Category: Bihar News

  • कुल 17 लाभुकों पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दायर किया गया नीलाम पत्र

    प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण हेतु दिए जा रहे सरकारी अनुदान की राशि प्राप्त करने के बावजूद भी कुछ लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। उन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा तीन नोटिस देकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु बार-बार निर्देशित किया गया। लेकिन उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
    प्रखंड हरनौत एवं रहुई के वित्तीय वर्ष 2016-17 के 10 लाभुक क्रमशः
    दसाई दास, सवनहुआ,
    इंदल मांझी,पचौरा,
    सोना देवी, कोलाबा
    कारू मांझी, नेहुसा
    विवेक पासवान, बसनियावां
    शुक्र मलिक, पोआरी
    अनीता देवी, पोआरी
    पैरू दास, मोरा तालाब रहुई
    बैजंती देवी पतासंग रहुई
    अर्जुन जमादार इमामगंज रहुई
    के द्वारा ₹80000 प्रति लाभुक एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 के हरनौत प्रखंड के 7 लाभुक क्रमशः
    रणविजय यादव,सबनहुआ डीह
    छोटकी देवी,तेलमर
    मालती देवी, पाकड़
    जगदेव देवी, चेरन
    रानो देवी बस्ती
    मालो देवी पाकड़
    रामप्रवेश रविदास तेलमर
    के द्वारा ₹90000 प्रति लाभुक वसूली हेतु अधियाचना पत्र प्राप्त हुआ है।
    प्राप्त अधियाचना पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा सरकार के महत्वकांक्षी योजना को प्रभावित कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सभी 17 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद प्रारंभ करते हुए नोटिस निर्गत की गई है कि एक माह के अंदर सरकारी अनुदानित राशि संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा कर दी जाए। यदि उनके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध वारंट जारी कर जाएगी तथा कुर्की जब्ती करते हुए राशि की वसूली की जाएगी।

    प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसमें सभी चिन्हित योग्य लाभुकों को आवास निर्माण हेतु सरकार द्वारा अनुदानित राशि प्रदान की जाती है। आवास निर्माण के लिए अनुदानित राशि प्राप्त करने के बावजूद भी आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा शक्ति से कार्रवाई की जायेगी।

  • सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया

    जनता दल (यू0) के राज्य महादलित प्रकोष्ठ के निर्णयनुसार प्रकोष्ठ को नालन्दा जिला ईकाई के तत्वावधन में पुरे जिले में जारी टोला यात्रा के संदर्भ में वेन प्रखंड के नोनीडिह, मांझी टोला में सम्पर्क कार्यक्रम आज गुरूवार 25 अगस्त 2022 को किया गया कार्यक्रम के दौरान मांझी टोला में एक सभा की गई सभा की अध्यक्षता सुमन कुमार मांझी ने की।
    सभा के प्रारंभ में पटना से आये प्रभारी नेता शिव कुमार मांझी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शिव कुमार मांझी ने एक गजल गीत गाकर स्वागत का उत्तर दिया।
    सभा को संबोधित करते हुए शिव कुमार मांझी ने कहा कि मैं जानकारी लेने आया हूँ कि महादलित टोलों पर नाली, गली, सड़क, बिजली की क्या स्थिति है, सरकार ने महादलितों के लिए जो योजनाऍ चलाई है। वे उन तक पहॅुची है कि नहीं। यह जानकर हम सरकार को फीड बैक देंगे।
    महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन मांझी ने महादलित की एकता का आह्वान किया। उन्होनें वादा किया कि महादलितों को उनके अधिकारों से बंचित करने वालों को नीतीश कुमार की सरकार बख्सेगी नहीं।
    जनता दल (यू0) के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष, अरविन्द पटेल ने महादलितों को उनका हक दिलाने के प्रयास में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ उन्होनें उनसे जागरूकता और एकता का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के वेन प्रखण्ड अध्यक्ष जगलाल चौधरी तथा महादलित प्रकोष्ठ के वेन प्रखंड अध्यक्ष, जितु मांझी ने कहा कि आपको सरकार से काफी सुविधाऍ मिली हैं। नीतीश कुमार की सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार सचेत प्रयास की जा रही है।
    सभा को संबोधित तुलती मांझी, भगेड़न पाल, धुरी मांझी, दिपक दास, नागमणि जी, अशोक प्रसाद, ललन मांझी, सुनील मांझी आदि ने किया।
    सभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर सड़क, बिजली, स्कूल, नाली, गली, नल-जल की बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
    इस सभा में बाबुलाल मांझी, नागेश्वार मांझी, सुरेश मांझी, रामदहिन मांझी, अमिरक मांझी, शिव कुमार मांझी, बालेश्व र मांझी, राहुल मांझी, भरत मांझी, नत्थु मांझी रामाकान्त मांझी, दुर्गा मांझी, दिपक मांझी, चन्द्रदीप मांझी, गौरव मांझी, सुखदेव मांझी, दिनेश मांझी, सन्टु नट, सातो नट, मन्टु नट, हरिमुनी, दिनेश मांझी, मिथुन मांझी, बालमिकी मांझी, विदेशी मांझी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

  • विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि रिपोर्ट में डिप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. उन्होंने कहा कि कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी.

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है.

    बता दें कि पिछले साल 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा था. विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई की. जिसके बाद मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था. आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं. समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं.

    The post विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप appeared first on Live Cities.

  • भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की 22 वा सम्मेलन पावा में संपन्न हुआ

    कामरेड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी बिहारशरीफ के 22 वा सम्मेलन कामरेड श्री नारायण सिंह स्मारक भवन पावा मे राज नंदन शर्मा एवं दानी सिंह की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य एवं नालंदा जिला किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के सचिव एवं राज्य परिषद समिति सदस्य रामनेर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्ण ने बताया कि आज देश के अंदर किसान मजदूर विरोधी बेरोजगार नौजवान विरोधी सरकार है जिसने हिंदुस्तान की जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया है और ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी ताकत है जो अपने बाम सहयोगियों एवं जनवादी ताकतों को एकता कर मोदी की सरकार को उखाड़ने के इसलिए हम लोगों का सबसे पहला कर्तव्य है

    लाल झंडे की व्यापक फैलाव एवं एकता बनाकर देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मोदी सरकार ने सारी कीमती राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को इसने अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया इसने ₹1500000 तो सब के खाते में दिया नहीं दो करोड़ नौकरी तो दिया नहीं किसानों मजदूरों के लिए अच्छे दिन तो लाया नहीं महंगाई पर काबू नहीं पाया लेकिन इसने नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर के संविधान को बदलने की प्रयास करते हुए लोकतंत्र की हत्या करते हुए अघोषित आपातकाल लागू किए हुए hai जिसे लाल झंडा की एकता ही 2024 में इसे गद्दी से एक लोकतांत्रिक जनवादी सरकार बनाएगी जो किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों के लिए नीति लाकर उसके हित में काम करेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नरेश प्रसाद ने बताया कि बिहार के अंदर जो 7 दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी है

    इसकी लो पूरे देश के अंदर जलेगी और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना निश्चित है आज हमें संकल्प लेना है की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जन बादी ताकतों के साथ मिलकर इस सरकार के जड़ों को हिला कर रख दे सम्मेलन में अंचल मंत्री दिनेश सिंह ने सम्मेलन के समक्ष अंचल में किए गए 3 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट रखा जिस पर साथियों ने बहस करते हुए कीमती सुझाव देते हुए पारित किया 15 सदस्य लोकल कमेटी तथा 12 साथियों को जिला सम्मेलन जो 12:00 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि चुना सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया

    झंडोत्तोलन कृष्ण नंदन शर्मा शाखा सचिव ने किया तथा सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे गोपाल शरण श्री चंदन सिंह उपेंद्र दास चंदेश्वर प्रसाद शिवजी दास चंद्र दास जानकीदास अशोक रजक मनोज पासवान फुलवा देवी मराठी देवी आदि ने संबोधित किया तथा प्रखंड में चल रहे समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं इसके लिए आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए दिनेश सिंह को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय गान उठ जागो भूखे बंदी अब खींच लाल तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ सम्मेलन के कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष मंडल के साथियों ने किया

  • पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

    सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

    The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.

  • बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी का प्रभार हटाने की मांग की है।

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने आज जिलाधिकारी नालंदा को एक आवेदन देकर सरमेरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति प्राधिकारी का प्रभार हटाने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ से सरमेरा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है इतने दूरी पर रहने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ का भी प्रभार देना उचित नहीं है क्योंकि गरीबों का अनाज वितरण में अनुश्रवण हो करने में कठिनाई होगी।

    उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ के अगल बगल के प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को बिहारशरीफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार देने की मांग की है।
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को बैंक के 15 लाख रुपए लुटने से बच गए. दरअसल बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में 15 लाख की लूट की. अपराधी पैसे लेकर भाग ही रहे थे तभी बैंक के कर्मचारी ने उन अपराधियों पीछा किया. इस बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें घेर लिया. वो गन्ने के खेत में जा छिपे. इसको बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. जब अपराधियों को लगा कि वो अब बच नहीं सकते हैं तो उन्होंने पैसे से भरा बैग आगे किया. फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की.

    दरअसल यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी बैंक में खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद 6 अपराधी बैंक में घुस गए और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी. कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले. बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया समेत कई बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधियों का पीछे किया. इस दौरान एक लुटेरा पकड़ा गया. खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए.

    घटना की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपा हैं. इसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से ईख के खेत से बैंक से लूटे 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था. जबकि दूसरा अपराधी पास के गन्ने की खेत में छिप गए. उन्होंने बताया कि दूसरे अपराधी को लूट के 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

    The post मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो.. appeared first on Live Cities.

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें जल हाउस,अग्नि हाउस,पृथ्वी हाउस एवं वायु हाउस के बॉयज तथा गर्ल्स के दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था।

    उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

    बॉयज में वायु हाउस विजेता एवं जल हॉउस उपविजेता तथा गर्ल्स में पृथ्वी हाउस विजेता एवं जल हाउस उपविजेता हुए थे।बृहस्पतिवार को यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफ़ी एवं सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने खो-खो खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने खो खो खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जहां हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखने का काम करता हैं, वहीं भविष्य को भी सुरक्षित करने में सक्षम है।

    उन्होंने विद्यार्थियों से से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस मौके पर सुदीप भट्टाचार्य, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, दीपक कुमार सिंह, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा, नीतू गुप्ता, रीना सिंह, मनोज कुमार सिंहा, अतुल कुमार आलोक,स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी,सोनम कुमारी, सूरज यादव, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    इससे पहले विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को बधाई दी और तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरी से कल मुलाकात हुई थी पर नेता प्रतिपक्ष की जानकारी नहीं थी. विजय चौधरी ने कहा कि उस समय पार्टी ने घोषणा नहीं की थी शायद इसलिए उन्होंने नहीं बताया. विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए और जुट जाए, पता नहीं होता. सम्राट अब नेता प्रतिपक्ष हो गए है इसके लिए बधाई. इससे पहले विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव समाजवादी हैं तो उनको बताने की जरूरत है कि समाजवाद की राजनीति में उनके परिवार की क्या अहमियत और योगदान है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का काम विरोधी दल करेगा.

    The post तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें appeared first on Live Cities.