Category: Bihar News

  • अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

    स्थानीय गिरियक प्रखंड के पावापुरी स्थित एक सभागार में राजगीर अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले मुंगेर में हुई पत्रकार की हत्या की घोर निंदा की गई और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

    इस बैठक में सरकार द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को एक करोड़ राशि देने तथा हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई। इसके बाद बैठक में आगे के कार्रवाई को अग्रसित करते हुए गत बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर अनुमंडल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने की।

    इस बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने संघ का निबंधन किए जाने की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्न जारी है। संघ से जुड़े सभी पत्रकारों का आईडी कार्ड बनाए जाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह किए जाने की भी बात कही गई।

    इसके अलावा संघ की मजबूती को लेकर विशेष चर्चाएं भी की गई। संघ के सचिव अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार, अनिल उपाध्याय, बिनोद कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, रामनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, मो. निसार अंसारी मौजूद रहे।
    नोट: इस खबर के साथ फोटो संख्या है। बैठक में भाग लेते पत्रकार।

  • बिहार में लालू के बाद अब तेजस्वी को लेकर आया नया सान्ग, भोजपुरी सिंगर ने गाया- तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ एक बार फिर से महागठनबंधन के साथ अपनी सरकार बना ली है. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, नीतीश कुमार के साथ आरजेड़ी के तेजस्वी यादव ने बिहार के उप मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इन सब के बीच लालू यादव के बाद तेजस्वी को लेकर एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने गाया है और गाने के बोल हैं तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…

    प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक भोजपुरी गाना तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने का बोल है कि तेजस्वी के बिना सरकार ना चली। भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान यह गीत गाया है. इस गाने में दिल्ली से लेकर बिहार की बात हो रही है. भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इस गाने को अपलोड किया है.

    गाने में बताया गया है कि जइसे पेट्रोल के बिना कार ना चली, तेजस्वी के बिना सरकार ना चली…अनुपमा यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उससे इतना साफ है कि कार्यक्रम का आयोजन राजद नेता की तरफ से किया गया है. लेकिन ये वीडियो कहां का है इसका जिक्र नहीं किया गया है. इस गाने को राजद समर्थकों द्वारा खूब शेयर भी किया जा रहा है.

    The post बिहार में लालू के बाद अब तेजस्वी को लेकर आया नया सान्ग, भोजपुरी सिंगर ने गाया- तेजस्वी के बिना सरकार ना चली… appeared first on Live Cities.

  • बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट परीक्षा की मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन द्वारा बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए हुई परीक्षा की मार्कशीट जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पुलिस की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in मार्कसीट डाउनलोड कर सकते हैं.

    बिहार पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2022 है. इसके बाद मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से हटा दी जाएगी. बेहतर होगा उसके पहले ही आप मार्कशीट निकालकर अपने पास रख लें.

    इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2213 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 1998 पद बिहार पुलिस एसआई और 198 पद सार्जेंट के लिए हैं. बता दें कि परीक्षा के फाइनल नतीजे 14 जुलाई को जारी हुए थे और कुल 1998 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ था.

    The post बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट परीक्षा की मार्कशीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड appeared first on Live Cities.

  • युक्त किसान मोर्चा के दांगी छात्रावास होलीगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा बिहार दांगी छात्रावास होरिलगंज जहानाबाद में राज्य स्तरीय बैठक 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसानों की समस्या पर बिहार में घोर खाद की कालाबाजारी एनएससी को गारंटी कानून किसान आंदोलन बनाने पर चर्चा की गई

    जिले से आए हुए किसान नेताओं ने विचार रखें बिजली बिल में बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं किसानों को मुफ्त बिजली देने किसान मजदूर पर सरकारी कर्ज माफ करने आंदोलन के क्रम में किसानों पर चलाया गया केस वापस लेने सरकारी मंडी बिहार को पुनः चालू करने इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा बिहार के किसान नेता जवाहर निराला चंद्रशेखर प्रसाद श्री कल्लू सिंह छोटू मियां रामचंद्र आजाद रामदेव चौधरी महेंद्र प्रसाद अनिल सिंह गांधीजी त्रिवेणी यादव श्रीमती मीरा यादव मंजय कुमार शाहनवाज तपेश्वर सिंह यादव अहमद हुसैन अंसारी जनक देव सिंह इत्यादि सैकड़ों किसान नेता मौजूद थे

  • तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश

    लाइव सिटीज, पटना: सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिसिया जुर्म जारी है. अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया गया. पटना के लॉ एंड आर्डर के एडीएम केके सिंह ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को लाठी से मार मारकर उसका सिर फोड़ दिया, उसे बेहोश कर दिया. यही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी.

    वहीं, एडीएम केके सिंह के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक्शन में आ गए हैं. लाठीचार्ज की घटना के बाद तेजस्वी यादव ने एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वह बेहद दुखद है.

    वहीं, इस मामले में उन्होंने पटना के डीएम से बात की है और जांच टीम गठित कर दोषी अधिकारी के ऊपर एक्शन लेने को कहा. साथ ही तेजस्वी यादव ने शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी,. कहा कि जब शिक्षक अभ्यर्थी हर दिन मुझसे मुलाकात कर रहे हैं तो उन्हें सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं थी वह खुद रोजगार के हिमायती रहे हैं और रोजगार उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. लिहाजा थोड़े दिन धैर्य से काम लें. नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

    The post तिरंगे के अपमान और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना पर तेजस्वी यादव नाराज, एडीएम केके सिंह के खिलाफ जांच का आदेश appeared first on Live Cities.

  • शिक्षा मंत्री को दी बधाई, समान वेतनमान एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

    नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रदेश के नये शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर जी से भेंट कर उन्हें सूबे के नियोजित शिक्षकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने के उपरांत उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ही मीडिया को बताया कि नये शिक्षा मंत्री से सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों काफी आशान्वित हैं। क्योंकि बरसों बाद कोई शिक्षक प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ये शिक्षकों की लोकतांत्रिक आन्दोलन का समर्थन बराबर किया है।

    इन्होंने शिक्षकों की बात और मांग को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर सड़क से सदन तक मजबुती से रखने का काम किया है। ऐसे शिक्षक हितैषी शिक्षाविद् राजनेता का शिक्षा मंत्री बनना शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री के आउट पुट के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शालीनता पूर्वक कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक कुशलता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सूबे में शिक्षा का अलख जगा रहें हैं, अब और मनोयोग से कार्य कर शिक्षा और शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।

    उन्होंने विनम्रतापूर्वक शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षकों के भविष्य को बेहतर बनाना निहायत ही जरूरी है। क्योंकि मंहगाई के इस कठिन दौर में सूबे बिहार के नियोजित शिक्षक आर्थिक बदहाली का जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इसलिए सरकार ‌शीध नियोजित शिक्षकों की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लें ‌। उन्होंने सरकार से समान वेतनमान और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग सत्तासीन महागठबंधन सरकार से की है।

  • मुख्यमंत्री उधमी योजना दलितो के छलावा है और दलितों को वंचित कर रहें हैं।

    राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने गरीब दलित वेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री योजना चलाई जिसमें सैंकडों दलितों को लाभ मिला।

    लेकिन सरकार के गंदी राजनित के चलतें सभी जाति के वर्गो के लिए उघामी योजना का लाभ देना शुरू कर दिए जिसमें आज के तारीख में दलित समुदाय के साथ दोगला निती अपनाई जा रही और ईस योजना से दलितों को वंचित किया जा रहा है।

    जव से उधोम मंत्री शहनवाज हुसैन आए है तव से खास कर दलितो के साथ दोगला निती कर रहें हैं और ईस योजना से वंचित कर रहें है।पुरे विहार राज में सभी वर्गो के लिए जिला उधोग विभाग में रुपया है–लेकिन दलितो के लिए ईस योजना में फंड हि नहीं है।ये केवल दलितों के लिए छलावा है और दिखावा है।

    पुरे बिहार राज में हजारो दलितों लोग उघोग विभाग का चक्कर काट रहे हैं।जैसे ईस दलित ने जो उघामी योजना का ट्रेनिंग कर लिए हैं। लेकिन आज तक इनकों पैसा नहीं मिला है।और ऐसे लोग पुरे बिहार राज के मिले में हैं जो दलित को वंचित कर रहें हैं।और उधोग विभाग का चक्कर काट रहे है।

    इसलिए सरकार से मेरी मांग है कि पुरे जिलें में..10000/दस..दस हजार दलितों को उघामी योजना का लाभ देना शुरु करें..और दोगला निती वंद करें… नही तो बिहार सरकार के खिलाफ पुरे जिलें में राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी अंदोलन छेडेगी…
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • कटिहार: भाई को बचाने में पोखर में डूबी बहन, दोनों की मौत

    लाइव सिटीज, भागलपुर: इस वक्त की बड़ी खबर कटिहार से आ रही है, जहां भाई-बहन की डूबने से मौत हो गयी है. कटिहार में उस समय कोहराम मच गया जब भाई को बचाने में बहन की भी डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

    पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां पोखरिया गांव में पोखर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब खेल के दौरान घर के पास पोखर पर 7 वर्षीय मासूम देव कुमार पहुंच गया और असंतुलित होकर पोखर में गिर पड़ा.

    भाई को पानी में गिरता देख पास ही खेल रही 9 साल की बहन साक्षी कुमारी उसे बचाने के लिए दौड़ी और भाई को बचाने के दौरान पानी में कूद पड़ी और देखते ही देखते दोनों अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चले गए. इस वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

    The post कटिहार: भाई को बचाने में पोखर में डूबी बहन, दोनों की मौत appeared first on Live Cities.

  • देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री व जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार देश की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ टकटकी लगा कर देख रही है हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नही है लेकिन जनता मंहगाई से त्रस्त है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड कार्यालय में पाँच लोगो को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन राहत अनुदान के तहत चार लाख का चेक वितरण के दौरान कह रहे थे चंडासी गाँव के मनोहर पासवान उनका पुत्र बबलू पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी

    धरमपुर की किनता देवी डोइया गाँव के दिनेश कुमार की पत्नी अनिता देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी बड़ारा के अन्नपूर्णा देवी के पति अनिल कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई केवई गाँव के रूबी देवी पति धर्मवीर पासवान का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी इस अवसर पर मंत्री कुमार ने कहा कि सभी पीड़ित आभूक को संतावना दी कहा कि आप चार लाख रुपया का सही इस्तेमाल सही से करे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवाये आप किसी बिचौलिया के फेरे ना लाये बिहार सरकार आपको इसका लाभ दिला रही है वही मंत्री ने किसी का बेगैर नाम लिए कटाक्ष किया

    देश की जनता की नजर नीतीश कुमार पर टिक गई है

    कि कुछ लोग भाषण दिए चल रहे है की नीतीश कुमार जलनशील है मेरे साथ जलनशील काम किए अगर नीतीश कुमार जलनशील होते तो किसी को शून्य से शिखर तक पहुँचाये वो भी कार्यकर्ता का हक मार कर दो वार राज्यसभा भेजने का काम किये मुख्यमंत्री बोलने पर नही काम करने पर विश्वास करते है

    वही विधान पार्षद सदस्या रीना यादव ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है हर जात हर धर्म के लोगो को विकास के भागीदार बनाया जा रहा है इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार प्रमुख रेखा देवी जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल बबलू कुमार सुधीर कुमार मंजर इमाम महादलित प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी पप्पू कुमार जितेंद्र महतो डॉ सुनील दत्त आदि लोग उपस्थित थे

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं

    लाइव सिटीज, गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल तो छोड़िए सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं. पूरे देश मे ये पहले मुख्यमंत्री है जो आठ बार शपथ लिए लेकिन अपने बल पर कभी सरकार नहीं बना पाये. ये बाते भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज गोपालगंज में प्रेसवार्ता के दौरान कही. गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहां की बिहार आतंकवादियों के लिए एक स्लीपर सेल बनते जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ में जो PFI का जो ज़खीरा निकला वो सूबे के 13 जिलों में उसका नेटवर्क मिला. उन्होंने कहा की 2013 में पटना के गांधी मैदान में जो नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जो सिरिअल ब्लास्ट हुआ था. अगर इसका विरोध हमारे पार्टी और विधायक करे अगर ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता है तो मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला व्यक्ति हूं.

    उन्होंने कहा की पूर्वांचल के 500 स्कूलों और कार्यालय में जब मैं किसी स्कूल से रविवार को पूछता हूं की आज रविवार के दिन क्यों खुला है. तो वो लोग बोलता है की आप को पता नहीं है की यहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. उन्होंने कहा की यहां एक देश एक कानून नहीं रहा और मज़हबी कानून से चला तो गिरिराज जैसे लोग इसका विरोध करते रहेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से ही समझते थे कि नीतीश कुमार भाजपा छोड़ेंगे. उसके बावजूद हम लोग उनके साथ थे. इसलिए की कोई हमें पलटू राम तो नहीं कहेगा. भाजपा को कोई धोखेबाज तो नहीं कहेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते थे की नीतीश कुमार हर दो साल में सांप की तरह केचुआ बदलते है. और गिरगिट की तरह रंग बदलते है.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके नए भतीजा कहते थे नीतीश कुमार पलटू राम है. भाजपा ने उन्हें पालपोस कर बड़ा किया है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भाजपा ने बनाया और अब ये अपने जीवन के  अन्तिम बार मुख्यमंत्री बने है, आगे ये कभी मुख्यमंत्री नही बनेंगे. मौके पर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, पूर्व मंत्री जनक राम, जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं appeared first on Live Cities.