Category: Bihar News

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सरमेरा का 28 वां सम्मेलन संपन्न

    कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह एवं स्वराज शाही के अध्यक्षता में सरमेरा प्रखंड के ग्राम यीसुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 28 वा सम्मेलन संपन्न हुआ जिला की ओर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतेंद्र कृष्णन एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री एवं राज्य कमेटी सदस्य राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्णन ने बताया कि पूरे देश के अंदर अराजकता का माहौल अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पूरे देश के अंदर किसी को कोई सुनने वाला नहीं है कार्यपालिका न्यायपालिका संविधान कुछ भी मायने नहीं रखता जो चाहते हैं

    मोदी सरकार वह करते जिसके वजह से देश के अंदर बौखलाहट है और राजनीतिक परिस्थिति में भूचाल जैसा स्थिति उत्पन्न हो गई है जो 2024 के चुनाव में इसको उखाड़ फेंके सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार आर एस एस के एजेंडे को थोपना चाहती है देशवासियों के ऊपर झूठे वादे करके गलत बयानी करके देश के परिसंपत्तियों को भेज करके अदानी अंबानी के इशारे पर सरकार को चला रही है जो देश के जनता के लिए घातक है यह पैसे के बल पर चुनी गई

    राज्य सरकारों को बदल रही है वहीं फार्मूला बिहार के अंदर लागू करना चाहा जिसे जन बादी ताकतों ने बीजेपी को खास फेंक करके एक नई सरकार बनाई जो पूरे देश के लिए उदाहरण है और यह हिंदुस्तान के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगा जो 2024 में किसानों और मजदूरों नौजवानों की सरकार बनेगी ऐसीपरिस्थिति में हमें लाल झंडे की एकता और मजबूत करके वामपंथी जनवादी की सरकार बनेगी जो किसान और मजदूरों के हितों की रक्षा करते हुए इस देश के लोकतंत्र और आजादी को बरकरार रखते हुए संविधान को रक्षा करेगी सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती पेश किया

    जिससे दर्जनों साथियों ने बहस में भाग लिया 19 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया तथा 5 सदस्यों को जिला सम्मेलन के लिए जो समय 12:00 13 सितंबर 2022 को कतरी सराय के कटौना में संपन्न होगा प्रतिनिधि चुना गया सम्मेलन में अंचल मंत्री लक्ष्मी ताती रामभरोसा महतो नर्मदेश्वर सिंह स्वराज शाही मीना ठाकुर रामेश्वर चौहान रामधन केवट सुरेश प्रसाद वरुण पासवान देव शरण प्रसाद प्रदीप मिस्त्री बालेश्वर मांझी प्रकाश राम नरेश माली देवनारायण प्रसाद गुप्ता सुरेश प्रसाद रामेश्वर चौहान रामाधीन केवट मनीष ठाकुर आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने कीमती सुझाव दिए ताकि आगे आने वाले दिनों में सर मेरा में हम कम्युनिस्ट पार्टी को और कैसे मजबूत करें सम्मेलन का शुरुआत झंडोत्तोलन से किया हुआ जिसे वयोवृद्ध कॉमरेड नागेश्वर प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया झंडा गीत के साथ प्रारंभ हुआ तथा सम्मेलन का समापन अंतर राष्ट्रीय गान के साथ किया गया सम्मेलन में लक्ष्मी ताती को अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया

  • कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां

    कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां, हंसी ठिठौली के साथ नेताओं पर ली चुटकी

    ● सुना है शह् र में उनका कोई रुतबा नहीं होता। कि जिनके घर में अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं होता

    बिहारशरीफ, 29 अगस्त 2022 : रविवार रात्रि को स्थानीय अस्पताल चौक पर स्थित सुभाष चंद्र पासवान के होमियोपैथ क्लिनिक में कोरोना काल के लगभग दो वर्ष बाद बिहारशरीफ में साहित्यिक मंडली शंखनाद के सौजन्य से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहित्यिक मंडली शंखनाद के अध्यक्ष गीतकार डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह तथा संचालन शायर तनवीर शाकित ने किया।

    कवि सम्मेलन का शुभारंभ सूफी शायर आफ़ताब हसन शम्स के ओर से नात ए पाक से किया गया। नामचीन छंदकार सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने गर्मजोशी से उपस्थित कवियों, शायरों व समाजसेवियों को स्वागत किया।तत्पश्चात शहर के नामचीन छंदकार सुभाष चंद्र पासवान ने अपनी मशहूर शे’र “सबका हम एहतराम करते है, जो भी नेकी के काम करते है। जिनको उल्फ़त है आदमियत से, उनको झुक कर सलाम करते है”… सुनाया। साथ ही साथ जहां एक और वे अपने काव्यपाठ से लीगों का मनोरंजन कर रहे थे, वहीं बीच-बीच में राजनेताओं की चुटकी भी लेते रहे और माहौल खुशनुमा करते रहे।

    मौके पर कवि सम्मेलन में शंखनाद के महासचिव कवि राकेश बिहारी शर्मा ने वर्तमान व्यवस्थाओं पर चोट करते हुए सुनाया “विश्वकर्मा पूजा है आज बंद रहेंगे मोटर वाहन और सब काज। विश्व के महान निर्माता को पूजेंगे सब शिल्पी कारीगर आज। लोहे-लकड़ का काम किया, विश्वकर्मा ने विश्व बनाया। राम कृष्ण की नगरी बसाया”… सुनाकर लोगों को सोचने पर मजबूर क्र दिया।

    मौके पर राष्ट्रीय शायर नवनीत कृष्ण ने अपनीं शायरी- “पास रहता है मुझसे दूर नहीं, मेरा महबूब कोई हूर नहीं। चश्म-ए-दिल से नज़र वो आएगा, कैसे कह दूँ के इश्क़ नूर नहीं। ग़म भला किस तरह उठाए ये, मेरा दिल, दिल है कोई तूर नहीं”…। इस जज्बाती अंदाज में कुछ इस तरह कलाम पेश कर श्रोताओं को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया।

    मंच संचालन करते हुए शायर तनवीर शाकित ने हास्य कविता- “सुना है शह् र में उनका कोई रुतबा नहीं होता। कि जिनके घर में अच्छी नस्ल का कुत्ता नहीं होता।। उन्होंने दूसरी कविता “सच कही लापता हो गया, झूट का कद बड़ा हो गया। देखते-देखते देखिए, कत्ल इंसाफ का हो गया”… सुनाकर वाहवाही लूटी।

    कवि सम्मेलन में सूफी कवि सुभाष चंद्र पासवान ने काव्यपाठ से बांधा समां

    सूफी शायर व गजलकार आफताब हसन शम्स ने “खाली है मेरे हाथ में कश्कोल ए गदाई। और तुम हो कि दावा ए मसावात करो हो।। सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

    कवि कामेश्वर प्रसाद ने लोक तंत्र लूट तंत्र बन गया गाँधी जी के देश में… सुनाकर बांधा समां। और अपनी कविता के माध्यम से उपस्थित लोगों को खूब हंसाया।

    सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कवि रामबली कुमार ने अपनी नीति की बातें कविता सुनाते हुए कहा- “कान की शोभा ज्ञान श्रवण में, कुंडल से नहि होते। हाथ की शोभा दान से, कंगन से नहि होत। सज्जन पुरुष स्वभाव से बोले मीठे बोल, परोपकार के धर्म से जग में जलावे जोत। चिन्ता दुःख का मूल है, लोभ मोहका खान। झुठ हमारा प्राप है तृष्णा रोग समान… सुनाया तो लोग झूमने को मजबूर हो गए। और सुनाकर खूब तालियां बटोरी।

    कवि सम्मेलन में शामिल हुए युवा कवि रणजीत चन्द्र पासवान ने अपने काव्य से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने राजनेताओं पर चुटकी लेते हुए “मैं सोचता हूँ कि समझदार हूँ मैं, बस अपना मान रखने के लिए जिम्मेदार हूँ मैं…” सुनाया। उन्होंने सीमाओं पर तैनात जवानों को याद करते हुए उन्हें समर्पित काव्य भी सुनाया।

    इसके अलावा साहित्यसेवी सरदार वीर सिंह, कर्मचन्द्र प्रसाद गाँधी, विजय कुमार, राजदेव पासवान भी कवि सम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम में सभी कवियों ने श्रोताओं को अपने काव्यपाठ से मोहित कर समां बांधा।

  • हिलसा में प्रदूषण मुक्त ई-रिक्शा शो रूम का डा. मानव ने किया उद्घाटन

    हिलसा ( नालंदा ) नगर के पटेल नगर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित राज ट्रेडर्स में सोमवार को प्रदूषण मुक्त ई- रिक्शा शो रूम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने फ़ीता काटकर किया . इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि स्वरोज़गार के क्षेत्र में कदम रखने वाले प्रखर युवा राकेश कुमार की इस पहल से नए नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी ई रिक्शा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहद प्रभावी है . यही नहीं इसकी सवारी करना भी काफ़ी आरामदेह है . अधिकृत विक्रेता राज ट्रेडर्स के श्री राकेश ने कहा कि इस प्रतिष्ठान में कम काग़ज़ात पर लोन की सुविधा उपलब्ध है. उद्घाटन के मौक़े पर संचालक राकेश कुमार के अलावे चंद्रभूषण प्रसाद , राजकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन प्रसाद, अमित कुमार, विकास कुमार, दीपक राज, राजू पटेल, शारदा देवी , मीना कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .

  • अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल

    लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है और महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कभी जेडीयू के आरजेडी में विलय का दावा किया जा रहा है तो कभी जेडीयू को तोड़कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली है

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला.”

    असल में पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जदयू का राजद में होगा विलय या पार्टी ही नहीं बचेगी”. इसके जवाब में कुशवाहा ने भी एक लंबा सा चिठ्ठा लिख डाला है. इसमें उन्होंने सुशील मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. बीजेपी के नेता लगातार ये बोल रहे हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी और नेता पर कृपा की है. केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया. 

    The post अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल appeared first on Live Cities.

  • खेल दिवस के अवसर पर नालंदा कॉलेज में बैडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न

    हॉकी के जादूगर मेजर ध्यांचंद के जन्मदिवस के अवसर पर खेल दिवस के दिन नालंदा कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के खेल समिति ने बीसीए और एमसीए विभाग के छात्रों के लिया किया था। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा एवं डॉ अश्विनी कुमार वर्मा जबकि समापन समारोह में मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद उपस्थित रहीं।

    पुरुष एकल में आर्यन राज, महिला एकल में सुमन भारती, पुरुष युगल में आशीष राज एवं शिवालकर, महिला युगल में आरती कुमारी एवं आरती, मिक्स युगल में अंबुज कुमार एवं आरती कुमारी की जोड़ी विजेता बनी। इस बारे में बताते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की कॉलेज खेल गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहा है जिससे छात्रों का सर्वांगीन विकास हो सके।

    खेल समिति के अध्यक्ष डॉ उपेन मंडल ने कहा की अभी तक दो विभागों का प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है और बाकी बचे विभागों के लिए भी जल्द आयोजन किया जायेगा। विभाग के समनव्यक डॉ शशांक शेखर झा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की पढाई के साथ साथ खेलकूद युवा वर्ग के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर खेल शिक्षक दिलीप कुमार पटेल, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, शिक्षक डॉ श्रवण कुमार, डॉ अनिर्बांन चटर्जी, बीसीए विभाग के शिक्षक जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।

  • बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    आपको बता दें की पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.

    The post बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान appeared first on Live Cities.

  • फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर सद्भावना चौक के समीप रविवार को देर रात्रि फोरलेन सड़क निर्माण में लगे 25 वर्षीय एक मजदूर की मिट्टी से दबने के कारण मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्भावना चौक के समीप आरओबी चैनीज 86 पर पाईल गाबड़ कंपनी द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान रोड की मिट्टी एक मजदूर पर गिर गई. जिससे वह मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया.

    इसके बाद साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास के लोगों के सहयोग से मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मृत मजदूर का नाम संत कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलांतर्गत खुदागंज भगौतीपुर निवासी महेश शर्मा का पुत्र बताया जाता है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है.

    निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि कंपनी की लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी मजदूर पर गिरी है, जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. संवेदनहीनता का आलम यह है कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाया है. गत रविवार की रात्री 11 बजे से ही शव के साथ सहयोगी नवादा सदर अस्पताल में बैठे हैं. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

    The post फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बिहार में गंगा बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब तक जारी है, हालांक‍ि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. बक्‍सर में रविवार तक गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ रही है.

    संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम बक्‍सर से थमना शुरू होगा और धीरे-धीरे इसका असर भागलपुर तक द‍िखेगा. उत्‍तर प्रदेश के शहरों प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा के जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब थमने लगा है.

    रविवार तक पटना सहित आसपास के जिले में प्रति दो घंटे में औसत डेढ़ सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा था. 30 अगस्त तक गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है।. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान  गंगा का जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है.

    केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट जारी है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट को छोड़कर सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. मनेर में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है. गांधी घाट पर 62 सेंटीमीटर, फतुहा में 65 सेंटीमीटर और हाथीदह में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है.

    The post बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति appeared first on Live Cities.

  • सरमेरा उप डाक घर के नये बिल्डिंग का किया गया उद्घाटन।

    डाक अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पांडे के द्वारा आज सरमेरा उप डाकघर के नये भवन का उद्धघाटन फीता काटकर किया गया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने बताया सरमेरा डाक घर पहले किराये के मकान मे बहुत हीं कम जगह मे कार्य कर रहा था जिससे कर्मचारियो एवं आम जानता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था

    लेकिन आज डाकघर अपने बिल्डिंग मे जो की लगभग् 1200 बर्ग फिट मे है बनकर आम् लोगो के लिए शरू कर दिया गया जिससे यहाँ के लोगो को काफी सुविधा एवं सरकारी योजनायों का लाभ मिलेगा। इस मौके पर डाक निरीक्षक रामजी राय, उपडाकपाल प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार,राकेश रंजन, कुमार अभिषेक सहित शखा डाक घर के सभी कर्मी उपस्थित थे।

  • मोदी सरकर द्वारा विपक्ष पर ED और CBI की एकतरफा कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण

    कराय परशुराय / नालन्दा : जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से सम्पत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    उन्होंने उक्त बातें हिलसा बाजार में मां काली पूजा अर्चनाऔर कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी के बाद कही. उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमामा की स्थिती है.

    दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जाँच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जाँच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.