Category: Bihar News

  • बच्चों के बीच हुआ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

    शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों की जानकारी जरुरी – डा. आशुतोष मानव

    स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावा के प्रांगण में शुक्रवार को मानव समाज सेवा सभा एवं गुटखा छोड़ो आंदोलन के द्वारा “ नैतिक शिक्षा की प्रासंगिकता “ विषय पर परिचर्चा के साथ साथ नशामुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया . उक्त परिचर्चा सह संकल्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल के बच्चों में नशाखोरी की लत तेज़ी से फैल रही है .

    उनके अंदर बड़ों के प्रति आदर, श्रद्धा, अनुशासन जैसी भावनाएँ कम रही है इसकी मुख्य वजह है नैतिक शिक्षा का अभाव होना . गुरुओं का आदर और माता पिता का सम्मान जो बच्चे करते हैं वही एक दिन बड़ा बनते हैं . उन्होंने कहा कि आजकल विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि समाज के हर तरफ़ अराजकता फैली है ,

    नशीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग अपना भविष्य चौपट कर रहा है जिसका उन्मूलन नैतिक मूल्यों की जानकारी बचपन से ही देकर किया जा सकता है . समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि सरकार को भी चाहिए कि वर्ग में नैतिक शिक्षा जैसे विषय को पाठ्यक्रम में गम्भीरता पूर्वक शामिल करे और सभ्य सुसंस्कृत समाज के निर्माण का पुरुषार्थ करे . नैतिक शिक्षा के बिना हमारी शिक्षा प्रणाली ही अधूरी है . उन्होंने बच्चों को नशामुक्ति समेत कई तरह के संकल्प भी दिलाए . इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

  • वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस देखते ही रह जाती है. ताजा मामला वैशाली जिले से है, जहां बेखऔफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली में जंदाहा थाना क्षेत्र के सोहारथी गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस वक्त हुई जब स्थानीय किशोर सिंह उर्फ अनिल सिंह खाना खाकर अपने दरवाजे पर आकर बैठे थे. तभी मुंह में गमछा लपेटे दो से तीन की संख्या में अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें 1 गोली किशोर सिंह के सिर में और दूसरी गोली उनके सीने में लगी.

    घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. वहीं, पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

    The post वैशाली में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, मुंह में गमछा बांध कर दिया घटना को अंजाम appeared first on Live Cities.

  • गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया पटना रेलखंड पर स्थित खरखुरा 64 नंबर गुमटी के पास डाउन लाइन में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर होने कारण करीब एक घंटा ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. ट्रैक में फ्रैक्चर के कारण पलामू से पटना जाने वाली 13347 पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पर काफी देर तक गया जंक्शन पर खड़ी रही.

    रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खरखुरा 64 नंबर गुमटी के गेटमैन सुमित कुमार ने रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर की सूचना सुबह 6:30 बजे गया जंक्शन स्थित आरआर आई कार्यालय को दी. सूचना मिलते ही रेल कंट्रोल ने गया पटना रेलखंड पर डाउन लाइन में परिचालन को बंद कराया गया. इस घटना को लेकर पलामू एक्सप्रेस समेत ट्रेन गया जंक्शन पर खड़ी रही.

    गया पीडब्ल्यूआई अधिकारी गजराज सिंह व कर्मी घटनास्थल पहुंचकर रेल फ्रैक्चर की मरम्मती कार्य शुरू किए. गया पीडब्ल्यूआई के द्वारा 7:15 बजे में फिट देकर डाउन लाइन में परिचालन शुरू कर आएगा. इस घटना को लेकर करीब एक घंटा लेट कॉशन पर पलामू एक्सप्रेस का परिचालन करवाया गया. वही, भभुआ गया पटना इंटरसिटी भी करीब आधा घंटा लेट परिचालन हुआ.

    The post गया के खरखुरा गुमटी के पास रेल ट्रैक फ्रैक्चर, करीब एक घंटा ट्रेन परिचालन रहा बाधित appeared first on Live Cities.

  • सफाई कर्मी से हड़ताल समाप्त करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने की वार्ता

    अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिबली नोमानी की अध्यक्षता में नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ उनके धरने एवं विरोध को लेकर बैठक की गई। साथ ही इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक मौजूद थे। यह बैठक करीबन एक घंटे चली,जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों की सभी समस्याओं को सुना गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल को बताया गया की सफाई बाधित होने के कारण शहर में बहुत तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। उनके द्वारा यह भी बताया गया की डेंगू एवं अन्य बीमारियां भी व्यापक रूप से फैल रही है इसलिए सफाई का निरंतर तरीके से चालू रहना बहुत ही आवश्यक है। सफाई कर्मियों ने मूल रूप से अपनी समस्याएं बताई जो उनके नियोजन एवं वेतन से संबंधित थी। इस समस्या को लेकर के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें उपर्युक्त स्तर पर यह मुद्दे उठाने चाहिए एवं हड़ताल करके सफाई बाधित करना इस समस्या का समाधान नहीं है। यह सभी समस्याएं सरकार की नीतियों से संबंधित है एवं इसका हल विभाग के द्वारा ही किया जा सकता है। अतः सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल को सुझाव दिया गया की वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपर्युक्त स्तर पर अपनी समस्याओं को रखें। सफाई कर्मियों द्वारा जिला स्तर की समस्या भी बताई गई जैसे कि सफाई के लिए जरूरत सामग्रियां, मास्क की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाएं जो सभी सफाई कर्मियों को मिलनी चाहिए। उक्त आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यह जितनी भी समस्याएं हैं जिसका समाधान जिला स्तर से किया जा सकता है उसे वह अविलंब ही नगर आयुक्त महोदय के स्तर से करवाने का अनुरोध करेंगे।
    अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें बताया गया कि सफाई कार्य में बाधा डालने से शहर के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से सभी सफाई कर्मी अपने काम पर लौट जाएं एवं किसी भी तरह से दूसरे कर्मी या अफसरों के कार्य करने में बाधा उत्पन्न ना करें।
    अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें यह भी बताया गया कि अगर वह चाहे तो अस्पताल चौक पर एकत्रित होकर वैधानिक तरीके से एक निर्धारित समय पर अपनी मांगों को रख सकते हैं, परंतु वह ऐसी कोई भी हरकत ना करें जिससे कि प्रशासनिक अधिकारी को उनपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़े। डेंगू एवं अन्य बीमारियों के कारण एक आपदा जैसी स्थिति शहर में प्रकट हो गई है इसलिए किसी भी स्तर पर सफाई कार्य को बाधित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
    सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह धरने को हटा लेंगे एवं शांतिपूर्वक तरीके से बिना किसी बाधा के अपनी बातों को आगे रखेंगे।

  • बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार सरकार लगातार बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. कुल 875 दारोगा समेत ASI और सिपाहियों के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को 10 सितंबर तक उनके ट्रांसफर किए गए जिले में पोस्टिंग का आदेश दिया गया है.

    जानकारी के मुताबिक, ये ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि ऐसी जानकारी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी अपने गृह जिले में ही पोस्टेड थे. ये नियमों के खिलाफ था. दरअसल, 31 अगस्त को बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित ट्रांसफर कमिटी की बैठक हुई थी. जिसमें पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग के संबंध में समीक्षा की गई.

    इसी दौरान ये खुलासा हुआ कई पुलिस अधिकारी और कर्मियों की पोस्टिंग उनके होम डिस्ट्रिक्ट में है. जिसके बाद विभाग ने एक्शन की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस मुख्यालय की ओर से अब 800 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. ये कार्रवाई 31 अगस्त तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर किया गया है. इनमें सिपाही से लेकर दारोगा रैंक तक ऑफिसर शामिल हैं.

    इनमें उन पुलिसकर्मी के नाम नहीं हैं जो कुछ महीनों में रिटायर होने वाले हैं. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से कहा गया है कि नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है. जिनका पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है उनकी सितम्बर महीने की सैलरी जिस जिले में ट्रांसफर किया गया है वहीं से होगी.

    The post बिहार में एकसाथ 875 पुलिसकर्मियों का तबादला, सिपाही से लेकर दारोगा तक का ट्रांसफर appeared first on Live Cities.

  • अभियंताओं के साथ गंगा जल आपूर्ति पर समीक्षात्मक वैठक

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा जल संसाधन तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अभियंताओं के साथ गंगा जल आपूर्ति पर समीक्षात्मक वैठक की गई।
    बताया गया कि घोड़ा कटोरा रिजरवायर तथा जापानी मन्दिर संप तक पानी पंहुँच गया है।संप हाउस से नगर के 19 वार्डों के सभी घरों में जलापूर्ति हेतु पाईप का कनेक्शन कर दिया गया है।छूटे 478 घरों में संकीर्ण गली के कारण कनेक्शन नहीं हो सकने के कारण बताया गया कि जी आई पाइप से कनेक्शन करा दिया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने इन छूटे घरों में कनेक्शन एक सप्ताह के अंदर करा लेने के निदेश दिए।
    जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि सी आर पी एफ कैम्प तथा पुलिस ट्रेनिंग अकादमी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है।जल संसाधन द्वारा पाइप लाइन बिछाने में जो सड़कों की खुदाई की गई थी उसकी मरम्मती करा दी गयी है।
    लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा बताया गया कि जापानी मंदिर संप हाउस से बस स्टैंड तक लीकेज ठीक करा लिया गया है।इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व के वैठक में आदेश दिए गए थे।जिला पदाधिकारी द्वारा पिछले वैठक में दिए गए आदेश के अनुपालन में बताया गया कि शहर के 19 वार्डों में बने नए घरों में भी कनेक्शन करा दिया गया है तथा और नए बने घरों में भी कनेक्शन करा दिया जाएगा।
    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर के अतिरिक्त 13 वार्डों में
    अभी पुरानी योजना से ही जलापूर्ति होगी तथा आगे इसमें गंगा जल आपूर्ति करने हेतु बृहत योजना बनाकर बिभाग को भेजा जाएगा। बताया गया कि जापानी मंदिर सम्प हाउस में जेनरेटर स्थापित करा दिया गया है।
    जिला पदाधिकारी ने सभी होटलों में सम्प हाउस बनबाने के आदेश दिए तथा अनुमंडल पदाधिकारी को इसके अनुपालन कराने के निदेश दिए।

  • हरनौत उच्च विद्यालय तथा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरनौत उच्च विद्यालय तथा स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
    हरनौत उच्च विद्यालय में 30 कमरों का निर्माण किया जाना है तथा विद्यालय परिसर को ऊँचा किया जाना है।
    बताते चलें कि अभी विद्यालय में मात्र 06 कमरे ही हैं तथा विद्यालय परिसर में जल जमाव की भी शिकायत रहती है।
    जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालय से सटे स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया।
    भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने साइट प्लान दिखाते हुए स्टेडियम में होने बाली निर्माण से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया।
    जिला पदाधिकारी ने स्टेडियम के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण तथा बाउंड्री के निकट अंदर में चारों तरफ रास्ता निर्माण का निदेश दिया।
    अंचलाधिकारी को नाले निकालने हेतु जमीन का सर्वे कर प्रतिवेदन का आदेश दिया गया।
    स्टेडियम जाने हेतु पंहुँच पथ बनाने का आदेश नगर निकाय को दिया गया।

  • डिजिटल सेवा के क्षेत्र मे डाकघर की अनोखी पहल।

    स्पीड पोस्ट , रजिस्ट्री, पार्सल एवं ई एम ओ के लिए अब ग्राहक क्युआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे।
    डाक अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया की ग्राहकों को स्पीड पोस्ट , रजिस्ट्री आदि के लिए अब नगद खर्च नहीं करने होंगे ब डिजिटल माध्यम से क्यू कोड स्कैन करके भुगतान् कर सकेंगे । ये सुविधा जिले के सभी उप डाकघरों मे उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान होने से ग्राहकों को गूगल पे, फोन पे , पेटम, भीम ऐप जैसे सारे डिजिटल एप्लिकेशन से भुगतान् करने मे सुविधा मिलेगी।
    *इनकी करा सकते है बुकिंग
    स्पीडपोस्ट
    रजिस्ट्री
    पार्सल
    ई एम ओ
    *
    उक्त बातों की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक ने लोगो से डिजिटल भुगतान करने की अपील की है एवं कैशलेस लेन देन को प्राथमिकता देने की बात कही।

    डिजिटल सेवा के क्षेत्र मे डाकघर की अनोखी पहल।

  • बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शुक्रवार को एनआइए ने अलग-अलग जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है. माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर ये छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, गया और पटना में एनआइए की टीम ने धावा बोला है और छापेमारी जारी है.

    विजय आर्य की बेटी शोभा आर्य और बेटा के ठिकाने पर भी रेड मारा गया है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के परासी गांव में विजय आर्य के ठिकाने पर एनआइए की टीम पहुंची है जबकि पटना में एजी कॉलोनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विजय आर्य अभी बेऊर जेल में बंद है.

    बता दें, विजय आर्य इस वक्त बेउर जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक़ NIA ने नक्‍सली गतिविधियों से जुड़े मामलों को लेकर यह छापेमारी की गई है. बेउर जेल में बंद विजय आर्य के गया जिले में स्थित करमा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने रेड की है.

    The post बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट?, जदयू की बड़ी बैठक से पहले ललन सिंह का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में होगी. जदयू कार्यालय में आयोजित इस बैठक में देश भर के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि जदयू की इस बड़ी बैठक में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट किए जाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने फिलहाल इस बात को खारिज कर दिया है कि जदयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने जा रहा है.

    दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. मगर ललन सिंह ने गुरुवार को ऐसे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है, बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना और एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना है. वहीं ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के कभी उम्मीदवार नहीं हैं यह मीडिया के दिमाग की उपज है और एक एजेंडा के तहत इसे चलाया जा रहा है.

    जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. जदयू का स्टैंड साफ है कि नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे और वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. वहीं सभी पार्टीयों को एकजुट करने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इस मामले में तो अभी गर्भधारण नहीं हुआ है, पहले कैसे बता दिया जाय. वहीं जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टर पर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 से अभी तक जो भी वादे किए वे पूरे नहीं हुए. नीतीश कुमार ने बिहार में 17 वर्षों तक शासन किया, कोई जुमला नहीं चलाया. जो वादा उन्होंने किया उसे पूरा किया.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.

    The post CM नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट?, जदयू की बड़ी बैठक से पहले ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.