Category: Bihar News

  • अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।

    कैंडल मार्च निकालकर अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की गई।

    बिहारशरीफ के गांव बिजवनपर दिन रविवार संज्ञा 6:00 बजे अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के निवास स्थान उनके घर से कैंडल मार्च करते हुए घटनास्थल पर समाप्त किया गया।एक महीना 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन द्वारा अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उसके विरोध में कैंडल मार्च किया गया एवं सीबीआई से जांच की मांग की गई।एक महीना 5 दिन पूर्व अंकित कुमार को रात के अंधेरे में उसी के गांव से अपराधियों द्वारा अपहरण कर बहुत ही वेहरमी से ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

    लाश को साक्ष मिटाने के लिए शरीर के माथे पर एसिड डाल दिया गया था ताकि अंशु कुमार का शरीर जल्द से जल्द सड़ जाए जिसे पहचान में न आवे।मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित कुमार को हाथ पैर टूटा हुआ था और तेज धारदार हथियार से गर्दन को काटा गया था जिसे गर्दन पर कटे का निशान था और बोरी में बांधकर विजवनपर स्थित पावर ग्रिड के पश्चिम गड्ढे में फेक दिया था।

    इस कैंडल मार्च में बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव तथा रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जन कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जन शिकायत निवारण के सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार चौधरी किसान नेता महेंद्र प्रसाद शामिल हुए

    इस मौके पर इन लोगों ने कहा कि अंकित कुमार के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो लापरवाही बरतने वाले दीपनगर थाना प्रभारी को निलंबित करने मृतक के हत्यारे को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चलाकर फांसी दिलाने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 10000000 (एक करोड)रुपैया मुआवजा मिले।

    सरकार द्वारा जो भी सहायता का प्रावधान है वो सहायता मिलनी चाहिए अंत में इन लोगों ने एक स्वर से बोले कि अंकित कुमार उर्फ अंशु कुमार के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे इस कैंडल मार्च में विनोद कुमार मंटू चौधरी जवाहर चौधरी मंती देवी रूमा देवी बबीता देवी प्रंंशिला देवी सरोज देवी काली देवी कुंती देवी संगीता देवी उषा देवी रंजू देवी मंजू देवी लाल यादव निरंजन यादव कंकू यादव रंजीत सिंह रामप्रवेश चौधरी नंदलाल चौधरी कृष्ण चौधरी रविंदर चौधरी राकेश चौधरी मनोहर चौधरी राजेश मांझी जागो मांझी सुभाष मांझी रंजीत मांझी आदि सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।

  • वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है, जहां महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग पर कढनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार एक चाय दुकान में घुस गई. जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 6 से ज्यादा लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है. दुकान में घुसने से पहले कार ने कई अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

     घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार हाजीपुर की ओर से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गई. जिससे स्थानीय कौशल्या देवी, विश्वनात राम, बिरजू दास और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कौशल्या देवी की हालत बेहद नाजुक है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गाड़ी के अंदर से पुलिस को कुछ कागजात मिले हैं, जिसके अधार पर पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

    वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. एक महिला की हालत ज्याद नाजुक है. कार से कुछ कागजात मिले हैं. जल्द दी कार मालिक का पता चल जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    The post वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा appeared first on Live Cities.

  • बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूरा महागठबंधन एकजुट है. इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का दुरुपयोग कर रही है. महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं उनका कहना है कि भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. रविवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में राजद से मनोज झा, कांग्रेस से राजेश राठौर, लेफ्ट से केडी यादव, कमलेश शर्मा, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मदन सहनी और मंत्री आलोक मेहता मौजूद रहे.

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन ने नई परंपरा की शुरुआत की है अब हमेशा साझा प्रेस वार्ता की जाएगी और मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का खेल सब समझ चुके हैं. उनका खेल 2024 में खत्म हो जाएगा.. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. नई महागठबंधन की सरकार से अभी से घबराहट है. हम अब सीबीआई वालो को फूल के साथ गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे. मनोज झा ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही नीतीश जी और तेजस्वी जी ने हाथ मिलाया सुशील मोदी जी को रोजगार मिल गया. वो नारद मुनि की भूमिका में हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे.

    जदयू नेता व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. सीबीआई द्वारा लगातार हमला कराया जा रहा है. इससे कोई कामयाबी नहीं मिलेगी. क्योंकि हम लोग सच के साथ है. बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया है. यहां उनका कोई भी काला जादू चलने वाला नहीं है. बीजेपी की यहां जमीन खिसक गयी है इसलिए वे बौखला गए हैं. सीआईआई (एमएल) के केडी यादव ने कहा कि आज बीजेपी पूरे देश मे मोदी-शाह की जोड़ी के तौर पर संविधान तोड़ने पर आमादा है. उनके एजेंसियों ने हद पार कर दी है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

    कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सीबीआई, ईडी सभी केंद्रीय एजेंसियों को निमंत्रण देते हैं कि आइए पार्टी कार्यालय में ऑफिस खोलिए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बदनाम करने के लिए ये काम करते हैं. इनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. राजद नेता व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हम सभी डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव के प्रभाव से घबराकर सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करती है. बिहार क्रांति की धरती रही है. भाकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि सीबीआई, आईटी व ईडी की बेजा इस्तेमाल हो रहा है. प्रधानमंत्री के इशारे पर सीबाआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की. अगर देश में संविधान की रक्षा करनी है तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से अलग करना होगा.

    The post बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा appeared first on Live Cities.

  • रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को खगड़िया में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. खगड़िया आगमन पर वीआईपी सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार के हर जिले में विकासशील इंसान पार्टी का ऑफिस खोलना है. इससे पहले बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है और भी विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.

    मुकेश सहनी ने खगड़िया के गौशाला रोड सूर्यमंदिर चौक के समीप अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित विकासशील इंसान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ को युद्धस्तर पर मजबूत करना एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तीव्रगति से तैयारियां के लिए वीआईपी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. मुकेश सहनी ने कहा कि गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक,राजनैतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक-अधिकार दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैऔर इसी उद्देश्य से पार्टी निरंतर कार्य कर रही है.

    भादो में ऑफिस उद्घाटन को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लोग कहेंगे कि आप भादो में ऑफिस का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम भादो और कार्तिक नहीं सुनते हैं. हमको जिस रोज समय मिलता है उसी दिन काम करने में लग जाते हैं. साथ ही मुकेश सहनी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा कि रोड चलते हुए कहीं तुमको 10 लाख रुपया मिल जाए तो क्या छोड़ दोगे कि भादो है नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में बिहार के हर जिले में वीआईपी का ऑफिस खोला जाए.

    वहीं मुकेश सहनी ने निषाद समाज को एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि मल्लाह समाज का काम सिर्फ मछली मारना है. मुकेश सहनी ने कहा कि जिस रोज मैं बिहार आया, उसी दिन एक-एक निषाद अपने पैर पर खड़ा हो गया और पूरे बिहार को संदेश दे दिया कि बिहार में हमारा नेता आ चुका है और मैं अपने नेता के साथ रहूंगा. मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे देश में एक संदेश चला गया है कि बिहार में मछुआरा मल्लाह समाज सिर्फ मछली मारने का काम नहीं कर सकता, उसको राजनीति करना भी आता है.

    बता दें कि बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में पार्टी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

    The post रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा appeared first on Live Cities.

  • ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

    राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी का भी कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन क्या सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में समझिए बीजेपी नेताओं का बयानों का पूरा सियासी गणित.

    दरअसल बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है. इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है जबकि दूसरे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या 241 है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब गणित को समझिए, वर्तमान में महागठबंधन सरकार को 165 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास महज 76 विधायक है. दो सीट खाली है. मोकामा से राजद विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. जबकि गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महागठबंधन में ये दोनों सीटें राजद कोटे की हैं.

    महागठबंधन में खाली दोनों सीटें राजद कोटे की हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल इन दोनों सीटों पर हमेशा राजद का ही उम्मीदवार रहा है. इस बार राजद के साथ जदयू, वामपंथी दल और कांग्रेस साथ में हैं. मोकामा सीट पर आरजेडी की जीत लगभग तय है. वहीं भाजपा के लिए अपनी सीटिंग सीट गोपालगंज बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां उन्हें अब जदयू का वोट भी मिलेगा. ऐसे में अगर आरजेडी के दोनों कैंडिडेट जीत जाते हैं तो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हीं दो सीटों पर टिकी हुई है. दो सीट जीतने के बाद आरजेडी और मजबूत हो जाएगी.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित appeared first on Live Cities.

  • संस्कृत विभागाध्यक्ष कॉलेज,डॉ० मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न

    आयोजन गुरुगोविंद सिंह महाविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष कॉलेज,डॉ० मिथिलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में समिति की ओर से दार्शनिक अध्ययन पालि, अर्थशास्त्र, संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में समर्पित विद्वानों, सांस्कृतानुरागियों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर 80 विद्वानों को सम्मानित भी किया गया।

    कार्यक्रम का प्रारंभ पटना विमेन्स कॉलेज की संस्कृत प्रतिष्ठा की छात्रा मोनिका झा ने मंगालाचरण गा के किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संचालक डॉ० मिथिलेश तिवारी ने मीडिया संबोधन में कहा कि सभी भारतीयों को संस्कृत में अपने विचारों को व्यक्त करने की आवश्यकता है। चाणक्य

    के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। विषय प्रवर्तन करते हुए आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव डॉ० मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति संस्कृत में बसती है। संस्कृत की रक्षा भारत की आत्मा की रक्षा करने जैसा है एवं संस्था के सह सचिव डॉ० सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक संस्कार है। उदघाटनकर्ता विनोदबिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सुखदेव भोई ने कहा कि आज के संदर्भ में चाणक्य की महती भूमिका समझने की आवश्यकता है। चाणक्य को समझे बिना भारत की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं हो सकती। मुख्य अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० आर० के० सिंह ने कहा कि|

    भारतीय नेताओं को चाणक्य का अर्थशास्त्र पढ़ना चाहिए। चाणक्य का अर्थशास्त्र व्यवहार पर बल देता है। पद्मश्री विमल कुमार जैन मुग्ण वक्ता के रूप में विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि चाणक्य की नीति विश्वव्यापी महत्व है। विधान पार्षद डॉ० नवल किशोर यादव ने | विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि बिहार की जहाँ संस्कृत और संस्कृति समृद्ध है, वहाँ के संस्कार मलिन होते जाये तो यह चिंता का विषय है। इस तरह के सेमिनार का आयोजन हमेशा होना चाहिए। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय सचिव श्री शिवाकांत तिवारी ने कहा कि संस्कृत को केवल भाषा नहीं समझें / संस्कृत का विकास होगा तो बच्चों में संस्कार विकासित होगा। संस्था को संस्कृत बोलने के लिए संस्कृत “संभाषण ” शिविर का आयोजन करना चाहिए।

    समाजसेवी ललन सिंह ने कहा कि बिहार संस्कार संस्कृति और
    संस्कृत के लिए विश्व में प्रसिद्ध रहा है। सबको समान भाव से देखने
    | वाले को चाणकय ने पंडित की संज्ञा दी है। ऐसा पंडित बनना भारत
    के लिए गर्व की बात है। अपने अध्यक्षीय भाषण में दर्शन के ज्ञाता
    प्रो० रमेश चन्द्र सिन्हा ने कहा कि चाणक्य शांति के पुजारी थे।
    चाणक्य के दर्शन में सभ्यता और राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए
    संघर्ष का मार्गदर्शन है। सांस्कृतिक अस्मिता की रक्षा ही राष्ट्रीय
    प्रगति का आधार होगा। बिहार का दर्शन और साहित्य आज भी

    नग्र संस्कृत विकास समिति, बिहार, पटना समाज का पथ प्रदर्शक है, जिसमें “वसुधैव कुटुम्बकम्” का भाव
    | निहित है। इस अवसर पर प्रो० कनक भूषण मिश्र, आर० एन० सिंह,
    | डॉ० हृदय नारायण यादव, डॉ० सुबोध कुमार सिंह, डॉ० रागिनी वर्मा,
    जितेन्द गौतम, डॉ० ज्योति शंकर सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० सुरेश
    द्विवेदी, डॉ० संजय कुमार सिंह, डॉ० पल्ल्वी ने भी अपने विचार में
    चाणक्य की प्रासंगिकता रेखांकित की। सेमिनार के पश्चात गायिका
    नीतू कुमारी नूतन एवं डॉ० संजय कुमार सिंह ने संस्कृत हिन्दी गीतों
    की प्रस्तृति से संस्कृत प्रेमियों का दिल जीता। कार्यक्रम का संस्कृत भाषा में संचालन डॉ० मुकेश कुमार ओझा ने किया,धन्यवाद ज्ञापन प्रो० जयेति शंकर सिंह ने किया ।

  • तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

    पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

    बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

    The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.

  • जिला पत्रकार संघ की बैठक में अनुमंडल स्तर पर संगठन बनाने का लिया निर्णय

     

    पत्रकारों पर किए जा रहे हमले की तीखी निंदा

    बिहार शरीफ । रविवार को नगरनौसा प्रखंड परिसर स्थित सभागार में जिला पत्रकार संघ नालंदा की बैठक मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 3 दर्जन पत्रकारों ने हिस्सा लिया। जिला पत्रकार संघ के निबंधन के बाद हुई पहली बैठक में पत्रकारों ने संघ की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार किया जा रहा हमला दुर्भाग्यपूर्ण है। पत्रकारों को आपस में चट्टानी एकता कायम कर इस चुनौतियां से सामना करना होगा।

    उन्होंने जिला पत्रकार संघ के निबंधन कराने में सहयोग करने वाले सभी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संगठन जिला स्तर पर और व्यापक रूप दिया जाएगा। इसमें सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि निबंधन के बाद सभी पत्रकारों का हौसला और उत्साह पहले से कई गुना और अधिक बढ़ गया है।

    उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर संघ की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। संघ के सचिव राजीव प्रसाद सिंह ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सभी लोगों से सहयोग की अपील की। कोषाध्यक्ष जियाउद्दीन ने कहा कि संगठन के आर्थिक मजबूती के लिए सभी लोग निश्चित रूप से सदस्यता शुल्क जमा करें। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला पत्रकार संघ से जुड़े जिला स्तर के सभी कार्यों का निष्पादन के लिए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय को अधिकृत किया गया।

    बैठक के दौरान जिला पत्रकार संघ के बैनर तले अनुमंडल स्तर की कमेटी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आगामी 7 सितंबर को अनुमंडल पत्रकार संघ हिलसा के नए कार्यकारिणी का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पत्रकार संघ से जुड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत सिंह एवं वीरेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बैठक में चंद्रमणि पांडेय, कमल किशोर प्रसाद , राजीव प्रसाद सिंह, जियाउद्दीन, उपेंद्र कुमार, पिंकी कुमारी, अशोक कुमार पांडेय, अजीत कुमार केसरी, रवि ज्योति, ओमप्रकाश सिंह, कौशल मनी सिंह, संतोष कुमार पार्थ, शुभम कुमार, मनोज कुमार, बृज मोहन प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, अनिल कुमार, सुमन कुमार, सत्येंद्र कुमार ,मुरलीधर प्रसाद केसरी, जितेंद्र कुमार, रेखा कुमारी, पवन कुमार, रजनीकांत कुमार, मोहम्मद फजल मोवाज, गोपाल कुमार, लोकेश नाथ पांडेय, संतोष कुमार, अमर कुमार ,वीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों पत्रकार शामिल थे।