Category: Bihar News

  • स्कूल फील्ड पर सरकारी भवन बनवाने का मामला राजनीतिक तूल पकडा

    बिहार प्रखंड के राणाबीघा कौसुक स्कूल फील्ड के जमीन पर सरकारी भवन बनवाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, तभी तो मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले एक विशाल प्रदर्शन नालंदा जिला अधिकारी के समक्ष किया गया।

    यह प्रदर्शन श्रम कल्याण के मैदान से शुरू होकर नालंदा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। इस विशाल प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणाबीघा स्थित कोसुक का फील्ड 1957 ईस्वी से खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन अचानक अभी खेल के मैदान पर कमीशन खोरी के फेर में स्कूल फील्ड पर सरकारी भवन बनाने की योजना जारी कर दिया है।

    इस फील्ड के लिए हमारे पूर्वज लोग जमीदर से संघर्ष करके सर्च के आधार पर रजिस्ट्री कराने का काम किया लेकिन आज जिला प्रशासन बलपूर्वक अवैध तरीके से कब्जा कर उसपर सरकारी भवन का निर्माण कराना चाहते हैं इसीलिए राणाविघा सिपाह और कोसुक गांव के लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी भवन का जो प्रस्ताव है उसे अभलंब वापस लिया जाए और इस फील्ड को सरकारी स्तर पर सौंदर्यीकरण करने करने का काम करें। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो हम लोग कलेक्ट्रेट को चलने नहीं देंगे। फील्ड में किस नियम के तहत सरकारी भवन का निर्माण किया जा रहा है|

    इसका जवाब जिला प्रशासन देने का काम करें। अगर स्थानीय प्रशासन इस योजना को वापस नहीं लेती है तो 3 गांव के लोग आगे भी चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे को भी परमानेंट जाम कर देंगे।

  • बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता बिहार शरीफ पहुंची।

    कानून विकास संघ बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की टीम स्थानीय बड़ी पहाड़ी के मनसूर नगर बिहार शरीफ पहुंची। जिसका नालंदा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सचिव हरिहर प्रसाद पूर्व मुखिया कोषाध्क्ष शंभू कुमार के साथ कई गणमान्य लोगों ने फूल माला एवं नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कृष्ण नंदन सामने कानू जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए बिहार सरकार के यहां अपना प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार को भिजवाने के अपने प्रयास के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

    प्रदेश अध्यक्ष ने कानू विकास संघ बिहार की स्थापना दिवस आगामी 1 दिसंबर 2022 को प्रधान कार्यालय पटना गुलजारबाग में मनाने के लिए उपस्थित लोगों को आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि काम समाज अब तक पिछड़ा और वंचित समाज के मुख्य पेशा अभी भी भुंजा योजना ही रह गया है। इस समाज का ना तो कोई एमएलए एमएलसी एवं वार्ड आयोग का अध्यक्ष सदस्य तक नहीं बन पाया है। हमेशा राजनीतिक पिछड़ेपन में हमारा समाज काफी पिछड़ा रहा है। हमारी संख्या उत्तरी एवं पूर्वी बिहार एवं दक्षिणी बिहार में संख्या अधिक छिटपुट एवं पिछले कारण शिक्षा एवं नेतृत्वकर्ता का घोर अभाव भी है इनके एकजुट जागरूक करने के लिए कानून विकास संघ बिहार लगातार प्रयासरत है।

  • महापंचायत को सफल बनानेकेलिए राजगीर के होटल हिल क्वीन में समीक्षा बैठक

    राजगीर के होटल हिल क्वीन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में किसानों को उपस्थित कर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आह्वान किए। नालंदा जिला के अलावे बिहार के दूसरे जिलों में भी बैनर पोस्टर स्टीकर लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कल से गाड़ी बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार करेंगे

    किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो। किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

    मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद उमराव प्रसाद निर्मल शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी जवाहर निराला उमेश शर्मा महेंद्र प्रसाद मंजय कुमार कल्लू सिंह रामावतार सिंह चंद्रशेखर प्रसाद यादव वीरेंद्र कुमार कुशवाहा जयराम सिंह अशोक कुमार हिमांशु मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां परमेश्वर प्रसाद राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर शिव कुमार सिद्धनाथ कुमार अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे

  • मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

    नालंदा के बड़गांव पंचायत अंतर्गत जुआफर ग्राम निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र विनय शर्मा का निधन सड़क दुर्घटना में शनिवार को हो गया था। विनय शर्मा अपने बच्चे के कपड़ा सिलाने हेतु बाजार की ओर गए हुए थे जहां उनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई ।रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने हेतु 3 सदस्यीय टीम जुआफर पहुंची थी ।जहा मृतक के पिता एवं पत्नी सहित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

    साथ ही कुणाल कुमार एवम् रविरंजन ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी दी और उनसे आर्थिक सहयोग की अपील की। मृतक विनय शर्मा के 3 छोटे-छोटे बच्चे एवं पत्नी पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं ।समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।मृतक विनय शर्मा के परिजन से मिलने पहुंचे एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् रविरंजन

  • लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि

    बिहारशरीफ – जिला पत्रकार संघ नालन्दा की एक महत्त्वपूर्ण बैठक रविवार को वेणुवन परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के प्रेस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के अलावे सुरक्षा व कल्याण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि आए दिन पत्रकार पर हो रहे हमले आने वाले समय में लोकतंत्र के लिए घातक होगा। सरकार को पत्रकार के सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। सरकार ने पत्रकारों के दुर्घटना एवं उनके परिवार के इलाज के लिए बीमा की व्यवस्था किया गया है। लेकिन दिन प्रतिदिन बीमा की राशि बढ़ाई जा रही है। जिससे मुफस्सिल स्तर के पत्रकार प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को पत्रकार के लिए निशुल्क बीमा योजना लागू करना चाहिए। ताकि मध्यम वर्गीय व मुफस्सिल पत्रकार लाभान्वित हो सकें। उन्होंने पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

    लोक तंत्र के लिए घातक है पत्रकारों पर हो रहे हमले: चंद्रमणि
    वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य का होने के साथ साथ एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करना चाहिए। उन्होंने संघ की ओर से वर्ष में एक बार सेमिनार कराने पर बल दिया। संरक्षक रामाशंकर प्रसाद उर्फ चीकू ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए प्रखंड स्तर के पत्रकार भाई है। वे अपने सीमावर्ती पत्रकार भाईयों को संघ से जोड़ने का काम करें। अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि सामुहिक पत्रकार बीमा व पत्रकार के बीच कल्याणकारी योजना जैसे दुर्घटना, बच्ची की शादी आदि में जिला कमिटी द्वारा लागू किया जाएगा। जिससे संघ के पत्रकार साथियों को बुरे वक्त में सहयोग मिल सके। सचिव राजीव सिंह ने कहा कि पत्रकार को दुर्घटना के दौरान सहयोग तथा सामुहिक पत्रकार बीमा कराने व संगठन के मजबूती पर बल दिए। अनुमंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने कहा कि बैठक नियमित हो। ताकि संगठन की मजबूती अखंड रहे। सचिव अनूप कुमार दांगी ने कहा कि संगठन के मजबूती के लिए लोगों आपसी द्वेष भुलाना होगा। तभी हम एक मंच पर आ सकेंगे। उन्होंने समय समय पर संघ की ओर से सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों को कराने पर जोर दिया।
    बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यसमिति में दो या तीन अनुमंडल से सदस्य के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया गया तथा सर्वसम्मति से संघ के संरक्षक के पद पर वरिष्ठ पत्रकार रामविलास प्रसाद निर्वाचित किया गया। साथ ही अगले माह के अंत तक अनुमंडल स्तर की कमिटी का चुनाव करा लेने तथा वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन कराने का भी निर्णय लिया गया।
    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सत्येंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव लोचन, मो महफूज आलम, राजीव रंजन, पिंकी कुमारी, अनिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, संजीत कुमार, राकेश कुमार वर्मा, बीरेंद्र कुमार, कंचन कुमार, मो निसार अंसारी, मो. फिरदौसी तालिब, मो आफताब, रवि रंजन, सुमन कुमार, विमल प्रकाश आर्य, मो महमूद आलम, मो फैजल, मुरलीधर केसरी, विनोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, जगतनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, राम उदय प्रसाद, अजीत केसरी, अजय कुमार, अशोक कुमार पांडेय, मानव प्रकाश सुरसेन, गोपाल कुमार, अनूूूज कुमार सहित संघ के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

  • नालंदा जिला ट्रक ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का बैठक

    नालंदा जिला ट्रक ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ के बैनर तले अपनी समस्या को लेकर बिहारशरीफ के चोरा बगीचा इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नालंदा जिले के सभी ट्रक एवं ट्रैक्टर के मालिक उपस्थित हुए और अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी ट्रक ट्रैक्टर मालिक अपनी अपनी गाड़ी को अंडरलोड और माइनिंग चालान के साथ ही चलाएंगे और जो वाहन मालिक संघ के विरुद्ध कार्य करेंगे उन्हें संघ के द्वारा दंडित किया जाएगा। उस पर भी अगर नहीं माने तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को संघ के द्वारा पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

    वही इस बैठक में सभी वाहन मालिकों के द्वारा गिरियक थाना के विरुद्ध अपनी समस्याओं को लेकर अपने प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को अवगत कराय। वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गिरियक थाना क्षेत्र इलाके में लगातार पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन का काम हो रहा है इतना ही नहीं गया जिले के चालान को नालंदा में अवैध तरीके से बालू और गिट्टी ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे नालंदा जिला के वाहन मालिको की परेशानी बढ़ गई है। नालंदा जिले में लगातार खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा जांच के नाम पर परेशान भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ के बैनर तले पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा ताकि इस मामले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध खनन को भी रोका जाए।

  • संघर्ष विचार मंच की ओर से मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजन से मिले।

    नालंदा जिला के सिलाव थाना के अंतर्गत गांव नानंद में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रतिनिधि 19 /12 /20 22 को शाम के समय मृतक विकास कुमार चौधरी के परिजनों से मिलेऔर मिलकर सत्तावान दिए। जांच कमेटी में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के संस्थापक बलराम दास शामिल थे जांच कमेटी में शामिल प्रतिनिधियों ने मृतक के परिवार से मिलकर जानकारी लिए मृतक के परिवार ने कहा कि मेरा पुत्र 16 /11/ 2022 को मोटरसाइकिल लेकर बकाया राशि लाने के लिए घर से निकले थे मृतक ने मित्र महिला को डेढ़ लाख रुपैया टेंपो खरीदने के लिए दिए थे रुपए लाने मित्र महिला के यहां गए थे

    इसी बीच मृतक के परिवार अपने मोबाइल से संपर्क कर पता चला कि 1 घंटे में हम आ जाएंगे लेकिन रात बीत जाने के बाद भी नितक घर नहीं लौटे तो मृतक के परिवार ने सिलाव थाना में गुमशुदा का एक आवेदन दिए इसी बीच मृतक के परिवार को पता चला कि नारी गांव समीप हाथ पैर कटा बोरी में बंद फेका हुआ पाया जाता है जो बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया तो मृतक के परिवार ने उनके जले हुए निशान एवं हाथ में पहने कंगन से पता किए कि यह हाथ पैर कटा हुआ विकास कुमार चौधरी का है।बाद में पता चला कि 16/ 12 /2022 को नूरसराय थाना अंतर्गत गांव वरहखुर्द के निवासी रंजन कुमार एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी द्वारा हत्या कर दिया गया था जिसके 6 टुकड़े करके भिन्न भिन्न जगहों पर फेंक दिए थे जो प्रशासन द्वारा बरामद कर लिया गया एवं इस घटना में संलिप्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

    आगे वक्ताओं ने कहा कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाए एवं मृतक के माता पिता को पेंशन एवं सरकारी खर्च पर पुत्र को पढ़ाई कराई जाए और अन्य जो इस घटना में संलिप्त है उसकी भी गिरफ्तारी हो और इस घटना को सीबीआई से जांच कराई जाए।इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद नांनद गांव के निवासी सुबोध कुमार रविदास उप चौधरी कृष्ण चौधरी नारायण रविदास अर्जुन चौधरी विजय चौधरी धीरज कुमार नंंदलाल चौधरी चंपा देवी दीपक कुमार आनंदी महतो मिथिलेश प्रसाद जगत प्रसाद नीतीश कुमार कारू चौधरी संगीता देवी सुषमा कुमारी राकेश कुमार रौशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

  • बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

    बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ मे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नदीम ने कहा कि बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 46 वाॅ राज्य सम्मेलन 11-13 नवंबर 22 को पटना मे सम्पन्न हुआ जिसमे नालंदा जिला से संजय कुमार राज्याध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह संयुक्त मंत्री संघर्ष समिति एव मीना कुमारी उपसंयोजिका के पद पर निर्वाचित हुए हैं का मै नालंदा की धरती पर स्वास्थ्य कर्मियो की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूॅ ,स्वागत करता हूँ।

    अध्यक्ष के अनुरोध पर संजय कुमार जिलामंत्री सह राज्याध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य संघ के निर्णयानुसार 29 नवंबर को पुराना पेंशन,सेवा का नियमितीकरण,प्रोन्नति , आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने , संविदा-ठेका कर्मियो , स्कीम वर्कर्स को 26000/रू प्रतिमाह न्यूनतम वैधानिक मज़दूरी सहित अन्य सवालो को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के समक्ष महाधरना का कार्यक्रम निर्धारित है ।

    10 दिसम्बर 22 को बिहार राज्य आशा एव आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्त्ताओ की छटनी पर रोक लगाओ ,आशा को सरकारी सेवक का दर्जा दो सहित कई मांग को लेकर माननीय मुख्यमन्त्री बिहार सरकार के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है ।संघनीति के साथ कार्यक्रमो को सफल बनाया जाय।
    उपस्थित सदस्यो ने संघ के राज्य सम्मेलन मे निर्वाचित पदाधिकारीगण का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि राज्य संघ के प्रस्ताव का हम समर्थन करते है ,हमसभी बङी संख्यावल के साथ पटना पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायेगे ।बैठक को राजेश कुमार सिंह, मीना कुमारी , अरविंद कुमार रमेश कुमार,अभिशेक राज, ,विरेन्द्र कुमार,राजीव रंजन,मो आजम,नीलम कुमारी,ज्योत्सना कुमारी प्रेमलता कुमारी ,सुषमा कुमारी, वीभा कुमारी ने भी संबोधित किया ।

  • पेंशनर समाज नालन्दा का जिला स्तरीय 26 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

    बिहारशरीफ अनुमंडल परिसर में बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा नालन्दा का जिला स्तरीय 26 वां वार्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में तथा संचालन कृष्णम गिरी के द्वारा सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मंगल दीप प्रज्वलित कर की गई।

    इस मौके पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार पेंशनर समाज नालन्दा के जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा ने स्थानीय मांगों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि “संघे शक्ति कलयुगे” आज बिना संघ के शक्ति के किसी भी कार्य का निष्पादन होना कठिन है। संघ की शक्ति आपसी सहयोग और संघर्ष पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि सातवाँ वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में दिनांक 01.04.2017 के प्रभाव से पुनरीक्षित नया पेंशन/पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया है, परंतु 01.01.2006 के पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का निष्पादन नहीं हो सका है। इसीलिए संगठन में काफी आक्रोश है। दिनांक 01.01.2006 के पूर्व सेवा निवृत कर्मियों का विशेषकर शिक्षकों का 1 ग्रेड पे कम जोड़कर पेंशनर/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण किया जा रहा है। फलस्वरूप सभी पेंशनरों को 650, 750 एवं 1000 तक प्रतिमाह घाटा है। इसके लिए संगठन जल्द अंदोलन करेगा। 20 वर्ष की सेवा पर केन्द्र के अनुसार पूर्ण पेंशन मिलना चाहिए।

    मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मो. तस्लीम उद्दीन ने कहा कि वित्त विभाग ज्ञापांक 6022, दिनांक 18.12.1989 से अब तक 33-34 वर्ष बीत चुके है, परंतु उसे लागू नहीं किया जा सका है, जिससे मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों में बहुत बड़ा निराशा है। 01.01.2009 से प्राथमिक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को अन्य कर्मियों की भाँति 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्षों की सेवा पर लाभ देने का निर्णय लिया गया है। परंतु प्रवरण वेतनमान की तरह ही कार्य लंबित रह गया। यह घोर चिन्तनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लंबित और बिहार सरकार के निर्णयानुसार जिला मुख्यालय शाखा बिहारशरीफ में शीघ्र ओल्ड एज होम का निर्माण कराया जाय।

    गौतम प्रसाद ने कहा कि आज जरूरत है पेंशन की इसलिए पेंशनरों को एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुछ भी किया जा सकता है जैसे करोना काल में यहां लोगों की मदद की जरूरत थी वहां डेढ़ साल से डीए रोक दिया गया था।

    मौके पर शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य सह पेंशनर मित्र राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी राष्ट्र निर्माण में अहम किरदार निभाते हैं और समाज के अगुआ हैं। ये सभी को सेवानिवृत्त होने पर कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है जो ठीक नहीं है, ये सभी सेवानिवृत्त शिक्षक अपने हक के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पहले की तरह ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन लाभ का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- एक तरफ सरकार सेवानिवृत्त लोगोंको वरिष्ट नागरिक की उपाधि देकर सम्मानित करती है। वहीं दूसरी ओर कार्यालयों एवं बैंक में पेंशन के लिए हमें घंटों लाइन में खड़ा करवाया जाता है, जिससे हमें शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीवन में सदा कुछ न कुछ अच्छा करते रहना चाहिए। पेंशन भोगियों की मदद करने से मन को शांति प्राप्त होती है।

    इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने पिछले साल में संगठन द्वारा किये गये कार्यो का विस्तार से प्रकाश डालते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वानुमति से अनुमोदित किया गया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने तथा पेंशनरों के हितार्थ एकजुट रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने संबोधित करते हुए आव्हान किया कि पेंशनरों के हितों के लिये संगठन की मजबुती के लिये आपस में सभी सक्रियता से एक जुट रहें। उम्र के इस पड़ाव में आने वाली कठिनाइयों का सामना एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से इसी तरह की चट्टानी एकता कायम रखने एवं एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देने की अपील की।

    सम्मेलन में उपस्थित 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर सर्वश्री विशेषर प्रसाद, डोमन हलवाई, गेनौरी चौधरी, कृष्ण कुमार प्रसाद सिन्हा, भागवत सिंह, वाचस्पति उपाध्याय, कौशिल्या देवी, मेधनी देवी, वावु लाल सिंह, राम प्रकाश प्रसाद, यशोदा देवी, राम शखी देवी, गुलाब चौधरी, वासो देवी, रामदेव प्रसाद, गोरक नाथ पंडित, गौरी देवी, सुशिल कुमार सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, ओम प्रकाश आर्य, मो० शहावउद्दीन, आनन्दी प्रसाद, विश्वनाथ पंडित, सुरेश चन्द्र प्रसाद, चन्द्रिका सिंह को अंगवस्त्र, छड़ी तथा प्रशस्ति-पत्र देकर कुल 25 पेंशनरों को सम्मानित किया गया।

    सम्मेलन में नई कार्यसमिति का गठन किया गया,जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 21 हुई। इन्हीं 21 में से एक सभापति,दो उपसभापति, एक सचिव ,संयुक्त सचिव दो तथा एक कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री एक तथा शेष तेरह कार्यसमिति के सदस्यों का चयन किया गया।

    इस सम्मेलन में पेंशनर समाज नालन्दा के रघुनन्दन प्रसाद, सुनीति कुमारी, किशोरी पंडित, यशोदा देवी, नेमत खातून, रविंद्र प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, नागेश्वर रजक, नागेश्वर चौधरी महेंद्र प्रसाद, सुरेश चंद्र सिन्हा, रामाकांत पासवान,हरेकृष्ण देव प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, सरयू शरण प्रसाद, इत्यादि पेंशनर व शिक्षक नेता मौजूद थे।

  • केड़ी गांव में श्रमदान से तालाब कि गई सफाई।

    ग्रामीणों के स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में बरषो से गांव के बगल में पोखर तालाब नाला के गंदगी से परेशान लोगों ने बताया कि बिमारी घर घर में दस्तक दे रहा है। ईस कार्यक्रम में लगे अयोध्या पासवान ने कहा कि मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा हमें कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला और मैं श्रमदान के महत्व को समझते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं। यह कार्यक्रम आयोजित आपसी सहमति प्रेम भाईचारा बढ़ाने में सहायक लग रहा है । पुर्व में श्रमदान कर नली नाला गली गली में गंदगी को साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया था।

    आज आमजनों को स्वस्थ्य रहन सहन में बातावरण निर्माण कार्य शुरू अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में समाज सेवी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के सहयोग से प्रखण्ड में जानलेवा बुखार डेंगू जैसे बिमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं गंदगी मछरो के कारण ईस लिए श्रमदान कर तालाब नली गली गांव को साफ किया जा रहा है हम लोग समय रहते सचेत हो जाना अच्छा है।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से मानव कल्याण हेतु विभिन्न स्थानों पर अन्य क्षेत्रों में असंगठित मजदूरों हो या बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय , ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर, महिला पुरुष के लिए उदधमी किसानो को आयवृरधी स्वच्छता कार्यक्रम श्रमदान आपदा जैसे आगलगी बाढ़ करोना महामारी में जरूरत मंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है।गूंज संस्था हमारे देश में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में सदैव तत्पर रहते हैं ईस कार्यक्रम में कैड़ी गांव के सहयोगियों सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं इससे भाईचारा कायम कर पुर्वजों को बताया गया रास्ते पर चलने के लिए पुरानी भाईचारे कायम करने में सक्षम हो रहे हैं । नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती द्वारा गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग से हरनौत प्रखंड के भी कई गांवों में अलग अलग तरह का सहयोगात्मक कार्य मानव हित देश हित में कर रहे हैं। ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग शामिल हुए।