Category: Bihar News

  • Bihar Top 5 News: BPSC परीक्षा की नई तिथि जारी, मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते, हड़ताल खत्म, पूर्व मंत्री को झटका

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. वहीं BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उधर पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

    लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब उनको बेल के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह पेशी के दौरान दानापुर कोर्ट में नहीं पहुंचे.उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील ने कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया.जिसके बाद जज ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. वहीं सीएम नीतीश ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि कैबिनेट से कार्तिक का इस्तीफा कल ही हो चुका है. सब कुछ जानकारी के हिसाब हो रही है..

    2.BPSC ने PT परीक्षा की तिथि जारी की, 21 सितंबर को होगा एग्जाम

    BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. आयोग ने ये फैसला नीतीश कुमार के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. बैठक में तय किया गया था कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह ही एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. इससे पहले BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 20 और 21 सितंबर को आयोजित होनी थी.

    3.बीजेपी सांसद सुशील मोदी बोले-KCR ने नीतीश की उम्मीदों पर फेरा पानी

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर ने सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में स्वीकार नहीं किया. इस बात पर KCR ने मुहर नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने योजनबद्ध तरीके से केसीआर को बुलाया था. उन्होंने सोचा था कि केसीआर बिहार आएंगे तो उनके नाम पर संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर मुहर लगाएंगे. लेकिन केसीआर ने साफ इंकार कर दिया.यही कारण के है कि बार-बार नीतीश प्रेस कांफ्रेंस के बीच से उठ कर जाने लगे.

    4.सुशील मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं: मंत्री जमा खान

    कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक जमा खान ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी कौन है, मुझे पता नहीं है. इन लोगों के साथ जब हम लोग की सरकार थी, तो हम सभी लोग अच्छे थे. यह वहीं सुशील मोदी हैं, जो मंत्री सुधाकर सिंह को घोटालेबाज बताते हैं और जब सुधाकर जी जेल में थे तो उनसे मिलने के लिए गए थे. वहीं कार्तिक सिंह को लेकर कहा कि मेरा भाई कार्तिक कुमार जिगरवाला है. लोगों ने उन्हें गलत ठहराया, जिस कारण गलत नहीं रहने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मैं अपने भाई का सम्मान करता हूं.

    5.पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म, मिली राहत

    पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन एवं सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी अंचलों में अपने अपने वार्ड में सफाई कर्मी फिर से कार्य में जुट गए है. शहर में हड़ताल के कारण कूड़े का अंबार लग गया था. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर थे.

    The post Bihar Top 5 News: BPSC परीक्षा की नई तिथि जारी, मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते, हड़ताल खत्म, पूर्व मंत्री को झटका appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इस बीच उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार के दोनों दिग्‍गज नेताओं से उनके निजी संबंध काफी अच्‍छे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी और जदयू पर हमलावर रहे सुशील मोदी के बयान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

    सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से आज भी मेरे व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे हैं. लालू यादव आज भी मेरी बहुत इज्‍जत करते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की अपहरण केस में जमानत याचिका खारिज होने पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि कार्तिक सिंह अपराधी हैं, फिर भी उन्हें इतने दिनों तक मंत्री बनाए रखा.

    सुशील मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्तिक सिंह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उम्मीद है बिहार पुलिस अविलंब कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन जिसने कानून हाथों में लिया उसे कानून मंत्री बनाकर रखा. क्या नीतीश कुमार को मालूम नहीं था कि उनके ऊपर वारंट है? मोदी ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने उन्हें 25 दिन तक मंत्री बनाए रखा. लालू यादव ने कहा था सुशील मोदी झूठा है और कार्तिक कुमार निर्दोष है. अब कोर्ट ने उनकी बेल को खारिज कर दिया.

    बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. वहीं कार्तिक सिंह के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि अपराधी पर कार्रवाई करने में सीएम नीतीश कुमार को 25 दिन लग गए. शपथ लेने से पहले ही देख लेना चाहिए था कि क्‍या आरोप है.

    The post सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे appeared first on Live Cities.

  • पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज से 48वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावे समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता भी मौजूद रहे. 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक होगा.

    कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन से काफी खुशी है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से फायदा हुआ है. सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से भी काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों के लिए नौकरी का भी प्रबंध है. उन्होंने कहा कि अब तक 235 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद भी हमारे खिलाड़ी मेहनत आगे बढ़ रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है.

    इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में प्रतियोगिता होती रहे, मुझे अच्छा लगता है. अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी ऊंचा नाम कमाते हैं. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मै खुद खिलाड़ी हूं. इस तरह के कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं छोड़ता हूं. बिहार का खिलाड़ी बिहार से बाहर जाकर खेले मेरी ये इच्छा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता करने का भी काम सरकार कर रही है. आज के समय में अच्छा खेलने वाले ऊंचा नाम कमाते हैं. जो खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें बिहार सरकार खेल किट देगी.

    The post पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता appeared first on Live Cities.

  • ‘सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया’, कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर CM नीतीश का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने
    बेल रिजेक्ट होने पर कार्तिक सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि जानकारी के हिसाब से अब तक सब काम हुआ है.

    पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट से कार्तिक सिंह का इस्तीफा कल ही हो चुका है. जानकारी के हिसाब से अब तक सब काम हुआ है. वहीं सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. जिस पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.

    वहीं बीपीएससी की परीक्षा पैटर्न पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब एक बार में ही परीक्षा का आयोजन होगा, मुझे कल ही जानकारी मिली थी, जिस पर तुरंत मीटिंग कर निर्णय लिया गया है. दरअसल बिहार सरकार ने बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बीपीएससी परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन और एक ही पाली में होगी. इससे पहले परीक्षा के पैटर्न को लेकर बदलाव किया गया था, जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया था और आज मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और आयोग के चेयरमैन के साथ सीएम खुद बैठक भी की.

    बता दें कि लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. अपहरण के मामले में दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. दरअसल विवादों में घिरने के बाद कार्तिक़ सिंह को बुधवार को कानून मंत्री पद से हटाकर गन्ना विभाग दिया गया, लेकिन बिहार सरकार के मंत्री कार्तिक सिंह ने बुधवार देर शाम मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. जिसको लेकर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. जिस पर ललन सिंह ने पलटवार किया है.

    The post ‘सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया’, कार्तिक सिंह के बेल रिजेक्ट होने पर CM नीतीश का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज, कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब जाएंगे जेल?

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. अब उन्हें जेल जाना पड़ेगा. वारंट को लेकर विवाद और अपहरण के मामले में कार्तिक सिंह पर दर्ज मामले में गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह दानापुर कोर्ट नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील के द्वारा कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया. फैसला साढ़े बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. शाम में इस मामले में फैसला आया. जिसमें कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

    The post बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज, कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब जाएंगे जेल? appeared first on Live Cities.

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल की कमेटी बिंद का सम्मेलन संपन्न

    भाकपा कमेटी बिंद का छठा अंचल सम्मेलन रैदास सामुदायिक भवन के प्रांगण में रामप्रीत रविदास एवं पटेल दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई नालंदा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्ण जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर प्रसाद जिला मंत्री नरेश प्रसाद शिव कुमार यादव तथा मोहन प्रसाद ने भाग लिया वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे हैं मजदूरों को भरपेट खाना नहीं उनके बच्चे को पढ़ाई लिखाई और खासकर बिहार के अंदर सुखाड़ की जो स्थिति बनी है उसे किसानों के घर का पूंजी ही समाप्त हो गया और हाहाकार किसानों के परिवारों के बीच मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है ऐसी परिस्थिति में वक्ताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि अभिलंब किसानों को सिंचाई की सुविधा गंगा से नहर लाकर सिंचाई की सुविधा दिया जाए

    मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 मजदूरी हो बिरधा पेंशन ₹5000 किया जाए सभी बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए इस तरह से जो बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार बनी है उनको एक टास्क के रूप में लेकर के किसानों मजदूरों और बेकार नौजवानों को हित में काम करें का संकल्प करते हुए मांग की सम्मेलन में अंचल मंत्री शिवलाल पंडित ने कार्य रिपोर्ट लिखित पेश किया जिसमें 15 साथियों ने बहस में भाग लिया और रिपोर्ट को निर्विरोध पारित किया गया 15 सदस्य अंचल कमेटी का निर्माण किया गया तथा 8 सदस्यों का 12:00 13 सितंबर को जिला सम्मेलन जो कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि में राजाराम वीरेंद्र मिश्री दास सतीश राम रामप्रीत दास मोती लाल दास रामस्वरूप पासवान कन्हैया मांझी एवं अंचल मंत्री शिवलाल पंडित राजाराम मोती लाल दास रामप्रीत दास पटेल दास वीरेंद्र कुमार कपिल राम राम आशीष दास रामविलास पासवान वार्डन प्रसाद कांति देवी कन्हैया मांझी को बनाया गया इन तमाम साथियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि आगे आने वाले दिनों में तमाम गांवों में हमारा लाल झंडे का संगठन बनेगा और गरीब दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हम अपनी कुर्बानी भी देंगे लेकिन देश के लिए देश के रक्षा के लिए संविधान के रक्षा के लिए और जनता के तमाम मुद्दों को महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे शिवलाल पंडित को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया तथा राजाराम को सहायक मंत्री बनाया गयाl

  • नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. वहीं बुधवार को पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी कह दिया कि मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.

    जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में जो सत्ता परिवर्तन दिखा है, वह अब देश में भी दिखेगा. यानी कि बिहार में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है कि जदयू उसे देश से भी बाहर करना चाहती है. वहीं एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा. यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी और सत्ता का परिवर्तन होगा.

    वहीं कई संदेश के साथ ही जदयू ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि जुमला नहीं हकीकत. दरअसल मोदी सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए लेकिन अब तक उन वादों पर काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं एक पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं काम की. दरअसल पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं और देश वासियों को संबोधित करते हैं. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मन बात की नहीं काम की बात कीजिए.

    बता दें कि बीते दिनों पटना में जदयू मुख्यालय में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है- ‘नीतीश सबके हैं. दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं. बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद इस पोस्टर से साफ है कि नीतीश कुमार खुद को आगे के चुनावों खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार के नए पोस्टरों से गहमागहमी बढ़ी हुई है. अब पोस्टर के जरिए जदयू किसे और क्या संदेश देना चाह रही है यह तो वही बता सकती है. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर जरूर देख रहे हैं. जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं.

    बतातें चलें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार होने के कयास अभी से ही लगने लगे हैं. ऐसे आरजेडी-जदयू के कई नेता पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं. वहीं महागठबंधन की सरकार बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस कमेंट के जरिए इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार आने वाले समय में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं. वे इससे पहले भी कई बार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.

    The post नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत appeared first on Live Cities.

  • वरीय पदाधिकारी गण एवं जनता जनार्दन के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन

    अपने विधानसभा क्षेत्र बिहार शरीफ शहर को विकसित करने एवं आम जनों की समस्याओ के निदान हेतु जिला अधिकारी , नगर आयुक्त ,वरीय पदाधिकारी गण एवं जनता जनार्दन के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न मुद्दा पर चर्चा किया गया।
    1.भरावपर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का प्रारंभ कमरुद्दीन गंज जाने वाले पथ को छोड़ कर किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा।
    2.मेरे द्वारा अनुशंसा किए गए 1 करोड़ 72 लाख मोगलकुआ से इमादपुर तक रोड निर्माण प्रगति पर चर्चा।
    3. शहर में बन रहे नाला रोड का समय सीमा तय।
    और कई मुद्दों पर विशेष चर्चा एवं सभी अधिकारियों का शक्त निर्देश दिया गया। जिससे जनता की प्रत्येक समस्याओं का निदान हो सके।

  • कैसे होगा मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रॉजेक्ट पूरा जब डी0आर0सी0सी0 कर्मियों का भविष्य ही है अधर में

    जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार के सात निश्चय के तहत अतिमहत्वकांक्षी निश्चय ’’ आर्थिक हल, युवाओं को बल ’’ के अन्तर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाता है। लेकिन इस कार्य को सफल बनाने की जिम्मेवारी जिन लोगों के कंधे पर है वही लोग अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं।

    नालन्दा डी0आर0सी0सी0 में कार्यरत एस0डबल्यू0ओ0 एवं एम0पी0ए0 ने अपनी मांगों को लेकर आज से अपने कार्यालय में एक सप्ताह तक काले पट्टी लगाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। ये कर्मी 7 सितम्बर तक काले पट्टी लगाकर कार्य करेंगे।

    बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने, वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला/गृह जिला के आस-पास के जिला में स्थानांतरण करने, ग्यारह महीने के बाद सेवा विस्तार की प्रक्रिया को निरस्त करने एवं सिक्योरिटी राशि को ब्याज सहित वापस करने से संबंधित माँगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के सभी swo/mpa दिनांक-01.09.2022 से 07.09.2022 तक काली पट्टी लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन करते हुये विरोध प्रकट किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि इसके उपरांत भी इनकी माँगों को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार पूर्ण नहीं करती है तो सभी कर्मी swo/mpa सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगें।

    बिहार राज्य सिंगल विण्डो ऑपरेटर/मल्टी परपस असिस्टेंट संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया है कि अपनी माँगों से संबंधित पत्राचार पूर्व में भी बिहार विकास मिशन, बिहार, पटना, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा मुख्य सचिव महोदय, बिहार सरकार को किया गया है परन्तु अभी तक उक्त माँगों पर बिहार विकास मिशन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इस परिस्थिति में बिहार विकास मिशन एवं बिहार सरकार की उदासीनता से सभी कर्मी निराश एवं मर्माहत हैं।

  • ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी के पक्ष में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा खुलकर सामने आ गया है. पूर्व सीएम और हम नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

    मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”

    The post ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट appeared first on Live Cities.