Category: Bihar News

  • कबीर चौरा मठ में संत कबीर समारोह व भंडारा का आयोजन किया गया।

    राजगीर के कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को मानने वाले तथा कबीर अनुयायियों की बैठक सह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संत कबीर दास जी के जीवनी पर चर्चा की गई एवं बैठक में आए साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया बैठक की

    अध्यक्षता कबीर मठ के अध्यक्ष अनिल पासवान एवं सचिव प्रमोद पासवान ने संयुक्त रुप से किए इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कबीर चौरा मठ को नए सिरे से निर्माण करने पर प्रकाश डालें एवं संत कबीर दास के जीवनी पर चर्चा किए संत कबीर दास जीने ऊंच-नीच जात पात को मिटाने का काम किए

    इस मौके पर संत कबीर दास द्वारा लिखी गई दोहा का पढ़ा गया यह आयोजन दिनांक 21/8/ 2022 को शुभारंभ की गई और 22/8/ 2022 को समाप्त की गई अंत में उपस्थित लोगों ने संत कबीर दास जी के धरोहर को बचाने एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखी गई संविधान को देश के गद्दारों से बचाने के लिए संकल्प लिए इस मौके पर साधु संतों द्वारा भजन कीर्तन गाए गए।

    राजगीर के अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मालायापन एवं पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष एवं कबीर मठ के महंत बलराम दास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश दास किसान नेता महेंद्र प्रसाद उमेश पासवान कोहली अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार भारती कबीर मठ के महंत विजय दास अरुण पासवान नवादा अधिवक्ता अनिल क्रांति महंत बालेश्वर इंद्रदेव दास रविंद्र दास विजय नंदन दास संजू देवी रामेश्वर साहेब संजय कुमार शिक्षक नवादा आदि सैकड़ों की संख्या में साधु संत एवं महिलाएं उपस्थित थे।

  • BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा

    लाइव सिटीज, पटना: BTET और CTET पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने पात्रता परीक्षा पास की और अब डिग्री भी ले ली है लेकिन फिर भी सरकार उन्हें बहाल  नहीं कर रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

    इस दौरान पटना में तैनात एक एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई हैं. राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के के सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है. एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई.

    तिरंगे के सम्मान को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने झंडा अपने हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया लेकिन एडीएम के के सिंह नहीं रुके. वे तब तक लाठी बरसाते रहें जब तक अभ्यर्थी लहूलुहान नहीं हो गया. अभ्यर्थी ने जब इस सब के बावजूद भी तिरंगा हाथ से नहीं छोड़ा.

    दरअसल, सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में CTET और BTET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पटना के एडीएम केके सिंह अपना आपा खो बैठे और हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.

    वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि नई सरकार पर भरोसा करें और कुछ समय दें. सभी नियोजन प्रक्रिया पूरी होगी. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने पात्रता परीक्षा पास की है. इसके लिए जो भी डिग्री चाहिए थी, हमने सब प्राप्त कर ली. इसके बावजूद हमें लगातार आश्वासन ही दिया जा रहा है.

    The post BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा appeared first on Live Cities.

  • प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।

    यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली।

    प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

    सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना और अपना हुनर संवारना चाहता हूं। भारतीय फ़िल्म में पहली बार केंद्रीय भूमिका में अघोरी की भूमिका दिखाई जाएगी और इसमें ऐसे बहुत-से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने पहली बार परफॉर्म किया है। जब मुझे बताया गया कि अपने इस रोल के लिए मुझे ये सब सीखनी होगी तो मैं काफी उत्साहित था। अघोरियों की कला आम गतिविधियों से बिल्कुल अलग है और इसमें आपको विशेष तरह की कुशलता की जरूरत होती है।”

    फ़िल्म अघोरी का निर्माण चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में यश कुमार व यामिनी सिंह हैं। निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।।

  • पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई. रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

    वहीं, मौसम विभाग ने नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है.

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को बिहार में सरकार से बाहर निकले कई दिन बीत गये हैं. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने वाली है. इसी बीच बीजेपी में दोनों सीटों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. मंगलवार को होने वाले बैठक में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इन दोनों पदों को अपने पुराने और वरिष्ठ नेता को दायित्व देने पर विचार कर रही है.

    जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारे विधायकों, विधान पार्षदों को शामिल होना है. इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम को चुनकर उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा सकती है. वैसे, सिन्हा ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका हटना तय है.

    The post बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित

    बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित के. के .हितैषी पुस्तकालय के सभाकक्ष में आज रविवार को समाज के 10वीं व 12वीं परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इन छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेहनत से पढ़ाई कर अपना तथा अपने माता-पिता सहित समाज के लोगों का मान बढ़ाने का कार्य करने की अपील की।
    समारोह के दौरान अब्बल आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार (कखङि़या) व मंच संचालन प्रमोद कुमार( अजनौरा) ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रवण कुमार सुमन(वेना) मौजूद थे।
    इस अवसर पर अवधेश कुमार सिन्हा (सिंघुआरा), रामलोचन शरण(जनारो), कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया (अजनौरा), कमलेश कुमार (ताजनी पुर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. जहां एक एक कर चार बच्चियों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम चंपारण के परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का है. सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं. 5 के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने के चलते एक बच्ची गड्ढे में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए बारी बारी से दूसरी बच्यियां भी गड्ढे में गई और फिर चारों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी, हसी कुमारी और एतवरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक सरिता कुमारी इन सभी की रिश्तेदार हैं. जो पूर्वी चंपारण के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

    घटना की सूचना मिलते ही मंझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. हालांकि पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल लिया गया था. बात दें कि जेसीबी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते यह गड्‌ढा ज्यादा गहरा हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

    The post बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. वहीं मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में वीआईपी पार्टी के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर एवं भोजपुर के जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है.

    मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है.

    बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपने मंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी. वहीं मुकेश सहनी ने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

    The post विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है appeared first on Live Cities.

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. यह मामला पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है, जहां सीएम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस काफिले में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे.

    दरअसल सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि सोहरी गांव का एक बच्चा कुछ दिनों से लापता था. आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे. इसी दौरान सीएम का काफिला उस रास्ते से गुजरने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.

    कारकेड में जा रहे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. वहीं इस पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा और उसे पुलिस हिरासत में लिया.

    The post पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे appeared first on Live Cities.