Category: Bihar News

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए पूछा है कि बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इसका बचाव किया है.

    विष्णुपद मंदिर मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है. वहीं रोहिणी आचार्य ने इन आरोपों पर बचाव करते हुए कहा है कि जो जात धर्म के आधार पर इंसान को न समझे इंसान धर्म की दुहाई दे रहा वहीं नीच इंसान.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि विष्णुपद मन्दिर में जानबूझकर मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री को प्रवेश करवाया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है जो कि उचित नहीं है. मुख्यमंत्री जी को इसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. वहीं विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूछा-बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी?, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने दिया जवाब appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पहुंचा कैमूर पुलिस के सिपाही सहित दो लोगों को गर्दनीबाग की पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपी कैमूर जिला बल का सिपाही चिंटू कुमार व पाटलीपुत्र गोलंबर स्थित फोर मेडी इमरजेंसी अस्पताल में कार्यरत गार्ड राकेश कुमार सिंह है. गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार से सोमवार को रंगदारी नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुरेश यादव को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया था. जिसकी जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग पुलिस ने दुकानदान को मुक्त कराने हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से दिव्यांग दुकानदार से जबरन लिये गये 1540 रुपये, चार मोबाइल फोन व एक प्लसर बाइक को गर्दनीबाग की पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार कैमूर पुलिस का सिपाही मूल रूप से नवादा के कौआकोल के बरौम गांव का रहनेवाला है जबकि राकेश मूल रूप से भोजपुर जिले के तरारी के भखुरा गांव का रहनेवाला है. इसकी पुष्टि एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की है.

    बता दें कि दोनों आरोपी चितकोहरा बाजार में दिव्यांग पान व गुटखा दुकानदार सुरेश यादव की गुमटी पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों ने अपने को इनकम टैक्स विभाग का पुलिस बताया और दुकानदार पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए दुकान के गल्ले से 1540 रुपये निकाल लिये और अधिक पैसे की मांग करने लगे. जब दुकानदार ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों ने जबरदस्ती दुकानदार को अपनी बाइक पर बैठकर चितकोहरा गोलंबर की ओर ले गये.

    इधर इस घटना की जानकारी आसपास के दुकदानों ने गर्दनीबाग थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद गर्दनीबाग की पुलिस ने दुकानदार की खोजबीन की और इस दौरान चितकोहरा गोलंबर के पास ही दुकानदार को मुक्त कराते हुए चिंटू व राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह कि इस दौरान चिंटू अपने को पुलिसकर्मी बताते हुए गर्दनीबाग पुलिस से भी बकझक कर लिया. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी. जहां उसके खिलाफ एफआइआरर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

    The post बिहार: कैमूर पुलिस का सिपाही इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने पटना पहुंचा, दबोचा गया appeared first on Live Cities.

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस नवनियुक्त प्राचार्य ने किया

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल में नवनियुक्त प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण ।

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है. इस मामले में सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है. वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि ये सब बीजेपी का खेला बेला है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधायकों और मंत्रियों के लिए बन रहे कॉम्पेक्स को देखने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का प्रस्ताव आया कि एक बार चलकर विधायाकों और हमारे मंत्रियों का जो नया कॉम्पेक्स बना है उसकी समीक्षा की जाए. समय था हमलोग देखने आ गए. वहीं जब विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी जैसे बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है क्या, इन सब का कोई मतलब नहीं है. ये सब तथ्यहीन बातें हैं. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इसराइल मंसूरी प्रभारी मंत्री हैं और प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री के साथ चले गए और ये कहना कि मुस्लिम में हिंदू नहीं जाएगा और हिंदू में मुस्लिम नहीं जाएगा ये सब बीजेपी का खेला बेला है. हमलोग तो मंदिर भी जाते हैं, मजार भी जाते हैं. ये कौन बड़ी बात है. मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि मुस्लिम प्रवेश की उन्हें जानकारी नहीं रही होगी.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मंत्री के प्रवेश के बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया. बताया जा रहा है कि इस मंदिर में गैंर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है और यह मंदिर के बाहर स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है, इसके बाद भी मंत्री का यहां प्रवेश हुआ और अब इसका विरोध हो रहा है. बीजेपी नेताओं ने इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगने की बात भी कही है.

    The post तेजस्वी यादव और अशोक चौधरी ने बीजेपी को झाड़ दिया, कहा-बड़का झूठा पार्टी का कोई बात सुनता है? appeared first on Live Cities.

  • बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बना चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी अब विपक्ष की भूमिका में है. ऐसे में सदन में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर आज मुहर लगनी है. बीजेपी में विपक्ष के नेता को चुनने की कवायद चल रही है. इसे लेकर आज सुबह 11 बजे ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज दो पालियों में बैठक होगी. पहली बैठक 11:00 बजे से शुरू हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के विपक्ष के नेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी बैठक शाम 5:00 बजे बिहार विधानमंडल दल की होगी. दोनों सदनों में प्रतिपक्ष का नेता कौन होगा. इसको लेकर अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे.

    बताया जा रहा है कि विधानसभा में ऐसे विधायक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा, जो सत्तारूढ़ दल को हर मोर्चे पर घेर सके और उन्हें बराबरी का जवाब दे सके. अलग-अलग जातियों से भाजपा के आठ विधायकों का नाम प्रतिपक्ष के नेता के लिए आलाकमान को भेजे गए थे. इन्हीं 8 नेताओं में से एक को प्रतिपक्ष का नेता बनाया जाएगा. बिहार बीजेपी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, संजीव चौरसिया, विजय कुमार सिन्हा, जीवेश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, संजय सरावगी इन सभी का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. वहीं बिहार विधान परिषद के लिए बीजेपी ने 3 नाम को आलाकमान को भेजा है जिसमें पूर्व मंत्री मंगल पांडे, सम्राट चौधरी और नवल किशोर यादव है.

    बताया जा रहा है कि विधानसभा के लिए वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, तार किशोर प्रसाद और विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव और सम्राट चौधरी का नाम सबसे आगे है. खबर तो यह भी आ रही है कि विजय कुमार सिन्हा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नवल किशोर यादव विधानपरिषद में बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं. एनडीए सरकार में विजय कुमार सिन्हा और नीतीश कुमार के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. दोनों के बीच का विवाद सबने देखा था. नीतीश कुमार के विरोध के बाद भी बीजेपी ने उन्हें स्पीकर पद से नहीं हटाया था. वहीं विधान परिषद के लिए एमएलसी नवल किशोर यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों सदनों के नेता का नाम आज पहली बैठक में चुन लिया जाएगा और जब विधान मंडल दल की बैठक होगी, तो वह नए प्रतिपक्ष के नेता के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी.

    The post बिहार: BJP की ओर से नीतीश-तेजस्वी सरकार को कौन देगा जवाब, ये आठ नाम सबसे आगे, आज लगेगी मुहर appeared first on Live Cities.

  • जन अधिकार पार्टी के राजभवन मार्च में प्रदेशभर से शामिल हुए

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी, अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अगुवाई में ऐतिहासिक राजभवन मार्च निकाला गया, जिसमें प्रदेशभर से हजारों हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुये। राजभवन मार्च को केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त आम लोगों का भी आपर समर्थन मिला।

    दानवीर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नियत और नीतियों का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से आज हर वर्ग परेशान है। दूध से लेकर ब्रेड और बिस्किट पर भी जीएसटी लगाई जा रही है, जिसकी वसूली सरकार आम आदमी की जेब से कर रही। मोदी जी देश के ऐसे पहले चौकीदार हैं, जो रोज सुबह तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं।

    इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

    उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा रोजगार के लिये भटक रहे, लेकिन वर्षों से केंद्र से कोई शासकीय भर्ती नहीं निकाली गई, उल्टे रोजगार को खत्म कर रोजगार देने वाले संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है। सरकार अब युवाओं को अग्निवीर का झांसा दे रही है। सेना में संविदा के आधार पर भर्ती कर भाजपा की सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी बढ़ाने और सेना में ठेका प्रथा अग्निपथ योजना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस पर कोई राहत नहीं देती।

  • गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली लाठियां, 14 लोग घायल

    लाइव सिटीज, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र में जमीन की जुताई करने के लिए दो पक्षों में विवाद के बाद बात नहीं बनने पर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें कुल 14 लोग जख्मी हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुटी है.

    जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र निवासी लोरिक यादव और उसके पड़ोसी सुरेश यादव के बीच पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था. इस दौरान विवादित जमीन की जोताई करने में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्ष के लोग फरसा, कुदाल और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. जिसके बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

     इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों से एक दूसरे पर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इलाके में तनाव व्यक्त है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनलोगों की गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट की घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

    The post गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली लाठियां, 14 लोग घायल appeared first on Live Cities.

  • डेंगू,मलेरिया तथा चिकुगुनिया फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार को रोका जा सके।

    राजगीर नगर क्षेत्र के वार्ड न.11 तथा 12 में डेंगू लक्षण के मिले कुछ मरीजों पर फौरी एक्शन लेते हुए जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर कई आवश्यक निदेश दिए ताकि समय रहते डेंगू,मलेरिया तथा चिकुनगुनिया जैसे बीमारी फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार पर काबू किया जा सके।

    जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विस्तारित नगर परिषद क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही करवाई जा रही है तथा सभी नालों में एन्टी लार्वा केमिकल डाला जा रहा है ताकि बताते चलें कि बरसात पूर्व भी सभी नालों की उड़ाही एवं साफ-सफाई की गई थी।

    नगर परिषद क्षेत्र में चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। शाम में नगर परिषद क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई जा रही है। अनुमंडल अस्पताल राजगीर में 15 बिस्तर का डेंगू वार्ड भी तैयार किया गया है।मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में तैयार रखा गया है।घर-घर घूम कर डेंगू प्रभावित घरों में चिकित्सक द्वारा दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।
    लोगों को डेंगू के मच्छरों के न पनपने देने के टिप्स दिए जा रहे हैं।

  • पटना में बीच सड़क पर तलवार से बुजुर्ग को काट डाला, शेखपुरा में पेचकस घोंपकर पिता की हत्‍या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर अपराध की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. राजधानी पटना में बीच सड़क पर एक बुजुर्ग को तलवार से काट डाला गया तो शेखपुरा में पेचकस घोंपकर एक युवक ने अपने पिता की हत्‍या कर दी. पटना में पुलिस ने हत्‍या मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं शेखपुरा में आरोपित युवक फरार हो गया है.

    राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में मार्निंग वाक पर निकले एक बुजुर्ग को बीच सड़क पर एक युवक ने तलवार से काट दिया. घटना के बाद आरोपित युवक और उसके भाई की स्‍थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों युवक स्‍मैकियर बताए जा रहे हैं.

    पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने पूछताछ में बताया है कि पिता-पुत्र में सोमवार को दिन से ही घरेलू मामले को लेकर विवाद चल रहा था. रात में खाने के बाद एक बार फिर दोनों झगड़ने लगे. इसी दौरान मुकेश मांझी ने पिता की पेट में पेचकस घोंप दिया. लहूलुहान होकर गणेश मांझी गिर पड़ा.  समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. अब तक इस मामले की प्राथमिकी नहीं कराइ गई है.

    The post पटना में बीच सड़क पर तलवार से बुजुर्ग को काट डाला, शेखपुरा में पेचकस घोंपकर पिता की हत्‍या appeared first on Live Cities.