Category: Bihar News

  • बाल संरक्षण समिति व टास्क फोर्स का बैठक हुई संम्पन्न

    परियोजना अन्तर्गत सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ के तहत जिला समन्वयक रवि कुमार एवं प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता चंदा कुमारी, बीडीओ श्री लक्ष्मण कुमार व सी डी पी ओ शिखा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक की गई।
    जिसमें मुख्य चर्चा के विन्दु निम्न प्रकार हैं-

    व्यक्तिगत परिचय देकर सभी का अभिवादन किया गया। प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठन के उद्देश्य तथा प्रखंड, पंचायत ,वार्ड स्तरीय संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रमुख जी,उपाध्यक्ष उपप्रमुख ,सचिव सीडीपीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी हितधारक सदस्य होते हैं तथा पंचायत व वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन हेतु प्रखंड कार्यालय के निर्देशन में नियत तिथि को किया जाय इस पर जोर दिया गया।ताकि जमीनी स्तर पर बाल हिंसा की रोकथाम हो और बाल अधिकार बच्चों को मिल पाए।

    पुनः जिला समन्वयक समन्वयक रवि कुमार द्वारा बाल अधिकार पर जानकारी देने के बाद, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल व्यापार , बाल विवाह इत्यादि से हाने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए निजात हेतु समाज में व्यवहारिक परिवर्तन लाने की बात की गई।

    समस्याओं का निजात हेतु चाइल्ड लाईन नम्बर-1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर-181 एवं बाल श्रम हेतु व्हाट्सएप नम्बर-9471229133 ,पुलिस नम्बर -100 तथा बाल श्रम अधिनियम को जोड़ते हुए बताया गया कि यदि कोई बाल मजदूरी करते पकड़ा गया तो 20 से 50 हजार रुपए तक जुर्माना और छः माह से दो साल तक सजा का प्रावधान है यदि बाल विवाह करते पकड़ा गया तो एक लाख रुपए जुर्माना और दो साल का सश्रम काराबास हो सकता है।

    अंत में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायत/वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन करके प्रति माह में एक बार बैठक की जाएगी।ततपश्चात सभी उपस्थित लोगों द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम और बाल हिंसा की रोकथाम हेतु शपथ लेते हुए सह अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा करके धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज की कार्यवाही को समापन किया गया। इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख राकेश रंजन , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि कंचन कुमारी,जीविका से बीपीएम राज कमल दास, मुखिया, पंचायत समिति,महिला पर्यवेक्षिका, अन्य प्रखंड स्तरीय हितधारक एवं पंचायत प्रतिनिधि की सफल भागीदारी रही।

  • धनंजय ठाकुर के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो

    औंगरी थाना क्षेत्र के पीरबीघा ओपी निवासी 47 वर्षीय धनंजय ठाकुर को हत्यारों ने मंगलवार की शाम निर्मम हत्या कर दी। मृतक धनंजय ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हत्यारों ने वेरहमीपूर्वक हत्या कर दी है ।हमलोग काफी गरीब परिवार से है।और अपना हजामी एवम् जजमनका पेशा कर किसी तरह से जीवन यापन करते है । वही मृतक के भतीजा मिथुन ठाकुर ने बताया कि हत्यारा अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हम लोग का पूरा परिवार डरा हुआ है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सहयोग से बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल लाया गया।और पोस्टमार्टम हो गया ।

    अपराधियों के द्वारा धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या करने को लेकर ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जाने वाले समाजसेवी रवि रंजन कुमार,कुणाल कुमार बबली ठाकुर ,मिथलेश ठाकुर आदि ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की है।
    साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि संगठन की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

  • बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैठक आहूत

    आज प्रखंड शाखा नूरसराय नालंदा की बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती नीलम कुमारी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम अहमद अनुमंडलीय मंत्री बिहार शरीफ ने बताया कि 29 नवंबर 2022 एवं 10 दिसंबर 2022 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित की गई है माननीय स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को लेकर महा धरना का विशाल प्रदर्शन होना तय किया गया है

    जिस को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी को एकजुट होकर इस महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन में शामिल होना है महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नूरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग 40 से 50 लोग भाग लेंगे की मुख्य मांगों में पुराना पेंशन सेवा से नियमितीकरण प्रोन्नति आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार संविदा ठेका कर्मियों स्कीम वर्कर को ₹26000 प्रतिमाह देने समेत अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद शाहिद हुसैन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डीसीएम साधना कुमारी एवं रेनू कुमारी सुलेखा सिन्हा संगीता कुमारी निर्मला कुमारी सुशीला कुमारी एएनएम एवं कर्मियों ने भाग लिया

  • स्कूली बच्चों के बीच चला नशामुक्ति अभियान

    हिलसा ( नालंदा ) नशा के ख़िलाफ़ व्यापक जन जागरुकता को लेकर स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में नशामुक्ति संकल्प सभा का आयोजन गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले किया गया . इस अवसर पर ख़ासकर बच्चों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि धीरे धीरे नशा बच्चों और युवाओं को तेज़ी से अपनी चपेट में लेता जा रहा है जो देशवासियों के लिए ख़तरे की घंटी है . कम उम्र के किशोर भी अब घातक नशीले पदार्थों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि गुटखा छोड़ो आंदोलन के कार्यकर्ता लगातार युवाओं को जागरुक करने में लगे हैं लेकिन समाज के हर तबके को इसके लिए चेत जाना होगा . ख़ासकर बच्चों के अभिभावक अगर समय रहते जागरुक नहीं हुए तो उनका परिवार बर्बाद हो सकता है . उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा और बड़ी संख्या में लोगों को शपथ भी दिलाई जाएगी .

    डा. मानव ने कहा कि पोस्टर, बैनर, माइकिंग एवं गीत के माध्यम से अभियान को तेज किया जा रहा है . जगह जगह पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाली हानियों को लेकर जागरुक किया जाएगा . इस अवसर पर मो. बली अहमद, सुशीला सिन्हा, दीपक कुमार, मो. इमरान अहमद, प्रीति कुमारी, मो. इरफ़ान आलम, कंचन कुमारी, नूतन कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, रिंकी सिन्हा, अरविंद चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे

  • पुण्यतिथि के मौके पर नर्तकी का हुआ नाच

    पिता के मरने के बाद उनके पुत्र के द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं लेकिन नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र के द्वारा अपने मृतक पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा जाता है।

    इस मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता व हिलसा के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील अस्थावां विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज भारतीय जनता पार्टी के नेता व कथाराही पंचायत के मुखिया अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र बिंद मौजूद रहते है। कहने को तो

  • 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है।

    रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया।

    वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था।

    गूंज पदाधिकारियों ने किया विद्यालय का निरीक्षण। बच्चों को प्रोत्साहित करने में लगे गूंज संस्था। नालन्दा जिले अंतर्गत राजगीर प्रखंड स्थित नाहू मध्य विद्यालय हसनपुर मध्य विद्यालय नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी कैड़ी ककड़ियां मध्य विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी ने सभी चयनित शिक्षण संस्थान में जाकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ बच्चे को बैठने किआसन बच्चों को विद्यालय ड्रेस बैग पठन पाठन सामग्री के साथ स्वच्छता स्कूल में उपस्थिती बढ़ाने के लिए गूंज का कार्य क्रम है।

    अरूण उपधया ने बताया कि जिले में सही से काम हो जिसके लिए गूंज संस्था नालन्दा जिले अंतर्गत ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत के सचिव विनोद कुमार पांडेय और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार दीपज्योती कल्याण संस्थान नान्द पावापुरी के सचिव सुबोध कुमार रविदास के द्वारा गांव एवं विद्यालय में समाजिक सरोकार रखने हेतु उचित कार्य क्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने कि जिम्मेदारी दी गई है। साथ में स्वच्छता श्रमदान का महत्व आपसी सहयोग भाईचारा कायम कर बच्चों के प्रति समर्पित शिक्षा के अधिकार दहेज़ मुक्त बिहार कि परिकल्पना है

    मानव जीवन में एक यह भी महत्वपूर्ण कार्य में शामिल करने पर जोर दिया। ईस पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के सहयोग से श्रमदान प्रेमियों को सम्मानित किया जाता है विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए आसन स्कूल टू स्कूल किट वितरण किया जा रहा है और चयनित सभी विद्यालयों में उपस्थिती बढ़ाने में सहायक होता नजर आ रहे हैं। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा अनूज कुमार प्रधानाध्यापक शिक्षक कुमारी अध्यापिका कंचन सुजाता कुमारी रजनीश कुमार हीरालाल प्रधानाध्यापक के साथ सेव द चिल्ड्रन के विक्की कुमार शामिल थे ।

  • सारी तैयारियां पूरी आज से लगेगा पटेल कॉलेज में एनसीसी का कैंप

    38 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा में होने जा रहा है जिसकी तैयारी का जायजा कमान अधिकारी कर्नल राजीव बंसल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने लिया। पत्रकार को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल बंसल ने बताया कि 38 बिहार बटालियन के लगभग 550 एनसीसी कैडेट्स इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहा की एनसीसी का प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट्स समाज एवं अन्य गतिविधियों में काफी अब्बल रहते हैं।

    उन्होंने कहा एनसीसी सेना की एक लघु इकाई है और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मेजबानी करने का अवसर हमारे महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है इसके लिए हम कमान अधिकारी कर्नल बंसल जी के साथ-साथ एनसीसी से जुड़े सभी लोगों को अपनी ओर से धन्यवाद देते हैं। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज हर क्षेत्र में खेल हो एनसीसी हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां सभी में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपना परचम लहराते हैं।

    आज हमारा देश काफी मजबूत हो रहा है जिसमें इसमें कुछ योगदान हमारे एनसीसी कैडेट्स का होता है जो आगे चलकर भारत के सेना या अन्य अर्ध सैनिक बलों से जुड़कर देश की सेवा करते हैं। मौके पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग करनैल सिंह शंकर जाधव, धर्मेंद्र भारद्वाज धनंजय कुमार ,संजीव कुमार, थमन गुरुंग, जीवन थापा बलवीर कुमार नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे

  • अम्बा पंचायत के वार्ड नं03 में नहीं पहुंच रहा नल-जल का पानी।

    रहुई(नालंदा): रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया। वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया।

    मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया।

    बिहारशरीफ बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के पटना प्रमंडल से निर्विरोध निर्वाचित होने पर सोमवार को स्थानीय कार्गील चौक स्थित एक सभागार में कुशवाहा सेवा समिति द्रारा समारोह आयोजित कर मोहनपुर मत्य हैचरी के संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा की श्री प्रसाद को बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ के पटना प्रमंडल के निदेशक पद पर निर्वाचित होना समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि उन्होने अपनी मेहनत व कार्यकुशलता के बल पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस मौके पर मगंलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के निदेशक डा रविचंद कुमार ने कहा कि अगर हौसला वुलंद तथा इरादा सही हो तो सफलता हमेशा मिलता है।

    उन्होने कहा कि श्री प्रसाद अपने मेहनत के बदौलत 2015 में स्टेट अवार्ड तथा 2017 में नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। इस मौके पर पटना प्रमंडल के नवनिर्वाचित निदेशक श्री प्रसाद ने कहा मैने 1090 में मात्र 25 हजार रूपये से मोहनपुर में मछली पालन का कार्य की सुरूआत किया था । जिसमें पत्नी सरीता देवी सहित परिवार के सदस्यों ने मुझे देने का काम किया तथा धिरे धिरे इस व्यवसाय को वृहत किया ।

    उन्होने कहा कि मछली का व्यवसाय वेरोजगारों के लिए बरदान साबित हो रहा है ।श्री प्रसाद ने कहा कि मछली का बाजार हर जगह उपलव्ध रहने से मांग में कमी नही रहता है तथा सरकार द्रारा भी इस व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मछली से जुङे कई प्रकार के व्यवसाय है जिसे करके अपना जीवन यापन करते हुए अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, अमर वर्मा, डा विपिन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार मौर्या, संजय आजाद, श्रवण कुमार, आलोक कुशवाहा ,रणविजय कुमार सिन्हा उर्फ राजेश सिन्हा, आशीष रंजन, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।