Category: Bihar News

  • जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन

    जिला कांग्रेस नालंदा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के निर्देशन एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रहे हल्ला बोल महारैली में भाग लेने के लिए बिहार शरीफ के रेलवे स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस से दर्जनों की संख्या में कांग्रेसियों का पहला जत्था रवाना हुआ दूसरा जत्था कल् 3 सितंबर को इसी श्रमजीवी ट्रेन से राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के नेतृत्व में रैली में भाग लेने के लिए रवाना होंगे देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी एवं देश के लोगों पर जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के द्वारा आयोजित की गई है

    इसमें पूरे देश के कांग्रेसी हिस्सा लेंगे एवं सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली के माध्यम से शंखनाद कर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी एवं इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को यह बताने का काम किया जाएगा कि जब तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मौजूद है तब तक सरकार को जनता के खिलाफ मनमानी नहीं करने दिया जाएगा हम कांग्रेसी देश की जनता के साथ खड़े थे खड़े हैं और भविष्य में भी खड़े रहेंगे चुकी बहुत कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम और लाखों लोगों की क़ुर्बानी से इस देश को आजाद कराने में कांग्रेसियों ने अपना योगदान दिया है

    जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन

    आज किसी भी हाल में इस देश को हम लोग फिर से कॉरपोरेट्स के हाथों गुलाम नहीं होने देंगे नालंदा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि नालंदा कांग्रेस जनता के सवालों के साथ इस जिले में हर समय जनता के साथ खड़ी है साथ ही चाहे वह केंद्र स्तरीय कार्यक्रम हो चाहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो हर कार्यक्रम में नालंदा जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेते रहे हैं उन्होंने आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले कांग्रेसियों को शाबाशी देते हुए कहा कि आप लोग अपना घर परिवार छोड़कर जिस तरह से जनता के सवालों के साथ आप दिल्ली जा रहे हैं

    कहीं ना कहीं यह कांग्रेस को एवं देश की जनता को मजबूती प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि कल भी दर्जनों की संख्या में लोग दिल्ली के लिए रवाना होंगे आज दिल्ली के लिए रवाना होने वालों में 13 प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ एवं दिल्ली में जाकर वहां भी नालंदा की आवाज एवं यहां की जनता को हो रही परेशानियों का आवाज दिल्ली में अपने बड़े नेताओं के सामने रखने का काम करेंगे दिल्ली से लौटने के बाद नालंदा जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदयात्रा का भी कार्यक्रम रखा जाएगा एवं जनता की आवाज को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ सरकार तक पहुंचाने का कार्य जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा करेगी राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि आज जिस तरह देश में महंगाई भ्रष्टाचार एवं गरीबों के साथ अन्याय किसानों के साथ अन्याय मजदूरों के साथ अन्याय एवं नारी शोषण का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है इस बात को जनता के बीच रखने के लिए इस तरह का महारैली का आयोजन होना नितांत ही जरूरी है रैली के माध्यम से ही देश की जनता को एवं वर्तमान सरकार को यह बताया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में गरीब असहाय किसान मजदूर एवं छात्र नौजवानों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही उन भ्रष्ट राजनेताओं एवं भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को यह संदेश दिया जाएगा इस रैली के माध्यम से कि अभी भी समय है आप होशियार हो जाइए नहीं तो हर जिले में इस तरह के रैली का आयोजन कर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम किया जाएगा॥

  • पूर्णिया: धूमधाम से मनाया गया पनोरमा ग्रुप का स्थापना दिवस, इको होम्स का हुआ भव्य लॉन्चिंग

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी पनोरमा ग्रुप ने कल यानी गुरुवार को अपने सफलतम छह वर्ष पूरे किए. जिसके उपलक्ष्य में ई होम्स पनोरमा, एन एच 31, बाईपास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ, पूर्व महापौर बिभा कुमारी एवं पनोरमा ग्रुप के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

    मौके पर हजारों लोगों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के हाथों इको होम्स का भव्य लांचिंग किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पनोरमा ग्रुप ने पूर्व के छह वर्षों में सराहनीय कार्य किया है. पूर्णिया को महानगर जैसा दृश्य देने में पनोरमा ग्रुप ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस शुभ अवसर पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों की उनके उपलब्धि हेतु सम्मानित भी किया.

    मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि आज हमने छह वर्ष का सफलतम सफर पूरा किया है. जिसमें हमें कोशी सीमांचल के लोगों का भरपूर स्नेह व विश्वास मिला है. जिसके लिए उन्होंने कोशी सीमांचल समेत पूरे बिहार के लोगों का आभार व्यक्त किया.

    The post पूर्णिया: धूमधाम से मनाया गया पनोरमा ग्रुप का स्थापना दिवस, इको होम्स का हुआ भव्य लॉन्चिंग appeared first on Live Cities.

  • राजगीर के पथ बिक्रेताओं ने अतिक्रमण एवं वेंडिंग ज़ोन के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

    राजगीर :-नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक सूर्य कुंड परिषद के विवाह मंडप में किया गया जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।इस अवसर पर मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित हो गया है लेकिन अभी तक सही रूप में एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण कर नगर परिषद ने दुकानदारों को पुनर्वासित नहीं किया है यह निंदनीय एवं चिंतनीय बात है ।

    वहीं दूसरी ओर राजगीर के सबसे बड़े प्रतिष्ठित जैन संस्थान वीरायतन के द्वारा उसके आसपास में अवस्थित पथ विक्रेताओं को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है जबकि वीरायतन ने बिहार सरकार के चौबीस बीघा जमीन इस साल कब्जा किया है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों की मिली भगत है अगर उनकी मिली भगत नहीं होती तो वर्षों से रह रहे महादलित परिवार के लोगों को मुआवजे के नाम पर चंद राशि देकर उनको उजाड़ा नहीं जाता।

    वीरायतन के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें की वीरायतन सेवा कम और व्यापार ज्यादा करने में लगा है इसी को लेकर हमारा संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व अन्य को पत्र लिखा है उन्होंने आगे कहा कि जिस जमीन पर वीरायतन ने हॉस्पिटल बना कर व्यापार कर रहा है वह जमीन नगर निवेशन प्राधिकार की अर्जित भूमि है जिसको तोड़ने के लिए 2013 में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था , लेकिन संस्थान बड़ी होने के कारण पहुंच बड़ी है इसलिए इन्होंने उस फाइल को दबाकर रखा और आज तक अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी यहां तक की जिला पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान तक नहीं लिया। अगर वीरायतन अपने चाल से बाज नहीं आया तो संगठन उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।

    डॉ पासवान ने कहा कि संगठन को मजबूत रखने के लिए सभी दुकानदार आपस में एकता बनाकर रखे।

    मौके पर नासवी के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल भदानी ने कहा कि अभी की स्थिति में राजगीर के कुछ चंद नेता संगठन के अस्तित्व को मिटाने पर तुले हुए हैं इसलिए दुकानदारों को समझना पड़ेगा कि हमारा कौन है वैसे दलाल चाटुकार नेताओं से दूर रहने की जरूरत है तथा संगठन के पदाधिकारियों पर भरोसा करते हुए संयमित तरीके से सुरक्षित रोजगार करने की जरूरत है। सरकारे आती है और जाती है लेकिन हम सभी को यही रहना है जब तक हमलोग को वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासित नहीं किया जाएगा तब तक हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत रहेंगे।

    मौके पर अध्यक्षता कर रहे मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि जिन्हें पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का एक कॉलम की जानकारी नहीं है वैसे चंद नेता दलाल फुटपाथ दुकानदार के नेताओं पर आरोप लगाते हैं की यहां गलत हो रहा है जबकि राजगीर में बड़े-बड़े महारथी लोग जिन्हें बुद्धिजीवी कहते हैं वैसे वैसे लोग सरकारी भूभाग पर स्थाई अतिक्रमण करके दर्जनों होटल और मकान बनाए हुए हैं इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है जिससे कि आने वाले समय में वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर परिषद को जमीन भी उपलब्ध हो जाएगी, उन्होंने आगे कहा कि जब तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन सौंपा नही जाता है तब तक पथ विक्रेता अपने अपने जगह पर अडिग रहेंगे।

    इस अवसर पर कुंड क्षेत्र के राजू कुमार , शंकर कुमार, बाजार जोन के मदन बनारसी, अरुण कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज कुमार यादव, मंजू देवी, प्रदीप कुमार उर्फ टक्कल , मोहम्मद मुस्तफा , वीरायतन जोन से रेखा देवी, भूषण राजवंशी , मधु कुमार रजौली संगत से विजय कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

  • नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है.

    जदयू कार्यालय में जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, यानी साफ है कि नीतीश कुमार अब देश की राजनीति के लिए कूच करने वाले हैं, मगर कांग्रेस को इस पूरी कवायद में बीजेपी की साजिश नजर आ रही है. जदयू कार्यालय में लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मैंने ऐसा कोई पोस्टर नहीं देखा जिसे जदयू ने जारी किया हो. जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर किसी निवेदक का नाम नहीं है, हो सकता है सत्ता से अलग होने के बाद यह बीजेपी की ही यह कारिस्तानी हो क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हो सकता है रात में जाकर बीजेपी वालों ने पोस्टर टांग दिया हो, भ्रम पैदा करने के लिए बीजेपी के नेता कुछ भी कर सकते हैं.

    कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं कि उनके नेता आगे बढ़ें. इसी तरह कांग्रेस भी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की बातें लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं. पटना स्थित जदयू के दफ्तर में लगाए गए पोस्टर साफ तौर पर संकेत मिल रहा है.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ जाते ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच भाजपा के सीएम अचानक मुखर हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मिशन-2024 की शुरुआत भी कर दी है. बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पटना का दौरा किया था, जहां दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को हटाने की बात कही थी. यह उम्मीद की जाती है कि पार्टी 2024 में एक मजबूत और एकजुट विपक्ष के अभियान का नेतृत्व करने के लिए नीतीश कुमार के नाम का समर्थन करेगी. जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद के लिए सबसे सक्षम उम्मीदवार घोषित किया है और राजद इसका समर्थन कर रहा है.

    The post नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना दी गई

    अखिल भारतीय किसान सभा नालंदा के हरनौत अंचल कमेटी के द्वारा किसानों के राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया जिसका नेतृत्व हरनौत अंचल कमेटी के किसान नेता रामप्रवेश सिंह एवं नालंदा जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष सकलदेव प्रसाद यादव ने किया

    सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की पूरे देश के अंदर किसानों के हालात अत्यंत दयनीय है उनके फसलों को वाजिब दाम नहीं मिलता सिंचाई और उन्नत बीज तथा खाद की आपूर्ति सरकार से नहीं हो पा रही है बल्कि ऊंचे दाम महंगाई के वजह से किसान रो रहे हैं बाढ़ और सूखा से तबाही खास करके बिहार में आधे से ज्यादा जिले सुखाड़ के चपेट में है जिनके यहां हाहाकार मचा प्रदर्शन में सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे सभा के बाद 13 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी हरनौत को एक ज्ञापन सौंपा जिस पर अंचलाधिकारी

    हरनौत ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हर संभव उपाय करने का वादा किया प्रतिनिधिमंडल में राम प्रवेश सिंह भोला प्रसाद सिंह अरविंद सिंह गंगा विशन जी शिवा लक राम विजय पासवान बलवीर चक्रवर्ती जनक मांझी जोगी मांझी उमेश प्रसाद रीना देवी इत्यादि मौजूद थे मांगों में मुख्य रूप से नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो एमएससी की कानूनी गारंटी की जाए 60 साल की उम्र में सभी किसानों को 10000 मासिक पेंशन दी जाए बिजली बिल किसानों को माफ कर मुफ्त सिंचाई योजना बाढ़ एवं सूखा का स्थाई निदान सरकारी नलकूप को चालू करने खाद की कालाबाजारी रोकने किसानों पर झूठे मुकदमे वापस लेने किसानों के सभी तरह के कर्जे को माफ करना तथा कृषि आधारित कारखाना नालंदा में लगाने की मांग शामिल था

  • CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी भी कूद गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को बोलने दीजिए. मैंने पहले ही कहा है कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जो उनके विरोधी हैं उन पर सीबीआई ED की कार्रवाई हो रही है. ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा तो है नहीं कि जिसको वह भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे वह भ्रष्टाचारी हो जाएगा और जो उनके यहां चला गया उनको वाशिंग मशीन में डाल देने के बाद वह चकाचक हो जाएगा और उसके सारे दाग मिट जाएंगे. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांके देखे कितने भ्रष्टाचारी लोग उनकी पार्टी में हैं. ललन सिंह ने बीएस यदुरप्पा के बारे में पूरी दुनिया जानती है. कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर क्या भ्रष्टाचार का आरोप था. उनको मुख्यमंत्री बनाया कि नहीं भाजपा में चले गए तो वह पाक साफ हो गए.

    इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. प्रधानमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या बोल रहे हैं ये वही जानें. सवालिया लहजे में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचा रहा है? हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया है. भाजपा केवल बयानबाजी कर रही है.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले कहा था कि विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. इसी पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दरअसल पीएम मोदी ने केरल में बिना नीतीश कुमार का नाम लिए और नीतीश कुमार तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की मुलाकात का जिक्र किए बिना कहा था कि ‘तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है.

    The post CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या? appeared first on Live Cities.

  • कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं पृथ्वी हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।

    शुक्रवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कबड्डी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

    कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है। उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी मोहम्मद अज़हर आदि मौजूद थे।

  • देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पटना स्थित जदयू कार्यालय में बैठक होना है. जेडीयू के इस मंथन शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे. नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचते ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगने लगे. ऐसे में संकेत साफ है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

    दरअसल जदयू की बैठक में भाग लेने सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. सीएम के जदयू कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगाने लगे. बुधवार को जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. जिसके जरिए बड़े सियासी संकेत देने की कोशिश की गई है. नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में लगे इन पोस्टरों को भी देखेंगे. वहीं जदयू कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारियों का भी सीएम जायजा लेंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय ललन सिंह ने पहले ही कहा है कि बीजेपी विरोधी ताकतों को नीतीश कुमार एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गैर भाजपा दलों को देश में एकजुट करना.

    दरअसल जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. पटना के कर्पूरी सभागार में 2 से 4 सितंबर तक जेडीयू की विभिन्न कार्यकारिणियों की बैठक होगी. शुक्रवार दोपहर में इसकी शुरुआत की जाएगी. 2 सिंतबर को प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे. इसके बाद शनिवार को प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

    बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विमर्श विचार किया जाएगा. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद पर नजर है. बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इस पर बातचीत होगी. इस बाबत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और इस पर चर्चा होगी. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है.

    The post देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक appeared first on Live Cities.

  • जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी

    बिहारशरीफ के गांव एवं शहर में 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफलता के लिए बैठक कर जनसंपर्क जोरों से चल रही है यह पैदल मार्च निचली अदालत द्वारा कांड संख्या 30/ 2019 के आजीवन कारावास के फैसले के समान में पचासा मोड़ से समय 10:00 बजे निकाली जाएगी बैठक में नगरनौसा हजत थाना म’ गणेश रविदास की हत्या कर दी गई थी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को अपराहन का हत्या कर दिया गया

    विजवनपर के विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपराहन कर अपराधियों द्वारा हत्या कर दिया गया एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य एवं अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की गणेश रविदास की हत्या एक सोची-समझी षड्यंत्र के अंतर्गत घर से बुलाकर नगरनौसा थाने में हत्या कर दी गई

    जिलाधिकारी के समक्ष होने वाले पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी

    जिसकी सजा निचली अदालत के द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई पैदल मार्च के द्वारा आजीवन कारावास की जगह फांसी की सजा मांग की जाएगी 5 अगस्त को रामकृष्णा रविदास को घर से अपराहन कर बेरहमी से पीटकर हत्या कर कुएं में हाथ पैर बांधकर डाल दिया था जिसकी सूचना सिलाव थाना को दी गई थी और सिलाव थाना के थानाप्रभारी समय रहते सक्रिय हो जाता तो रामकृष्ण रविदास की हत्या नहीं होती दूसरे तरफ गांव विजवनपर के निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु को अपहरण कर 24/7/2022 को हत्या कर दिया गया

    जिसे दीपनगर थाना प्रभारी आज तक अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे का पता नहीं किया अंकित कुमार उर्फ अंशु के हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं बैठक में रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष बलराम दास बहुजन सेना के जिला सचिव एवं किसान नेता महेंद्र प्रसाद जन कल्याण संघ एक आवाज के जिलाध्यक्ष राकेश पासवान अंकित कुमार पिंटू कुमार बिट्टू कुमार अनुप मांझी सुबोध मांझी नरेश मांझी धर्मेंद्र मांधी उमेश मांझी रविंद्र सिंह शशि भूषण कुमार ममता देवी संजू देवी पिंकी देवी फूलमती देवी लालती देवी बॉबी देवी बासु पासवान विपिन पासवान रविंद्र पासवान आदि लोग उपस्थित थे

  • जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    हरदेव भवन सभागार में आगामी नगर निकाय चुनाव हेतु गठित बिभिन्न कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की समीक्षात्मक वैठक जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा की गई।जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    अपर समाहर्ता इस कोषांग के वरीय प्रभारी हैं। चुनाव तथा मतगणना में लगाये जाने वाले कर्मियों की एंट्री तथा प्रशिक्षण कोषांग से समन्वय बनाकर टाइम लाइन तैयार किये जाने के निदेश दिए गए।निर्वाचन कोषांग जिसके वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता हैं को आयोग से प्राप्त सभी पत्रों,अनुदेशों तथा मार्गदर्शिका को सभी कोषांगों को उपलब्ध कराने के निदेश दिए गए।

    वाहन कोषांग जिसके वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त हैं को वाहनों की आवश्यकता,अधिगृहति वाहन रखने की जगह तथा वाहनों की उपलब्धता हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गए।विधि – व्यवस्था कोषांग को सभी रिपोर्ट एवं फॉरमेट को ससमय अपलोड करने तथा सामग्री कोषांग को सामग्री का मूल्यांकन,सामग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया इत्यादि के निदेश दिए गए।

    जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की शुरुआत कार्मिक कोषांग के समीक्षा से किया।

    मतपत्र कोषांग को प्रेस अधिग्रहण करने तथा वज्रगृह सह मतगणना कोषांग को बज्रगृह का चयन,मतगणना हॉल का चयन,वीडियोग्राफी तथा सी सी टी वी अधिष्ठापन हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गये।मीडिया कोषांग को वांछित प्रेस ब्रीफिंग कराने के निदेश दिए गए।

    प्रशिक्षण कोषांग को प्रशिक्षण हेतु कैलेंडर बनाने तथा मास्टर ट्रेनर तैयार करने के निदेश दिए गए।
    ई वी एम कोषांग को ई वी एम तैयार करके एफ एल सी कराने से लेकर क्यू आर टी टीम बनाने तथा ई वी एम को भेजने की व्यवस्था करने हेतु टाइम लाइन बनाने के निदेश दिए गए।

    जिला पदाधिकारी ने संचार रुट तथा वेबकास्टिंग,जन शिकायत,कार्मिक कल्याण,कोविड अनुपालन कोषांग सहित अन्य कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को टाइम लाइन दो दिनों के अंदर बनाकर समर्पित करने का निदेश दिया।