Category: Bihar News

  • जदयू के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर सियाशरण का किया सम्मानित

    बिहारशरीफ 24 नवम्बर 2022 : जनता दल यू के फिर से नालंदा जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर बने। लगातार तीसरी बार श्रीठाकुर का जिलाध्यक्ष बनने पर जिला जदयू प्रवक्ता धनंजय कुमार, जदयू हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार शर्मा अशोक शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार अशोक कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा राकेश कुमार, बिहारशरीफ प्रखंड सूचना मंत्री, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार सहित उनके सभी शुभचिंतकों में जबरदस्त जोश व खरोश था तथा सभी जदयू के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने नेता को फूल-माला व बुके से सियाशरण ठाकुर को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

    मौके पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जिला की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्रीनीतीशजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार साथ ही साथ पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले समय में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर जदयू का परचम लहराने का काम करूं, तथा पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी शोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

    जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार एवं हरनौत जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हरनौत प्रखंड सहित जिले में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी। सम्मानित करनेवालों में मुख्य रूप से जदयू नालंदा के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जाफर, श्रीनिवास शर्मा आदि ने खुशी जताई।

  • कैम्प में परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप हो रही सिखलाई : कर्नल बंसल

    बिहारशरीफ । 38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प- 13 का शुभारंभ हो गया। यह कैम्प सरदार पटेल कॉलेज , उदंतपुरी, बिहारशरीफ में लगाया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के लगभग 508 कैडेट भाग ले रहे हैं। कैम्प के दौरान एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जा रही है। इस कड़ी में फायरिंग,ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट , बैटल क्राफ्ट , कम्पास रीडिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कैम्प के दूसरे दिन ओपेनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि इस कैंप के दौरान 75वें एनसीसी डे के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, फिट इंडिया फ्रीडम रन, गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर का कैंप विजिट, प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा मोटिवेशन कैंप, कैंप के दौरान वॉलीबॉल, पेंटिंग , रस्सी खींच, फायरिंग, परेड, क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के अधिकारी को बुलाकर रिक्रूटमेंट के गुर, दक्षता और जानकारी दी जाएगी।

    इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ.महेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। उन्हें कैम्प कमांडेंट ने शॉल,फूल एवं हरियाली का प्रतीक पेड़ देकर सम्मानित किया।केडेटों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर अवस्थित सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा की पावन धरती पर सभी एनसीसी कैडेटों, एनसीसी ऑफिसर,फौजी अफसर, फौजी स्टाफ का स्वागत करते है। 7 दिन के इस कैंप में आप इतना प्रशिक्षण लेकर जाएं ताकि आपके जीवन में सफलता के लिए लाभकारी होगा । अपने समाज अपने देश के लिए आप कुछ कर सके। प्राचार्य डॉक्टर सिन्हा ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत से चर्चा की।

    इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

  • श्रवण कुमार ने फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया

    बिहार शरीफ के मंगला स्थान भारत गैस गोदाम के पश्चिम आज बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के कर कमलों से विधिवत फीता काटकर अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल 24/7 का उद्घाटन किया गया।
    मैं आपको बता दूं डॉ पंकज कुमार कि यह दूसरी चिकित्सा केंद्र पहला चिकित्सा केंद्र अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल, बिहार शरीफ से रांची रोड स्थित पहला पोखर के पास वही आज दूसरा ब्रांच जो कि बड़े हॉस्पिटल के स्वरूप में है और यह बिहारशरीफ के मंगला स्थान स्थित भारत गैस गोदाम के समीप है।

    अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल के संचालक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि हमारे यहां हर वह सुविधाएं हैं जो एक आधुनिक शिशु रोग विशेषज्ञ हॉस्पिटल में होनी चाहिए NICU, PICU, एवं बच्चों के सारे टीकाकरण की व्यवस्था हमारे यहां मौजूद हैं। आज कई लोग आधुनिक चिकित्सा के लिए जो बड़े शहरों का रुख करते हैं उन्हें अर्धया शिशु केंद्र हॉस्पिटल में मिल जायेगे। साथ ही साथ इन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों के लिए एवं भारतीय सेना में पदस्थापित जवानों के परिवारों के लिए इनके हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श दी जाएगी। हमारा हॉस्पिटल सातों दिन 24 घंटे इमरजेंसी सेवा की सुविधा है।

    वही मौके पर आए मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ने कहा कि बच्चे का इलाज इतना आसान नहीं होता इसमें डॉक्टर का अनुभव एवं बीमार बच्चे का लक्षण देखकर दवा दी जाती है बड़े लोग तो आसानी से अपने दुख दर्द को बयां कर देते हैं परंतु बच्चा कुछ भी नहीं बता पाता कि आखिर उन्हें क्या रोग है आज ऐसे हॉस्पिटल की नालंदा जिले में आवश्यकता थी जो कि यहां व आसपास के जिलों के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही साथ डॉक्टर पंकज कुमार मंत्री श्रवण कुमार एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के द्वारा सामूहिक शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी लोगों का इलाज अच्छे से करें लोग आपके यहां से इलाज करवा कर हंसते हुए जाएं ऐसी हमारी शुभकामनाएं।

  • जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार श्री संजय कुमार झा द्वारा आज गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया गया।

    उनके द्वारा योजना के तहत मोतनाज़े मव निर्मित वाटर डिटेंशन टैंक एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री ने गंगाजी राजगृह जलाशय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी नालंदा, जिलाधिकारी नवादा,विभाग के अभियंता प्रमुख, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • मंत्री श्री संजय कुमार झा ने अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’

    जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बुधवार को गया और राजगीर जाकर अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत कराये जा रहे अंतिम चरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

    मंत्री श्री संजय कुमार झा सबसे पहले गया जिले के अबगिल्ला (मानपुर) पहुंचे, जहां ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत निर्मित अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मयोनि जल आपूर्ति टैंक सहित गया जिले के अन्य स्थानों पर जाकर योजना के कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र स्थित उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। श्री संजय कुमार झा यहां से राजगीर गये, जहां उन्होंने गंगाजी राजगृह जलाशय निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित इस विशाल जलाशय की जल भंडारण की क्षमता 9.915 एम.सी.एम. है। राजगीर शहर में जल आपूर्ति के लिए इसी जलाशय में जल का भंडारण किया गया है। इसके उपरांत उन्होंने राजगीर में निर्मित जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया।

    उल्लेखनीय है कि गंगा नदी की बाढ़ के पानी को पाइपलाइन के जरिये ले जाकर गया, बोधगया और राजगीर में सालोभर पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनूठी परिकल्पना इसी माह साकार होने जा रही है। अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में, जबकि 28 नवंबर को गया व बोधगया में लोकार्पण करेंगे।

    नीतीश सरकार की इस अनूठी योजना के तहत गया शहर के कुल 53 वार्डों में करीब 75000 घरों में, बोधगया शहर के कुल 19 वार्डों में करीब 6000 घरों में, जबकि राजगीर शहर के कुल 19 वार्ड में करीब 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए ‘हर घर गंगाजल’ की आपूर्ति की जायेगी।

    योजना के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत मंत्री श्री संजय कुमार झा ने कहा कि देश में संभवत: पहली बार बाढ़ के पानी (अधिशेष नदी जल) को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी पहल ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ से जहां जल संकट से जूझते शहरों में सालोभर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, वहीं क्षेत्र के पर्यावरण पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। योजना गया शहर और आसपास के इलाकों में गिरते भू-जल स्तर को पुनर्स्थापित करने तथा पर्यावरणीय संतुलन को सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

    उन्होंने बताया कि इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की संरचनाओं के निर्माण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। योजना के तहत हाथीदह में राजेंद्र पुल के निकट निर्मित इन्टेक वेल सह पंप हाउस के जरिये अधिशेष गंगा जल को लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया तक पहुंचाया गया है और वहां निर्मित जलाशयों में गंगा जल का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है।

  • नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण लहेरी थाना क्षेत्र इलाके का रामचंद्रपुर बस स्टैंड है। जहां भीड़ भाड़ वाले इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इतना ही नहीं करीब 15 मिनट तक पूरा रामचंद्रपुर का इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।

    नालंदा जिले में अपराधियों के मंसूबे कितने बुलंद है

    हर तरफ से ईट पत्थर चली।इस दौरान शरारती तत्वों ने दो बसों को भी अपना निशाना बनाते हुए छतिग्रस्त कर दिया। वही इस संबंध में मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि गुरुवार के दिन रोड पर चलने वाली बस की टाइमिंग के विवाद को लेकर दो गुट में देवीसराय चौक के पास मारपीट की घटना घटी और इसके डेढ़ घण्टे के बाद ही शरारती तत्वों का झुंड रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास जमकर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई राउंड गोलियां चली।

    सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह में घटना घटने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी लेकिन फिर भी इस घटना को रोक नहीं पाई। पुलिस के सामने ही मारपीट हुई और गोलियां भी चलीं और बसों को भी निशाना बनाया गया। वही इस संबंध में लहेरी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह से यह शरारती तत्व दो बार आपस में भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है।

  • ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत

    पिछले 18 नवंबर को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरावन बीघा चौक के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। गौरतलब है कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गाटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओवरब्रिज के गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे और हंगामा भी किया गया था। जिसके बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और इसके जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई।

    बुधवार को दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। केंद्रीय टीम आने को लेकर पूर्व से ही एनएचएआई के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। हालांकि दिल्ली से आई हुई केंद्रीय टीम ने करीब डेढ़ घंटो तक घटनास्थल की बारीकियों से जांच की।

    उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अभी तो सिर्फ हमारे द्वारा इस हादसे की जांच की गई है इसे बारीकियों से देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इसके ऊपर कुछ भी कहा जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है कहा जा सकता है कि केंद्रीय टीम बोलने से सीधे तौर पर बचते नजर आई।

  • हरनौत प्रखंड क्षेत्र में बिचौलियों के हाथ बिक रहे हैं धान।

    नालंदा – हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के सभी किसानों का धान पैक्स अध्यक्षों ने खरीदना शुरू कर दिया है। उसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान कम कीमत में धान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकारी प्रक्रिया में देरी और पिछले साल भुगतान में लचर व्यवस्था देखकर नाराज सैकड़ों किसानों ने बिचौलियों के हाथे औने पौने दामों में धान बेच रहे हैं।

    इस संबंध में हरनौत व्यापार मंडल से बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि किसान जितना हो सके उतना ही अपने-अपने पैक्स में धान बेचकर हम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का कोशिश करे ताकि हमेशा किसानों के बीच में रहकर उनके हित में काम हम लोग करते हैं।

    उन्होंने कहा कि मार्केट और पैक्स का रेट लगभग बराबर है 50 से ₹70 का अंतर रहता है यही कारण है कि बिचौलिया लोग पैसा देकर किसान से धान खरीद कर खेत से ही ट्रक पर लोड कर बाहर बेच देते हैं इस तरह से कम कीमत पर धान बेचकर किसान को परेशानी झेलना पड़ रहा है और हम लोग के पास धान की खरीदारी नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई है। अगर सरकार ₹250 से लेकर ₹300 बोनस देती है तो किसान को काफी फायदा होगा उन्होंने कहा कि अगर मार्केट और टैक्स दोनों एक रेट रहेगा तो किसान पैक्स में धान जमा नहीं कर पाते हैं।

    उन्होंने किसान से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में पैक्स में धान जमा करें उसके 24 घंटे के बाद पैसा किसान के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। डीहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि जिस तरह से बिचौलियों के हाथ है धान की खरीदारी हो रही है इसका प्रभाव सभी पैक्स अध्यक्षों को पड़ेगा। धान की बिक्री बिचौलियों के हाथे बिक्री ना हो इसके लिए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

  • दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच

    पिछले 18 नवंबर को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरावन बीघा चौक के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। गौरतलब है कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गाटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओवरब्रिज के गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे और हंगामा भी किया गया था।

    जिसके बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और इसके जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई। बुधवार को दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। केंद्रीय टीम आने को लेकर पूर्व से ही एनएचएआई के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी।

    हालांकि दिल्ली से आई हुई केंद्रीय टीम ने करीब डेढ़ घंटो तक घटनास्थल की बारीकियों से जांच की। उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अभी तो सिर्फ हमारे द्वारा इस हादसे की जांच की गई है इसे बारीकियों से देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इसके ऊपर कुछ भी कहा जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है कहा जा सकता है कि केंद्रीय टीम बोलने से सीधे तौर पर बचते नजर आई।

  • 20 लाख की विकास योजनाओं का उद्धाटन किया।

    बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख की लागत से विकास योजनाओं का आधारशिला रखा एवं उद्धाटन किया। उन्होने नूरसराय प्रखंड के बडारा पंचायत मंडाछ गांव में पांच लाख की लागत से पीसीसी ढलाई का शिलान्यास, बडारा पंचायत के बडारा गांव में पांच लाख की लागत से छठ घाट का शिलान्यास, पंचायत डोईया के ग्राम विशुनपुर में पांच लाख दो हजार की लागत से पीसीसी रोड का उद्धाटन, पंचायत डोईया के ग्राम परिऔना में पांच लाख दो हजार की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच के अनुरूप अब गॉवों का भी तेजी से विकास हो रहा है। शहरों की तर्ज पर गांवों में विकास की रौशनी पहुंचायी गयी जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र की तरह जगमग करने लगे है। चाहे वह सड़क हो, पुल-पुलिया हो, बिजली हो, नल-जल हो हर सुविधा गॉवों में पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि बिहार का विकास हीं हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। सभी जात-धर्म से उपर उठकर हर जात एवं हर धर्म के लोगों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होने ग्रामीणों से आपसी वैमनस्यता को दूर कर एकता एवं समन्वय के साथ काम करने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र गरांय, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, पंचायत समिति सदस्य चंद्रमणि पासवान, मिथिलेश कुमार, पप्पु मुखिया, बडारा मुखिया लुल्लु सिंह, रवि मुखिया, सोनू सुल्तान मुखिया, भोली सिंह, चंदन कुमार, रंधीर मुखिया, सुनील दत्त, उपेंद्र सिंह, छबिल सिंह, बिहारी जी, चौहान यादव, सिक्कू मुखिया संटू कुमार, विशुनदेव पासवान, दिनकर प्रसाद, राकेश कुमार, जर्नादन चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद थें।