमें कुल 500 तक बच्चों के द्वारा ट्रेनिंग लिया जा रहा है। इस ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी कैडेटों को परेड नक्शा प्रशिक्षण फायरिंग सामाजिक सुरक्षा हथियारों की जानकारी समेत कई अहम जानकारियां भी दी जा रही है। सोमवार को इसी ट्रेनिंग के दौरान अचानक 4 बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

    जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिसमें शिवम संटू कुमार अंशु कुमार और चंदन कुमार शामिल है। बताया जाता है कि यह पिछले 23 नवंबर से लगातार इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होकर फिज़िकल प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस ट्रेनिंग कैंप के अंदर बच्चों को फिजिकल की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जब यह बच्चे दौड़ लगा रहे थे। उसी दौरान 3 बच्चों की तबीयत फिजिकल समस्या आने के कारण अचानक बिगड़ गई जबकि चौथा बच्चा बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बच्चों को आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चार एनसीसी कैडेट का इलाज चल रहा है और सभी सुरक्षित भी हैं।

  • झाड़ू लगाकर कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश।

    नालन्दा मोहनपुर के रविदास टोला में सृजन के कार्यकर्ता व कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रविदास टोला के प्रत्येक गली व सड़कों पर झाड़ू लगाकर कचड़ों का सही जगह निष्पादन कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा ग्रामवासियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । मौके पर उपस्थित सृजन कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि कला के माध्यम से राजगीर, सिलाव तथा नालन्दा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम हम सृजन के कलाकारो ने किया परन्तु हम जहाँ रहते है उस मुहल्ले में काफी गंदगी रहती है इस लिए हम लोगो ने निर्णय लिया कि सबसे पहले अपने मुहल्ले के सफाई होनी चाहिए।

    इस साफ सफाई अभियान का नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव एवम नगर परिषद राजगीरके ब्रांड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया।मुहल्ला वासियों को संबोधित करते हुवे कहा कि एक दिन झाड़ू लगाने से गली मोहल्ले की सफाई या बीमारियों को नही भगाया जा सकता है बल्कि हम मुहल्ला वासियो को आपने अपने घर के साथ गली की सफाई पर भी ध्यान देना होगा तथा कूड़ा कचड़ा को सही जगह निष्पादन करना होगा ।

    जिस तरह सृजन के कलाकारों व कार्यकर्ताओं ने सफाई कर जगह जगह विलिचिंग पाउडर का छिड़काव किया है ठीक उसी प्रकार गन्दे जगहों को सफ़ाई कर विलिचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा तथा जल जमाव को हटाकर डेंगू जैसे बीमारियों से निजात पा सकते है भैया अजीत ने सृजन के कलाकारों, कार्यकर्ताओं,बुद्धिजीवी,समाजसेवी तथा मुहल्ला वासियो को धन्यवाद देते हुवे कहा कि ये स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाने की आवश्यकता है मुहल्ला वासियों के जो मांग है बड़ा कूड़ेदान की।

    मैं जरूर नगर पंचायत नालन्दा में जाकर निवेदन करुगा ताकि लोग कूड़ा कचड़ा यत्र तत्र न फेके कूड़ा कचड़ा का सही जगह निष्पादन हो सके ।मौके पर उपस्थित समाजसेवी शैलेन्द्र कुमार, नलिन कुमार, शिक्षक नवीन कुमार ने अपना अपना विचार दिया। इस अभियान मे राधा कुमारी,ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी,कृपा कुमारी,सुजाता कुमारी दिनेश कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, सोनु कुमार,विजय रविदास,सुकर,रविदास,सरन रविदास,अजय रविदास तथा सभी मुहल्लावासी शामिल थे।

  • रामविलास का 23 वां स्थापना दिवस लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया।

    बिहारशरीफ के आय में हॉल के सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 23 वां स्थापना दिवस लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया। इसके पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता रामविलास के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर पार्टी का 23 वां स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक नरेश प्रसाद ने कहा कि 33 वर्षों में यह बिहार में साबित हो चुका है बिहार का कल्याण ,कायाकल्प लालू मॉडल और नीतीश मॉडल नहीं कर सकते हैं। अगर बिहार के अंदर बदलाव तस्वीर और सूरत बदलनी है तो बिहार के अंदर दोनों मॉडल को धक्का मार कर एक नया मॉडल चिराग मॉडल को स्थापित करना होगा।

    इसीलिए आज पूरे सुबह में लाखों पार्टी के कार्यकर्ता स्थापना दिवस के मौके पर यह संकल्प ले रहे हैं आने वाले चुनाव 2024 और 2025 में बिहार का तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेंगे। इतना ही नहीं बिहार के अंदर नेतृत्व चिराग पासवान के हाथों में होगा और बिहार के मुख्यमंत्री चिराग पासवान ही होंगे। वहीं लोजपा नेता रजनीश कुमार सिंह और सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर हमारे पार्टी के स्थापनाकर्ता स्वर्गीय रामविलास पासवान की कमी को महसूस कर रहे हैं।

    आज इस मौके पर हमने पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिए हैं ताकि बिहार का नेतृत्व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथों में हो। बिहार के अंदर जुल्मी सरकार को स्थापना दिवस के मौके कार्यकर्ताओं ने उखाड़ फेंकने की भी संकल्प लिया गया। बिहार में लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में है आज इस लोकतंत्र के मंदिर में बालू माफिया शराब माफिया भू माफिया चुनाव जीतकर जा रहे हैं।

  • नालंदा जिला लीग मैच चैंपियनशिप 2022 का एस एस स्कूल को घोषित किया

    डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल संघ लीग मैच डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी फाइनल राजगीर वर्सेस एस एस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एसएस स्कूल ने दो गोल से जीत प्राप्त की नालंदा जिला लीग मैच चैंपियनशिप 2022 का एस एस स्कूल को घोषित किया गया जिसमें बेस्ट डिसिप्लिन टीम शांतिदूत इंटरनेशनल स्कूल बीएनसी फुटबॉल क्लब अटैक फुटबॉल क्लब को सम्मानित किया गया

    इस मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार ताती नारायण यादव जमाल मलिक मोहम्मद वसीम अहमद सचिव सरवर अरमान सनातन उपाध्याय राजगीर अनुमंडल फुटबॉल के कोच रजनी मलिक रेफरी छोटेलाल संतोष कुमार नीतीश कुमार नीतीश कुमार मौजूद थे

  • 4475 करोड़ की लागत से गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण

    4475 करोड़ की लागत से गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ग्रामीण विकास मंत्री सरवन कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। गंगाजल उद्वह परियोजना के तहत बिहार के नालंदा के अलावा गया, बोधगया और नवादा को गंगाजल की आपूर्ति की जानी है। इन सभी जगहों पर गंगाजल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में इस्तेमाल किया जाना है। इस योजना को तीन चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण के तहत इस योजना पर पहले 2836 करोड़ रुपये खर्च किये जाने थे, लेकिन कोरोना की वजह से विलंब होने से लागत बढ़कर ₹ 4475 करोड़ कर दिया गया है। गंगा उद्वह योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना है।इस गंगा जल आपूर्ति योजना के लोकार्पण के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि रोजाना नवादा नालंदा गया जिले के लोगो को रोजाना 135 लीटर गंगाजल मुहैया कराया जाएगा।लगातार जलसंकट को देखते गंगाजल आपूर्ति योजना एक रामबाण साबित होगा क्योंकि गंगा जल से लोगो को जल की आपूर्ति की जाएगी तो जलसंकट दूर होगा और भूगर्भ का जलस्तर भी बरकरार रहेगा। जलवायु परिवर्तन में कारण नवादा नालंदा गया जिले में लगातार जलस्तर में गिरावट आ रही है।सुखाड़ बाढ़ की त्रासदी का दंश भी झेलना पड़ता था। हमने लगातार राजगीर में विकास करने का काम किया है।राजगीर के सारे इतिहास को जिंदा रखने का काम किया शेष राजगीर में बचे हुए जरासन्ध अखाड़े का काम बच गया है जरासन्ध अखाड़े के आस पास के जमीन पर जरासन्ध का स्मारक का निर्माण किया जाएगा।हमने सबका साथ सबका विकास की राह पर चलकर लोगों की सेवा करने का काम किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कार्यों को सराहा। इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव ने कहा कि गंगाजल को गया राजगीर नवादा में लाना वाकई कल्पना से परे है। दक्षिण बिहार की जो जिले हैं जैसे गया,नालंदा,नवादा इन इलाकों में वाटर लेवल काफी कम है इन इलाकों में गंगाजल पहुंचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि सोच है। इस योजना का पूरा श्रेय बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस योजना का समय पर धरातल पर उतारना यह साबित करता है कि नीतीश कुमार बोलने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं।

  • निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके पटना स्थित आवास पर मिल कर बधाई दी।

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी को पुनः जनता दल यूनाईटेड बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके पटना स्थित आवास पर मिल कर बधाई दी। राजेश कुमार ने कहा जनता दल यूनाईटेड पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा कार्यकर्ताओं के आदर्श हैं और इनके राजनीतिक कार्य से अपने राजनीतिक जीवन में कुछ सीखना चाहिए।

    राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी हमेशा से अपने नेता नीतीश कुमार जी के विचारों पर चलने का कार्य करते हैं। सभी जदयू कार्यकर्ताओं के मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। सभी कार्यकर्त्ताओं का सम्मान करते है। राजेश कुमार ने कहा कि जदयू के छात्र और युवा कार्यकर्ताओं को इन्हें अपना आदर्श मानकर इनके जीवन से कुछ सीख कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उमेश सिंह कुशवाहा अभी युवा हैं।

    पार्टी एक युवा नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा व्यक्तित्व के काफी मिलनसार और स्वभाविक व्यक्ति है और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को एक सूत्रधार में लेकर चलने का काम करते हैं और उनके दुख-सुख में हमेशा साथ रहते हैं और कोई भी कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहता है तो बहुत ही आसानी से उनसे मिल भी लेते हैं l

    पार्टी के मजबूती हेतु समय-समय पर समीक्षा बैठक भी करते रहते हैं और संगठन को नये सिरे से मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए है। जिसका परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दिखेगा जदयू भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और खास कर के 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। हर इंसान के सफलता के पीछे कोई न कोई एक महान व्यक्ति होता है जिसे वो अपने जीवन का आदर्श मानता है। अंत में राजेश कुमार ने अपने जीवन का आदर्श माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी को बताया।

  • एनसीसी डे पर केडेटों ने बटालियन कमांडर की उपस्थिति में केक काट मनाया जश्न

    बिहारशरी 38 बिहार बटालियन की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक कैंप-13 के पांचवें दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।फ। जिसमें सैकड़ों केडेटों ने रक्तदान किया। जिसमें अनुग्रह नारायण कॉलेज बाढ़, किसान कॉलेज सोहसराय, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ, जिडीएम कॉलेज हरणौत, रास बिहारी इंटर स्कूल नालंदा के केडेटों ने भाग लिया। इससे पहले बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल व सरदार पटेल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केक , फीता ब नारियल काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल सबसे पहले अपना रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बिहार शरीफ ने अहम भूमिका निभाई। वहीं दूसरी ओर रक्तदान करने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने सभी कैडेटों को 1 थरमस की बोतल सभी को गिफ्ट में दिया।

    वहीं दूसरी ओर जूनियर केडेटों को बटालियन के फायरिंग रेंज में ले जाकर फायरिंग कराया गया। अगले दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग कराया जाएगा।
    38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर 54 कैरेट अधिकारी ने रक्तदान में हिस्सा लिया।अब केडेटों को फायरिंग ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता कराई जाएगी । केडेटों के बीच इंटर कम्पनी बॉलीबाल प्रतियोगिता तथा रस्सा खींच प्रतियोगिता भी होगी। विजयी प्रतिभागी केडेटों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत , रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रेड क्रॉस के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार डॉ विजय कुमार सिंह,के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती, बलवीर कुमार ,गोपाल सिंह, अरविंद कुमार ,सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

  • असंगठित स्वास्थ्य कर्मियों को गूंज के द्वारा किया गया सम्मानित।

    प्रखंड अंतर्गत बारा किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल चयनित ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर को अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में बारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों में असंगठित क्षेत्र कामगार समुदाय को देखनेका ईलाज करने का काम करते हैं।

    जो प्रथम उपचार किया करते हैं उन्हें झोला छाप डॉक्टर कहते हुए उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे होते हैं। यह बातें मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने वाले सभी साथियों जनहित में लगे रहते हैं अपने कार्य ईलाज सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं विना जान के प्रवाह किए वेगर लोगों को जरूरत पुरा करते हैं घर घर जाकर प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जाय इसके लिए सदैव तत्पर रहते हैं आज आमजनों को जरूरत पुरा करने वाले असंगठित क्षेत्र कामगार के साथ खड़े हैं।

    इन्हें भी सम्मान कि ज़रुरत है। विनोद कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर ने बताया कि आमजनों को राहत पहुंचाने में मदद करता हूं आज गूंज संस्था पटना और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार असंगठित क्षेत्र में लगे हुए स्वास्थ्य बरकर को सम्मानित किया गया है यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है कोविड जैसे महामारी में भी हम सब मिलकर समाजिक कार्यकर्ता लोगों को जान बचाने का कार्य किया है।

    मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार जी ने बताया उपस्थित लोगों को बताया कि गूंज संस्था के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आमतौर पर सभी परिवार को मदद करने में प्रथम उपचार कर उचित सलाह देते हुए जान बचाई जा रहा है यदि ग्रामीण चिकित्सक नहीं हो तो बहुत कठिनाईयां का सामना करना पड़ता सूई देने के साथ बड़े बड़े रोग में भी हम सब को मदद करने में सक्षम है।ईन लोग को सम्मानित करने के बजाय झोला छाप डॉक्टर कहते हैं बो ना इंसाफी है। ईस पर सरकार के साथ समाज को भी सोचना चाहिए। जनहित में लगे लोगों को भी सम्मान करना चाहिए। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह बिक्की कुमार पंकज कुमार नेत्र निदान धमौली नितीश कुमार के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

     

  • संविधान की प्रस्तावना वाचन मेडिकल कैंप एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

    26 नवंबर संविधान दिवस को विशेष बनाने के लिए नालंदा कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध स्त्री रोज विशेषज्ञ डॉ संध्या सिन्हा ने फ्री मेडिकल कैंप लगाकर सेवाएं दीं तो छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक प्रस्तावना वाचन किया वहीं खेल विभाग के द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी कराया गया। एनएसएस एवं अर्पण क्लिनिक के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा में बोलते हुए डॉ संध्या सिन्हा ने बदलते हुए परिवेश में अपनी स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों से कहा की युवावस्था में जानकारी एवं जागरुकता के अभाव रहने के कारण वे बहुत सारी भ्रांतियों की शिकार हो जाती है।

    ऐसे में बहुत जरूरी है की शैक्षणिक परिसरों में उनके हिसाब से माहौल बनाकर उनको सभी बातों की जानकारी दी जाए। परिचर्चा के बाद सभी छात्र छात्राओं की जांच की गयी एवं उचित परामर्श दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने डॉ सिन्हा का आभार जताते हुए कहा की उनके प्रयास से शहर के लोगों में विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर डॉ संध्या को धन्यवाद देते हुआ कहा की कॉलेज में तीनों ही कार्यक्रम छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

    उन्होंने युवाओं से अपील की कि शारीरिक क्रियाकलाप करते रहें और मन मस्तिष्क को दुरुस्त रखें तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।संविधान की प्रस्तावना वाचन कॉलेज मैदान में उपस्थित लोगों के बीच कराया गया जिसमें डॉ बिनीत लाल ने संविधान की महत्ता बताई जबकि पीजी का छात्र प्रिंस ने प्रस्तावना वाचन कराया तो वहीं बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी विजेताओं को खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल, खेल शिक्षक दिलीप पटेल, शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, भूगोल विभाग की डॉ भावना, वनस्पति विज्ञान के डॉ सुमित कुमार को बधाई दी। सभी कार्यक्रमों के संचालन में भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, उर्दु विभाग के डॉ शाहीदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली आदि शिक्षकों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।

  • केरला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

    केरला पब्लिक स्कूल में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों को नाट्य मंचन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती बिंदु पी कोरिया कोस ने कहा कि हमें अपने समाज में किसी प्रकार के लोगों के बीच में भाषा, प्रांत एवं जाति जैसे चीजों के लिए भेद-भाव नहीं करना चाहिए बल्कि एक दूसरे के बीच में सौहार्द एवं प्रेम का भाव रखना चाहिए। जो अनपढ़ है उन्हें भी पढ़ने का मौका और अवसर हमें देना चाहिए ताकि हमारा समाज हमेशा अग्रसर हो कर विकसित बनता रहें।

    अगर हम लोगों के बीच में आपसी भाईचारा बना रहेगा तभी हम अपने आप को पूरे विश्व पटल पर विश्वगुरु साबित कर पाएंगे। वहीं विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जमीन से उठकर आसमान की बुलंदियों को छूने का काम किया है। यह गर्व की बात है कि बाबा साहब ने यह संविधान हम समस्त देशवासियों को देने का काम किया। इस संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 महीना 18 दिन लगे थे और यह बनकर आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को तैयार हुआ था। हालांकि 26 जनवरी 1950 को यह पारित किया गया |

    जिसके कारण आज सभी देशवासी गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी का सरकारी उत्सव के रूप में पूरे देश में मनाते हैं। संविधान के अनुच्छेद एवं धाराओं के अनुसार ही हम सब कानून व्यवस्था में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह दिवस राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी पूरे देश में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में रोमिला दत्त, निशा रानी, अमित कुमार, सूरज, खुशबू, अनूतन, अपर्णा, कल्याणी, नीरू, प्रीति, बबीता, इंदु, स्नेहा, अनु, अभिषेक, जीतू , ज्योति इत्यादि इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ समस्त छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।