Category: Bihar News

  • वीरायतन के आतंक से आक्रोशित हुए फुटपाथ दुकानदार।

    24 नवम्बर 2022 स्वयं सेवी संस्था वीरायतन राजगीर के द्वारा लगातार सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने एवं दुकानदारों को उजाड़ने के मामला को लेकर नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक सह केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान के नेतृत्व में वीरायतन राजगीर के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया । मौके पर डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का वीरायतन के द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है,इनके द्वारा लगातार सरकारी जमीन को कब्जा किया जा रहा है और दुकानदारों को उनके रोजगार से बेदखल किया जा रहा है । प्रशासनिक व्यवस्था भी वीरायतन को ही सहयोग करने में जुटी है जिसके कारण आज गुरुवार को दुकानदारों का गुस्सा फूटा है। फुटपाथ दुकानदार जो लगातार 40 से 50 वर्षों से एक ही स्थान पर अपनी रोजी-रोटी का व्यवस्था कर रहे दुकानदारों को हटाने का साजिश रची जा रही है इसे संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा।

    आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया गया है तथा अपनी मांग को कार्यपालक पदाधिकारी के पास सौंपा जाएगा। वीरायतन के द्वारा इस तरह के रवैया रहा तो आने वाले दिनों में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के तमाम दुकानदार राजगीर शहर में अपने-अपने दुकानों को बंद कर वीरायतन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। डॉ पासवान ने कहा कि वर्ष 2012 में भी नगर परिषद राजगीर के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के द्वारा अर्जित 00.61 एकड़ भूमि को जैन धर्म की सबसे बड़ी संस्था वीरायतन राजगीर नालन्दा के द्वारा कब्जा कर लिया गया । जिसे अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर पंचायत राजगीर के पत्रांक – 631 दिनांक-21.12.2012 के द्वारा नोटिस कर खानापूर्ति तो की गई लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी उक्त जमीन को वीरायतन से अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया।

    वीरायतन सेवा के नाम पर खानापूर्ति के लिए शुल्क राशि को डोनेशन दिखाकर बिहार सरकार/भारत सरकार, इंडियन जैन डोनर, विदेशी जैन डोनर, एवं आम जन मानस को ठग रहा है तथा सरकार के टैक्स को भी चूना लगा रहा है ।
    इस तरह से व्यापार का सिलसिला जारी है ।
    इस अवसर पर जन कल्याण मंच एक आवाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रजनीश पासवान, अधिवक्ता आलोक कुमार, रंजीत चौधरी, नरेश प्रसाद, राकेश पासवान, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय यादव, राघो देवी, भूषण राजवंशी, इंदल राजवंशी, नगर विक्रय समिति के सदस्य रेखा देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

    +++++++++++++++++++++

     

  • हरनौत थाना के पुलिस ने 5 ठग को गिरफ्तार किया

    हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के गुनामा रोड के समीप टैक्सी स्टैंड के पास इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को जुआ खिलाकर रुपए की ठगी करने के दौरान हरनौत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 ठगी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी देव आनंद शर्मा ने बताया कि ठगी के पास से तीन लाल रंग का गोल स्ट्राइकर एवं कुल 25 सौ रुपए एवं अन्य सामान की बरामदगी की गई है।

    उन्होंने बताया कि स्ट्राइकर के माध्यम से रुपया दोगुना करने का लालच देते हुए राहगीरों को जुआ खिलाते थे तथा धोखा देकर उसके रुपया की ठगी कर लेते थे। पूछताछ के बाद ठगी ने बताया कि इन ग्रुप में से दो-तीन लोग ने मिलकर आने जाने वाले यात्रियों को जानबूझकर रुपया जीतने का प्रलोभन देते थे जिसके वजह से राहगीरों प्रलोभन में आ जाते थे और उसके बाद तीन तसिया नीगरोह जाल बिछाकर लोगों को पैसा ठकता था। वही गिरफ्तार में एक अभियुक्त नव लिक हैं गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग गांव के बताया जा रहा है।

  • नालंदा जिला में भागवत कथा का आयोजन

    नालंदा जिला के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के सरमेरा में संगीतमय भागवत कथा का आज से आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्धाटन जद यू के राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील कुमार व अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बताया जाता है कि आज से आचार्य पंडित श्री त्रिवेदी जी के सानिध्य में कथावाचक पंडित सतीश कांत शास्त्री जी के द्वारा किया जायेगा|

    . उद्घाटन समारोह संबोधन करते हुए विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरमेरा की धरती पर हो रहा इस कथा वाचन से समाज के लोगों में शांति एवं भाईचारा स्थापित होगा और लोगों में भक्ति के प्रति आस्था बढ़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रखंड की जनता एवं कमेटी के सदस्यों की सहयोग सराहनीय रहा है. महायज्ञ के माध्यम से समाज में शांति समृद्धि एवं भाईचारे का विचार उत्पन्न होता है और लोग सृष्टि के निर्माता को याद करते हैं. कथा जो लोग सुनते हैं उनके मन में जितनी भी समस्याएं हैं और नकारात्मक ऊर्जा है सबो की समाप्ति होती है और एक नई ऊर्जा एक सकारात्मक ऊर्जा शरीर में प्रवाहित होता है।

  • हिलसा में डा. मानव ने किया मानसरोवर बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन !

    हिलसा ( नालंदा ) बदलते परिवेश में आजकल शादी व्याह के साथ साथ हर तरह के सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का सिस्टम भी बहुत अलग हो गया है . ऐसे समय में नई नई परंपरा के अनुसार मैरिज हॉल में शादियां समेत अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसका महत्व भी समाज में बढ़ गया है . गुरुवार की संध्या में हिलसा शहर के बाबा अभय नाथ धाम मंदिर सह मानव सेवा आश्रम से मोमिंदपुर जाने वाले रास्ते में हनुमान नगर के समीप मानसरोवर बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ किया गया . इसका विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव समेत कई समाजसेवियों ने लाल फीता काटकर किया है|

    . इस अवसर पर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हिलसा शहर अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वैसे में एक से बढ़कर एक हिलसा शहर के अंदर कमेटी हॉल का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें यह एक अनोखा है . यहाँ तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध है खासकर डीजे से लेकर स्टेज अलग-अलग वर वधु के लिए रहने का कमरा सजावट एवं अन्य प्रकार की सुख सुविधा से लैस यह कमेटी हॉल है हालांकि कमेटी हॉल के शुभारंभ के मौके पर बैंक्वेट हॉल के संचालक सह नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद गगन कुमार ने कहा कि हिलसा के लिए मैं सस्ते दरों पर इस तरह का सुविधा दे रहा हूं इस दौरान हिलसा के कई जाने-माने हस्तियां भी शामिल हुए हैं, इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लजीज भोजन का भी लुफ्त उठाया है. अरुण मौर्या एवं शिक्षाविद संजय कुमार वर्मा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सुविधा का भी इसी हॉल में ख़याल रखा जाएगा . उद्घाटन के मौक़े पर सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे

  • प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या या आत्महत्या

    नालंदा जिला के एकंगर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरियावाँ गांव के रहने वाले अभी चरण पासवान के मझले पुत्र निर्मल कुमार भारती जिस कि 19 अक्टूबर को सुबह इमली के पेड़ पर गमछी से बांध का टंगा हुआ शव बरामद हुआ।जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और अभी चरण पासवान के घर में मातम सा माहौल हो गया।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई।लेकिन सवाल यह है कि अब तक 1 महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथों अब तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे यह साफ तौर पर साबित कर सके कि ये हत्या था या आत्महत्या।जबकि परिजनों ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हम सभी परिवार के साथ खाना पीना खाकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक मेरा बेटा हमारे पास आया और कहा कि कहीं से फोन आया है|

    मैं उससे मिलकर आता हूं और वह चला गया जबकि हम लोग उसे जाने से मना कर रहे थे लेकिन उसने गुस्से में घर के दीवार पर अपना फोन पटक दिया और चुपचाप बाहर चला गया उसके जाने के बाद हम लोगों ने उसका मोबाइल उठाया तो देखा कि उसके मोबाइल का डिस्प्ले पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका था हम सोचे कि मेरा बेटा किसी से मिल कर तुरंत आ जाएगा उसकी आशा देखकर सभी परिवार सो गए लेकिन मेरा बेटा वापस आया ही नहीं जब हम लोग सुबह उठे करीब 4:30 बजे घर की पूरब से हल्ला हुआ की दरगाह पर किसी व्यक्ति को मारकर गर्दन में गमछा बांध कर लटकाया हुआ है तब मैं और मेरा पूरा परिवार अपने बेटे को रात्रि में घर न आने पर शक हुआ तो हम लोग भाग कर गए तो देखा कि मेरा बेटा निर्मल कुमार भारती ही है।

    अब इस घटना से साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि मेरे बेटे को किसी अपराधी ने मोबाइल के माध्यम से घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर मुंह नाक बंद कर गमछी से फांसी देकर हत्या कर दिया और उसके बाद इमली के पेड़ में गमच्छी के सहारे टांग दिया ताकि देखने वाले को यह लगे कि लड़के ने खुदकुशी की है।उसके बाद मामले को पुलिस छानबीन करते हुए मेरे बेटे के रूम में गई जिसमें वह रहता था जहां से पुलिस को एक विवो कंपनी का डब्बा मिला जिस डब्बा को खोला गया तो उसमें काजल कुमारी पिता संतोष कुमार के द्वारा एक लिखा गया लव लेटर मिला पुलिस ने बिना कुछ बताए हुए वह बेटे का फोटो मोबाइल और वह लेटर अपने साथ लेकर चला गए।उस समय थाना प्रभारी ने हम लोगों से कहा कि थाना पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज भी किया लेकिन अब तक इतने समय बीत जाने के बावजूद भी मुझे न्याय नहीं मिला है।इस घटना की पूरी बात जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक प्रेम प्रसंग में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है अब यह घटना हत्या या आत्महत्या इसकी जानकारी के लिए संवाददाता ने थाना प्रभारी से बात करने के लिए उनसे संपर्क किया तो वह कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे यहां तक की संवाददाता से बात करने के लिए उन्हें थाना पर बुलाया भी गया लेकिन थाना पर से थाना प्रभारी संवादाता के पहुंचने से पहले ही निकल चुके थे।परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक नालंदा और मुख्यमंत्री बिहार से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

  • किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है ।

    26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत आयोजित है।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार राज्य में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है। आज इस कड़ी में बिहारशरीफ के बाजार समिति के प्रांगण ,रहुई, बिंद,सरमेरा, बरबीघा शेखपुरा,लखीसराय, सूरजगढ़ा में नुक्कड़ सभा कर किसानों को राजगीर के मेला मैदान में आने का आह्वान किए। देश का अन्नदाता करे मांग कर्ज मुक्ति और पूरा दाम

    बिहार के किसान की अपनी समस्या। जैसे:-
    1. MSP लागू करने,2. दिल्ली के सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान हुए शहीद किसान को मुआवजा,3. अग्निपथ योजना वापसी, 4. बिहार में व्यापार बाज़ार समिति चालू करने , 5. अन्य राज्यों की तरह खेतों को निशुल्क बिजली पानी उपलब्ध कराने,6. गन्ना उत्पादक को बकाया राशि उपलब्ध कराने , 7. मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने , 8. बन्द पड़े राजगीर कृषि महाविद्यालय को खोलने,9. दक्षिण बिहार को सूखा क्षेत्र घोषित करने,10. गंगा में भूमि कटाव एवं जमीन का हो रहे सर्वे दाखिल खारिज एवं परिवार्जन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए अन्य स्थानीय मुद्दे होंगे। इस अवसर पर किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी संयोजक मंडल के शाहनवाज अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे आगामी 26 नवंबर ‘ 22 को राजगीर नालन्दा में आयोजित किसान महापंचायत में बिहार के नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर, बांका, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सिवान आदि जिलों से किसान शामिल होंगे।

  • बाल दिवस पखवारा को लेकर बाल दरबार कार्यक्रम

    बिहारशरीफ, नालंदा: जिले में बाल दिवस पखवारा को लेकर किशोर-किशोरियों के साथ उड़ान परियोजना के अंतर्गत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ एवं जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में बिहारशरीफ स्थित संयुक्त श्रम भवन के सभागार कक्ष में बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ममता प्रसाद , बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (बिहार शरीफ) संगीता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (कतरीसराय) रामसागर पाल, एवं किशोर न्याय परिषद की सदस्य उषा कुमारी उपस्थित हुए। बाल दरबार कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझाव का मांग पत्र उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखा। कुछ बच्चों ने मिलकर नृत्य, चित्रांकन, निबंध व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। बच्चों ने बच्चों से संबंधित समस्याओं/ मुद्दों पर बात रखा जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा समाधान हेतु उचित मार्गदर्शन किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं और समाज में इन बच्चों द्वारा ही परिवर्तन लाया जा सकता है। अपने-अपने प्रतिभा को समुचित संवर्धन करें। सहायक निदेशक द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि बच्चों एवं बड़ों को सिर्फ अधिकार नहीं बल्कि अपने दायित्व को भी ध्यान में रखना चाहिए। वही मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद ने बाल अधिकार की बातों को रखते हुए कहा कि हम सबको मिलकर बाल हितेषी समाज का निर्माण करना चाहिए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने बच्चों से संबंधित अधिकार को विस्तार पूर्वक रखा। वही किशोर न्याय परिषद की सदस्य उषा कुमारी में बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार के बारे में चर्चा किया। बाल दरबार के मौके पर विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति के ऊपर लघु नृत्य भी प्रस्तुत किया।
    कार्यक्रम में जिले के कुछ प्रखंडों से चयनित विद्यालयों के बच्चे एवम् छात्र मौजूद रहे और सभी बच्चों की सफल भागीदरी रही।

    इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से एलपीओ शाइनी सुमन, कार्यकर्ता चंदा कुमारी, विकास मित्र जिला समन्वयक गौतम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार, संबंधित विद्यालयों के शिक्षक गण तथा पंचायत के विकास मित्र के अलावा कार्यक्रम के संचालनकर्ता सेव द चिल्ड्रन/यूनिसेफ से जिला समन्वयक रवि कुमार प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी, राज अंकुर शर्मा, जगत भूषण नंदन इत्यादि की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

  • शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते

    बिहारशरीफ स्थानीय नगरनौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय खपुरा में पदस्थापित शिक्षक ने अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक को जान मार देने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया। इस संवध मे धमकी देने बाले पर प्रखंड शिक्षक कुलदीप ने मुन्ना गोप के विरूद्ध स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है। इस संबंध मे विद्यालय के प्रखंड शिक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी द्रारा औचक निरिक्षण के दौरान मुन्ना गोप गायव पाये जाने पर उपस्थिती पंजी में लाल निसान लगा दिया गया। लगभग 11 बजे मुन्ना गोप विधालय पहुचे तो प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधीकारी के सामने गाली-गलौज करने लगे मना करने पर प्रखंड शिक्षक को भी गाली-गलौज करने लगा तथा दोनो को जान मारने की धमकी देते हुए अपने मर्जी के अनुसार विद्यालय आने की बात कहा। बताते चलें की उक्त शिक्षक नगरनौसा मे ही अपना निजी विद्यालय भी चलाते है जिस कारण विधालय हमेसा विलंब पहुते हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि प्रधानाध्यापक द्रारा सहायक शिक्षक को विधालय समय पर आने की बात कहने पर इस तरह की घटना घटी है। इधर सहायक शिक्षक द्रारा अपने ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षक को धमकी मिलने के बाद सहमे हुए हैं।

  • सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का उद्घाटन

    बिहारशरीफ स्थानीय गांधी मैदान रोड स्थित मघङा मार्केट में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक प्रणव कपूर ने फिता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कपूर ने कहा कि सेण्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया सही अर्थों में स्वदेशी बैंक है जिसके पहले अध्यक्ष फिरोजशाह मेहता थे। उन्होने कहा कि सोराबजी पोचखानवाला इस बैंक की स्थापना से इतने गौरवान्वित हुए कि उन्होंने सेण्ट्रल बैंक को राष्ट्र की सम्पत्ति घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि सेण्ट्रल बैंक जनता के विश्वास पर टिका है और यह जनता का अपना बैंक है।

    पिछले एक सौ से अधिक वर्षों के इतिहास में बैंक ने कई उतार चढाव देखे और अनगिनत चुनौतियों का सामना किया। बैंक ने प्रत्येक आशंका को सफलता पूर्वक व्यावसायिक अवसर में बदला और बैंकिंग उद्योग में अपने समकक्षों से उत्कृष्ट रहा। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा की ग्राहक को सुविधा देने के लिए सदैव तत्पर है ग्राहक की सुविधा के लिए बैंक परिसर के निकट ही एटीएम लगाया गया है। इस मौके पर सहायक विजय कुमार, उर्मीला कुमारी , संजय कुमार, पिन्टु कुमार विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे

  • राजू दानवीर ने आज हिलसा विधानसभा अंतर्गत कोरामा पंचायत

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज हिलसा विधानसभा अंतर्गत कोरामा पंचायत के उपसरपंच पति ललित यादव हत्याकांड में SIT जांच की मांग की है। दानवीर ने कहा कि सूबे लगातार मुखिया, सरपंच, उपसरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की अनवरत हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की वजह से प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधियों का कत्लेआम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका नतीजा है कि कोरामा पंचायत के सरपंच पति ललित यादव की हत्या बेखौफ अपराधियों ने उस वक्त कर दी, जब वे अपने घर को लौट रहे थे। वहीं इस मामले में पुलिस प्रशासन का बैरंग हाथ खाली है।

    राजू दानवीर ने उक्त बातें उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहीं। वहीं दानवीर ने उनके परिवार की कमजोर आर्थिक हालत को देखते हुए 20 हजार रूप की मदद की और आगे भी मदद का भरोसा दिया। दानवीर ने कहा कि जब से पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं, पंचायत प्रतिनिधियों पर लगातार जानलेवा हमले प्रदेश भर में जारी है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह सवाल है।

    उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की हत्या पर हमारी पार्टी मुखर रही है और शुरू से ही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों को सुरक्षा देने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए संघर्ष जारी है। दानवीर ने कहा कि आज हमने उप सरपंच पति ललित यादव के परिजनों से भी मुलाकात की है और घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद हम जिले के एसपी से मामले में अपने स्तर से हस्तक्षेप की मांग करते हैं।